तरक्की और खुशहाली बाजार में मिलने वाली वस्तु नहीं है कि जिसे रुपए देकर खरीद लें। यह तो हमारे अंदर मौजूद रहती है, बस जरूरत है इसे महसूस करने की। इसके लिए छोटे-छोटे आसान से उपाय अपनाए जा सकते हैं जिससे आपको आपकी खुशहाली का रहस्य मिल जाएगा। चलिए देखते हैं वे आसान उपाय क्या है? How to Know Secret Of Happiness
अपनी कामयाबी को याद करो। उनकी एक लिस्ट बनाओ। आप जब भी उन्हें पढ़ोगे, वे भविष्य की चुनौतियों को हल करने की सीढ़ी बनेंगे। इससे भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने और चुनौतियों को स्वीकार करने की ललक पैदा होगी। How to Know Secret Of Happiness
जो कार्य आपको कठिन लगते हैं, मुश्किल लगते हैं, उन्हें करने से पहले मन में यह स्वीकार करें कि आप इन्हें पूरा कर सकते हैं। क्योंकि कितने भी बढ़े कार्य हो दो स्तर पर होते हैं- पहले मन में और फिर सच में। ऐसा करने से आपकी नकारात्मकता दूर होगी और आप पूरी लगन से काम कर सकोगे। How to Know Secret Of Happiness
आप विलक्षण हो, का अर्थ है कि कोई और आप जैसा नहीं है, न ही, हो सकता है। इसलिए किसी से भी अपनी तुलना ना करें। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार दूसरों से अपनी तुलना करने का अर्थ है, आप अपनी जिंदगी नहीं, बल्कि दूसरों का जीवन जीने का असफल प्रयास कर रहे हो। तो कृपया करके, ऐसा मत करो। आप आप हो दूसरा दूसरा है। Please don’t do that.
भगवान ने सभी को कोई न कोई खासियत जरूर दी है। जरूरत है तो इसे समय से पहचानने की। कोशिश करो अपनी खासियत को पहचानने की। कोई भी ऐसा कार्य जो आप अन्य से बेहतर करते हो बस वही आपकी खासियत हो सकता है। How to Know Secret Of Happiness
हम दिन प्रतिदिन की जिंदगी में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि स्वयं के शौक को ही भुला देते हैं। Hobby जो कि हमें असीम खुशी देती है उसे पूरा करना जरूरी है। आपको जिस चीज का शौक हो, उसके लिए सप्ताह में दो-तीन दिन का समय निकालो। हॉबी वाले काम करके आप संतुष्टि महसूस करोगे और इसका असर आपके अन्य कार्यों पर भी दिखेगा। इससे आपकी प्रतिभा और निखरेगी।
नए अवसरों की ओर नजर घुमाओ। कुछ काम जो अब तक नहीं किए हैं, अब उन्हें भी करने की कोशिश करो। कुछ ऐसे कार्य जो बहुत छोटे छोटे हैं किंतु आपको असीम खुशी प्रदान करेंगे। जैसे न्यूज़ पेपर में आई पहेलियों को हल करना, नई नई डिश बनाना, अनाथ आश्रम घूमना, साइकिल से किसी गांव की सैर करना, अजनबी लोगों के साथ त्योहार मनाना, घास पर नंगे पैर चलना, आदि। इससे आपको नहीं चुनौतियां मिलेगी और उन्हें स्वीकार करने का साहस बढ़ेगा और अंत में इनका पूर्ण होना आपको असीम अनुभव व आनंद दे जाएगा। How to Know Secret Of Happiness
क्या हुआ अगर आपका चेहरा सामान्य है! आप अपने मन को सुंदर बनाइए। आपके मन और विचारों को सुंदर बनाना तो आप ही के हाथ में है। इसके लिए नियमित कुछ समय निकालकर अच्छी किताबों को पढ़ो, कुछ कहानियां पढ़ो, अच्छे विचार सोचो।
वर्तमान में जो कुछ भी आपके पास है उसके लिए किसी के प्रति आभार प्रकट करो। अपने माता पिता, रिश्तेदार, अपने बच्चों और ईश्वर को, जो कुछ भी है उसके लिए धन्यवाद दो। ऐसा करने से सामने वाले के चेहरे पर जो मुस्कान आएगी वह आपकी खुशी को बहुत बढ़ाएगी। How to Know Secret Of Happiness
Last but not the least, it is the most important action. आप दिन भर में जो कुछ भी करते हो, उसे एक डायरी में लिखना शुरू करो। बहुत ज्यादा लिखने की जरूरत नहीं है। सिर्फ पांच लाइन भी बहुत है। उसमें, दिन भर में आपने खुशी पाने के लिए जो कुछ भी किया है बस उसे लिखो। खुशी पाने की एक्शन उस डायरी में बढ़ते जाना चाहिए। जब आप उस डायरी को पढ़ोगे तो आपको असीम सुख मिलेगा। How to Know Secret Of Happiness
ऊपर लिखी बातें पढ़ने में बहुत अच्छी लगती है। अब उन्हें करने का साहस भी करो। जरा सोच कर देखो, जब पढ़ने से ही खुशी बढ़ रही है तो करने के बाद कितनी ज्यादा खुशी होगी।
“हमें दिन ऐसे खर्च करना चाहिए कि शाम को कुछ अच्छा लेकर घर जा सके। हमारे पास कोई बहाना ना हो, कोई अफसोस ना हो।”
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
ये 5 वाक्य आपका जीवन बदल देंगे Transform Your Life
तरक्की और खुशहाली का रहस्य Secret Of Happiness
तरक्की और खुशहाली बाजार में मिलने वाली वस्तु नहीं है कि जिसे रुपए देकर खरीद लें। यह तो हमारे अंदर मौजूद रहती है, बस जरूरत है इसे महसूस करने की। इसके लिए छोटे-छोटे आसान से उपाय अपनाए जा सकते हैं जिससे आपको आपकी खुशहाली का रहस्य मिल जाएगा। चलिए देखते हैं वे आसान उपाय क्या है? How to Know Secret Of Happiness
Also Read: असफलता का सबसे बड़ा कारण Biggest Reason of Failure
1. कामयाबी Success
अपनी कामयाबी को याद करो। उनकी एक लिस्ट बनाओ। आप जब भी उन्हें पढ़ोगे, वे भविष्य की चुनौतियों को हल करने की सीढ़ी बनेंगे। इससे भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने और चुनौतियों को स्वीकार करने की ललक पैदा होगी। How to Know Secret Of Happiness
Also Read: Only Money, Money & Money
2. कठिन कार्य Hard Work
जो कार्य आपको कठिन लगते हैं, मुश्किल लगते हैं, उन्हें करने से पहले मन में यह स्वीकार करें कि आप इन्हें पूरा कर सकते हैं। क्योंकि कितने भी बढ़े कार्य हो दो स्तर पर होते हैं- पहले मन में और फिर सच में। ऐसा करने से आपकी नकारात्मकता दूर होगी और आप पूरी लगन से काम कर सकोगे। How to Know Secret Of Happiness
Also Read: आपकी असली ताकत Know Your True Potential
3. आप अनोखे हो You Are Unique
आप विलक्षण हो, का अर्थ है कि कोई और आप जैसा नहीं है, न ही, हो सकता है। इसलिए किसी से भी अपनी तुलना ना करें। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार दूसरों से अपनी तुलना करने का अर्थ है, आप अपनी जिंदगी नहीं, बल्कि दूसरों का जीवन जीने का असफल प्रयास कर रहे हो। तो कृपया करके, ऐसा मत करो। आप आप हो दूसरा दूसरा है। Please don’t do that.
Also Read: क्यों जरूरी है माइंड शार्प करना Story Of Axe man
4. स्वयं की खासियत Your Strength
भगवान ने सभी को कोई न कोई खासियत जरूर दी है। जरूरत है तो इसे समय से पहचानने की। कोशिश करो अपनी खासियत को पहचानने की। कोई भी ऐसा कार्य जो आप अन्य से बेहतर करते हो बस वही आपकी खासियत हो सकता है। How to Know Secret Of Happiness
Also Read: तरक्की रुकने का सबसे बड़ा कारण Painter Story
5. आप का शोक Your Hobby
हम दिन प्रतिदिन की जिंदगी में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि स्वयं के शौक को ही भुला देते हैं। Hobby जो कि हमें असीम खुशी देती है उसे पूरा करना जरूरी है। आपको जिस चीज का शौक हो, उसके लिए सप्ताह में दो-तीन दिन का समय निकालो। हॉबी वाले काम करके आप संतुष्टि महसूस करोगे और इसका असर आपके अन्य कार्यों पर भी दिखेगा। इससे आपकी प्रतिभा और निखरेगी।
Also Read: What is Mind Conditioning- Two Stories
6. अवसर Opportunity
नए अवसरों की ओर नजर घुमाओ। कुछ काम जो अब तक नहीं किए हैं, अब उन्हें भी करने की कोशिश करो। कुछ ऐसे कार्य जो बहुत छोटे छोटे हैं किंतु आपको असीम खुशी प्रदान करेंगे। जैसे न्यूज़ पेपर में आई पहेलियों को हल करना, नई नई डिश बनाना, अनाथ आश्रम घूमना, साइकिल से किसी गांव की सैर करना, अजनबी लोगों के साथ त्योहार मनाना, घास पर नंगे पैर चलना, आदि। इससे आपको नहीं चुनौतियां मिलेगी और उन्हें स्वीकार करने का साहस बढ़ेगा और अंत में इनका पूर्ण होना आपको असीम अनुभव व आनंद दे जाएगा। How to Know Secret Of Happiness
Also Read: जिद और सफलता की दो मिसाल Dashrath Manjhi Nawazuddin Siddiqui
7. सामान्य चेहरा Ordinary Face
क्या हुआ अगर आपका चेहरा सामान्य है! आप अपने मन को सुंदर बनाइए। आपके मन और विचारों को सुंदर बनाना तो आप ही के हाथ में है। इसके लिए नियमित कुछ समय निकालकर अच्छी किताबों को पढ़ो, कुछ कहानियां पढ़ो, अच्छे विचार सोचो।
Also Read: माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story
8. आभार Grateful
वर्तमान में जो कुछ भी आपके पास है उसके लिए किसी के प्रति आभार प्रकट करो। अपने माता पिता, रिश्तेदार, अपने बच्चों और ईश्वर को, जो कुछ भी है उसके लिए धन्यवाद दो। ऐसा करने से सामने वाले के चेहरे पर जो मुस्कान आएगी वह आपकी खुशी को बहुत बढ़ाएगी। How to Know Secret Of Happiness
Also Read: अभ्यास आपको पूर्ण बनाता है Practice Makes Man Perfect
9. खुशी की डायरी Happiness Diary
Last but not the least, it is the most important action. आप दिन भर में जो कुछ भी करते हो, उसे एक डायरी में लिखना शुरू करो। बहुत ज्यादा लिखने की जरूरत नहीं है। सिर्फ पांच लाइन भी बहुत है। उसमें, दिन भर में आपने खुशी पाने के लिए जो कुछ भी किया है बस उसे लिखो। खुशी पाने की एक्शन उस डायरी में बढ़ते जाना चाहिए। जब आप उस डायरी को पढ़ोगे तो आपको असीम सुख मिलेगा। How to Know Secret Of Happiness
Also Read: क्या आप सिलवेस्टर स्टैलोन को जानते हैं? Sylvester Stallone
10. सबसे जरूरी Most Important
ऊपर लिखी बातें पढ़ने में बहुत अच्छी लगती है। अब उन्हें करने का साहस भी करो। जरा सोच कर देखो, जब पढ़ने से ही खुशी बढ़ रही है तो करने के बाद कितनी ज्यादा खुशी होगी।
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693