How To Make Child Genius

Short Introduction Of Genius Child Course- जीनियस चाइल्ड कोर्स का संक्षिप्त परिचय

दोस्तों आपका जन्म सफल होने के लिए हुआ है किंतु सफल होने के लिए आपको योजना बनानी होगी। सफल होने के लिए आपको तैयारी करनी होगी। और सफल होने के लिए आपको उम्मीद करनी होगी। और दोस्तों यह सभी एक मार्गदर्शक के साथ, एक मेंटर के साथ बहुत आसानी से और बहुत सही ढंग से किया जा सकता है। How To Make Child Genius

English Point
Learn Spoken English Easily

इसी कार्य को करने के लिए मैंने एक कोर्स डिजाइन किया है। क्योंकि सफल जीवन का आधार ही सफल मार्गदर्शन होता है तो आइए इस कोर्स के कुछ टॉपिक ( 12 Topics Out Of 100 Topics) के बारे में जानते हैं। 

1. नेगेटिव ब्रेनवाशिंग Negative Brainwashing

आपका दिमाग एक बढ़िया खेत की तरह है। इसमें जैसा बीज बोया जाएगा वैसा ही फल प्राप्त होगा। दुर्भाग्य से हमारे खेत में हम स्वयं की पसंद के पौधे नहीं लगाते और सफलता का सबसे बड़ा कारण मस्तिष्क में ऐसे विचारों का होना है जिनसे हमारी एक्शन हमेशा, गलत ही होती है। इन्हें बदलकर अपने जीवन में खुशियों का स्वागत कीजिए। How To Make Child Genius

2. बिलीफ सिस्टम Belief System

यदि आप सोचते हो कि आप सफल हो सकते हो तो आप सफल हो जाओगे। और यदि आप सोचते हो कि आप फेल हो जाओगे तो निश्चित ही आप फेल हो जाओगे। इसे ही बिलीफ सिस्टम कहते हैं। बिलीफ सिस्टम को थोड़ा सा बदलकर आप वह सब कुछ प्राप्त कर सकते हो जिसके अभी सिर्फ सपने देखते हो। How To Make Child Genius

3. स्वस्थ शरीर Disease Free Body

येल यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च कहती है कि हमारी 80% बीमारियां सिर्फ गलत ढंग से सोचने की वजह से होती है। सिर्फ सोचने का ढंग बदल कर बीमारियों से बच सकते हो। क्या सोचना है? कैसे सोचना है? क्या करना है? और कैसे करना है? यही हम इस कोर्स में सीखेंगे। जिससे कि हम एक healthy life, long life  जी सकें। How To Make Child Genius

4. बेहतरीन याददाश्त Memory Techniques

यदि हम मेमोरी टेक्निक्स साइंस को समझ ले तो कुछ भी हो उसे याद करना आसान हो जाएगा। आप अभी सभी तरह के मेटर को याद करने में एक ही पद्धति का, रटना का उपयोग करते हो। जबकी अलग-अलग मेटर, फिगर, डाटा, डिजिट्स, इयर्स को याद करने की अलग-अलग टेक्निक्स है। How To Make Child Genius

5. फोकस एंड कंसंट्रेशन Focus and Concentration

पृथ्वी पर उपस्थित सबसे कठोर चीज हीरा होता है किंतु लेजर rays को डायमंड पर फोकस करके उसे भी तोड़ा जा सकता है। फोकस के बगैर कुछ भी अचीव करना नामुमकिन है। फोकस और कंसंट्रेशन के साइंस को सीख कर आप भी वो सब हासिल कर सकते हो जो सफल लोगों ने हासिल किया। How To Make Child Genius

6. मजबूत आत्मविश्वास Rock Solid Confidence

सभी चीजों को जीतने का आधार ही हमारा कॉन्फिडेंस होता है। यह जितना दृढ़ होगा उतना आसान होगा कुछ भी Achieve करना। विश्वास है तो शुरू करने से पहले ही तुम जीत चुके हो। विश्वास ने ही हमें इतने सारे आविष्कार दिए हैं। विश्वास ने ही इस दुनिया को इतना खूबसूरत व आरामदायक बनाया है। How To Make Child Genius

7. हमारा व्यक्तित्व Self Image 

आप स्वयं को इनसाइड कैसा देखते हो? यदि आप स्वयं को Impressive, Smart और Strong  देखते हो तो धीरे-धीरे आप यह सभी अचीव भी कर लोगे। आप स्वयं को शेर की तरह देखते हो या चूहे की तरह यह आप पर निर्भर है। स्वयं को शेर की तरह देखो। शेर की खूबियां आपके भीतर आ जाएगी और आप दुनिया पर राज कर सकते हो। How To Make Child Genius

8. असीमित उपलब्धियां Limitless Achievements

जो भी आप प्राप्त करना चाहते हो बहुत सारे लोग वह पहले ही अचीव कर चुके हैं। सफल लोगों के निर्णय, योजना और रणनीति को अपनाकर आप भी वह सब अचीव कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में 100 सफल व्यक्तियों के सक्सेस फॉर्मूला को स्टडी करके एक एक्शन प्लान बनाया गया है जो निसंदेह आपको भी सफल बना देगा। How To Make Child Genius

9. NLP Anchoring Technique

किसी भी दु:ख, तकलीफ या टेंशन को खुशी, उत्साह और उपलब्धियों से बदलकर उन्हें एनएलपी एंकरिंग टेक्निक द्वारा दूर किया जा सकता है। एनएलपी एंकरिंग सीख कर आप ऐसी समस्याओं को हरा सकते हो जिसके लिए अभी आप डॉक्टर, दवाइयां, जादू टोना, तांत्रिक या ओझा पर निर्भर रहते हो। How To Make Child Genius

10. Smart Goal Setting

ईश्वर द्वारा हम सभी को समान समय और समान क्षमता दी गई है। फिर भी यदि दुनिया में सिर्फ पांच से 6% लोग ही सफल है तो उसकी वजह है स्मार्ट goal-setting. इस कोर्स में मेरे द्वारा स्टडी करके विकसित की गई स्मार्ट टेक्निक से आप भी अपना गोल सेट कर सकते हो और 100% सफल हो सकते हो। How To Make Child Genius

11. Massive Action Plan

यदि आपको सुपर सक्सेस चाहिए तो आपको मैसिव एक्शन प्लान की जरूरत है। यह मेरे द्वारा विकसित की गई एक ऐसी तकनीक है जिससे आप स्टेप बाय स्टेप न सिर्फ आसानी से एक्शन प्लान को बनाओगे बल्कि आसानी से डेली रुटीन में शामिल कर सुपर सक्सेसफुल हो जाओगे। How To Make Child Genius

12. समय प्रबंधन Time Management

हम सभी के पास इक्वल टाइम है unequal बनने के लिए। अपने कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कीजिए। 80/20 का प्रिंसिपल सीखो और उपयोग करो। कैसे करते हैं सफल लोग समय का उपयोग? कैसे करते हैं वे 24 घंटे में इतना काम? मुझसे सीखो सफल लोगों का टाइम मैनेजमेंट फार्मूला। How To Make Child Genius

तो दोस्तों यह था Short Intro मेरे कोर्स का। आपका एक सही निर्णय आपका संपूर्ण जीवन सफल बना सकता है। इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवाइए और जीवन को खुशहाल बनाएं। मेरा दावा है इस कोर्स के दौरान ही आपकी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी और आप चल पढ़ोगे अपने सपनों की दुनिया को जीने के लिए।

समाज में अच्छी बातों को शेयर करना चाहिए। अपने परिवार से इस कोर्स के बारे में बात करें। अपने मित्रों को भी इस पोस्ट के बारे में बताएं। सफलता पाना पहले कभी इतना आसान नहीं था। एक फोन घुमाओ और अपनी सारी परेशानियों का हल प्राप्त करो। How To Make Child Genius

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Make Child Genius

  1. भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचार
  2. लियो टॉलस्टॉय-Leo Tolstoy के अनोखे थॉट्स
  3. पाणिनी और शिक्षा की रेखा
  4. महान अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की कहानी
  5. Story of Real Devotion Can Change Your Life-सच्चा समर्पण
  6. Nick Vujicic-बिना हाथ पैरों के जीती जिंदगी की जंग
  7. मीडिया रानी ओपरा विनफ्रे सच्ची कहानी-Oprah Winfrey
  8. ग्रेट एथलीट उसैन बोल्ट की सीखने लायक 8 बातें Usain Bolt
  9. 20 साल की उम्र वालों के लिए 8 कड़वी सच्चाई 8 Tips
  10. कोई सच्चा दोस्त क्यों नहीं मिलता How To Find True Friend 04 Tips
  11. स्वामी विवेकानंद जी के सफलता पाने के 5 मूल मंत्र
  12. बच्चों की 4 समस्याओंं का हल How To Solve Child Problem
  13. मुनीबा मजारी-Iron Lady Of Pakistan How To Face Problem
  14. टॉपर बनना है ऐसे पढ़ो How to Study To Be a Topper 05 Tips
  15. कैसे विचार जीवन बदलते हैं How Great Ideas Change Your Life
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
मिच्छामि दुक्कड़म How To Enjoy Michchami dukkadam
गीता कैसे और क्यों पढ़ें How To Read The Geeta

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *