
स्वर्ग-नर्क की कहानी Story of Hell & Heaven
एक आदमी मर कर ऊपर पहुंचा। गेट पर यमराज ने उससे पूछा तुम स्वर्ग में जाना चाहोगे या नर्क में। स्वर्ग या नरक चुनने की आजादी पाकर वह आदमी बहुत खुश हुआ। उसने यमराज से कहा कि पहले वह दोनों जगह देखना चाहेगा फिर निर्णय करेग। तब यमदूत उसे नर्क ले गए। How To See Hell or Heaven
नर्क का दृश्य Scene Of Hell
वहां उसने एक बहुत बड़ा कमरा देखा जिसमें एक बड़ी मेज पर विभिन्न तरह के पकवान रखे थे। फिर उसने वहां ढेर सारे लोग देखे जिनके चेहरे पीले और उदास थे। वे बहुत भूखे दिख रहे थे। वहां कोई भी हंसता मुस्कुराता नहीं दिख रहा था। उसने एक और विशेष बात देखी कि उन सभी लोगों के हाथों में तीन तीन फीट लंबे चम्मच बंधे हुए थे जिनकी सहायता से वे मेज पर रखे भोजन को खाने की कोशिश कर रहे थे किंतु मुंह तक चम्मच नहीं आ सकने की वजह से वो ढंग से खा नहीं पा रहे थे। उनके कपड़े और मुंह बुरी तरह गंदे हो गए थे। How To See Hell or Heaven

Also Read: क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?
स्वर्ग का दृश्य Scene Of Heaven
फिर यमदूत उसे स्वर्ग ले गए। वहां भी उसने देखा कि एक बड़े कमरे में ढेर सारे लोग हैं। वहां भी एक बड़ी मेज पर ढेर सारे पकवान रखे हुए है। उन सभी लोगों के हाथों में भी लंबे लंबे चम्मच बंधे थे किंतु वे सभी खुश नजर आ रहे थे। वे सभी खुद भोजन करने की जगह अपने चम्मच से सामने वाले को भोजन खिला रहे थे। जिसका परिणाम यह था कि वे सभी भोजन का आनंद ले रहे थे। बस यही सिद्धांत हमारे असली जीवन में भी लागू होता है। How To See Hell or Heaven
Also Read: आपकी कमाई और Story of Pipe Line
कहानी से शिक्षा Moral Of The Story
यदि हम भी परिवार में समाज में एक दूसरे का ख्याल रखें तो हमें भी खुशहाली, समृद्धि, आनंद और संतुष्टि की प्राप्ति होगी। प्रकृति का सिद्धांत बड़ा सरल है। दूसरे की राह में कांटे बिछाओ और खुद कांटो की राह पर चलो। ठीक उल्टा भी उतना ही सच है। दूसरों की मदद करो और अपने लिए जरूरत पड़ने पर प्रकृति से मदद प्राप्त करो।
Also Read: पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money
चुनने का अधिकार हमारा है कि हम अच्छा चुने या बुरा। स्वर्ग और नर्क यहीं है। यदि आप एक दूसरे की मदद करते हो तो हमारी खुशी दोहरी हो जाएगी। यदि हम एक दूसरे की परवाह करें तो हमारी भी कोई परवाह करेगा, ख्याल रखेगा। आप किसे चुनना चाहोगे?
निश्चित तौर पर आप स्वर्ग को चुनना चाहेंगे। जितनी जल्दी आप प्रकृति के इस नियम को समझेंगे कि जो भी आपको मिलता है वह आपके ही द्वारा किया गया चुनाव है। यदि आप किसी की मदद करेंगे तो निश्चित तौर पर प्रकृति आपको जरूरत के वक्त मदद पहुंचाएगी। बस इतना ध्यान रखिएगा कि जिसकी आपने मदद की है जरूरी नहीं है कि वही आपकी मदद करें। लेकिन इतनी बात पक्की है की आवश्यकता के समय प्रकृति आपके द्वारा की गई मदद से कई गुना ज्यादा मदद आपको लौटाएगी। How To See Hell or Heaven
अगर हम सभी एक दूसरे के बारे में सोचें, दूसरों का ख्याल रखें, विनम्र व्यवहार करें तो दुनिया कितनी हसीन हो जाएगी। तो अपने आसपास रहने वाले लोगों का ख्याल रखिए, उनकी मदद कीजिए, उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास कीजिए और प्रकृति ऑटोमेटिक आपको आगे बढ़ाएगी। How To See Hell or Heaven
फिर भी जीवन में कहीं कोई टेंशन हो, तो तुरंत मुझे फ़ोन करें-97539 78693 How To See Hell or Heaven
- क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?
- गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger
- पैसा और तीन झूठ Money & Three False
- पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें जो अमीर आदमी अपने बच्चे को सिखाता है।
- खुश रहने का सबसे आसान तरीका-सिर्फ एक काम करो
- Self-Confidence बढ़ाने के तरीके 9 तरीके
- संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
- Your Talent & Question Of Baby Camel Story
- खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise
- दिल को छू लेने वाली कहानी Heart Touching Story Of Care
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Informative Article, Business Idea, Inspirational Story या ख़ास जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To See Hell or Heaven
Nice Ji 👌 Swarg or Nark humare bhitar hi hain.