How To Make Unlimited Earning Story of Pipe Line

आपकी कमाई  और How To Make Unlimited Earning

एक गांव में 2 दोस्त रहते थे राम और श्याम। दोनों के पास कोई विशेष काम नहीं था। वो गांव एक ऊंची पहाड़ी के नीचे था और उस गांव में पानी की बहुत समस्या थी। गांव के लोग पहाड़ी के ऊपर स्थित एक नदी से पानी लाकर अपना काम चलाते थे जिसमें उनका बहुत समय नष्ट हो जाता था। फिर भी पानी की कमी पूरी नहीं होती थी। How To Make Unlimited Earning

Problem Equal to Opportunity  समस्या बराबर अवसर 

जब राम और श्याम ने गांव वालों को पानी की समस्या से परेशान होते देखा तो उन्हें एक आईडिया आया कि क्यों ना वे दोनों नदी से पानी लाए और गांव वालों को बेचना शुरू कर दे। जब ये आईडिया उन्होंने गांव वालों को बताया तो गांव वाले भी तैयार हो गए कि वे जितनी बाल्टी पानी लाएंगे- एक बाल्टी का 1 रुपए के हिसाब से पानी खरीद लेंगे।  तो दोस्तों इस तरह से राम और श्याम ने एक समस्या में अवसर देखा और उन्हें काम मिल गया। How To Make Unlimited Earning

Action On Idea आईडिया पर काम 

अब दोनों सुबह से बाल्टी उठाते और दिन भर में 20 तीस बाल्टी पानी ला देते जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई शुरू हो गई। ऐसा करते करते उन्हें कुछ महीने गुजर गए और एक दिन राम बीमार हो गया। वह पानी लेने नहीं जा सका तब उसकी कमाई भी बंद हो गई। उसने इस परेशानी में भी हिम्मत नहीं हारी। फिर सोचा कि क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए कि हम पानी लेने ना जाए, पानी खुद हमारे घर आ जाए। हम बस यहीं से उसे बेचते रहे। How To Make Unlimited Earning

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

New Problem New Opportunity नई समस्या नया अवसर 

उसने जब और सोचा तो उसे आईडिया आया कि इसके लिए उसे एक पाइप लाइन नदी से लेकर उसके घर तक बनानी होगी। बस फिर क्या था उसने यह बात श्याम को बताई।  लेकिन श्याम अपनी वर्तमान स्थिति से संतुष्ट था। श्याम ने कहा कि क्यों चक्कर में पड़ता है जो चल रहा है वही बढ़िया है। How To Make Unlimited Earning

तीन Habits, आपकी Success और तीन कहानी

Take Decision निर्णय लेना 

लेकिन राम ने मन में निर्णय कर लिया था कि वह पाइप लाइन बनाकर रोज रोज मेहनत करने से छुटकारा पा कर रहेगा। दूसरा कारण यह भी था कि यदि आपको आपकी आय बढ़ानी हो तो बगैर पाइप लाइन के यह संभव नहीं था।  क्योंकि शरीर की एक क्षमता है काम करने की तो अब राम सप्ताह के 5 दिन तो बाल्टी से पानी लाता और बेचता था लेकिन सप्ताह के आखिरी 2 दिन वह पाइप लाइन को खोदने में लगाता।  How To Make Unlimited Earning

Have Patience धैर्य रखें 

धीरे-धीरे 2 साल गुजर गए। तब तक गांव वालों को भी पता चल गया था कि राम पाइपलाइन बना रहा है तो सभी उसे Pipe Line Man कहने लगे और फिर 1 दिन ऐसा आया कि राम की पानी की पाइप लाइन बनकर तैयार हो गई। अब बस उसे उसके बहाव को नियंत्रित करना था। अब वह हर सुबह पाइपलाइन से उसके घर के सामने का कुआं भर देता था और फिर दिनभर वहां से बैठे-बैठे पानी बेचता था। How To Make Unlimited Earning

Regrets पछतावा 

इधर श्याम की स्थिति खराब थी। हालांकि उसने पैसा खूब कमाया लेकिन उसकी शरीरिक स्थिति खराब हो गई थी। फिर राम ने  पानी का भाव भी कम कर दिया क्योंकि अब उसे कोई मेहनत तो करनी नहीं थी। जैसे ही उसने भाव कम किया वैसे ही लोगों ने श्याम से पानी खरीदना बंद कर दिया। How To Make Unlimited Earning

 तो दोस्तों हम इस कहानी से क्या-क्या सीख सकते हैं? 

पहला- हमें समस्या में अवसर देखने का नजरिया विकसित करना चाहिए जैसा राम ने किया क्योंकि किसी और की समस्या आपके लिए अवसर का काम करेगी।

दूसरा- जब अवसर दिख जाए तो तीव्र गति से निर्णय लेकर उस पर काम शुरू कर देना चाहिए।  यदि राम सिर्फ विचार ही करता रहता तो क्या वह कभी पाइपलाइन बना पाता।  कितना भी अच्छा आईडिया हो बगैर एक्शन के किसी काम का नहीं।

तीसरा- यदि किसी विचार पर हम सहमत हैं। यदि हमें लगता है कि यह सही है तो फिर हमें उस पर काम करना ही चाहिए जैसे राम ने श्याम के तैयार ना होने पर भी अपने आइडिया पर काम किया और सफल रहा।

चौथा- समय का मूल्य समझे। कोई भी बड़ा कार्य बगैर धैर्य के पूरा नहीं होता।  धैर्य- पूर्वक 2 साल मेहनत करने के बाद राम अपनी पाइप लाइन बना सका, तो समस्या में अवसर देखो, निर्णय लो,  काम शुरु करो और जब तक काम पूरे ना हो धैर्य पूर्वक लगे रहो यदि यह किया साहब के सपनों को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता How To Make Unlimited Earning

अब भी यदि कोई DOUBT हो, तो तुरंत कॉल करो 97539 78693 पर

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Make Unlimited Earning

  1. दुनिया का आठवां अजूबा-Compound Effect
  2. सफल बनाने वाली आदतें-Habits of Successful People
  3. जिंदगी देती नहीं लौटाती है Rule Of Life
  4. क्रोध की तीन कहानी 3 Stories Of Anger
  5. बच्चे देखकर सीखते हैं How To Teach Children
  6. सफलता के सूत्र 4 Essential Ingredients Of Success
  7. संभावना से संभव तक गरीबी से अमीरी तक
  8. ये 5 वाक्य आपका जीवन बदल देंगे Transform Your Life
  9. तरक्की और खुशहाली का रहस्य Secret Of Happiness
  10. खुद की प्रतिभा का उपयोग करें Use Your Talent
  11. लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते हैं? Reason Of Unsuccessful
  12. किसी भी समस्या सबसे सरल समाधान- पंजा टेक्निक
  13. कछुए की पीठ Story of Big Change
  14. तरक्की और खुशहाली का टेस्ट Test Of Happiness & Progress
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
How To Make Successful Habits तीन कहानी
सोना बनाने वाला पत्थर How To Make Good Habits

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *