एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी कैसे बनें How To Become Extra-Ordinary
दोस्तों, हम जीवन में कितने ही लोगों से मिलते हैं उनमें से कुछ चुनिंदा लोगों से ही इंप्रेस क्यों होते हैं? सभी से क्यों नहीं? क्योंकि जो हमें इंप्रेस करते हैं वे होते हैं करिश्माई व्यक्तित्व वाले लोग। ये वे लोग हैं जो यदि किसी कमरे में, जहां छह सात लोग अपने बोरिंग मूड में बैठे हैं, वहां जैसे ही प्रवेश करते हैं वैसे ही एकदम से परिवर्तन महसूस किया जाता है या सभी के चेहरे खिले हुए दिखाई देने लगते हैं और सभी लोग एकदम से कनेक्टेड दिखाई देने लगते हैं। How to Make Charismatic Personality
Learn Spoken English Easily
तो दोस्तों इन करिश्माई लोगों में ऐसा क्या होता है जो हममें नहीं होता है? हममें से सभी का एक्सपीरियंस यह बोलता है कि कोई तो एक होता है जो परिवार में, दोस्तों में, ऑफिस में, पड़ोस में या कहीं भी जिस के आ जाने भर से हम खुश, इंप्रेस हो जाते हैं। तो सवाल यह है कि क्या हम अपने आप में यह गुण विकसित नहीं कर सकते? बिल्कुल कर सकते हैं। सबके चहेते भी बन सकते हैं। तो देखते हैं इन विशेष लोगों में ऐसे क्या गुण होते हैं जो हम भी सीख कर अपने व्यक्तित्व में परिवर्तन ला सकते हैं।
How to Make Charismatic Personality इन करिश्माई लोगों के हम 5 गुण आज देखते हैं-
1. करिश्माई लोग सब से हटकर प्रश्न करते हैं– Charismatic people ask Special question
हम नॉर्मली लोगों से जब मिलते हैं तो हमारा प्रश्न होता है कि कैसे हो? क्या चल रहा है? बच्चे कैसे हैं? जॉब कैसा है? बोरिंग बातें, जो किसी को भी इंप्रेस नहीं कर पाती। इसकी बजाय यदि आप मिलने वाले से उसकी निजी जिंदगी में हुई कोई घटना के बारे में, लाइफ में वह क्या करना चाहता है? उसके गोल्स क्या है? या उसका पैशन क्या है? इस बारे में पूछेंगे और उसकी कहानी को सुनेंगे तो यकीन मानिए आप उसको इंप्रेस करें बिना नहीं रह पाएंगे। तो दोस्तों अब जब भी किसी व्यक्ति से आप मिले तो उससे सरल प्रश्न की बजाय डीप क्वेश्चन करें। How to Make Charismatic Personality सफल जीवन की कहानी How To Find Faults 01 Tip
2. आपका व्यक्तित्व सभी को असली लगना चाहिए– Your personality should look real to everyone
आप जब भी किसी से मिले तो आपका व्यक्तित्व असली होना चाहिए उसमें झूठ, बड़बोलापन नहीं होना चाहिए। जोर – जोर से बोल कर अपनी बात सिद्ध करवाना, अपनी बड़ाई हांकना या यह बताना कि मैं जो कह रहा हूं वही सही है, या अपनी कमियां स्वीकार नहीं करना, आपके व्यक्तित्व को नकली बनाते हैं। अपनी कमियों को सबके सामने स्वीकार करने वाला, दूसरों की बात को बराबर सुनकर तवज्जो देने वाला, अपनी कमियों पर बात करने वाला व्यक्तित्व असली व्यक्ति कहलाता है। इसलिए अपना व्यक्तित्व ऐसा बनाएं कि लोग आप पर विश्वास करें और आपके पास आने में, मिलने में, उनकी दिलचस्पी बड़े। How to Make Charismatic Personality
यह गुण बहुत कम लोगों में पाया जाता है कि वे किसी की बात ढंग से सुने। अधिकतर लोगों में यह गुण होता है कि कोई बोला नहीं कि वह अपने बारी का इंतजार भी नहीं करते हैं। उस व्यक्ति की बात बीच में ही काट कर खुद बोलने लगते हैं। तो दोस्तों आगे से ध्यान रखें, भगवान ने हमें एक मुँह और दो कान दिए हैं। इसलिए बोले कम और सुनें ज्यादा। साथ ही बुराई करने वाले, हंसी उड़ाने वाले लोगों से दूर रहें। क्योंकि ये वही लोग हैं जो आपके जाते ही आपकी भी बुराई करेंगे व हंसी उड़ाएंगे। लोगों से जब भी मिले उन्हें एप्रिशिएट करने वाली बातें करें। ऐसी बातें करें जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएं ना कि गिराए। करिश्मा आप खुद देखेंगे कि आप उनके कैसे चहेते बन जाते हैं। How to Make Charismatic Personality सफल लोगों के सफल मंत्र 04 Success Tips Of Successful People
4. करिश्माई लोग लोगों को पास लाते हैं– Charismatic people bring people closer
आपने कहीं न कहीं, किसी प्रोग्राम में या सामाजिक समारोह में देखा होगा कि ये करिश्माई लोग जैसे ही वहां प्रवेश करते हैं, लोगों को जोड़ देते हैं, या ऐसा कुछ करने लगते हैं कि सब लोग अपना-अपना बोरिंग स्टेटस छोड़कर एक जगह इकट्ठे होने लगते हैं। तो सोचिए उन ट्रिक्स के बारे में जिनसे आप लोगों को जोड़ें, ना कि तोड़ें। आप निश्चित ही लोगों के पसंदीदा व्यक्ति बन जाएंगे। How to Make Charismatic Personality खुश रहना कैसे सीखें How To Learn To Be Happy 06 Tips
5. करिश्माई लोग अपनी कही बातों में विश्वास रखते हैं– Charismatic people believe in what they say-
आप सोचेंगे कि ऐसा तो सभी लोग करते हैं। नहीं ऐसा नहीं है। दोस्तों, कितने ही लोग ऐसे होते हैं जो कहते तो हैं लेकिन थोड़े समय बाद या उस समय से ही उन बातों का खुद पालन नहीं करते। लेकिन ये करिश्माई लोग ऐसे होते हैं जो कोई बात कहते हैं तो दृढ़ता के साथ उसका पालन भी करते हैं। पढ़ाई में मन लगाने के 5 सूत्र How to Focus On Study 05 Tips
तो ध्यान रखें दोस्तों अपनी बात पर पहले खुद विश्वास करना सीखें। फिर वह बात जब आप दूसरों से कहेंगे तो उस बात पर स्वाभाविक ही लोग विश्वास भी करेंगे और प्रभावित भी होंगे। धन्यवाद How to Make Charismatic Personality
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How to Make Charismatic Personality
एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी कैसे बनें How To Become Extra-Ordinary
दोस्तों, हम जीवन में कितने ही लोगों से मिलते हैं उनमें से कुछ चुनिंदा लोगों से ही इंप्रेस क्यों होते हैं? सभी से क्यों नहीं? क्योंकि जो हमें इंप्रेस करते हैं वे होते हैं करिश्माई व्यक्तित्व वाले लोग। ये वे लोग हैं जो यदि किसी कमरे में, जहां छह सात लोग अपने बोरिंग मूड में बैठे हैं, वहां जैसे ही प्रवेश करते हैं वैसे ही एकदम से परिवर्तन महसूस किया जाता है या सभी के चेहरे खिले हुए दिखाई देने लगते हैं और सभी लोग एकदम से कनेक्टेड दिखाई देने लगते हैं। How to Make Charismatic Personality
तो दोस्तों इन करिश्माई लोगों में ऐसा क्या होता है जो हममें नहीं होता है? हममें से सभी का एक्सपीरियंस यह बोलता है कि कोई तो एक होता है जो परिवार में, दोस्तों में, ऑफिस में, पड़ोस में या कहीं भी जिस के आ जाने भर से हम खुश, इंप्रेस हो जाते हैं। तो सवाल यह है कि क्या हम अपने आप में यह गुण विकसित नहीं कर सकते? बिल्कुल कर सकते हैं। सबके चहेते भी बन सकते हैं। तो देखते हैं इन विशेष लोगों में ऐसे क्या गुण होते हैं जो हम भी सीख कर अपने व्यक्तित्व में परिवर्तन ला सकते हैं।
1% सफल लोग कैसे सोचते हैं How Do 1% Successful People Think
How to Make Charismatic Personality इन करिश्माई लोगों के हम 5 गुण आज देखते हैं-
1. करिश्माई लोग सब से हटकर प्रश्न करते हैं– Charismatic people ask Special question
हम नॉर्मली लोगों से जब मिलते हैं तो हमारा प्रश्न होता है कि कैसे हो? क्या चल रहा है? बच्चे कैसे हैं? जॉब कैसा है? बोरिंग बातें, जो किसी को भी इंप्रेस नहीं कर पाती। इसकी बजाय यदि आप मिलने वाले से उसकी निजी जिंदगी में हुई कोई घटना के बारे में, लाइफ में वह क्या करना चाहता है? उसके गोल्स क्या है? या उसका पैशन क्या है? इस बारे में पूछेंगे और उसकी कहानी को सुनेंगे तो यकीन मानिए आप उसको इंप्रेस करें बिना नहीं रह पाएंगे। तो दोस्तों अब जब भी किसी व्यक्ति से आप मिले तो उससे सरल प्रश्न की बजाय डीप क्वेश्चन करें। How to Make Charismatic Personality सफल जीवन की कहानी How To Find Faults 01 Tip
2. आपका व्यक्तित्व सभी को असली लगना चाहिए– Your personality should look real to everyone
आप जब भी किसी से मिले तो आपका व्यक्तित्व असली होना चाहिए उसमें झूठ, बड़बोलापन नहीं होना चाहिए। जोर – जोर से बोल कर अपनी बात सिद्ध करवाना, अपनी बड़ाई हांकना या यह बताना कि मैं जो कह रहा हूं वही सही है, या अपनी कमियां स्वीकार नहीं करना, आपके व्यक्तित्व को नकली बनाते हैं। अपनी कमियों को सबके सामने स्वीकार करने वाला, दूसरों की बात को बराबर सुनकर तवज्जो देने वाला, अपनी कमियों पर बात करने वाला व्यक्तित्व असली व्यक्ति कहलाता है। इसलिए अपना व्यक्तित्व ऐसा बनाएं कि लोग आप पर विश्वास करें और आपके पास आने में, मिलने में, उनकी दिलचस्पी बड़े। How to Make Charismatic Personality
नए साल को सफल कैसे बनाएं How To Make New Year Successful
3. अच्छे श्रोता बने– Be a good listener
यह गुण बहुत कम लोगों में पाया जाता है कि वे किसी की बात ढंग से सुने। अधिकतर लोगों में यह गुण होता है कि कोई बोला नहीं कि वह अपने बारी का इंतजार भी नहीं करते हैं। उस व्यक्ति की बात बीच में ही काट कर खुद बोलने लगते हैं। तो दोस्तों आगे से ध्यान रखें, भगवान ने हमें एक मुँह और दो कान दिए हैं। इसलिए बोले कम और सुनें ज्यादा। साथ ही बुराई करने वाले, हंसी उड़ाने वाले लोगों से दूर रहें। क्योंकि ये वही लोग हैं जो आपके जाते ही आपकी भी बुराई करेंगे व हंसी उड़ाएंगे। लोगों से जब भी मिले उन्हें एप्रिशिएट करने वाली बातें करें। ऐसी बातें करें जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएं ना कि गिराए। करिश्मा आप खुद देखेंगे कि आप उनके कैसे चहेते बन जाते हैं। How to Make Charismatic Personality सफल लोगों के सफल मंत्र 04 Success Tips Of Successful People
4. करिश्माई लोग लोगों को पास लाते हैं– Charismatic people bring people closer
आपने कहीं न कहीं, किसी प्रोग्राम में या सामाजिक समारोह में देखा होगा कि ये करिश्माई लोग जैसे ही वहां प्रवेश करते हैं, लोगों को जोड़ देते हैं, या ऐसा कुछ करने लगते हैं कि सब लोग अपना-अपना बोरिंग स्टेटस छोड़कर एक जगह इकट्ठे होने लगते हैं। तो सोचिए उन ट्रिक्स के बारे में जिनसे आप लोगों को जोड़ें, ना कि तोड़ें। आप निश्चित ही लोगों के पसंदीदा व्यक्ति बन जाएंगे। How to Make Charismatic Personality खुश रहना कैसे सीखें How To Learn To Be Happy 06 Tips
5. करिश्माई लोग अपनी कही बातों में विश्वास रखते हैं– Charismatic people believe in what they say-
आप सोचेंगे कि ऐसा तो सभी लोग करते हैं। नहीं ऐसा नहीं है। दोस्तों, कितने ही लोग ऐसे होते हैं जो कहते तो हैं लेकिन थोड़े समय बाद या उस समय से ही उन बातों का खुद पालन नहीं करते। लेकिन ये करिश्माई लोग ऐसे होते हैं जो कोई बात कहते हैं तो दृढ़ता के साथ उसका पालन भी करते हैं। पढ़ाई में मन लगाने के 5 सूत्र How to Focus On Study 05 Tips
तो ध्यान रखें दोस्तों अपनी बात पर पहले खुद विश्वास करना सीखें। फिर वह बात जब आप दूसरों से कहेंगे तो उस बात पर स्वाभाविक ही लोग विश्वास भी करेंगे और प्रभावित भी होंगे। धन्यवाद How to Make Charismatic Personality
बुद्ध का संदेश Amazing Thoughts of Buddha
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How to Make Charismatic Personality
Prof. Vijay Laxmi Joshi
Happiness Coach, Relationship Expert, MA, M. Ed. Right Now Director Of Oxford Junior School, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्षा