Steve Jobs, CEO of Apple

स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ Life Stories of Steve Jobs

इस दुनिया की सफलतम लोगों में से एक थे स्टीव जॉब्स उन्होंने अपने कारनामों से दुनिया को चौंका दिया। उनके अनेक चमत्कारी कार्यो ने इस दुनिया को पहले से और बेहतर रहने का स्थान बनाया। उन्होंने अपने जीवन की तीन अनमोल कहानियों के माध्यम से इस दुनिया को बहुत बड़ा प्रेरणा और सीख का खजाना दिया है जो उन्होंने एक इंटरव्यू के समय बताई थी। हम भी इन कहानियों को पढ़कर अपने जीवन में बहुत सारा  सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ How To Live Life Steve Jobs

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

Also Read: सफलता के बेबी स्टेप्स Baby Steps Of Success

उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में 2005 में अपने जीवन का सबसे प्रभावशाली भाषण दिया। इसमें उन्होंने अपने जीवन की यात्रा को तीन कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। तब से लेकर अब तक इन कहानियों ने, ना जाने कितने लोगों के जीवन को परिवर्तित कर दिया है। स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ How To Live Life Steve Jobs

Also Read: हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity

तो दोस्तों स्टीव जॉब्स की पहली कहानी-

स्टीव जॉब्स ने बताया कि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की। क्यों नहीं की, पूछने पर बताया कि मेरी मां कॉलेज छात्रा थी और वे अविवाहित माँ थी। उसने सोचा कि वह मुझे किसी ऐसे दंपति को गोद देगी जो ग्रेजुएट हो। मेरे जन्म से पहले यह तय हो गया था कि मुझे एक वकील और उसकी पत्नी गोद लेंगे। लेकिन उन्हें बेटा नहीं बेटी चाहिए थी। जब मेरा जन्म हुआ तो मुझे गोद लेने वाले पेरेंट्स को बताया गया कि बेटा हुआ है। क्या वे मुझे गोद लेना चाहते हैं?  वे तैयार हो गए। किंतु जब मेरी मां को पता चला कि जो पेरेंट्स मुझे गोद ले रहे हैं, वे ग्रेजुएट नहीं हैं तो उन्होंने मुझे गोद देने से मना कर दिया।  कुछ महीनों बाद मेरी माँ उस समय तैयार हुई, जब उन Parents ने वादा किया कि वे मुझे कॉलेज भेजेंगे। 

Also Read: सफलता की नींव Foundation Of Success

17 साल की उम्र में मुझे कॉलेज में Admission मिला। पढ़ाई के दौरान मुझे लगा कि मेरे माता-पिता की सारी कमाई मेरी पढ़ाई में ही खर्च हो रही है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं अपने जीवन में क्या करूँगा? आखिरकार मैंने कॉलेज Drop कर दिया और कोई काम ढूंढने लगा। शायद उस समय यह सही नहीं था, किंतु आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो यह निर्णय सही लगता है। उस समय मेरे पास रहने के लिए कोई कमरा नहीं था इसलिए मैं अपने दोस्त के कमरे में जमीन पर ही सो जाता था। मैं कोक की बॉटल्स बीनकर बेचता था ताकि उस पैसे से खाना खा सकूं। खाने के लिए ही मैं सात मील पैदल चलकर कृष्ण मंदिर भी जाता था। 

Also Read: असफलता से सफलता की पाँच कहानी 5 Stories of Fail To Success

रीड कॉलेज कैलीग्राफी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर था। पूरे कैंपस में हाथ से बने हुए बहुत ही खूबसूरत पोस्टर लगे थे। मैंने सोचा क्यों ना मैं भी कैलीग्राफी की पढ़ाई करूँ। मैंने इसे सीखा और 10 साल बाद जब मैंने पहला कंप्यूटर डिजाइन किया, तो यह मेरे काम आई। यदि मैं कॉलेज नहीं छोड़ता तो इसे कभी नहीं कर पाता। स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ How To Live Life Steve Jobs

“कोई ज्ञान बेकार नहीं है। और खुद पर विश्वास करना बहुत बड़ी चीज है सफलता पाने के लिए।”

स्टीव जॉब्स Steve Jobs, Co-Founder Of Apple

Also Read: गुस्से पर नियंत्रण कैसे रखें How To Control Anger

स्टीव जॉब्स की दूसरी कहानी-

मैं इस मामले में बहुत भाग्यशाली रहा कि मैंने जीवन में वही किया, जो मैं करना चाहता था। अपने दोस्त के साथ मिलकर एक गैराज में हमने एप्पल की शुरुआत की। इस समय मैं सिर्फ 20 साल का था। अगले 10 वर्ष में हमारी मेहनत से एप्पल ने ऊंचाइयों को छू लिया। फिर हमनें और भी लोगों को कंपनी में भर्ती किया। किंतु कुछ असफलता से नाराज होकर मुझे अपनी ही कंपनी से निकाल दिया गया। लेकिन मैं हारा नहीं, थक कर बैठा नहीं। अगले 5 साल में मैंने दो नई कंपनियां बनाई। उसमें से एक कंपनी ने दुनिया की पहली कंप्यूटर एनिमेटेड फिल्म बनाई। आज इस  स्टूडियो को दुनिया का बेहतरीन एनीमेशन स्टूडियो माना जाता है। इसके बाद मेरी दूसरी कंपनी नेक्स्ट को एप्पल ने खरीद लिया और मैं एक बार फिर एप्पल में पहुंच गया। मुझे लगता है, यदि मैं एप्पल से नहीं निकाला जाता तो मैं यह कभी नहीं करता। How To Live Life Steve Jobs

मतलब परिवर्तन हमेशा अच्छा होता है। 

Also Read: क्या आप सिलवेस्टर स्टैलोन को जानते हैं? Sylvester Stallone

कभी-कभी जीवन में ऐसे पल भी आते हैं लेकिन हमें घबराना नहीं चाहिए। आप जीवन में जो करना चाहते हैं, यदि वही कर रहे हो, तो फिर आप कभी फेल नहीं हो सकते। 

जीवन में हमारा एक उद्देश्य होना चाहिए और बस उसी पर नजर रख कर हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए। स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ How To Live Life Steve Jobs

Also Read: What is Mind Conditioning- Two Stories

स्टीव जॉब्स की तीसरी कहानी-

जब मैं 17 साल का था तो कहीं मैंने पढ़ा था कि आपको ऐसे जीना चाहिए, जैसे यह दिन आपके जीवन का आखरी दिन है। यही बात सोच कर मैं अपना हर दिन जीता हूं, कि यदि यह आखिरी दिन होता तो मैं क्या करता।  फिर मुझे कैंसर का पता चला। मैंने मौत को बहुत ही करीब से देखा। मरना कोई नहीं चाहता। लेकिन मृत्यु एक सच्चाई है, जिसका सामना हम सभी को करना है। हम सभी के पास एक सीमित समय है। इसलिए हमें समय का उपयोग बड़ी सावधानी से करना चाहिए। किसी और की आवाज सुनने की बजाय हमें अपने अंदर की आवाज सुननी चाहिए। एक उद्देश्य हो, पूरे मन का हो, बस लगे रहो उसी पर। सफलता साला झक मार कर आएगी।

Also Read:  क्यों जरूरी है माइंड शार्प करना Story Of Axe man

एप्पल के को फाउंडर स्टीव जॉब्स का जन्म कैलिफ़ोर्निया के सेंट फ्रांसिसको में 24 फरवरी 1955 को हुआ और 5 अक्टूबर 2011 को कैंसर की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। शारीरिक रूप से वे अब हमारे बीच नहीं है लेकिन अपने इनोवेशन के जरिए आने वाले दशकों तक वे करोड़ों लोगों के दिलों में राज करेंगे।  स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ How To Live Life Steve Jobs

Also Read: आपकी असली ताकत Know Your True Potential

कम ही लोग जानते हैं कि स्टीव को जीवन का ज्ञान भारत से मिला था। साल 1974 में कुछ बड़ा हासिल करने की चाहत, उन्हें भारत ले आई। जीवन का ज्ञान लेने के लिए अपने एक दोस्त के साथ वे नैनीताल स्थित नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंचे। अपने चमत्कारों के लिए विश्वविख्यात बाबा के विचारों से वे बहुत प्रभावित थे। जब आश्रम पहुंचे तब तक बाबा की मृत्यु हो चुकी थी। आश्रम में उन्होंने Autobiography of a Yogi नामक पुस्तक को अनेक बार पढ़ा।  जिसने उनके सोचने का नजरिया, जीवन के प्रति उनके विचार बदल दिए।  फिर भी जीवन में कहीं कोई टेंशन हो,  तो तुरंत मुझे फ़ोन करें-97539 78693

  1. सफल होना है तो ये प्रश्न खुद से पूछते रहो
  2. गीदड़ की सूझबूझ की कहानी Story of Wise Jackal
  3. दोस्त और भालू की कहानी Story of Friend and Bear
  4. दो अद्भुत सच्ची कहानी Two Amazing True Stories
  5. आप कितने आशावादी हो? Hope and Happiness
  6. 10 मिनट में उदासी दूर How to Remove Depression
  7. दुनिया की सबसे कीमती चीज-Time
  8. फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? 4 WORK
  9. Nervous By English, Read It
  10. दुनिया का आठवां अजूबा-Compound Effect
  11. सफल बनाने वाली आदतें-Habits of Successful People
  12. जिंदगी देती नहीं लौटाती है Rule Of Life
  13. क्रोध की तीन कहानी 3 Stories Of Anger
  14. बच्चे देखकर सीखते हैं How To Teach Children
  15. सफलता के सूत्र 4 Essential Ingredients Of Success
  16. संभावना से संभव तक गरीबी से अमीरी तक

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
सबसे बड़ी प्रॉब्लम पैसा How To Become Ultra Rich
Great Motivational Story Of Will-Power Karoly Takacs

Discussion

  • Commenter's Avatar
    Mayank — July 8, 2020 at 6:13 am

    स्टीव जॉब्स की कहानी बहुत ही प्रेरणा दायक है

  • Commenter's Avatar
    Namita Sadhna neema — July 11, 2020 at 1:44 pm

    Life me vo karo jisse dusro Ko aap ki life se sikhne Ko mile .. jese kese Rehna chahiye kese Kiya karna chahiye kese apni soch Ko ek nai Disha Deni chahiye kese har rishte Ko nibhana Chahiye kese rishto Ko sudharna Chahiye kese har Dard me bhi sikhna Chahiye kese har mushkilo se sikhna Chahiye …
    Or bhi esi bahut si choti choti baate he kuki inhi choti choti baate kab badi baate ban jaati he koi Ni jaanta .. to usi time hi khud Ko is tarah banalo Dil se jo sahi maine me jite he or sub Ko jina sikhate he ….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *