How To Start Day 07 Tips

ब्रेकफास्ट से पहले सफल लोग क्या करते हैं?

हर सफल व्यक्ति की कुछ न कुछ ख़ासियत जरूर होती है। सफल लोगों से जुड़ी अनेक बातें जो हमें भी सफल बना सकती है। आज हम 07 ऐसी बातें करेंगे जो सफल लोग ब्रेकफास्ट से पहले करते हैं। How To Start Day 07 Tips

English Point
Learn Spoken English Easily

1. दिन भर का प्लान लिखें- Write a Plan for the Day

यदि आप शीघ्रता से सफलता पाना चाहते हैं तो प्राथमिकता के अनुसार दिन भर के उन सभी कार्यों की सूची बनाकर व्यवस्थित करने और इसे अधिकांश पूरा करने की कोशिश करें।

2. जीवन के टॉप 10 लक्ष्य लिखें- Write the top 10 Goals of life

लेखन में जबरदस्त शक्ति होती है। यह हमारी मेमोरी को तेज करता है। इसलिए सुबह उठते ही ब्रेकफास्ट से पहले अपनी नोटबुक और पेन निकालिए, उसमें अपने जीवन के टॉप 10 लक्ष्य लिख डालिए। इन लक्ष्यों को अपने सामने रखें। ऐसा प्रतिदिन करो और पहले के लिखे लक्ष्यों को पलट कर मत देखिए। यह काफी मजेदार रहेगा और आपको बाद में इन्हें पढ़ने पर काफी आनंद आएगा। How To Start Day 07 Tips माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story

3. मेडिटेशन जरूर करें- Do Meditation

मेडिटेशन हमारे जीवन का मूलभूत अंग होना चाहिए। यदि यह इतना ही जरूरी है तो हम इसे क्यों ना ब्रेकफास्ट से पहले ही कर ले। यदि आप ब्रेकफास्ट से पहले इसे नहीं कर सके तो दिन भर में कभी भी कर सकते हैं किंतु ध्यान जरूर करें।

4. पुरानी यादें खुश कर देती है- Old memories Make Us happy

यदि आप आज से ही लिखना शुरु कर देंगे तो कुछ समय के बाद आपके पास पढ़ने के लिए बहुत कुछ होगा। पहले प्रतिदिन लिखी गई बातों को देखकर आप पाते हैं कि यह तो मेरा पसंदीदा कार्य है। पहले यह तो मेरा लक्ष्य था। आप खुद की ही पहले लिखी हुई बातें फिर पढ़कर मुस्कान, खुशी महसूस करेंगे। How To Start Day 07 Tips

5. निजी जुनून का कार्य करना- Act on Personal Passion

आप जिस काम से प्यार करते हैं उन्हें अपनी प्राथमिकता सूची में आखरी स्थान पर रखें। पहले उन चीजों को रखें जिनसे आपकी Dream Life पूरी होती है। इसके द्वारा आप अपने पसंदीदा कार्य की ओर तेजी से बढ़ेंगे। पसंदीदा करने के लिए आपको पहले अपने ड्रीम को पूरा करने के कार्य करना होंगे। How To Start Day 07 Tips पहले पत्थर या पहले रेत Priorities of Life

6. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताऐं- Spend Quality Time with Family

हर सुबह अपनी पत्नी और घर वालों के साथ बैठकर कॉफी लीजिए और अपनी योजनाओं के बारे में चर्चा भी करें। अपने बच्चों से बात करें। अपने माता-पिता के साथ समय स्पेंड करें।

7. ब्रेकफास्ट मीटिंग आयोजित करें- Hold a Breakfast Meeting

7 दिन में कम से कम एक बार सह कर्मियों ग्राहकों और दोस्तों को कॉफी पर बुलाए। मॉर्निंग ब्रेकफास्ट मीटिंग से आप ज्यादा प्रोडक्टिव होते हैं। क्योंकि उस समय आपका दिमाग फ्रेश रहता है। सभी के साथ मीटिंग करने से आपको बहुत सारे नए विचार भी जानने को मिलेंगे और उन्हें किस तरह से किया जा सकता है कि योजनाएं भी मिल जाएगी।

तो यह है 07 ऐसी बातें जिन्हें आप ब्रेकफास्ट से पहले अपना कर, अपनी लाइफ को बेहतर दिशा दे सकते हैं और जीवन में ड्रीम लाइफ बेहतर ढंग से जी सकते हैं। How To Start Day 07 Tips What is Mind Conditioning- Two Stories

  1. क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?
  2. गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger
  3. पैसा और तीन झूठ Money & Three False
  4. पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें जो अमीर आदमी अपने बच्चे को सिखाता है।
  5. खुश रहने का सबसे आसान तरीका-सिर्फ एक काम करो
  6. Self-Confidence बढ़ाने के तरीके 9 तरीके
  7. संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
  8. Your Talent & Question Of Baby Camel Story
  9. खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise
  10. दिल को छू लेने वाली कहानी Heart Touching Story Of Care
  11. स्वर्ग-नर्क की कहानी Story of Hell & Heaven
  12. गरीब लड़के का संघर्ष है से Struggle- Story of a Poor Boy
  13. आप क्या बन रहे हो – योग्य या पात्र Able v/s Eligible
  14. सिर्फ 5 से 10 मिनट का टाइम रोज Only 10 Minutes Daily

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Save Money and Invest

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
चेतना गाला सिन्हा की कहानी How You Can Make History
IAS के लिए जरूरी How To Crack IAS In A Year

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *