How To Know Great Hindu Custom

 हिंदू धर्म और परम्पराएं- Hinduism and traditions

 हेलो दोस्तों, मैं हूँ विजयलक्ष्मी जोशी और आज मैं आपके लिए लाई हूं धर्म से जुड़ा टॉपिक। दोस्तों, आप मानो या ना मानो विश्व का एकमात्र धर्म जो विज्ञान पर आधारित वह है हिंदू धर्म। हमारी बहुत सी रीतियाँ हैं जिन्हें हम नॉर्मल ही हमारी परंपराओं के अनुसार निभाते हैं। लेकिन कई वैज्ञानिकों ने उस पर रिसर्च करके पता लगाया है कि उनमें से हर एक का अलग विज्ञान है। तो देखते हैं कि ये क्या रीतियाँ  हैं। इनका विज्ञान से क्या संबंध है। How To Know Great Hindu Custom

English Point
Learn Spoken English Easily

1. एक गोत्र में विवाह क्यों नहीं– Why not get married in Same Gotra

हिंदू धर्म में एक ही गोत्र में विवाह की परंपरा नहीं है, जिसका कारण जेनेटिक बीमारियाँ है। बीमारियों पर शोध से पता चला है कि जेनेटिक बीमारी जिसे हम अनुवांशिकी बीमारी भी कहते हैं, उसका  एक ही इलाज है सेपरेशन ऑफ जींस अर्थात अपने निकटतम रिश्तेदारों में विवाह  ना करना। हिंदू परंपरा में कुल सात गोत्र होते हैं। एक ही गोत्र में लोग आपस में विवाह नहीं कर सकते हैं जिससे जीन्स सेपरेट रहेंगे। नज़दीकी रिश्तेदारों में विवाह होने से जीन्स लिंक्ड बीमारियाँ जैसे हीमोफीलिया, कलर ब्लाइंडनेस, एल्बोनिस्म  होने की शत-प्रतिशत संभावना होती है। सुखद आश्चर्य का विषय है कि सनातन हिंदू धर्म में हजारों वर्ष पहले जीन्स और डीएनए के बारे में कैसे लिखा गया होगा। इसी प्रकार शुगर की बीमारी का भी यही रीजन है कि यह अनुवांशिकी चलती है। लेकिन यदि हम दूसरे गोत्र की महिला या पुरुष से शादी करते हैं और  उसे यदि यह बीमारी नहीं है या उनके परिवार मैं भी नहीं है तो  होने वाले बच्चों में संभावनाएं 50% तक कम हो जाती है। How To Know Great Hindu Custom

भारतीय महिलाओं को कैसे सशक्त बनाएं How To Empower Indian Women

2. माथे पर कुमकुम का तिलक लगाना– Apply Kumkum tilak on the forehead

हिंदू धर्म में महिला एवं पुरुष माथे पर कुमकुम और चंदन का तिलक लगाते हैं, जिसका वैज्ञानिक कारण यह है कि आंखों के मध्य में माथे तक एक नस जाती है। तिलक लगाने से उस जगह की ऊर्जा सक्रिय होती है और त्वचा की रक्त संचार कोशिकाएं एक्टिव रहती है। How To Know Great Hindu Custom

3. कर्ण छेदन की परंपरा– Tradition of ear piercing

हिंदू धर्म में बालक बालिकाओं के कर्ण छेदन की परंपरा है। कान छिदवाने की परंपरा को  दर्शन शास्त्री, सोचने की शक्ति से जोड़ते हैं और डॉक्टर इसे बच्चों की बोलने की शक्ति से जोड़ते हैं।  डॉक्टरों का कहना है कि कर्ण छेदन से बच्चों की बोली अच्छी होती है। How To Know Great Hindu Custom

करिश्माई व्यक्तित्व के धनी कैसे बने How to Make Charismatic Personality

4. हाथ जोड़कर नमस्कार करना– Greet with folded hands

हिंदू धर्म में हाथ जोड़ कर नमस्कार करने की परंपरा है। जब हम हाथ जोड़ते हैं तो सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है तब एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा प्रभाव हमारी आंखों पर और दिमाग पर होता है और यदि हम आज के परिप्रेक्ष्य में देखें तो हमें समझ में आता ही है कि हाथ मिलाने की बजाय यदि हम हाथ जोड़कर नमस्कार करते हैं तो सामने वाले के हाथों के  कीटाणु हमारे हाथों में नहीं आ पाएंगे। How To Know Great Hindu Custom

5. जमीन पर बैठकर भोजन करना– Sit on the ground and eat

सबसे पहले तो जमीन पर बैठकर भोजन करने की परंपरा में हाथ और पैर धो कर बैठा जाता है जिससे कि हमारे शरीर के पाचन तंत्र में गर्मी पहुंच जाती है, जो भोजन के पाचन में सहायक होती है। दूसरा मानसिक कारण होता है कि जब हम जमीन पर बैठकर हमारे खाने का इंतजार करते हैं तो हमारी मानसिकता बन जाती है कि हम शांति से अब खाना खाएंगे। जमीन पर पालथी मारकर बैठना एक योगासन जैसा ही है जिससे मस्तिष्क शांत रहता है तथा दिमाग दिमाग शांत हो तो पाचन प्रक्रिया अच्छी रहती है। How To Know Great Hindu Custom दिमाग तेज करने के 09 Tips to Speed up Your Mind

6. पीपल के वृक्ष की पूजन– Peepal tree worship

पुराने जमाने में तो हर घर में पीपल का वृक्ष होता था। इसके पीछे का कारण यह है कि पीपल ही एकमात्र ऐसा वृक्ष है जो रात को भी ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है। तो हमारी परंपराओं में पीपल के वृक्ष की पूजन को आवश्यक बताया गया है जिससे कि व्यक्ति पीपल के वृक्ष ना काटे व अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। How To Know Great Hindu Custom व्यक्तित्व का विकास कैसे करें How to Develop Personality 05 Tips

7. व्रत रखना– Keep fast

व्रत रखने में हम फलाहार करते हैं या फलों का जूस लेते हैं। व्रत रखने से पाचन क्रिया अच्छी होती है और फलाहार लेने से शरीर का डिटॉक्सिफिकेशन होता है। अर्थात उसमें से खराब तत्व बाहर निकल जाते हैं। व्रत करने से कैंसर,  ह्रदय रोग और शुगर भी हमसे दूर रहते हैं। How To Know Great Hindu Custom

बच्चों को प्रतिभावान कैसे बनाएं How To Make Child Genius

8. बड़ों के चरण स्पर्श करना– Touch elders’ Feet

किसी को भी प्रणाम करने पर हमारे मस्तिष्क से निकलने वाली ऊर्जा हाथों और पैरों से होते हुए एक चक्र पूरा करती है। इसे कास्मिक  उर्जा प्रवाह  कहते हैं, जो कि शरीर के लिए बहुत अच्छा संकेत होती है। धन्यवाद 

यदि अभी भी सनातन धर्म से जुड़ी किसी परंपरा में आपको संदेह हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आपका जीवन मंगलमय हो। How To Know Great Hindu Custom

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Know Great Hindu Custom

  1. ये 5 वाक्य आपका जीवन बदल देंगे Transform Your Life
  2. तरक्की और खुशहाली का रहस्य Secret Of Happiness
  3. खुद की प्रतिभा का उपयोग करें Use Your Talent
  4. लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते हैं? Reason Of Unsuccessful
  5. किसी भी समस्या सबसे सरल समाधान- पंजा टेक्निक
  6. कछुए की पीठ Story of Big Change
  7. तरक्की और खुशहाली का टेस्ट Test Of Happiness & Progress
  8. खुद अपनी नायिका बनें Become Your Role Model
  9. संघर्ष क्यों जरूरी? Struggle Why it is Necessary
  10. सबसे बड़ी प्रॉब्लम पैसा How To Become Rich
  11. स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ Life Stories of Steve Jobs
  12. Story of Unshakable Will-Power Karoly Takacs
  13. Noun-Competitive English Grammar
  14. Pronoun-English For Competitive Exam
  15. Adjective-English For Competitive Exam
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
40 प्लस वालों के लिए How To Beat Age Factor
चूहा और साधु बाबा How To Remove Mental Fear

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *