How To Spend Free Time

फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? 4 WORK

एक समय था जब हमें खाना प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ती थी और जिसमें हमारा समय भी बहुत खर्च होता था। तब हम या तो शिकार करते थे या खेती। तब हमारा जीवन मुख्य रूप से भोजन प्राप्ति के आसपास ही घूमता था और फिर इंसान ने इस दुनिया की सबसे कीमती चीज को समझा। वह कीमती चीज क्या थी? वो कीमती चीज थी, समय। फिर इंसान ने ऐसे तरीके इजाद करना शुरू किए, जिससे हम समय को बचा सके या कहो कि कोई काम कम समय खर्च किए कर सके। यदि आप ध्यान से देखोगे तो आपको प्रत्येक आविष्कार में मानवीय समय को बचाने का कारण नजर आएगा। और वह दौड़ आज तक जारी है। हमने पैदल से बेलगाड़ी, घोड़ा गाड़ी, कार, मोटर और प्लेन बनाएं। फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? How To Spend Free Time

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

Also Read:  खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise

आज भी हम और Fast काम करना चाहते हैं ताकि हमारा कम से कम समय खर्च हो। अब आते हैं इस ब्लॉग की खास बात पर। खास बात यह है कि हमने समय को सेव करना सीख लिया किंतु सेव करके उस समय का किया क्या? हम में से अधिकांश लोग इस दुनिया की सबसे कीमती चीज को खर्च करते हैं टीवी देखने में, वीडियो गेम खेलने में, शराब पीने में या सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर। मतलब यह जो फ्री टाइम है उसे हम Waste करते हैं और वो भी Complain करते हुए। फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? How To Spend Free Time

Also Read: दिल को छू लेने वाली कहानी Heart Touching Story Of Care

आप अपना Free Time कैसे बिताते हो? 

जरा सोचो, क्योंकि यह Free Time ही है जिसको सफल लोग Use करके सफल बने। आप इस फ्री टाइम का उपयोग कैसे करते हो, इसका आपकी Personal और Professional Life पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। तो चलिए हम चार ऐसे तरीके देखते हैं जिनका उपयोग करके आप अपनी Free Time का Maximum Use कर सकते हो और फिर वह हासिल कर सकते हो जिससे आपके सपने पूरे हो जाएंगे। फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? How To Spend Free Time

Also Read: स्वर्ग-नर्क की कहानी Story of Hell & Heaven

1. व्यायाम Exercise 

हमारी Physical Health के लिए Exercise करना बहुत जरूरी है। पहले के समय में हमें Exercise की जरूरत नहीं थी, क्योंकि उस समय हम खेतों में काम करते थे, मीलों चलते थे या कुछ बनाते थे, तो उसके द्वारा हमारी Exercise हो जाती थी। लेकिन आज तो हम अधिकांश काम टेबल पर बैठकर, कार में बैठकर या कुर्सी पर लेट कर करते हैं। इसलिए हमारी Body को जितना labour करने की जरूरत है, हम नहीं कर पाते। Medical Science यह सिद्ध कर चुका है, कि Exercise हमारे Energy Level को बढ़ाता है। यदि आपकी Body में Energy Level कम है तो आप बैठे या लेटे रहने वाली Activities में ही अपना समय खर्च करेंगे। लेकिन यदि आप हल्की सी Exercise शुरू कर दें, तो आपका Energy Level बढ़ जाएगा और उस Energy का उपयोग आप Useful Activities में कर सकते हो। फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? How To Spend Free Time

Also Read: असंभव से संभव ऐसे होता है 5 Motivational Stories

2. पढ़ना Reading

 स्कूल-कॉलेज में हम जो कुछ पढ़ते हैं, उसका सिर्फ 15% हमारी लाइफ में काम आता है। क्योंकि हमें Real Life Knowledge तो है, ही नहीं। जैसे हमारे Finance को Mange करना, Social Skill, Relationships, Diet या Fitness. इन सब का Knowledge हमारी कोर्स बुक में नहीं है। लेकिन यदि हम हमारे एजुकेशन सिस्टम की बुराई ना करें और Positively देखें तो यह हमें एक बड़ा आसान सा अवसर देता है, भीड़ से अलग करने का, भीड़ से अलग बनने का। यदि आप भी वही पढ़ते हो जो बाकी सब पढ़ रहे हैं तो आप भी वहीं पहुंचेंगे जहां सभी पहुंचेंगे। यदि कुछ Extra करोगे तो आसान होगा extra ordinary बनने का। सेल्फ हेल्प बुक्स को पढ़ो। ये आपको आपके सपनों को Achieve करने में बहुत मदद करेगी। फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? How To Spend Free Time

Also Read: कैसे आती है SUPER SUCCESS? / SMART GOAL क्या है?

3. ध्यान Meditation 

Meditation उन चीजों में से एक है, जो सबसे ज्यादा मददगार साबित हुई है। Means extremely good for you. किंतु लोग इसे करना नहीं चाहते, क्योंकि लोगों के हिसाब से यह दुनिया का सबसे Boring काम है। किंतु वास्तविकता तो यह है कि सफल लोग मेडिटेशन के फायदे देख लेते हैं। वे करने लग जाते हैं। वहीं असफल रहने वाले लोग इसे बोरिंग मानकर नहीं करते। मेडिटेशन से हम हमारे Brain को Train कर सकते हैं, की  उसे किन चीजों पर फोकस करना चाहिए और किन चीजों पर नहीं। और इस तरह का सेल्फ कंट्रोल एक हैप्पी लाइफ के लिए, एक सक्सेसफुल लाइफ के लिए बहुत जरूरी है। दिन में सिर्फ 10 मिनट का मेडिटेशन आपके माइंड की एनर्जी को बहुत बढ़ाएगा। और यह एनर्जी आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बेटर बनाने में हेल्प करेगा। माय डियर फ्रेंड यदि आप अभी मेडिटेशन नहीं करते हो, तो आज से शुरू कर दो, जल्द ही आपको रिजल्ट देखने को मिलेंगे। How To Spend Free Time

Also Read: सफलता के बेबी स्टेप्स Baby Steps Of Success

4. जुनून Passion 

हममें से हर इंसान का कोई न कोई शौक तो होता ही है। हॉबीज हमारी लाइफ में एक्साइटमेंट लाती है, क्योंकि हमारे शौक से ही हमारी बोरिंग लाइफ से हमें ब्रेक मिलता है। अब हमने ऐसे 4 नंबर पर रखा ही इसलिए है कि पहले तीन करने के बाद आपके पास इतनी एनर्जी रहेगी कि आप अपने Passion पर फोकस कर पाओगे। रीडिंग के द्वारा आपको अपनी हॉबी के लिए जरूरी नॉलेज मिल जाएगी। मेडिटेशन से आपके माइंड का स्पेस बढ़ेगा, जिससे आपके Mind को Passion के लिए जगह मिल जाएगी और Finally Physical Exercise से आपको इतनी Energy मिल जाएगी कि आप अपने Passion पर बगैर थके काम कर सकें। अब यह Passion कुछ भी हो सकता है। और यदि Passion पर लंबे समय तक काम कर सके तो यह आपकी Income का Source भी बन सकता है। How To Spend Free Time

Also Read:  हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity

So Dear Friends Follow Your Heart And Follow Your Passion दोस्तों, यदि आपने आपका फ्री टाइम इन चार एक्टिविटीज में लगाना शुरू कर दिया तो बहुत जल्दी आप आम से खास में ट्रांसफार्म हो जाओगे। तो शुरू कीजिए। कोई भी प्रॉब्लम आए, डाउट्स आए, मुझसे बात कीजिए। ब्लॉग अच्छा लगा हो, तो दोस्तों के साथ शेयर करो। कमेंट लिखो ब्लॉग पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Spend Free Time

  1. क्या आप सिलवेस्टर स्टैलोन को जानते हैं? Sylvester Stallone
  2. अभ्यास आपको पूर्ण बनाता है Practice Makes Man Perfect
  3. माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story
  4. जिद और सफलता की दो मिसाल Dashrath Manjhi Nawazuddin Siddiqui
  5. What is Mind Conditioning- Two Stories
  6. तरक्की रुकने का सबसे बड़ा कारण Painter Story
  7. क्यों जरूरी है माइंड शार्प करना Story Of Axe man
  8. आपकी असली ताकत Know Your True Potential
  9. Only Money, Money & Money
  10. असफलता का सबसे बड़ा कारण Biggest Reason of Failure
  11. सतत प्रयास क्यों जरूरी है? What is Consistency?
  12. Story of A Circus Tiger
  13. जीवन क्या है? संघर्ष या खेल
  14. पहले पत्थर या पहले रेत Priorities of Life
  15. दूरदर्शिता और चील का अंडा Story of Eagle
  16. नकारात्मकता और समोसे वाला Effect of Negativity
  17. नज़रिया और शराबी Attitude And Drunk
  18. Story Of Deaf Frog बहरे मेंढक की कहानी
  19. Happy People Do 8 Things Differently
  20. बुद्ध का संदेश Amazing Thoughts of Buddha

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
दुनिया की सबसे कीमती चीज-How To Use Time Efficiently
How To Remove Nervousness Of English, Do It

Discussion

  • Commenter's Avatar
    Aadarsh jain — August 1, 2020 at 10:28 am

    वास्तव में हमारा समय बहुत कीमती है हम उसे व्यर्थ में ही गवाते हैं चाहे वह बातचीत हो चुटकुले हूं शेरो शायरी हो या फिर मनोरंजन का कोई साधन है किंतु समय की सही पहचान तो हमें समय ही कराता है मिस्टर सुभाष चंद्र जोशी का यह व्याख्या बहुत ही प्यारी है चारों बातों को यदि हम जीवन में उतार लें तो शायद ही हम कभी किसी गलत या नेगेटिविटी थॉट की तरफ भागेंगे हाल फिलहाल में मैं अभी नेगेटिविटी थॉट से गुजर रहा हूं और सुभाष चंद्र जोशी जी के सारे व्याख्या को मैं बहुत प्रेम से पढ़ता हूं वे वास्तव में सच्चे मोटिवेशनल है जो जो एक फ्रेंड की तरह हमारे साथ खड़े रहते हैं थैंक यू मिस्टर जोशी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *