Struggle Why it is Necessary

संघर्ष क्यों जरूरी? Struggle Why it is Necessary

जरा सोच कर देखो कि यदि तुम जो चाहते हो, वह सब तुम्हें बगैर संघर्ष के बगैर Struggle के मिल जाए, तो क्या होगा? ऊपर से देखने से अधिकांश लोगों को, लगेगा कि इससे अच्छा तो कुछ हो ही नहीं सकता। लेकिन मेरे दोस्त, यदि बगैर संघर्ष के मनचाहा मिला तो तुम उसकी कद्र नहीं करोगे। दूसरा वह स्थिति तुम्हें कमजोर भी बना देगी। फिर जीवन में कभी संघर्ष करना पड़ा तो तुम हार जाओगे। संघर्ष क्यों जरूरी? How To Overcome Struggle

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

Also Read: Your Talent & Question Of Baby Camel Story

Reason Of Struggle-

भगवान ने, प्रकृति ने कुछ मनचाहा पाने के लिए, कुछ मूल्यवान प्राप्त करने के लिए संघर्ष जरूरी रखा है। क्योंकि इससे वही व्यक्ति इसे प्राप्त करेगा, जो इसका हकदार होगा। वही व्यक्ति इसे हासिल करेगा जो इसकी कीमत चुकाने को तैयार होगा। मतलब संघर्ष जरूरी है, तुम्हें योग्य बनाने के लिए, तुम्हें हक़दार बनाने के लिए। इसीलिए इतिहास उठा कर देखो, सड़क चलते लोगों ने संघर्ष करके साम्राज्य खड़े कर दिए, लेकिन उन्हीं के वंशजों ने बगैर संघर्ष के मिले इस साम्राज्य को यूं ही नष्ट कर दिया और फिर सड़क पर आ गए। तभी तो लोगों को देर नहीं लगती राजा से रंक बनने में, आकाश से जमीन पर आने में। तुमने वह तितली की कहानी तो सुनी ही होगी, जो अपना कोकून तोड़कर बाहर आने की कोशिश करती है। लेकिन किसी की मदद से बाहर आने पर वह मर जाती है। अगर हम कभी दर्द ना सहें और असफलता का मुंह ना देखें, Disappoint ना हो, तो हममें वह शक्ति कभी नहीं आएगी, जो हमारे विकास के लिए, हमारी जीत के लिए जरूरी है। संघर्ष क्यों जरूरी? How To Overcome Struggle

Also Read:  Self-Confidence बढ़ाने के तरीके 9 तरीके

Story Of A Boy And His Suicide-

एक लड़का अपनी एजुकेशन में हमेशा टॉपर रहा। उसके बाद, उसे बेहतरीन जॉब मिला। अच्छी पत्नी और दो बच्चे भी। लेकिन अचानक पूरी फैमिली ने Suicide कर लिया। पुलिस ने आत्महत्या का केस मानकर इसे बंद कर दिया। बाद में एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ कि उसने आत्महत्या इसलिए की थी कि उसने कभी हार देखी ही नहीं थी। इसलिए वह 2008 की मंदी में अपनी नौकरी गंवाने पर इतना निराश था कि उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। संघर्ष क्यों जरूरी? How To Overcome Struggle

हमेशा याद रखो कि तुम्हें जीवन मिला है क्योंकि तुम इसके हकदार थे। तुम्हें संघर्ष और परेशानी दी गई, क्योंकि तुममें इससे निकलने की शक्ति और हिम्मत है। प्रकृति हमारी क्षमता से ज्यादा संघर्ष देती ही नहीं, तो जब भी संघर्ष से मन टूटने लगे, जो कर रहे हो उसे छोड़ने की इच्छा होने लगे, तो याद करना तुम्हारी शक्ति तुम्हारी क्षमता, संघर्ष से कहीं ज्यादा है। How To Overcome Struggle

You are stronger than you think you are.

Also Read: खुश रहने का सबसे आसान तरीका-सिर्फ एक काम करो

तुम तुम्हारे सोचने से कहीं ज्यादा ताकतवर हो। तुमने जीवन में आए इतने संघर्ष को पार किया है। बचपन में छोटे संघर्ष थे, क्योंकि तुम्हारी शक्ति कम थी। अब संघर्ष बड़े हैं, क्योंकि तुम्हारी शक्ति भी बड़ी है। तुम्हारा संघर्ष तुम्हारी जिंदगी का एक हिस्सा है। या ऐसा भी कह सकते हो कि यह तुम्हें उपहार में मिला है, क्योंकि दुनिया, शिखर पर उसी को देखना चाहती है जिसने संघर्ष करके इसे हासिल किया हो। How To Overcome Struggle

Also Read: गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger

क्या तुम किसी ऐसे इंसान की कहानी सुनना चाहोगे जिसे सब कुछ थाली में सजा सजाया मिला हो? तुम लोगों की नजर में बेचारे, हेल्पलेस बनना चाहते हो या उनके लिए एक Inspiration बनना चाहते हो। चुनाव आपको ही करना है। खुद को बड़ा बनाओ और दूसरों के Role Model बनो।

Also Read: क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?

इस दुनिया में हर कोई स्ट्रगल कर रहा है। कोई भी Struggle से बचा नहीं है। अंतर बस इतना है, कि कोई अपनी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करता है, तो कोई चंद्रगुप्त जैसा महान सम्राट बनने के लिए। किसी का संघर्ष सिर्फ जीवन को बनाए रखने के लिए है, तो किसी का संघर्ष असीम संभावनाओं को सच करके एक Dream Life जीने का है। जानवर तो रोज ही संघर्ष करते हैं, खुद को जिंदा रखने के लिए। जरा सोच कर देखो, कि आपका संघर्ष इस जीवन को बचाने का है या इस जीवन को किसी का रोल मॉडल बनाने का।  How To Overcome Struggle

Also Read: तीन Habits, आपकी Success और तीन कहानी

सफल लोगों की यदि लिस्ट बनाई जाए तो क्या आप उस लिस्ट में अपना नाम देखना चाहोगे? मैं आपका उत्तर जानता हूं कि हां है। आप अपना नाम उन सफल लोगों की लिस्ट में देखना चाहोगे। किंतु प्रश्न यह है कि आप उस लिस्ट में अपना नाम किस नंबर पर देखना चाहते हो? बस इसी से फर्क आता है। सफल तो आप अभी भी हो क्योंकि आप जिंदा हो, लेकिन कितने सफल हो? महत्वपूर्ण यह है। यदि सफलता की लिस्ट में अपना नंबर ऊपर रखना है तो फिर बड़ा संघर्ष करो, बड़ा बदलाव लाओ। How To Overcome Struggle

  1. माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story
  2. जिद और सफलता की दो मिसाल Dashrath Manjhi Nawazuddin Siddiqui
  3. What is Mind Conditioning- Two Stories
  4. तरक्की रुकने का सबसे बड़ा कारण Painter Story
  5. क्यों जरूरी है माइंड शार्प करना Story Of Axe man
  6. आपकी असली ताकत Know Your True Potential
  7. Only Money, Money & Money
  8. असफलता का सबसे बड़ा कारण Biggest Reason of Failure
  9. सतत प्रयास क्यों जरूरी है? What is Consistency?
  10. Story of A Circus Tiger
  11. जीवन क्या है? संघर्ष या खेल
  12. पहले पत्थर या पहले रेत Priorities of Life
  13. दूरदर्शिता और चील का अंडा Story of Eagle
  14. नकारात्मकता और समोसे वाला Effect of Negativity
  15. नज़रिया और शराबी Attitude And Drunk

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
खुद अपनी नायिका बनें How To Become Role Model
सबसे बड़ी प्रॉब्लम पैसा How To Become Ultra Rich

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *