How to Spend Our Days

एक पिता और पुत्र की कहानी- Story of A Father And Son

एक आदमी अपने दफ्तर में दिन भर काम करता रहा और थक हार कर, काम समाप्त करके रात को घर लौटा। जैसे ही वह घर पहुंचा उसके बच्चे ने उसके लिए घर का दरवाजा खोला। काफी देर हो चुकी थी और वह उम्मीद कर रहा था कि उसका बच्चा अब तक सो चुका होगा। वह यह सोच ही रहा था कि उसके बेटे ने उससे बोला- How to Spend Our Days

English Point
Learn Spoken English Easily

पापा क्या मैं आपसे एक प्रश्न पूछ सकता हूं? पिता ने प्यार से कहा- हां, हां पूछो- क्या प्रश्न है तुम्हारा?

बेटा बोला, पापा, आप  एक  दिन  में  कितना  कमा लेते  हैं?

पिता  ने  नाराज  हुए  कहा, तुम यह सवाल क्यों पूछ रहे हो? तुम्हें इससे क्या काम है?

बेटा बोला, मुझे बहुत जरूरी काम है। Please  बताइए ना कि आप  एक  दिन  में कितना कमाते हैं?

पिता ने झुंझलाते हुए कहा, ₹1000

“OK ”, बेटे  ने  प्यार से पिता के गले लग कर  कहा – पापा  क्या  आप  मुझे  500 रूपये उधार दे सकते हैं?

यह  सुनते  ही  वह   व्यक्ति  बहुत नाराज हो गया और उसने कहा, तो इसलिए तुम मुझसे यह बेकार का प्रश्न पूछ रहे थे। ताकि  मुझसे  पैसे  लेकर तुम  कोई  बेकार  का  खिलौना या उटपटांग  चीज  खरीद  सको। तुरंत अपने  कमरे में जाओ  और सो जाओ।  How to Spend Our Days

यह सुन कर बेटा मायूस हो गया और आँखों  में  आंसू  लेकर  अपने  कमरे  में चला गया।

थोड़ी देर के बाद उस व्यक्ति का गुस्सा शांत हुआ और वह सोचने लगा कि मेरा बेटा मुझसे ₹500 ही तो मांग रहा था। मैंने बेवजह ही उस पर गुस्सा उतार दिया। मुझे उस से माफी मांग लेना चाहिए। महान मोटिवेटर डेल कार्नेगी के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स

यह सोचते हुए वह अपने बेटे के कमरे में गया और उससे कहा कि बेटा I am sorry. मुझे नहीं पता कि तुम इन ₹500 का क्या करने वाले हो किंतु यह लो तुम्हारे ₹500

यह सुनते ही बेटा एकदम खुश हो गया और ₹500 लेकर उसने अपनी अलमारी में से और भी पैसे निकाले। जब वह अपने पैसे गिन रहा था तो उसके पिता ने कहा कि जब तुम्हारे पास इतने पैसे थे तो तुमने मुझसे क्यों मांगे? How to Spend Our Days

तब बेटे ने कहा कि अब मेरे पास ₹1000 हो गए हैं। यह ₹1000 आप रख लीजिए और मुझे आपका एक दिन दे दीजिए। मैं आपके साथ एक पूरा दिन गुजारना चाहता हूं। हम साथ में खेलेंगे, मस्ती करेंगे और खाना भी साथ में ही खाएंगे। क्या आप मुझे आपका एक दिन दे देंगे? 20 साल की उम्र वालों के लिए 8 कड़वी सच्चाई 8 Tips

इतना सुनकर उस आदमी की आंखों में आंसू आ गए और उसने अपने बेटे को गले लगाते हुए कहा- मुझे माफ कर दो बेटा। मैं काम करने में इतना व्यस्त हो गया था कि मैं भूल ही गया था कि मेरी असली दौलत तो तुम हो। तुम्हारी खुशी ही मुझे खुश करती है। कल हम पूरा दिन साथ में बिताएंगे।

दोस्तों, हम काम करते हुए कभी-कभी इतने व्यस्त हो जाते हैं कि जिनके लिए हम काम कर रहे हैं उनका ख्याल रखना ही भूल जाते हैं। हम यह भूल जाते हैं कि उनके होने से ही हमारा जीवन खुशियों से भरा है। तो आज ही अपने सभी खास लोगों से बात करो और उनके साथ मस्ती करने का प्रोग्राम बनाओ। How to Spend Our Days

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How to Spend Our Days

  1. अमेज़न फाउंडर जेफ बेज़ोस के बेस्ट थॉट्स
  2. जॉन डी रॉकफेलर-John D. Rockefeller के बेस्ट थॉट्स
  3. भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचार
  4. लियो टॉलस्टॉय-Leo Tolstoy के अनोखे थॉट्स
  5. पाणिनी और शिक्षा की रेखा
  6. महान अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की कहानी
  7. Story of Real Devotion Can Change Your Life-सच्चा समर्पण
  8. Nick Vujicic-बिना हाथ पैरों के जीती जिंदगी की जंग
  9. मीडिया रानी ओपरा विनफ्रे सच्ची कहानी-Oprah Winfrey
  10. ग्रेट एथलीट उसैन बोल्ट की सीखने लायक 8 बातें Usain Bolt
  11. 20 साल की उम्र वालों के लिए 8 कड़वी सच्चाई 8 Tips
  12. कोई सच्चा दोस्त क्यों नहीं मिलता How To Find True Friend 04 Tips
  13. स्वामी विवेकानंद जी के सफलता पाने के 5 मूल मंत्र
  14. बच्चों की 4 समस्याओंं का हल How To Solve Child Problem
  15. मुनीबा मजारी-Iron Lady Of Pakistan How To Face Problem
  16. टॉपर बनना है ऐसे पढ़ो How to Study To Be a Topper 05 Tips
  17. कैसे विचार जीवन बदलते हैं How Great Ideas Change Your Life
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Donkey Business की कहानी How To Know Cheater
जब तूफान आता है मैं सोता हूं How To Solve Our Problem

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *