How To Save Money and Invest Importance of Money

क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Why do we need Saving and Investment?

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि पैसा बहुत ही जरूरी चीज है। किंतु आज एक छोटी सी कहानी के माध्यम से हम यह देखेंगे कि पैसे की बचत क्यों जरूरी है। 2 घंटे पहले शर्मा जी अपने बच्चे को कोचिंग पर छोड़कर आए है। और अभी उनके मोबाइल पर फोन आता है। वे देखते हैं तो उनके बेटे के दोस्त का का नंबर दिखाई देता है। वह फोन उठाते हैं और उधर से घबराई सी आवाज आती है कि अंकल आपके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। हम उसे सिटी हॉस्पिटल ले आए हैं। आप तुरंत आ जाइए। शर्मा जी तुरंत अपनी गाड़ी लेकर हॉस्पिटल पहुंचते हैं। वहां डॉक्टर उन्हें बताता है कि आप की बेटे के सिर में गहरी चोट आई है और खून बहुत बह गया है। हमें तुरंत ऑपरेशन करना होगा। अभी आप ये कुछ मेडिसिन ले आइए। और केश काउंटर पर तुरंत ₹50,000 जमा कर दीजिए। ऑपरेशन अभी करना होगा। शर्मा जी की हालत रोने जैसी है। लेकिन उन्हें तो पैसे जमा करना है। क्या आप बता सकते हो कि इस समय शर्मा जी को सबसे ज्यादा किस चीज की जरूरत है? How To Save Money and Invest

शर्मा जी को इस समय किसी भी व्यक्ति की जरूरत नहीं है। उन्हें तो सिर्फ और सिर्फ एक ही चीज चाहिए और वह है पैसा। जी हां दोस्त इस समय वह पैसा ही उनके बच्चे को बचा सकता है। वे पैसे के बारे में सोचने लग जाते हैं कि इतना पैसा कहां से लाऊं? कौन इतनी जल्दी मुझे पैसे देगा? तभी उन्हें कुछ ध्यान आता है और वे घर की ओर निकल पड़ते हैं। घर जाकर एक कागज निकालकर वे बैंक चले जाते हैं। बैंक में जाकर वे पेपर देते हैं और कहते हैं कि यह मेरी 50000 की FD है। इसे मुझे अभी ब्रेक करना है। अभी पैसे की जरूरत है। बैंक का कर्मचारी उनकी FD को break करके, उन्हें ₹50000 प्लस जो भी ब्याज बनता है उसके साथ दे देता है। अब शर्मा जी उस पैसे का क्या करेंगे? आप जानते हो कि वे तुरंत हॉस्पिटल जाएंगे और पैसा जमा करेंगे। How To Save Money and Invest

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

यह एक छोटी सी सच्ची कहानी है। जो हमें पैसे की Saving की Importance को बताती है। 

हम सभी के जीवन में कभी-कभी ऐसे मोड़ आ जाते हैं, जब हमें अचानक पैसे की जरूरत होती है। क्योंकि जीवन में निश्चित जैसा कुछ भी नहीं है। कभी भी हमारे साथ अच्छा या बुरा हो सकता है। हमारे किसी रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो जाए या कोई गंभीर बीमारी निकल आए, जिसमें हमें पैसे की जरूरत हो तो हम क्या करेंगे। अब आप स्वयं सोचे क्या आपके पास ऐसी समस्याओं से दो-दो हाथ करने के लिए पर्याप्त पैसा है? क्या आपने Saving की है? या Investment किया है। यदि पैसे की कीमत समझते हैं तो आपने जरूर पैसे की Saving की होगी। यदि आपने अभी तक पैसे के Importance को नहीं समझा है, Saving करना और उसे Invest करना नहीं सीखा है, तो आपको आज से ही शुरु कर देना चाहिए। आपको अपनी हर माह की Income में से कुछ पैसे बचाने चाहिए। उन पैसों को सिर्फ Saving के रूप में नहीं रखना चाहिए। Invest भी करना चाहिए। क्योंकि Investment से ही वे तेजी से बढ़ेंगे। आपको कम से कम 6 माह का एक इमरजेंसी फंड भी बनाना चाहिए कि यदि आपकी Income अचानक बंद हो जाए तो 6 महीने तक घर खर्च आसानी से चल सके। How To Save Money and Invest

संभव है अभी आपके बच्चे बहुत छोटे हैं या आप खुद छोटे हैं तो भविष्य में ऐसे बहुत से कारण हैं, जिनके लिए आप को पैसे की जरूरत होगी। जैसे कि हायर एजुकेशन के लिए, अपने बच्चों की शादी के लिए, आपके बहुत से सपने हो सकते हैं जो बगैर पैसों के पूरे नहीं किए जा सकते हैं। सपनों को पूरा करने के लिए भी पैसे का पेड़ हमें लगाना चाहिए और वह लगेगा Saving और Investment से।  यदि आप Young है तो आप कितना भी कमाओ और खर्च करो ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। किंतु याद रखें कि एक समय ऐसा भी आएगा जब आपका शरीर आपका साथ नहीं देगा तब आप इतना ज्यादा काम नहीं कर सकोगे। तब आपको पैसा कैसे मिलेगा उसके लिए आपको पैसा Save करना चाहिए।

Save Invest Become Rich

पैसा बहुत महत्वपूर्ण है और यह हमारे पास होना ही चाहिए। यदि आप इस बात को समझ गए हैं तो फिर आप को किसी भी तरह का Wait नहीं करना चाहिए। 

आज से ही तीन काम करना शुरू करें-How To Save Money and Invest

पहला है पैसा कमाना सीखिए- जितनी जल्दी आप पैसा कमाना सीखेंगे उतनी जल्दी आपके सपने पूरे होंगे। saving and investment

दूसरा काम पैसे को Save करना सीखिए- How To Save Money and Invest

यदि आप Saving करेंगे तो आगे जाकर हम हमारे सपने पूरे कर सकते हैं। अचानक जरूरत पड़ने पर आप उसका आसानी से उपयोग कर सकेंगे।

तीसरा है Investment

हम पैसे को सिर्फ सेव ना करें उसे अच्छे Investment Plan को समझकर  उसमें invest कीजिए। ताकि आपका पैसा महंगाई दर से ज्यादा कमाई कर सके। पैसे में आपको अमीर बनाने की क्षमता है। दोस्तों पैसा एक तरह की ऊर्जा है। एक तरह की शक्ति है। इसे आप जितना ज्यादा बनाएंगे  

Become Rich and Enjoy Life

अपने सपनों को पूरा करने में खुद को उतना ही सक्षम पाएंगे। जितना ज्यादा पैसा आपके पास रहेगा पैसे से संबंधित परेशानियों से आप बचे रहेंगे। जब कभी आपको अचानक पैसे की जरूरत पड़ेगी तो आपके मन में चिंता का कोई विषय नहीं होगा। क्योंकि आप को पहले से ही पता है कि आपके पास पैसा है। एक इमरजेंसी फंड भी बना ले उसे इस तरह से Invest कीजिए कि जरूरत पड़ने पर उसे आसानी से निकाला जा सके। How To Save Money and Invest

लोग कहते हैं कि पैसा सभी समस्याओं की जड़ है लेकिन यह बिल्कुल गलत है क्योंकि वे लोग यह नहीं जानते कि पैसों का ना होना सभी समस्याओं की जड़ है।

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Save Money and Invest

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich
पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *