
पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money
आजकल दोस्तों, एक शब्द बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है मनी इन्वेस्टमेंट How To Invest Money
यह सभी के लिए बहुत ही अच्छा है। किंतु अधिकांश लोग इसका मीनिंग नहीं समझते हैं। और अपनी मेहनत से कमाए हुए पैसे को किस तरह से निवेश करें नहीं जानते हैं। यही वजह है कि आए दिन लोगों का पैसा डूब जाता है।
Money Invest ऐसे नल की तरह है जहां से बगैर कोई कार्य किए आपको लगातार पैसा मिलता रहता है। आपकी कमाई लगातार होती रहती है। पैसे का Investment भी Painting या Singing की तरह एक Art है। जो व्यक्ति Money Invest कला को जानता है वही दुनिया में फर्श से अर्श तक पहुंचता है। यदि आप भी Money Invest की कला को सीखना चाहते हो तो आगे दी गई टिप्स को फॉलो करें और अपने जीवन के सभी सपनों को पूरा करें। हमेशा ध्यान रखें जितना ज्यादा आप Money Invest के बारे में सीखेंगे उतनी ही तेजी से आपका पैसा Growth करेगा और आपको अमीर बनाएगा। How To Invest Money

यहां पर सबसे महत्वपूर्ण दो प्रश्न है-
पैसा कहां इन्वेस्ट किया जाए?
पैसा कैसे इन्वेस्ट किया जाए?
पहला प्रश्न जितना महत्वपूर्ण है उससे कहीं अधिक दूसरा प्रश्न महत्व रखता है। यदि कोई आप से पूछें कि मैं अपना पैसा कहां निवेश करूं Where should I Invest my Money? तो आपको बहुत से लोग तरह-तरह की सलाह देंगे। कोई कहेगा शेयर मार्केट में लगा दो, तो कोई कहेगा कि शेयर मार्केट में पैसा बहुत आसानी से डूब जाता है। वहां बहुत Risk है। उसकी जगह आप Mutual Fund में Invest करो। यदि आप किसी से पूछेंगे कि म्यूचुअल फंड में कैसे इन्वेस्ट करें इस प्रश्न का उत्तर शायद ही आपके आसपास के किसी व्यक्ति के पास हो। जिनके पास इन प्रश्नों के सही उत्तर है वे भी फ्री में उत्तर नहीं बताते। उस पर भी यह ध्यान रखें कि आपने उनकी फीस दे दी इसके बाद भी जरूरी नहीं है कि वहां से रिटर्न वैसा ही मिले क्योंकि बहुत से उदाहरण देखे गए। इन्वेस्टमेंट कंपनियों को हम hire करते हैं लेकिन वह भी हमें अमीर बनाने में सक्षम नहीं है। How To Invest Money
फिर हम ऐसा क्या करें?
वास्तव में सही तो यह है कि खुद ही सीखें।उसके लिए निम्न टिप्स को अपनाएं। हमेशा याद रखें, यदि आपको अमीर बनना है तो खुद को ही यह सब सीखना होगा। जैसा कि सभी अमीर लोग करते हैं। तो चलिए देखते हैं कि वे कौन से नियम है जिनको सीख कर हम हमारे पैसे को बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं और अमीर बन सकते हैं। How To Invest Money
01. मूलधन सुरक्षित रहे Secure Your Principal Capital
जब भी आप निवेश करने के बारे में सोचें तो किसी भी ऐसी स्कीम में या फील्ड में निवेश ना करें जिसमें आपके मूलधन को ही खतरा हो। आपका मूलधन हमेशा सुरक्षित रहना चाहिए। इस पर आने वाला रिटर्न भी अच्छा हो, इस पर विचार जरूर करें।How To Invest Money
02. High Return मिले
यदि आप कहां इन्वेस्ट करना है? कब तक इन्वेस्ट करना है? और इन्वेस्ट क्यों करना है?
इन प्रश्नों के उत्तर आप को पहले से क्लियर हो तो आपकी सफलता निश्चित हो जाएगी। आपको अपना पैसा इस तरह से इन्वेस्ट करना है कि आपको हाई रिटर्न मिले। यह सिर्फ Financial Education के आधार पर ही हो सकता है। बगैर Financial Education के हम सिर्फ हवा में तीर चला सकते हैं। भाग्य ने साथ दिया तो सफल हो जाएंगे वरना तो डूबना तय है। तो पहले Financial Education प्राप्त करें और High Return Achieve करें। How To Invest Money
03. आपका पैसा काम करें Your Money Works
आपको आपका पैसा इस तरह से इन्वेस्ट करना है कि वह पैसा आपके लिए काम करें। आपको कोई काम ना करना पड़े। आपको बहुत ज्यादा उसके लिए चिंता भी नहीं करना पड़े। सिर्फ आपकी पढ़ाई, आपकी वेल्थ एजुकेशन वहां काम करें और आपका पैसा आपके लिए ज्यादा से ज्यादा कमा कर लाए। कहने का अर्थ यह है कि शुरू में तो आपको पैसे के लिए काम करना है किंतु इन्वेस्टमेंट के बाद पैसा आपके लिए काम करें इस तरह का काम करना है। How To Invest Money
04. Low Risk but High Return हो
अधिकांश लोग हाई रिटर्न के चक्कर में बगैर सोचे समझे कुछ ऐसी स्कीम में पैसा इन्वेस्ट कर देते हैं जिसमें उनका पैसा डूब जाता है। तो हमेशा याद रखें पैसे को इन्वेस्ट करने से पहले यह चेक कर ले कि हाई रिटर्न तो हो, किंतु Risk बहुत कम हो, तभी तो हम अमीर बन सकते हैं।
यह जुमला एकदम झूठ है कि जितनी ज्यादा रिस्क होगी इतना ज्यादा फायदा होगा। How To Invest Money
यदि आपने पढ़ाई नहीं की है तो फिर आप इस झूठ में फंस जाएंगे। तो ऐसा ना करें। पहले समझे, उसके बाद मनी इन्वेस्टमेंट के सागर में गोता लगाएं।
05. किसी एक जगह इन्वेस्ट नहीं Money Diversification
हमेशा ध्यान रखें अपना पूरा पैसा सिर्फ एक ही जगह इन्वेस्ट नहीं करें। आपको कितना भी अच्छा कोई प्लान मिल रहा हो लेकिन अपना पूरा पैसा सिर्फ एक जगह ना लगाएं। क्योंकि फायदा हुआ तो ठीक। लेकिन यदि डूबा तो हम पूरी तरह से टूट जाएंगे। तो मनी इन्वेस्टमेंट का नियम कहता है कि हमें अपना इन्वेस्टमेंट विभिन्न कंपनियों में करना चाहिए ताकि कहीं से हमें नुकसान भी हो तो हम पूरी तरह समाप्त नहीं हो। याद रखें Money Diversification Plan
06. समय-समय पर चेक करें Check Time to Time
आपने पूरी तरह से चेक करने के बाद अपना पैसा विभिन्न कंपनियों में निवेश कर दिया है। लेकिन अब ध्यान रखने वाली बात यह है कि समय-समय पर हमें उन्हें चेक करना है। ताकि हमें पता चल सके कि कहां से हमें अच्छा रिटर्न मिल रहा है। और कहां से हमें नुकसान हो रहा है। ताकि हम नुकसान वाली जगह से पैसा निकालकर फायदे वाली जगह पर निवेश कर सके। तो आपको समय-समय पर चेक करना भी याद होना चाहिए। How To Invest Money
07. Know the Difference Between Assets and Liabilities
यदि आप Assets और Liabilities के अंतर को नहीं समझते हैं तो आप जीवन में कभी अमीर नहीं बन सकेंगे। बहुत ही साधारण भाषा में कहूं तो Assets वह होती है जो आपके बैंक बैलेंस को बढ़ाती है, आपको कमा कर देती है। जबकि Liabilities वह होती है जो आपसे पैसा खर्च करवाती है। यदि आप इस अंतर को नहीं समझते हैं तो आप ऐसी चीजें खरीदते रहेंगे जो आपसे पैसा खर्च करवाती रहेगी और आप उसी स्थिति में बने रहेंगे। इस अंतर को नहीं समझने की वजह से ही अधिकांश लोग औसत के औसत ही बने रहते हैं। How To Invest Money
08. खुद पर निवेश Invest in Yourself
प्राचीन काल से खुद पर निवेश को ही सर्वोत्तम निवेश माना गया है। लेकिन समस्या यह है कि हम इन्वेस्टमेंट का मीनिंग ही नहीं समझते हैं। इसलिए हम खुद पर निवेश तो करते हैं किंतु इस तरह से करते हैं कि वह हमें मन माफिक रिटर्न नहीं दे पाता है। जैसे आपको अपनी स्किल्स और नॉलेज को बढ़ाने पर इन्वेस्ट करना चाहिए। अमीर बनने के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह है फाइनेंशियल एजुकेशन, लेकिन फाइनेंशियल एजुकेशन किसी स्कूल या कॉलेज में नहीं दी जाती है। यही वजह है कि अधिकांश लोग फाइनेंशियल एजुकेशन नहीं ले पाते और जिंदगी भर कमाने के बाद भी गरीब ही बने रहते हैं।
09. पहले इन्वेस्टमेंट फिर लग्जरी First Investment then Luxurious
अधिकांश लोग अमीर तो बनना चाहते हैं किंतु जरूरी नियमों को Follow नहीं करना चाहते। यही वजह है कि पहले Investment होना चाहिए उसके बाद Luxurious किंतु एक आम आदमी पहले Luxurious Life की बात करता है उसके बाद उसके पास Investment के लिए पैसा ही नहीं बचता है। यदि आप भी इस तरह से सोचते हो कि समय रहते Enjoy कर लेना चाहिए तो फिर आप Luxury खरीदते रहिए जो कि आपकी Liabilities बन जाएगी। और आप गरीब के गरीब ही रह जाएंगे। पहले Investment करेंगे तो एक समय के बाद आप इस लायक हो जाएंगे कि फिर बहुत अच्छा Luxurious Life जी सकते हैं।
10. अपना Investment खुद Manage करें
ज्यादातर लोग आलसी होते हैं और इस तरह की चीजों को सीखना नहीं चाहते। यही वजह है कि वे जीवन भर काम करने के बाद भी एक औसत जीवन ही जीते हैं। यदि आप एक अद्भुत जीवन जीना चाहते हैं तो आप को न सिर्फ Investment सीखना होगा बल्कि उसे कैसे Manage करें यह भी सीखना होगा। क्योंकि यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति से अपने Investment को Manage करवाते हैं तो आपको या तो धोखा ही मिलेगा या रिटर्न अच्छा नहीं मिलेगा। आप किसी भी Financial Expert से सलाह लेकर सीख सकते हैं कि खुद का Investment कैसे Manage करना चाहिए। How To Invest Money
इन टिप्स के माध्यम से आप अपना Investment कर सकते हैं और अमीर बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। किंतु फिर भी यदि कोई डाउट है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें।
पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Pingback: स्वर्ग-नर्क की कहानी Story of Hell & Heaven – Badi Success
All stories are more important for our life because now a day that type information given by only on Financial expert with a Charges. So i say this blog and stories are more valuable for us.