How To Make Successful Habits

तीन Habits, आपकी Success और तीन कहानी

हमारी Habits का हमारी Success में बहुत बड़ा योगदान रहता है। जितने भी सफल लोग हुए हैं, उनमें कुछ Common Habits होती है। आज हम तीन Habits के बारे में बात करेंगे जिन्हें बदल कर आप बहुत आसानी से अपनी Success को पा सकते हो। How To Make Successful Habits

पहला कदम है Reactive से Responsible बनना। मतलब जिंदगी को देखने का हमारा नज़रिया बदलना। अब हम देखे की Reactive Mind होता क्या है? 

Reactive Mind क्या होता है? 

एक कहानी से समझें। एक कुत्ता था उसे एक हड्डी का टुकड़ा मिला और हड्डी को लेकर एक नदी का पुल पार कर रहा था. नदी के पानी में अपनी परछाईं देखी. उसने सोचा, एक और कुत्ता है. एक और हड्डी है. एक और हड्डी भी मिल सकती है. तो एक और हड्डी के लिए भोंका और मुंह की हड्डी भी पानी में गिरा दी. How To Make Successful Habits

इसे कहते हैं Reactive Mind. यानी ध्यान अपने पर ना होकर दूसरे  पर है और  आपको क्या लगता है इसके बाद कुत्ते को अपनी गलती का अहसास हुआ होगा. या इसके लिए उसने पूरी दुनिया को कौसा होगा? असफल लोगो की सबसे बड़ी Problem ही ये है की उनका Mind Reactive होता है. और वो अपने अलावा अपनी असफलता के लिए सबको दोषी ठहराते हैं. बस खुद को छोड़ देते हैं. अब Responsive Mind समझें. 

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

Responsive Mind क्या होता है?

फिर एक कहानी.  प्यासा कौवा था, पानी के लिए भटक रहा था. पानी मिला भी तो सुराही में. जिसमें उसकी चोंच नहीं जा सकती थी. और उसके पास choice थी की इस दुर्दशा के लिए वो सारी दुनिया को कौसे . लेकिन उसने क्या किया? उसका solution ढूँढा . सुराही में छोटे छोटे पत्थर डालना शुरू कर दिए. थोड़ी देर में पानी ऊपर आ गया और उसने अपनी प्यास बुझा ली. इसे कहते हैं Responsive Mind. How To Make Successful Habits

दोनों कहानी का अंतर-

क्या आप देख पा  रहे हो  दोनों कहानी का अंतर. 

पहली कहानी में अवसर मुंह में था लेकिन Reactive Mind की वजह से उसे खो दिया. 

दूसरी कहानी में सामने Problem थी लेकिन Responsive Mind ने  Problem को अवसर में बदल दिया. अर्थात यदि आप Reactive Mind से Responsive Mind पर Shift नहीं होते हो, तो जीवन में Problem ही Problem नजर आएगी। जबकि Responsive Mind को वे सब अवसर  नजर आएँगे. अब जीवन आपका है, आपको निर्णय करना है कि Reactive बनकर असफल रहना है या Responsive बन कर सफल होना है. How To Make Successful Habits

तीसरी Habits- Blame Habits 

एक और Habit है जो हमें सफल होने से रोकती है- अपनी असफलता के लिए हालात को दोष देना. फिर एक कहानी- एक लोमड़ी थी. घूमते-घूमते एक अंगूर की बेल को देख कर अंगूर खाने पहुँच गयी. अंगूर उसकी पहुँच से बाहर थे. काफी कोशिश की. जब नहीं मिले तो यह कह कर निकल गई की अंगूर खट्टे हैं. अब आप बताओ जब हालत ही साथ न दे तो वो बिचारी क्या कर सकती है. तो ये जो Circumstances को Blame करने की आदत है इसे बदलना है और एक ऐसी Habit Develop करना है जो हालात को Blame ना करे बल्कि Responsibility ले. अर्थात Response की Ability Develop करना है. 

इतना करने के उपरांत भी यदि आपको आपकी सफलता में संदेह लगे, तो मुझसे बात करो। मिल बैठकर समस्या को हल करेंगे। लेकिन यह निश्चित कर लो कि सफल हो कर रहना है। How To Make Successful Habits

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Make Successful Habits

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money
आपकी कमाई How To Make Unlimited Earning

Discussion

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *