How To Make New Year Happy- नए साल को प्रसन्न कैसे बनाएं
दोस्तों यदि आप दुनिया को ध्यान से देखोगे तो आपको कुछ अजीब सा नजर आएगा। एक तरफ 1% वे लोग हैं जिनके पास दुनिया का 99% पैसा है। कुछ लोग फाइव स्टार होटल में डिनर कर रहे हैं और कुछ लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं है। एक तरफ कुछ लोग आईफोन का लेटेस्ट मॉडल खरीदने का इंतजार कर रहे हैं कि वह कब आए और वे कब खरीदे, जबकि कुछ लोग पुराना फोन खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। How To Make New Year Successful
Learn Spoken English Easily
कुछ लोग हमेशा कार या प्लेन से सफर करते हैं जबकि कुछ बस और ट्रेन में धक्के खा रहे हैं। कुछ लोग अपनी मर्जी के हिसाब से पैसा खर्च कर रहे हैं जबकि कुछ लोग अपनी बेसिक जरूरत भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। कुछ लोग एडीडास और वुडलैंड की जैकेट पहनकर सर्दी का मजा ले रहे, जबकि खबरों में सुनो तो कुछ लोग सर्दी से मर रहे है।
2019 के इनकम टैक्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 130 करोड़ की जनसंख्या में सिर्फ 1200000 लोग साल का 10 लाख से ज्यादा रुपए कमाते हैं और 130 करोड़ में से सिर्फ 5000 लोग ऐसे हैं जो एक करोड़ से ज्यादा कमा रहे और करोड़पति कहलाते हैं। How To Make New Year Successful
अब जरा खुद से पूछो कि ऐसा क्यों होता है या ऐसा क्यों हो रहा है?
अगर आपको पता करना है कि ज्यादातर लोग क्यों अमीर नहीं हो पा रहे हैं तो अपने आसपास एक सर्वे करो। लोगों के पास जाकर सिर्फ दो प्रश्न पूछिए। पहला प्रश्न- आप इन दिनों ऐसा क्या कर रहे हो जिससे आने वाले समय में आपकी इनकम बढ़ सकती है। दूसरा प्रश्न- जब तक आप 60 साल के होंगे तब तक आप जिंदगी में कितना पैसा कमाना चाहते हैं। ये दो प्रश्न आप 100 लोगों से पूछिए। How To Make New Year Successful
उनके उत्तर से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि उसका कारण क्या है और वह कारण है कि ज्यादातर लोग कभी भी फाइनैंशल प्लानिंग के बारे में सोचते ही नहीं है। 95% लोगों को पता ही नहीं है कि उन्हें जिंदगी में क्या करना है। यह एक ऐसी Race है जिसमें 95% लोग हिस्सा ही नहीं ले रहे हैं। बाकी के 5% लोग हिस्सा ले रहे हैं वे सभी विजेता हैं। यहां कोई हारता नहीं है। क्योंकि इसमें कुछ लोग जल्दी पहुंच जाते हैं तो कुछ लोगों को थोड़ा समय लगता है। किंतु जीतते सभी है। हारते सिर्फ वे लोग हैं जो इस Race में हिस्सा नहीं लेते। How To Make New Year Successful
आपको खुद से भी यह प्रश्न पूछना चाहिए कि आप कुछ महीनों से ऐसा क्या कर रहे हो जिससे आपकी आमदनी डबल या उससे ज्यादा हो सकती है और 50 से 60 साल तक के आपके टारगेट क्या है? जो लोग बहुत गरीबी से उठकर अमीर बन जाते हैं वे लकी होते हैं ऐसा नहीं है। उनके पास भी दिन के 24 घंटे, साल के 365 दिन, दो हाथ, दो कान और दो पैर है, जैसे कि हमारे पास। वे भी ऐसे ही संघर्ष कर रहे थे जैसे कि हम। फर्क है तो सिर्फ माइंड सेट का। वे लोग पहले ही निर्णय कर चुके हैं कि उन्हें कहां पहुंचना है और कितना पैसा कमाना है और कितने समय में कमाना है। How To Make New Year Successful
एक आदमी यदि दिल्ली से शिमला जाने की सोचेगा ही नहीं तो उसे दिल्ली से शिमला का रोड कभी नहीं मिलेगा। यदि एक लड़की पालक पनीर बनाने के बारे में सोचेगी ही नहीं तो उसे पालक पनीर की रेसिपी कभी नहीं मिलेगी और जो इंसान कभी सोचेगा ही नहीं कि उसे और कितना पैसा कमाना है तो वह उन तरीकों को जान ही नहीं सकता जो उसे अमीर बना सकते हैं। तो इस अंधविश्वास से आज ही बाहर निकल जाओ कि ज्यादा पैसा कमाने वाले लोग किसी खास प्रजाति के होते हैं या लकी होते हैं। उनकी किस्मत चमक जाती है या उनके कांटेक्ट ज्यादा होते हैं। यह सभी धारणाएं उन लोगों ने फैलाई है जो लोग सिर्फ इसलिए फेल हो गए कि उन्होंने कभी कोशिश ही नहीं की। खुद की असफलता को सही ठहराने के लिए उन्होंने कहा कि उनका लक नहीं था। लेकिन याद रखना विनर के पास रिजल्ट होते हैं और लूसर के पास बहाने। हम आज जो भी हैं, खुद की वजह से ही हैं। खुद के चुनाव की वजह से ही। लेकिन इन बातों को सिर्फ सफल लोग ही स्वीकार करेंगे। बाकी परिस्थितियों को ही दोषी ठहराएंगे। संसार में ज्ञान और अवसर सभी के लिए बराबर उपलब्ध है। How To Make New Year Successful तरक्की और खुशहाली का टेस्ट Test Of Happiness & Progress
अब हम पर निर्भर है कि हम उनका फायदा लेते हैं या एक्सक्यूज देकर खुद को धोखा देते हैं। कुछ ही मिनट में आप अमीर बनने का सूत्र जान जाओगे। लेकिन पहले कुछ याद करो। दुनिया का कोई भी प्लेन उड़ाने से पहले उसका पायलट बड़ी सावधानी से चीजों को चेक लिस्ट के माध्यम से चेक करता है। वह ऐसा इसलिए नहीं करता कि उसकी रूल बुक में ऐसा करने को लिखा है। बल्कि वह ऐसा इसलिए करता है कि प्लेन में बैठे लोगों की जान का रिस्क वह अपनी याददाश्त के भरोसे नहीं छोड़ सकता। जब वह अपनी मंजिल पर प्लेन को लैंड कराता है तो फिर उसके पास एक चेक लिस्ट होती है। चेक लिस्ट होने की वजह से वह एक भी चीज मिस नहीं करता। ना प्लेन उड़ाते वक्त, ना प्लेन उतारते वक्त। How To Make New Year Successful कछुए की पीठ Story of Big Change
सफल होना भी प्लेन उड़ाने जितना ही उत्तरदाई और महत्वपूर्ण काम है। और इसी वजह से हम सभी को एक चेक लिस्ट की जरूरत है। हमें भी एक चेक लिस्ट चाहिए जब हम सो कर उठते हैं, मतलब टेक ऑफ के समय और रात को सोने के समय मतलब जब हम लैंड करते हैं।
तो दोस्तों आपको चेक लिस्ट बनाकर अपने बेडरूम में, बाथरूम में, या जहां भी आपकी नजर सुबह और शाम पड़ती है, लगानी होगी। यदि अमीर और सक्सेसफुल बनना है तो सोने से पहले और उठने के बाद आपको उस लिस्ट को ध्यान से पढ़ना चाहिए कि आप क्या कर रहे हो और किस चीज को करने की जरूरत है, अमीर बनने के लिए और सक्सेसफुल बनने के लिए। How To Make New Year Successful
चलिए अब मैं आपको अमीर बनने का सूत्र बताता हूं, जिसे जानकर आपको पता चल जाएगा कि जिस पोजीशन में आप हो, उसमें क्यों हो? और क्यों कोई इंसान ₹10000 महीना कमाता है जबकि दूसरा ₹50000 हुए यहां तक कि कुछ लोग 5000000 रुपए महीना भी कमा रहे हैं। यह सूत्र हर इंसान पर लागू होता है फिर वह बिजनेस मैन हो, या जॉब करने वाला, अमीर हो या गरीब सभी पर।
सूत्र है हमें दुनिया में उतना ही मिलेगा जितने के लायक हम काम करेंगे।
आपकी सैलरी उतनी ही होगी जितना आप काम करोगे या करने के लायक होंगे। ऐसा कभी नहीं होगा कि आप कंपनी के लिए 500000 का काम करो और वह आपको ₹10000 महीना ही दें यदि आपकी सैलरी कम है तो आपको खुद की क्षमता बढ़ानी होगी। ज्यादा उपयोगी बनना होगा। जितना ज्यादा आप खुद को कंपनी के लिए उपयोगी बनाओगे, कंपनी को आप को बनाए रखने के लिए उसी अनुपात में पैसा देना होगा। How To Make New Year Successful
कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि यदि अमीर बनना है तो खुद की क्षमताओं को, योग्यताओं को बढ़ाने का काम करो।
अंत में इसका सारांश- यदि अमीर बनना है, सक्सेसफुल बनना है तो पहला काम अमीर बनने की रेस में हिस्सा लो। दूसरा काम चेक लिस्ट बनाओ कि क्या करना है? कैसे करना है? क्यों करना है? और कब करना है? तीसरा काम सुबह-शाम चेक लिस्ट को पढ़ो, सोचो और एक्शन लो। चौथा काम खुद की योग्यता, क्षमताओं को लगातार बढ़ाते रहो।
मुझे पूरा विश्वास है यदि इन चार कार्यों को आप करेंगे तो आने वाला साल आप का सबसे यादगार साल बन जाएगा।
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Make New Year Successful
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
सफल लोगों के सफल मंत्र 04 Success Tips Of Successful People
पढ़ाई में मन लगाने के 5 सूत्र How to Focus On Study 05 Tips
How To Make New Year Happy- नए साल को प्रसन्न कैसे बनाएं
दोस्तों यदि आप दुनिया को ध्यान से देखोगे तो आपको कुछ अजीब सा नजर आएगा। एक तरफ 1% वे लोग हैं जिनके पास दुनिया का 99% पैसा है। कुछ लोग फाइव स्टार होटल में डिनर कर रहे हैं और कुछ लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं है। एक तरफ कुछ लोग आईफोन का लेटेस्ट मॉडल खरीदने का इंतजार कर रहे हैं कि वह कब आए और वे कब खरीदे, जबकि कुछ लोग पुराना फोन खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। How To Make New Year Successful
कुछ लोग हमेशा कार या प्लेन से सफर करते हैं जबकि कुछ बस और ट्रेन में धक्के खा रहे हैं। कुछ लोग अपनी मर्जी के हिसाब से पैसा खर्च कर रहे हैं जबकि कुछ लोग अपनी बेसिक जरूरत भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। कुछ लोग एडीडास और वुडलैंड की जैकेट पहनकर सर्दी का मजा ले रहे, जबकि खबरों में सुनो तो कुछ लोग सर्दी से मर रहे है।
सबसे बड़ी प्रॉब्लम पैसा How To Become Rich
2019 के इनकम टैक्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 130 करोड़ की जनसंख्या में सिर्फ 1200000 लोग साल का 10 लाख से ज्यादा रुपए कमाते हैं और 130 करोड़ में से सिर्फ 5000 लोग ऐसे हैं जो एक करोड़ से ज्यादा कमा रहे और करोड़पति कहलाते हैं। How To Make New Year Successful
अब जरा खुद से पूछो कि ऐसा क्यों होता है या ऐसा क्यों हो रहा है?
अगर आपको पता करना है कि ज्यादातर लोग क्यों अमीर नहीं हो पा रहे हैं तो अपने आसपास एक सर्वे करो। लोगों के पास जाकर सिर्फ दो प्रश्न पूछिए। पहला प्रश्न- आप इन दिनों ऐसा क्या कर रहे हो जिससे आने वाले समय में आपकी इनकम बढ़ सकती है। दूसरा प्रश्न- जब तक आप 60 साल के होंगे तब तक आप जिंदगी में कितना पैसा कमाना चाहते हैं। ये दो प्रश्न आप 100 लोगों से पूछिए। How To Make New Year Successful
संघर्ष क्यों जरूरी? Struggle Why it is Necessary
उनके उत्तर से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि उसका कारण क्या है और वह कारण है कि ज्यादातर लोग कभी भी फाइनैंशल प्लानिंग के बारे में सोचते ही नहीं है। 95% लोगों को पता ही नहीं है कि उन्हें जिंदगी में क्या करना है। यह एक ऐसी Race है जिसमें 95% लोग हिस्सा ही नहीं ले रहे हैं। बाकी के 5% लोग हिस्सा ले रहे हैं वे सभी विजेता हैं। यहां कोई हारता नहीं है। क्योंकि इसमें कुछ लोग जल्दी पहुंच जाते हैं तो कुछ लोगों को थोड़ा समय लगता है। किंतु जीतते सभी है। हारते सिर्फ वे लोग हैं जो इस Race में हिस्सा नहीं लेते। How To Make New Year Successful
आपको खुद से भी यह प्रश्न पूछना चाहिए कि आप कुछ महीनों से ऐसा क्या कर रहे हो जिससे आपकी आमदनी डबल या उससे ज्यादा हो सकती है और 50 से 60 साल तक के आपके टारगेट क्या है? जो लोग बहुत गरीबी से उठकर अमीर बन जाते हैं वे लकी होते हैं ऐसा नहीं है। उनके पास भी दिन के 24 घंटे, साल के 365 दिन, दो हाथ, दो कान और दो पैर है, जैसे कि हमारे पास। वे भी ऐसे ही संघर्ष कर रहे थे जैसे कि हम। फर्क है तो सिर्फ माइंड सेट का। वे लोग पहले ही निर्णय कर चुके हैं कि उन्हें कहां पहुंचना है और कितना पैसा कमाना है और कितने समय में कमाना है। How To Make New Year Successful
खुद अपनी नायिका बनें Become Your Role Model
एक आदमी यदि दिल्ली से शिमला जाने की सोचेगा ही नहीं तो उसे दिल्ली से शिमला का रोड कभी नहीं मिलेगा। यदि एक लड़की पालक पनीर बनाने के बारे में सोचेगी ही नहीं तो उसे पालक पनीर की रेसिपी कभी नहीं मिलेगी और जो इंसान कभी सोचेगा ही नहीं कि उसे और कितना पैसा कमाना है तो वह उन तरीकों को जान ही नहीं सकता जो उसे अमीर बना सकते हैं। तो इस अंधविश्वास से आज ही बाहर निकल जाओ कि ज्यादा पैसा कमाने वाले लोग किसी खास प्रजाति के होते हैं या लकी होते हैं। उनकी किस्मत चमक जाती है या उनके कांटेक्ट ज्यादा होते हैं। यह सभी धारणाएं उन लोगों ने फैलाई है जो लोग सिर्फ इसलिए फेल हो गए कि उन्होंने कभी कोशिश ही नहीं की। खुद की असफलता को सही ठहराने के लिए उन्होंने कहा कि उनका लक नहीं था। लेकिन याद रखना विनर के पास रिजल्ट होते हैं और लूसर के पास बहाने। हम आज जो भी हैं, खुद की वजह से ही हैं। खुद के चुनाव की वजह से ही। लेकिन इन बातों को सिर्फ सफल लोग ही स्वीकार करेंगे। बाकी परिस्थितियों को ही दोषी ठहराएंगे। संसार में ज्ञान और अवसर सभी के लिए बराबर उपलब्ध है। How To Make New Year Successful तरक्की और खुशहाली का टेस्ट Test Of Happiness & Progress
अब हम पर निर्भर है कि हम उनका फायदा लेते हैं या एक्सक्यूज देकर खुद को धोखा देते हैं। कुछ ही मिनट में आप अमीर बनने का सूत्र जान जाओगे। लेकिन पहले कुछ याद करो। दुनिया का कोई भी प्लेन उड़ाने से पहले उसका पायलट बड़ी सावधानी से चीजों को चेक लिस्ट के माध्यम से चेक करता है। वह ऐसा इसलिए नहीं करता कि उसकी रूल बुक में ऐसा करने को लिखा है। बल्कि वह ऐसा इसलिए करता है कि प्लेन में बैठे लोगों की जान का रिस्क वह अपनी याददाश्त के भरोसे नहीं छोड़ सकता। जब वह अपनी मंजिल पर प्लेन को लैंड कराता है तो फिर उसके पास एक चेक लिस्ट होती है। चेक लिस्ट होने की वजह से वह एक भी चीज मिस नहीं करता। ना प्लेन उड़ाते वक्त, ना प्लेन उतारते वक्त। How To Make New Year Successful कछुए की पीठ Story of Big Change
सफल होना भी प्लेन उड़ाने जितना ही उत्तरदाई और महत्वपूर्ण काम है। और इसी वजह से हम सभी को एक चेक लिस्ट की जरूरत है। हमें भी एक चेक लिस्ट चाहिए जब हम सो कर उठते हैं, मतलब टेक ऑफ के समय और रात को सोने के समय मतलब जब हम लैंड करते हैं।
तो दोस्तों आपको चेक लिस्ट बनाकर अपने बेडरूम में, बाथरूम में, या जहां भी आपकी नजर सुबह और शाम पड़ती है, लगानी होगी। यदि अमीर और सक्सेसफुल बनना है तो सोने से पहले और उठने के बाद आपको उस लिस्ट को ध्यान से पढ़ना चाहिए कि आप क्या कर रहे हो और किस चीज को करने की जरूरत है, अमीर बनने के लिए और सक्सेसफुल बनने के लिए। How To Make New Year Successful
किसी भी समस्या सबसे सरल समाधान- पंजा टेक्निक
चलिए अब मैं आपको अमीर बनने का सूत्र बताता हूं, जिसे जानकर आपको पता चल जाएगा कि जिस पोजीशन में आप हो, उसमें क्यों हो? और क्यों कोई इंसान ₹10000 महीना कमाता है जबकि दूसरा ₹50000 हुए यहां तक कि कुछ लोग 5000000 रुपए महीना भी कमा रहे हैं। यह सूत्र हर इंसान पर लागू होता है फिर वह बिजनेस मैन हो, या जॉब करने वाला, अमीर हो या गरीब सभी पर।
सूत्र है हमें दुनिया में उतना ही मिलेगा जितने के लायक हम काम करेंगे।
आपकी सैलरी उतनी ही होगी जितना आप काम करोगे या करने के लायक होंगे। ऐसा कभी नहीं होगा कि आप कंपनी के लिए 500000 का काम करो और वह आपको ₹10000 महीना ही दें यदि आपकी सैलरी कम है तो आपको खुद की क्षमता बढ़ानी होगी। ज्यादा उपयोगी बनना होगा। जितना ज्यादा आप खुद को कंपनी के लिए उपयोगी बनाओगे, कंपनी को आप को बनाए रखने के लिए उसी अनुपात में पैसा देना होगा। How To Make New Year Successful
कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि यदि अमीर बनना है तो खुद की क्षमताओं को, योग्यताओं को बढ़ाने का काम करो।
अंत में इसका सारांश- यदि अमीर बनना है, सक्सेसफुल बनना है तो पहला काम अमीर बनने की रेस में हिस्सा लो। दूसरा काम चेक लिस्ट बनाओ कि क्या करना है? कैसे करना है? क्यों करना है? और कब करना है? तीसरा काम सुबह-शाम चेक लिस्ट को पढ़ो, सोचो और एक्शन लो। चौथा काम खुद की योग्यता, क्षमताओं को लगातार बढ़ाते रहो।
मुझे पूरा विश्वास है यदि इन चार कार्यों को आप करेंगे तो आने वाला साल आप का सबसे यादगार साल बन जाएगा।
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Make New Year Successful
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693