
सोच से बाहर की कहानी- Story Of The out of the box thinking
सफलता के शिखर पर जो भी पहुंचा है उन सभी में एक चीज अद्भुत रूप से कॉमन देखी गई है कि उनकी सोच अलग ढंग की होती है। मैनेजमेंट की भाषा में एक शब्द आता है out of the box thinking इसका अर्थ यह है कि एकदम अलग ढंग से सोचना। मतलब जब कोई समस्या आए तो हम किस तरह से सोचते हैं, बस वही ढंग निर्णय करता है कि हम सफल होंगे या असफल। How to Learn Problem Solving Skill

Out-of-the-box thinking 100 में से सिर्फ एक के पास हो सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि यदि हमारे पास यह थिंकिंग नहीं है तो इसे प्रशिक्षण के द्वारा, अभ्यास के द्वारा सीखा जा सकता है। out-of-the-box थिंकिंग को समझाने के लिए एक कहानी देखते हैं-
यह घटना साबुन बनाने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी की फ़ैक्टरी की है। फ़ैक्टरी में साबुन बनाने के बाद उन्हें बॉक्स में पैक करके बाहर भेजा जाता था। लेकिन एक घटना ऐसी हुई की कंपनी की इज़्ज़त खराब हो गई। How to Learn Problem Solving Skill 20 साल की उम्र वालों के लिए 8 कड़वी सच्चाई 8 Tips
हुआ ऐसा कि जब साबुन से भरे बॉक्स एक दुकान पर उतारे गए तो उनमें से एक बॉक्स खाली था अर्थात उसमें कोई साबुन नहीं थी। जब यह बात कंपनी को बताई गई तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ किंतु सबूत देने पर उन्हें मानना पड़ा और दुकानदार से माफी मांगनी पड़ी।
दूसरी बार यह गलती ना हो इसके लिए मैनेजमेंट ने एक मीटिंग बुलाई और उसमें यह निर्णय किया गया कि एक ऐसी मशीन बनाई जाए जिसके सामने से जब साबुन से भरे बॉक्स निकले तो स्क्रीन पर खाली बॉक्स अलग ही नजर आए। How to Learn Problem Solving Skill
तुरंत ही ऐसी मशीन मंगाई गई और एक व्यक्ति स्क्रीन के सामने बैठाया गया। उस व्यक्ति का दिन भर बस यही काम था, स्क्रीन पर देखते रहना कि इसमें से कोई बॉक्स खाली तो नहीं जा रहा है। IAS के लिए जरूरी How To Crack IAS In A Year
जब यह बात वहां के मज़दूरों को पता चली तो उनमें से एक मजदूर ने मैनेजमेंट से कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए इतनी महंगी मशीन और एक व्यक्ति की आवश्यकता है ही नहीं। जब मैनेजमेंट ने उससे पूछा कि फिर तुम इस समस्या को कैसे सुलझाओगे? How to Learn Problem Solving Skill
उस मजदूर ने एक हाई वोल्टेज पंखा मंगवाया और साबुन से भरे बॉक्स जिस रास्ते से गुजरते थे, वहां लगवा दिया। अब होने यह लगा कि जैसे ही कोई खाली बॉक्स उस पंखे के सामने आता तो वह दूर उड़ जाता था और उस मजदूर ने सिर्फ एक पंखे की सहायता से उस समस्या को हल कर दिया।
समझे दोस्तों, out-of-the-box थिंकिंग किसे कहते हैं? हमें करना बस इतना है कि अधिकांश लोग जैसा सोच रहे हैं, उससे अलग ढंग से सोचने की कोशिश करना है। किसी भी समस्या को आप कितने कम संसाधन में और कितने कम समय में सुलझाते हैं, बस यही थिंकिंग आप को आगे ले जाएगी।
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How to Learn Problem Solving Skill
- क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?
- गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger
- पैसा और तीन झूठ Money & Three False
- पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें जो अमीर आदमी अपने बच्चे को सिखाता है।
- खुश रहने का सबसे आसान तरीका-सिर्फ एक काम करो
- Self-Confidence बढ़ाने के तरीके 9 तरीके
- संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
- Your Talent & Question Of Baby Camel Story
- खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise
- दिल को छू लेने वाली कहानी Heart Touching Story Of Care
- स्वर्ग-नर्क की कहानी Story of Hell & Heaven
- गरीब लड़के का संघर्ष है से Struggle- Story of a Poor Boy
- आप क्या बन रहे हो – योग्य या पात्र Able v/s Eligible
- सिर्फ 5 से 10 मिनट का टाइम रोज Only 10 Minutes Daily
Story of the motivate for life situation