How To Make Great Attitude

तीन दोस्तों की समस्या की कहानी- Story of three friends problem

ऐसा क्या कारण है कि दुनिया इतनी रंगीन है। इसमें तरह-तरह की चीजें हैं। इन सभी का सिर्फ एक ही कारण है कि हमारा सोचने का ढंग अलग है। यही वजह है कि एक व्यक्ति के लिए जो समस्या है, दूसरे व्यक्ति के लिए वही अवसर है। एक व्यक्ति के लिए जो बहुत ही आनंददायक चीज है, वही चीज किसी दूसरे व्यक्ति के लिए बहुत ही कष्टदायक हो सकती है। How To Make Great Attitude

English Point
Learn Spoken English Easily

व्यावहारिक जिंदगी में आपने भी यह बात नोटिस की होगी कि गाड़ियों के कितने रंग आते हैं। कुछ रंग तो हम देखते से ही यह कहते हैं कि यह भी कोई कलर है क्या! फिर भी अनेक लोग उसी कलर की गाड़ियां चला रहे हैं। क्या वजह है? वजह यही है कि उनका सोचने का ढंग हमारे सोचने के ढंग से अलग है। यदि हम हमारा सोचने का ढंग थोड़ा सा बदल सके, तो हमारी बहुत सारी समस्याएं वैसे ही समाप्त हो जाएगी। इस बार एक छोटे से जोक के माध्यम से इसे समझिए।

शहर में एक बहुमंजिला ईमारत का निर्माण चल रहा था। वहां पर तीन दोस्त, एक बंगाली, एक मद्रासी और एक पंजाबी काम करते थे। लंच टाइम में वे प्रतिदिन बहु मंजिला इमारत की छत पर जाते थे। रोजाना की तरह आज भी वह छत पर लंच करने बैठे ही थे और उन्होंने अपने-अपने लंच बॉक्स ओपन किए। How To Make Great Attitude

 बंगाली ने टिफिन खोला और चिल्लाया- फिर से चावल मछली। अगर एक दिन और मुझे टिफिन में चावल मछली मिला तो यहाँ से कूद कर मर जाऊंगा। बिजनेसमैन और मछुआरा How To Think In Different Manner

मद्रासी ने टिफिन खोला और वह भी चिल्लाया- फिर से इडली सांभर। यदि एक दिन और मुझे टिफिन में इडली सांभर मिला तो मैं भी यहाँ से कूद कर जान दे दूंगा।

अब पंजाबी ने टिफिन खोला और जोर से चिल्लाया- फिर से मक्के की रोटी और सरसों का साग। अगर कल मुझे टिफिन में मक्के की रोटी और साग मिला तो मैं यहाँ से कूद कर जान दे दूंगा।

अब दूसरे दिन तीनो ने एक साथ उसी छत पर अपना अपना टिफिन खोला। बंगाली ने टिफिन खोला और देखा की टिफिन में चावल मछली है और छत से कूद गया।

मद्रासी ने टिफिन खोला और देखा कि टिफिन में इडली सांभर है और वह भी कूद कर मर गया। How To Make Great Attitude

पंजाबी ने टिफिन खोला और देखा की टिफिन में मक्के की रोटी और साग है और वह भी छत से कूद गया।

जब उनकी मौत में शोक सभा रखी गयी तो उनकी बीवियों का रो रो कर बुरा हाल था। बंगाली के पत्नी ने कहा- मुझे पता होता कि उन्हें मछली चावल नहीं खाना है तो मैं उनको कुछ और बना कर देती। करिश्माई व्यक्तित्व के धनी कैसे बने How to Make Charismatic Personality

मद्रासी की पत्नी ने कहा- मुझे पता होता कि उन्हें इडली सांभर नहीं खाना है, तो मैं उनको डोसा रसम बना कर देती।

सब पंजाबी की पत्नी को देखने लगे कि अब वो क्या कहती है। पंजाबी की पत्नी बोली- मुझे क्या देख रहे हो, सरदारजी तो अपना टिफिन खुद ही बनाते थे।

अब पहले तो आप दिल खोल कर हंस लीजिए। उसके बाद यह समझने का प्रयास कीजिए कि कितनी आसानी से वे तीनों अपनी समस्या मिटा सकते थे, यदि वे एक दूसरे से टिफिन बदल लेते तो। हमारे व्यवहारिक जीवन में भी बहुत सारी समस्याएं सरदार जी की तरह हमने खुद ही पैदा की है। यदि ध्यान से देखें तो समस्याएं न सिर्फ आप को दिखेगी बल्कि समाप्त भी हो जाएगी। How To Make Great Attitude

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Make Great Attitude

  1. छोटी चिड़िया और आग How To Change Our Attitude 01 Tip
  2. 40 प्लस वालों के लिए How To Beat Age Factor
  3. हिंदू धर्म और विज्ञान How To Know Great Hindu Custom
  4. चूहा और साधु बाबा How To Remove Mental Fear
  5. खाली डिब्बे की कहानी How to Learn Problem Solving Skill
  6. संत कबीर की कहानी How to Control Bad Habits
  7. काले कौवे की कहानी How To Remove Weakness 1 Tip
  8. पत्नी और किसान की कहानी How To Win Other’s Heart
  9. अल्फ्रेड नोबेल की कहानी How To Live Great Life
  10. किसान और समझदार गधा How To Manage Life Problems
  11. तीन गुड़िया की कहानी How To Find Trustworthy People
  12. मन की शांति की कहानी How To Manage Mind Temper
  13. मंदिर के दो पुजारी How To Attract People To You
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
MV एक असाधारण इंजीनियर How To Be Great Scholar
पिता की ग्रेट सीख How To Become Business Tycoon

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *