How To Tackle Life Challenges

रामपुर में कुश्ती की प्रतियोगिता

प्राचीन समय की बात है। रामपुर में कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित होने वाली थी। श्यामपुर का राजू बहुत समय से इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहा था। वह सुबह शाम नित्य रूप से अपने शरीर को तैयार कर रहा था, ताकि रामपुर की कुश्ती प्रतियोगिता में वही प्रथम आए। श्यामपुर के लोग भी उसे देखकर प्रसन्न थे और उसकी प्रशंसा भी करते थे। How To Tackle Life Challenges

English Point
Learn Spoken English Easily

एक दिन राजू अखाड़े से अपने दंगल का अभ्यास करके लौट रहा था। थोड़ा अंधेरा भी हो गया था। उसने देखा कुए के पास कुछ लोग बैठ कर बातें कर रहे थे। जैसे ही राजू उनके करीब से गुजरने वाला था, उसे अपना नाम सुनाई दिया। उसने सोचा कि चलो चुपचाप इनकी बातें सुनता हूं कि ये लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं?

फिर वह उनके पास चुपचाप बैठ गया और सुनने लगा। कुछ लोग कह रहे थे कि आसपास के बड़े बड़े पहलवान उस कुश्ती में हिस्सा लेंगे और राजू तो उनके सामने कुछ भी नहीं है। यह सुनकर राजू को बहुत बुरा लगा और वह सोचने लगा कि अब मैं कुश्ती नहीं जीत सकूंगा। अब जब भी कोई उसके करीब से निकलता तो उसे यही लगता कि वह कह रहा है कि अब तुम कुश्ती नहीं जीत सकोगे। अब उसका मन भी दंगल के लिए तैयारी करने में नहीं लगता था। 

उसकी परेशानी उसके चेहरे पर साफ नजर आने लगी थी। तभी उसके मित्र का राजू के घर आना हुआ। राजू के मित्र ने उसे परेशान देखकर उससे कहा कि तुम्हारी समस्या के बारे में पास के गांव में एक तपस्वी है, उनसे मिलकर चर्चा करते हैं। How To Tackle Life Challenges पिता की ग्रेट सीख How To Become Business Tycoon

अगले ही दिन राजू अपने मित्र के साथ उस तपस्वी से मिलने गया। तपस्वी ने राजू की पूरी बात सुनी। उसके बाद राजू से कहा कि तुम्हें आज रात को यहीं मेरे यहां रुकना पड़ेगा, जिससे कि तुम्हारी समस्या कल हम मिटा सके। राजू का मित्र तो वहां से लौट आया किंतु राजू रात को वहीं रुक गया। जब रात को सोने का समय हुआ तो उन तपस्वी के घर के पीछे एक तालाब था, जिसमें से मेंढक की आवाज आ रही थी।

राजू को वह आवाज बहुत तेज सुनाई दे रही थी। उसने तपस्वी से कहा कि इतने कोलाहल में कैसे कोई सो सकता है। उसने तपस्वी से कहा कि इनके शोर से तो लगता है कि इन मेढकों की संख्या हज़ारों में होगी। मैं कल ही गांव से मजदूर लेकर आऊंगा और इन्हें कहीं दूर छोड़ आऊंगा। How To Tackle Life Challenges

जब अगले दिन राजू मजदूरों के साथ वहाँ पंहुचा, तो तपस्वी भी  वहीँ खड़े सब देख रहे थे। तालाब जयादा बड़ा नहीं था। कुछ मजदूरों ने तालाब के चारों ओर से जाल डाला और मेढ़कों को पकड़ने लगे। थोड़ी ही देर में उन्होंने सभी जाल, जब निकाले तो उन्हें यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ कि जाल में सिर्फ 30, 40 मेंढक ही थे। टिफिन और समस्या का हल How To Make Great Attitude

राजू ने इतने कम मेंढक को देखकर तपस्वी से कहा कि रात को इनके शोर से तो लग रहा था कि यह हजारों में है, तो फिर वे सब कहां गए। तब तपस्वी ने राजू को समझाते हुए कहा कि मेंढक तो इतने ही थे किंतु हम उनके शोर से उन्हें हजारों की संख्या में समझ रहे थे। तुम्हारी समस्या भी बस इतनी सी है कि तुमने कुछ लोगों को ही यह कहते हुए सुना है कि तुम जीत नहीं सकोगे। लेकिन तुम्हें लग रहा है कि सभी लोग ऐसा कह रहे हैं। How To Tackle Life Challenges

राजू को अपनी गलती समझ में आ चुकी थी। फिर क्या था, उसने तपस्वी के चरण छू कर पूरे मन से दंगल के लिए तैयारी शुरू कर दी। निर्धारित दिनांक पर दंगल का आयोजन हुआ और सभी को पराजित करके राजू ही उस दंगल का विजेता बना।

तो दोस्तों, हमेशा, यह याद रखना कि जब भी कोई कुछ कहे तो उससे सिर्फ और सिर्फ सकारात्मक बात ही सुनना, जो आपके उत्साह को बढ़ाए और आपको आगे बढ़ने में मदद करें।

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Tackle Life Challenges

  1. महात्मा बुद्ध की 3 कहानियां How To Enjoy Great Life
  2. हेलेन केलर के अनमोल विचार How To Become Extra-ordinary
  3. आइडिया मैनेजमेंट 10 टिप्स How To Manage Your Ideas 10Tips
  4. सफलता की राह की 17 बाधाएं How To Remove Life Hurdles
  5. ऐसे पढ़ते है GK-भाग 01 How To Read GK / GS Tips No. 01
  6. बैंक में नौकरी कैसे मिलेगी? How To Become Bank PO Clerks
  7. चोर और बीरबल How to Catch The Thief Story
  8. धीरूभाई अंबानी के प्रेरक विचार How To Become Dhirubhai Ambani
  9. सफल बनाने वाले 10 नियम How To Become Successful 10 Tips
  10. अरबपति बनो कोर्स How To Become Billionaire Course
  11. बीरबल की खिचड़ी 04 How To Solve Great Problem
  12. मनचाही सफलता के लिए 9 कदम How to Make Your Dreams 9 Tips
  13. सकारात्मक नजरिया विकसित करने के 8 नियम How to develop great attitude
  14. 100 साल से ज्यादा उम्र 9 Great Life Lessons from 100 Year Old
  15. राह का पत्थर How To Clear Your Progress Track
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
राह का पत्थर How To Clear Your Progress Track
दिल छूने वाले पछतावे की कहानी How To React Heart Touching Story

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *