How To Make True Friendship

मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने आज मुझे चांटा मारा- My best friend slapped me today

व्यक्तित्व विकास के मास्टर जी अपनी कक्षा में कुछ समझा रहे थे। इतने में दो लड़के आपस में लड़ पड़े। मास्टर जी के पूछने पर पता चला कि दोनों बचपन के दोस्त हैं। फिर ऐसी लड़ाई क्यों कर रहे हो? उन्होंने पूछा। How To Make True Friendship

English Point
Learn Spoken English Easily

बात कुछ खास नहीं थी, लेकिन दोनों एक दूसरे से बड़े नाराज हो गए थे। तब मास्टर जी ने दोनों से कहा कि मैं तुम्हें दो दोस्तों की कहानी सुनाता हूं। यदि इस कहानी का मैसेज तुम याद रखोगे तो जीवन में कभी एक दूसरे से नाराज नहीं रहोगे।

एक बार दो पक्के दोस्त दूर के सफर पर जा रहे थे। गर्मी का मौसम था और उन्हें चलते-चलते प्यास लग रही थी। दोनों पानी पीते जा रहे थे। थोड़ी देर के बाद दोनों को भूख लगने लगी और वे दोनों नदी किनारे बैठ कर भोजन करने लगे। 

प्रोत्साहन की शक्ति How To Encourage Others 2 Tips

दोनों एक दूसरे से बात करते हुए खाना खा रहे थे और एक दूसरे को छेड़ रहे थे। तभी पहला दोस्त दूसरे दोस्त से नाराज हो गया और उसने गुस्से में आकर उसे चांटा मार दिया।

दूसरे दोस्त ने कुछ नहीं कहा। बस नदी के पास फैली रेत पर लिख दिया कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने आज मुझे चांटा मारा। How To Make True Friendship

थोड़ी दूर चलने के बाद दोनों को एक छोटी नदी पार करना थी। जब दोनों नदी पार कर रहे थे तो दूसरे दोस्त का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। उसका पैर भी एक पेड़ की शाखा में फस गया और तभी सामने से एक मगरमच्छ आ रहा था। 

यह देख कर दूसरे दोस्त ने सहायता के लिए पहले दोस्त को पुकारा। पहले दोस्त ने यह देखते ही नदी में छलांग लगा दी और तैरता हुआ अपने दोस्त के पास पहुंचा। उसने जल्दी से अपने दोस्त का पैर पेड़ से छुड़ाया और उसका हाथ पकड़कर किनारे पर ले आया।

तब दूसरे दोस्त ने पास ही बड़े एक बड़े पत्थर पर एक नुकीले पत्थर से रगड़ कर लिखा कि आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने आज मेरी जान बचाई।

दिमाग तेज करने के 09 Tips to Speed up Your Mind

पहले दोस्त ने कहा कि मुझे तुम्हारी यह बात समझ में नहीं आई। जब मैंने तुम्हें चांटा मारा तो तुमने रेत पर लिखा और जब मैंने तुम्हारी मदद की तो तुमने पत्थर पर लिखा।

तब दूसरे दोस्त ने कहा कि जब मैं तुमसे नाराज था तो मैंने रेत पर लिखा, जिससे कि पानी की लहर आए और वह मिट जाए। लेकिन जब तुमने मेरी सहायता की तो मैंने पत्थर पर लिखा ताकि इस दुनिया को पता चल सके कि दोस्ती क्यों जरूरी है। How To Make True Friendship

अब मास्टर जी ने कहानी का सार समझाते हुए कहा की प्यारे बच्चों इस कहानी को हमेशा याद रखना।

तो दोस्तों, हमारे जीवन में भी यही सिद्धांत हमें अपनाना चाहिए। क्योंकि गलतियां तो हम सभी करते ही रहते हैं। यदि हम उन गलतियों को मन में पाल ले  तो वह बड़ा पेड़ बन सकती है और हमारे मन को हमेशा के लिए मैला कर सकती है। इसलिए हमेशा अच्छी बातों को गहराई से याद रखने की कोशिश करना चाहिए, ना की बुरी बातों को। How To Make True Friendship

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Make True Friendship

  1. जंगल में आग लगी भागो रे भागो How To Control Our Action
  2. शेर और खरगोश की कहानी How To Use Our Mind
  3. कर्मों का फल भोगना पड़ेगा How To Behave With Others
  4. बिच्छू और साधु की कहानी How to Behave Great People
  5. बाज के बच्चे की कहानी How To Train Your Child Short Story
  6. बच्चे ने कैसे बचाया दोस्त को How To Increase Self Confidence 01 Tip
  7. हथौड़ा कहां मारना है How To Hit The Target 03 Tips
  8. छोटी चिड़िया और आग How To Change Our Attitude 01 Tip
  9. 40 प्लस वालों के लिए How To Beat Age Factor
  10. हिंदू धर्म और विज्ञान How To Know Great Hindu Custom
  11. चूहा और साधु बाबा How To Remove Mental Fear
  12. खाली डिब्बे की कहानी How to Learn Problem Solving Skill
  13. संत कबीर की कहानी How to Control Bad Habits
  14. काले कौवे की कहानी How To Remove Weakness 1 Tip
  15. पत्नी और किसान की कहानी How To Win Other’s Heart
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
जब तूफान आता है मैं सोता हूं How To Solve Our Problem
बड़े सपनों की कहानी How To See Big Dreams

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *