How to Learn Animation/Multimedia

एनीमेशन/मल्टीमीडिया क्या होता है?– What is Animation / Multimedia?

आज अपने पिछले अंक में कहे अनुसार श्रीमद्भागवत गीता जी के आगे के श्लोकों पर बात करने की बात थी, पर भूखे पेट तो भजन ना होई गोपाला, के सिद्धांत  के अनुसार और वर्तमान महामारी और बेरोज़गारी को देखते हुए और दुनिया की सारी अच्छी और मोटिवेशनल बातें भरे पेट और अच्छी आय के बाद ही अच्छी लगती है। आज मैं एक कला की बात करुंगा, जो सबसे रोज़गार उन्मुखी है। इस कला पर मंदी का प्रभाव नही होता, चाहे कितना भी बड़ा संकट हो, यहाँ काम हमेशा चला है। आज मैं बात करुंगा, एनीमेशन की। जी हां दोस्तों, कला व तकनीक का मिला जुला उन्नत स्वरूप एनीमेशन/मल्टीमीडिया, जिसमें लगभग 150 फील्ड के रास्ते आपके लिए खुल जाते है। प्रशिक्षण के पश्चात आप इनमें जॉब या खुद का काम भी कर सकते है। सबसे पहले समझते है एनीमेशन/मल्टीमीडिया होता क्या है? यह कला व तकनीक का मिला जुला स्वरूप है। यह काम मुख्यतः कंप्यूटर पर होता है। इसके कई भाग होते है, पर मुख्यतः 4 भाग ग्राफ़िक्स, वेब डिज़ाइन, 3d और vfx होते है। How to Learn Animation/Multimedia

English Point
Learn Spoken English Easily

गीता कैसे और क्यों पढ़ें How To Read The Geeta

ग्राफ़िक्स में प्रिंट मटेरियल या डिजिटल विज्ञापन होते है। इसमें logo, बैनर, फ्लेक्स, ब्रोशर आदि होते है। 

वेब में जो इंटरनेट पर आप वेबसाइट देखते है वो सभी वेब डिज़ाइन होता है।

 3d में आप जो कार्टून मूवी व अन्य क्षेत्रों जैसे आर्किटेचर और विज्ञापन क्षेत्र में भी 3d  का इस्तेमाल होता है। 

अंत में vfx या विशेष प्रभाव यह मुख्यतः वीडियो में इस्तेमाल होता है। जैसे रावण के 10 सिर हो गए और विमान आकाश में उड़ रहा है आदि। 

इसका प्रशिक्षण कहाँ से प्राप्त करे? – Where to get its training?

सबसे पहले आप को एक बात से सावधान रहना है। इस क्षेत्र के प्रशिक्षण में कई ऐसी संस्थान काम कर रही है जिनका इस फील्ड से कोई वास्ता नही है और इनके प्रमाण पत्र की वैधता भी गणपति या माता जी के चंदे की रसीद से ज्यादा नही होती। वहाँ पढ़ाने वाले स्वयं नोसिखिये होते है। जिनका अनुभव कुछ नही होता। प्रबंधन, कम वेतन के लालच में उन्हें जॉब देते है और वे अनुभव के लिए इसमें जॉब करते है। चूंकि इसकी फीस काफी ज्यादा होती है तो लूट की भी आशंका होती है। कोई आपसे पैसा ले और आपको कुछ ना सिखाये। पैसों का तो ठीक है आप फिर कमा लेंगे, पर आपके अमूल्य समय का क्या, वो चला गया तो खेल खत्म। आगे आप सब बुद्धिमान है। How to Learn Animation/Multimedia नए साल को सफल कैसे बनाएं How To Make New Year Successful

अच्छी संस्थाए भी है, जहाँ के विद्यार्थी बड़े पैकेज पर बड़ी बड़ी कम्पनियों में कार्यरत हैं। जिनमें पढ़ाने वाले खुद किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस या कंपनी से कार्य अनुभव प्राप्त होते है, जिनको तेजी से स्वरूप बदलते मार्किट का वास्तविक व व्यवहारिक ज्ञान होता है, वही काम आता है जॉब में। उनका काम और उनका नाम और प्रमाण पत्र पूरे देश मे चलता और कई का तो स्वयं का प्रोडक्शन हाउस भी है। वहीं विद्यार्थियों को जॉब भी मिल जाती है। और अब सबसे महत्वपूर्ण बात अगर कंप्यूटर और इंटरनेट का आपको बेसिक ज्ञान है तो आप स्वयं भी यूट्यूब या अन्य ऑनलाइन स्त्रोतों से भी इस विधा को सिख सकते है व कुशल बन सकते है। How to Learn Animation/Multimedia

यह युग सूचना क्रांति का है। इसमें इतने स्त्रोत है सीखने वालो के लिए की गणना करना मुश्किल है और इसमें निरंतर अभ्यास महत्वपूर्ण है। क्योंकि ये भी अन्य कलाओं की तरह एक महान कला है। अन्य कलाओं की तरह ही इसका भी स्वभाव है और ऑनलाइन व किसी अच्छी संस्था के अलावा भी एक विकल्प किसी अच्छे कलाकार के पास काम करके सीखने का भी होता है। मैं इसकी निजी तौर पर सलाह नही दूंगा क्योंकि आपको अच्छा, खुली और व्यवहारिक सोच वाला व्यक्ति मिला तो ठीक वरना वो आपके दिमाग में भर देगा कि वो इस दुनिया का महानतम कलाकार है, कि सिर्फ उसके पास ही काम करने से आपका कल्याण होगा अन्यथा नहीं। वो एक तरह मानसिक गुलामी करवाने की चेस्टा होगी। आप अगर कही इंटर्नशिप भी करे तो पहले कंपनी के बैकग्राउंड के बारे में पता कर ले। किसी संघर्षरत के साथ आप ना फसे। छोटी छोटी कपनियां तो बिल्कुल भी नहीं और अंत में आप सभी की सफलता के लिए माँ हर सिद्धि से याचना, जय माँ हर सिद्धि How to Learn Animation/Multimedia

1% सफल लोग कैसे सोचते हैं How Do 1% Successful People Think

End of the story अगर आप किसी संस्था से सीखे तो ऊपर बताए गए लक्षणों के बारे में पता कर ले और अगर ऑनलाइन सीखे तो उससे बेहतर कुछ नहीं है। मैंने किसी का नाम नहीं लिया, सिर्फ अपने वर्षो के अनुभव के आधार पर लक्षण बताए है। उतना ही जागरूकता के लिए काफी है। बाकी आजकल युवा वर्ग खुद भी बहुत बुद्धिमान है। धन्यवाद।

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How to Learn Animation/Multimedia

  1. जर्मन तानाशाह Adolf Hitler के अनमोल कथन
  2. Aristotle Quotes-अरस्तु के अनमोल विचार
  3. Brian Tracy Quotes- ब्रायन ट्रेसी के अनमोल विचार
  4. Benjamin Franklin Quotes in Hindi/English
  5. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के विचार
  6. महान मोटिवेटर डेल कार्नेगी के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
  7. ड्वेन जॉनसन “द रॉक” के प्रेरणा देने वाले कथन
  8. विल्मा रुडोल्फ-अपंगता से ओलम्पिक गोल्ड मैडल तक
  9. True Story Of Charity जैसा बोओगे, वैसा काटोगे
  10. Attitude-समझने का ढंग और आपकी खुशी
  11. गरीब रहना है तो यह गलती करते रहो।
  12. What are Basic Core Skills?
  13. What is willpower? इच्छा शक्ति क्या है?
  14. What is Commitment? वचनबद्धता क्या होती है?
  15. What is Struggle? संघर्ष क्या है?
  16. How to grab opportunity? अवसर कैसे पकड़े?
  17. इसके बगैर आप अमीर होकर भी गरीब रहोगे।
  18. 3 Stories Of Attitude एट्टीट्यूड की तीन कहानी
  19. Attitude-Story of Father And Son
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
मंदबुद्धि वरद राज अद्भुत कहानी How To Know Our Destiny
हिंदी में निवेश कीजिए How To Use Hindi In Daily Life

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *