How To Manage Mind Temper

चिल्लाओ मत – Don’t Shout

सरस्वती विद्यालय में कक्षा चल रही थी और मास्टर जी पढ़ा रहे थे। जब उनका लेक्चर पूरा हो गया तो वे दूसरे लेक्चर के लिए अगली कक्षा में चल पड़े। जैसे ही वे अगली कक्षा में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 2 बच्चे आपस में झगड़ रहे थे। वे दोनों गुस्से में थे और एक दूसरे से चिल्ला चिल्ला कर कुछ बोल रहे थे। लेकिन जैसे ही मास्टर जी कक्षा में पहुंचे तो दोनों बालक चुपचाप हो गए। How To Manage Mind Temper

English Point
Learn Spoken English Easily

मास्टर जी ने बच्चों से पूछा कि जब हम गुस्से में होते हैं तो चिल्ला चिल्ला कर क्यों बात करते हैं?  

एक विद्यार्थी  ने उत्तर दिया, ”क्योंकि हम गुस्से में अपने मन की शांति खो देते हैं, इसलिए चिल्ला चिल्ला का बोलते हैं!”

मास्टर जी ने कहा कि जब हम आमने सामने ही खड़े हैं तो, जो कहना है वो धीमी आवाज़ में भी तो कह सकते हैं। मास्टर जी ने पुनः प्रश्न किया।

कुछ और छात्रों ने भी अलग-अलग उत्तर देने का प्रयास किया किन्तु बाकी लोग संतुष्ट नहीं हुए। फिर सभी छात्रों ने मास्टर जी से ही उत्तर बताने को कहा।

मास्टर जी ने बताना शुरू किया। प्यारे बच्चों, जब हम किसी से नाराज होते हैं तो हमारा दिल उसके दिल से बहुत दूर हो जाता है और इस वजह से हम एक दूसरे से बिना चिल्लाए बात नहीं कर सकते। हम जितना ज्यादा क्रोधित होते हैं, हमारे दिलों के बीच की दूरी उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है और इसी वजह से हमें उतनी ही तेजी से चिल्लाना पड़ता है।

जरा सोच कर देखो जब दो लोग आपस में प्यार करते हैं तब वे चिल्लाते नहीं है। बल्कि धीरे-धीरे बात करते हैं। क्योंकि प्रेम में उनके दिलों के बीच की दूरी बहुत कम रह जाती है।

मास्टर जी ने आगे बताया कि जब दो लोग एक दूसरे को बहुत अधिक प्यार करते हैं तब उन्हें बात करने के लिए बोलने की जरूरत भी नहीं होती है। वे एक दूसरे की ओर देखते हैं और एक दूसरे के मन की बात समझ जाते हैं। How To Manage Mind Temper

 अंत में मास्टर जी ने एक बड़ी बात समझाई, कि प्यारे बच्चों, जब भी तुम किसी से बात करो तो यह ध्यान रखना कि तुम्हारे दिल दूर ना रहे। तुम कभी भी किसी को ऐसे शब्द मत बोलना जिससे तुम्हारे दिलों के बीच की दूरी बड़े। अन्यथा एक दिन यह दूरी इतनी बढ़ जाएगी कि तुम लौटना चाहोगे तो भी लौट कर नहीं आ सकोगे। इसलिए हमेशा बात करो, लेकिन चिल्लाओ मत। How To Manage Mind Temper

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Manage Mind Temper

  1. गरीब रहना है तो यह गलती करते रहो।
  2. What are Basic Core Skills?
  3. What is willpower? इच्छा शक्ति क्या है?
  4. What is Commitment? वचनबद्धता क्या होती है?
  5. What is Struggle? संघर्ष क्या है?
  6. How to grab opportunity? अवसर कैसे पकड़े?
  7. इसके बगैर आप अमीर होकर भी गरीब रहोगे।
  8. 3 Stories Of Attitude एट्टीट्यूड की तीन कहानी
  9. Attitude-Story of Father And Son
  10. Relations and Story of King Midas
  11. What is patience? धैर्य क्या है?
  12. Empathy- Mahatma Gandhi समानुभूति- महात्मा गांधी
  13. Albert Einstein Special Story
  14. Life Value And Mahatma Buddha
  15. What is vision? विज़न क्या होता है?
  16. How to Develop Good Habits?
  17. Fear and its solution डर और उसका हल
  18. Story of Henry Ford-हेनरी फोर्ड
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
तीन गुड़िया की कहानी How To Find Trustworthy People
मंदिर के दो पुजारी How To Attract People To You

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *