सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
जब भी हम किसी कार्य को करना शुरू करते हैं तो बड़ा सोच विचार कर बड़े ऊर्जावान होकर उस कार्य को शुरू करते हैं किंतु धीरे धीरे जब हमें हमारे प्रयास में मनचाही सफलता नहीं मिलती है तो हमारी इच्छा शक्ति थोड़ी कमजोर होने लगती है इसी वजह से अधिकांश लोग कार्य को सतत नहीं कर पाते अर्थात कंटिन्यू नहीं कर पाते और यही वजह है असफल होने की भी. सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
यदि हमें सफलता हासिल करनी है तो किसी भी कार्य को चुनने के बाद उसे सतत करना होगा. उसे कंटिन्यू करना होगा. तभी हमें मनचाही सफलता हासिल होगी। अधिकांश लोग लगातार काम करने को ही संघर्ष कहते हैं यदि हम भी इसे संघर्ष समझते हैं तो हमें भी सफलता हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना होगा. लगातार प्रयास सफलता के लिए क्यों जरूरी है? इसके लिए एक्सपेरिमेंट किया गया उसे देखते हैं. सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
एक बार साइंस की रिसर्च प्रयोगशाला में एक बड़े कांच के टैंक में बहुत सारी छोटी छोटी मछलियां छोड़ी गई और फिर ढक्कन बंद कर दिया गया. थोड़ी देर के बाद एक बड़ी शार्क मछली को भी उस टैंक में छोड़ा गया. लेकिन उस शार्क और छोटी मछलियों के बीच में एक कांच की दीवार बनाई गई. ताकि वे एक-दूसरे से दूर रहे. अब आप तो जानते ही हो कि शार्क मछली का भोजन छोटी-छोटी मछलियां भी होती है. तो शार्क मछली क्या करना चाहेगी। उन छोटी-छोटी मछलियों को खाने की कोशिश करेगी। और जैसे ही शार्क को उस टैंक में छोड़ा गया वह छोटी मछलियों को खाने के लिए आगे बढ़ी। लेकिन उस शार्क को नहीं पता था कि बीच में एक कांच की दीवार है और आगे बढ़ते ही वह उस दीवार से टकरा गई और मछलियों तक नहीं पहुंच पाई. सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
शार्क को कुछ समझ नहीं आया. इसलिए वह फिर से छोटी मछलियों की ओर आगे बढ़ी। लेकिन इस बार भी वह असफल रही. अब शार्क को बहुत गुस्सा आया. अब की बार वह पूरी ताकत से छोटी मछलियों पर झपटी। लेकिन फिर से कांच की दीवार से टकरा कर वह विफल रही. कुछ समय तक यही क्रम चलता रहा. शार्क बार-बार मछलियों पर हमला करने जाती और विफल होकर लौट आती. कुछ देर बाद शार्क को लगा कि वह मछलियों को नहीं खा सकती है. यही सोच कर शार्क ने हमला करना बंद कर दिया और थक कर आराम से पानी में तैरने लगी. सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
अब कुछ देर बाद वैज्ञानिकों ने उस कांच की दीवार को शार्क मछलियों के बीच से हटा दिया। उन्हें उम्मीद थी कि शार्क अब सारी मछलियों को खा जाएगी। लेकिन उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ शार्क ने उन छोटी मछलियों पर हमला नहीं किया। ऐसा लगा जैसे उसने मान लिया हो कि अब वह उन छोटी मछलियों को नहीं खा पाएगी। काफी समय गुजरने के बाद भी शार्क खुले टैंक में मछलियों पर हमला नहीं कर रही थी। How To Keep Consistency
क्या आपको कारण समझ में आ रहा है कि क्यों शार्क उन छोटी मछलियों पर हमला नहीं कर रही थी? सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
बहुत छोटा सा कारण है कि थोड़ी देर प्रयास करने के बाद शार्क के मस्तिष्क ने यह मान लिया था कि वह उन छोटी मछलियों को नहीं खा सकती है और यही कारण आम लोगों की जिंदगी में भी बनता है उनकी असफलता का. क्योंकि कुछ समय तक काम करने के बाद वे यह मान लेते हैं कि वे स्थिति को नहीं बदल सकते हैं. वे अपनी जिंदगी को नहीं बदल सकते हैं और बस जैसे वे जी रहे हैं बस उसी तरह जीते चले जाते हैं. How To Keep Consistency
यदि आप भी उस शार्क मछली की तरह सोचोगे तो आप भी जीवन में कभी सफल नहीं होंगे। जब भी लगातार काम करने के बीच कुछ आए तो इस कहानी को याद करना। उस कांच की दीवार को याद करना। कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके और सफलता के बीच कोई कांच की दीवार हो जो कुछ समय के बाद हट गई हो. लेकिन तब तक आपने प्रयास करना छोड़ दिया हो। How To Keep Consistency
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Keep Consistency
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
असफलता का सबसे बड़ा कारण How To Know Reason of Failure
सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
जब भी हम किसी कार्य को करना शुरू करते हैं तो बड़ा सोच विचार कर बड़े ऊर्जावान होकर उस कार्य को शुरू करते हैं किंतु धीरे धीरे जब हमें हमारे प्रयास में मनचाही सफलता नहीं मिलती है तो हमारी इच्छा शक्ति थोड़ी कमजोर होने लगती है इसी वजह से अधिकांश लोग कार्य को सतत नहीं कर पाते अर्थात कंटिन्यू नहीं कर पाते और यही वजह है असफल होने की भी. सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
Also Read: क्या होता है संकल्प? What Is Determination?
यदि हमें सफलता हासिल करनी है तो किसी भी कार्य को चुनने के बाद उसे सतत करना होगा. उसे कंटिन्यू करना होगा. तभी हमें मनचाही सफलता हासिल होगी। अधिकांश लोग लगातार काम करने को ही संघर्ष कहते हैं यदि हम भी इसे संघर्ष समझते हैं तो हमें भी सफलता हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना होगा. लगातार प्रयास सफलता के लिए क्यों जरूरी है? इसके लिए एक्सपेरिमेंट किया गया उसे देखते हैं. सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
Also Read: आप भी बंदर हो? Are You a Monkey?
एक बार साइंस की रिसर्च प्रयोगशाला में एक बड़े कांच के टैंक में बहुत सारी छोटी छोटी मछलियां छोड़ी गई और फिर ढक्कन बंद कर दिया गया. थोड़ी देर के बाद एक बड़ी शार्क मछली को भी उस टैंक में छोड़ा गया. लेकिन उस शार्क और छोटी मछलियों के बीच में एक कांच की दीवार बनाई गई. ताकि वे एक-दूसरे से दूर रहे. अब आप तो जानते ही हो कि शार्क मछली का भोजन छोटी-छोटी मछलियां भी होती है. तो शार्क मछली क्या करना चाहेगी। उन छोटी-छोटी मछलियों को खाने की कोशिश करेगी। और जैसे ही शार्क को उस टैंक में छोड़ा गया वह छोटी मछलियों को खाने के लिए आगे बढ़ी। लेकिन उस शार्क को नहीं पता था कि बीच में एक कांच की दीवार है और आगे बढ़ते ही वह उस दीवार से टकरा गई और मछलियों तक नहीं पहुंच पाई. सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
Also Read: सफलता के बेबी स्टेप्स Baby Steps Of Success
शार्क को कुछ समझ नहीं आया. इसलिए वह फिर से छोटी मछलियों की ओर आगे बढ़ी। लेकिन इस बार भी वह असफल रही. अब शार्क को बहुत गुस्सा आया. अब की बार वह पूरी ताकत से छोटी मछलियों पर झपटी। लेकिन फिर से कांच की दीवार से टकरा कर वह विफल रही. कुछ समय तक यही क्रम चलता रहा. शार्क बार-बार मछलियों पर हमला करने जाती और विफल होकर लौट आती. कुछ देर बाद शार्क को लगा कि वह मछलियों को नहीं खा सकती है. यही सोच कर शार्क ने हमला करना बंद कर दिया और थक कर आराम से पानी में तैरने लगी. सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
Also Read: हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity
अब कुछ देर बाद वैज्ञानिकों ने उस कांच की दीवार को शार्क मछलियों के बीच से हटा दिया। उन्हें उम्मीद थी कि शार्क अब सारी मछलियों को खा जाएगी। लेकिन उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ शार्क ने उन छोटी मछलियों पर हमला नहीं किया। ऐसा लगा जैसे उसने मान लिया हो कि अब वह उन छोटी मछलियों को नहीं खा पाएगी। काफी समय गुजरने के बाद भी शार्क खुले टैंक में मछलियों पर हमला नहीं कर रही थी। How To Keep Consistency
Also Read: असफलता से सफलता की पाँच कहानी 5 Stories of Fail To Success
क्या आपको कारण समझ में आ रहा है कि क्यों शार्क उन छोटी मछलियों पर हमला नहीं कर रही थी? सतत प्रयास क्यों जरूरी है? How To Keep Consistency
बहुत छोटा सा कारण है कि थोड़ी देर प्रयास करने के बाद शार्क के मस्तिष्क ने यह मान लिया था कि वह उन छोटी मछलियों को नहीं खा सकती है और यही कारण आम लोगों की जिंदगी में भी बनता है उनकी असफलता का. क्योंकि कुछ समय तक काम करने के बाद वे यह मान लेते हैं कि वे स्थिति को नहीं बदल सकते हैं. वे अपनी जिंदगी को नहीं बदल सकते हैं और बस जैसे वे जी रहे हैं बस उसी तरह जीते चले जाते हैं. How To Keep Consistency
Also Read: सफलता की नींव Foundation Of Success
यदि आप भी उस शार्क मछली की तरह सोचोगे तो आप भी जीवन में कभी सफल नहीं होंगे। जब भी लगातार काम करने के बीच कुछ आए तो इस कहानी को याद करना। उस कांच की दीवार को याद करना। कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके और सफलता के बीच कोई कांच की दीवार हो जो कुछ समय के बाद हट गई हो. लेकिन तब तक आपने प्रयास करना छोड़ दिया हो। How To Keep Consistency
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Keep Consistency
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693