एक घने जंगल में एक बड़ी नदी थी। उस नदी के आसपास विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे उग रहे थे। वह जगह प्रकृति की एक अद्भुत जगह थी। लोग वहां दूर-दूर से आते थे और उस जगह की बहुत तारीफ करते थे। How To Know Our Ability
Learn Spoken English Easily
वहां पर फलों के भी अनेक पेड़ लगे हुए थे। लोग फल खाते और उनकी बहुत तारीफ करते। उन पेड़ों के पत्ते हमेशा सोचते थे कि कोई उनकी तारीफ क्यों नहीं करता है? किंतु जब बहुत दिन बीत जाने के बाद भी किसी ने उनकी तारीफ नहीं की, तो वे काफी हीन महसूस करने लगे। उनमें से एक पत्ता बहुत ही निराश हो गया और उसके अन्दर तरह-तरह के नकारात्मक विचार आने लगे। जैसे सभी लोग फलों और फूलों की तारीफ करते नहीं थकते किंतु मुझे कोई देखता तक नहीं। शायद मेरा जीवन किसी काम का नहीं है। कहाँ ये खूबसूरत फूल-फल और कहाँ मैं, एक साधारण पत्ता और ऐसे विचार सोच कर वह पत्ता काफी उदास रहने लगा।
दिन इसी तरह बीत रहे थे। एक दिन जंगल में बड़ी जोर से हवा चलने लगी और देखते ही देखते उसने आंधी का रूप ले लिया। वहां के बहुत सारे पेड़ और पौधे नष्ट होने लगे। बहुत से फूल भी जमीन पर गिर कर समाप्त हो गए और यह उदास पत्ता भी अपनी डाल से अलग होकर नदी में जा गिरा। How To Know Our Ability क्यों होता है प्यार How To Fall In Love
आपको वह नन्हीं चींटी वाली कहानी तो याद होगी कि वह नदी पर पानी पीने के लिए आई थी और नदी में गिर गई थी। चींटी अपनी जान बचाने के लिए बहुत प्रयास कर रही थी। लेकिन नदी की धारा में वह बहती ही जा रही थी। जब काफी प्रयास करने के बाद भी उसे बचने का कोई उपाय नजर नहीं आया तो उसे लगा कि अब तो मरना तय है।
तभी इस निराश पत्ते ने उसे आवाज़ दी, घबराओ नहीं, आओ, मैं तुम्हारी मदद कर देता हूँ और ऐसा कहते हुए उसने चींटी को अपने ऊपर बैठा लिया। आंधी रुकते-रुकते पत्ता नदी के एक किनारे पर पहुँच गया। चींटी किनारे पर पहुँच कर बहुत खुश हो गयी और बोली, आज आपने मेरी जान बचा कर बहुत बड़ा उपकार किया है। आप सचमुच महान है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Know Our Ability मंदबुद्धि वरद राज अद्भुत कहानी How To Know Our Destiny
इतना सुनते ही पत्ता भावुक हो गया और बोला, धन्य तो आप हैं, जिन्होंने मुझे मेरे अस्तित्व का एहसास करवाया। मुझे पहली बार मेरी योग्यता का पता चला है जिससे मैं अभी तक अनजान ही था। आज पहली बार मैं अपने जीवन के मकसद और अपनी ताकत को पहचान पाया हूँ।
दोस्तों, भगवान ने हर इंसान को, हर वस्तु को अलग ढंग से बनाया है। उन सभी का अस्तित्व इस खूबसूरत दुनिया के लिए जरूरी है। अवसर आने पर ही हमें अपनी योग्यता का एहसास होता है। यदि किसी एक कार्य में असफल हो जाओ तो यह मत सोच लेना कि अब आप किसी कार्य के योग्य नहीं हो। अपनी योग्यता को पहचानने की कोशिश करो और वह कार्य कर डालो जिसे अभी तक किसी ने नहीं किया हो। How To Know Our Ability
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Know Our Ability
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
एक निराश पत्ता- A disappointed leaf-
एक घने जंगल में एक बड़ी नदी थी। उस नदी के आसपास विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे उग रहे थे। वह जगह प्रकृति की एक अद्भुत जगह थी। लोग वहां दूर-दूर से आते थे और उस जगह की बहुत तारीफ करते थे। How To Know Our Ability
वहां पर फलों के भी अनेक पेड़ लगे हुए थे। लोग फल खाते और उनकी बहुत तारीफ करते। उन पेड़ों के पत्ते हमेशा सोचते थे कि कोई उनकी तारीफ क्यों नहीं करता है? किंतु जब बहुत दिन बीत जाने के बाद भी किसी ने उनकी तारीफ नहीं की, तो वे काफी हीन महसूस करने लगे। उनमें से एक पत्ता बहुत ही निराश हो गया और उसके अन्दर तरह-तरह के नकारात्मक विचार आने लगे। जैसे सभी लोग फलों और फूलों की तारीफ करते नहीं थकते किंतु मुझे कोई देखता तक नहीं। शायद मेरा जीवन किसी काम का नहीं है। कहाँ ये खूबसूरत फूल-फल और कहाँ मैं, एक साधारण पत्ता और ऐसे विचार सोच कर वह पत्ता काफी उदास रहने लगा।
दिन इसी तरह बीत रहे थे। एक दिन जंगल में बड़ी जोर से हवा चलने लगी और देखते ही देखते उसने आंधी का रूप ले लिया। वहां के बहुत सारे पेड़ और पौधे नष्ट होने लगे। बहुत से फूल भी जमीन पर गिर कर समाप्त हो गए और यह उदास पत्ता भी अपनी डाल से अलग होकर नदी में जा गिरा। How To Know Our Ability क्यों होता है प्यार How To Fall In Love
आपको वह नन्हीं चींटी वाली कहानी तो याद होगी कि वह नदी पर पानी पीने के लिए आई थी और नदी में गिर गई थी। चींटी अपनी जान बचाने के लिए बहुत प्रयास कर रही थी। लेकिन नदी की धारा में वह बहती ही जा रही थी। जब काफी प्रयास करने के बाद भी उसे बचने का कोई उपाय नजर नहीं आया तो उसे लगा कि अब तो मरना तय है।
तभी इस निराश पत्ते ने उसे आवाज़ दी, घबराओ नहीं, आओ, मैं तुम्हारी मदद कर देता हूँ और ऐसा कहते हुए उसने चींटी को अपने ऊपर बैठा लिया। आंधी रुकते-रुकते पत्ता नदी के एक किनारे पर पहुँच गया। चींटी किनारे पर पहुँच कर बहुत खुश हो गयी और बोली, आज आपने मेरी जान बचा कर बहुत बड़ा उपकार किया है। आप सचमुच महान है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Know Our Ability मंदबुद्धि वरद राज अद्भुत कहानी How To Know Our Destiny
इतना सुनते ही पत्ता भावुक हो गया और बोला, धन्य तो आप हैं, जिन्होंने मुझे मेरे अस्तित्व का एहसास करवाया। मुझे पहली बार मेरी योग्यता का पता चला है जिससे मैं अभी तक अनजान ही था। आज पहली बार मैं अपने जीवन के मकसद और अपनी ताकत को पहचान पाया हूँ।
दोस्तों, भगवान ने हर इंसान को, हर वस्तु को अलग ढंग से बनाया है। उन सभी का अस्तित्व इस खूबसूरत दुनिया के लिए जरूरी है। अवसर आने पर ही हमें अपनी योग्यता का एहसास होता है। यदि किसी एक कार्य में असफल हो जाओ तो यह मत सोच लेना कि अब आप किसी कार्य के योग्य नहीं हो। अपनी योग्यता को पहचानने की कोशिश करो और वह कार्य कर डालो जिसे अभी तक किसी ने नहीं किया हो। How To Know Our Ability
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Know Our Ability
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693