छोटे-छोटे निर्णय हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करते हैं। यदि हम एक बेहतर जीवन जीना चाहते हैं तो हमें सोच विचार कर निर्णय करना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि कोई गलत निर्णय हमारे जीवन को ही समाप्त कर दें। चलिए देखते हैं एक छोटी नैतिक कहानी जो हमें किस ढंग से निर्णय करना चाहिए, सिखाती है। How To Take Right Decision
Learn Spoken English Easily
एक जंगल में एक कुआ था। उस कुए के अंदर मेंढक का एक राज्य था और मेंढक का राजा ब्रह्मदत्त था। वह बहुत अच्छा राजा था और अपने परिवार के साथ साथ वह पूरे राज्य के मेंढक का बहुत ध्यान रखता था। संपूर्ण प्रजा भी ब्रह्मदत्त की बात मानती थी और उसी के निर्देशों के अनुसार कार्य करती थी। सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था।
हर राज्य में कुछ असामाजिक तत्व होते ही हैं और वहां भी कुछ मेंढक ऐसे थे जो ब्रह्मदत्त के शासन को अच्छा नहीं मानते थे। क्योंकि राज्य में इस बार बारिश नहीं होने के कारण कुए का पानी कम हो गया था और उसमें भोजन की कमी होने लगी थी।
एक दिन दरबार में भोजन की समस्या को हल करने के ऊपर मीटिंग चल रही थी। उसमें कुछ मेंढक ने अपने राजा ब्रह्मदत्त का विरोध कर दिया। ब्रह्मदत्त को यह बात अच्छी नहीं लगी। वह सोचने लगा कि यदि इस तरह से विरोध बढ़ने लगा तो मेरी सत्ता भी समाप्त हो सकती है। खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise
अपने शासन को बचाने के लिए उसने एक उपाय खोजा कि इन विरोधी मेंढक को समाप्त कर देना ही बेहतर रहेगा। उस कुएं के पास में एक बड़ा पेड़ था। उस पेड़ की जड़ के बिल में एक सांप रहता था। ब्रह्मदत्त ने उस सांप से मिलकर इन सभी मेंढक को समाप्त करने की सोची। How To Take Right Decision
फिर वह चुपचाप उस सांप से मिलने गया और उससे कहने लगा कि आप मेरे राज्य में आइए और मैं आपके भोजन का इंतजाम कर दूंगा। ब्रह्मदत्त के कहने पर वह सांप कुए की सतह पर एक बिल बना हुआ था, उसमें रहने के लिए आ गया।
अब ब्रह्म दत्त ने अपने राज्य में पहुंचकर प्रजा को बताया कि इस भोजन की समस्या से निपटने के लिए, मैंने बाहर एक नई जगह देखी है। वहां पर हमें जाना होगा। किंतु जाने के लिए रास्ता जो है, वह बहुत ही छोटा है। इसलिए मैं एक-एक करके आपको वहां छोड़ कर आता रहूंगा।
फिर वह अपने विरोधी मेंढक को एक-एक करके उस सांप के पास ले जाने लगा। सांप तो तैयार ही बैठा था उन सभी को खाने के लिए। धीरे-धीरे राजा के सभी विरोधी मेंढक समाप्त हो गए। अब राजा ने सांप को कहा कि मेरे विरोधी मेंढक समाप्त हो चुके हैं। अब तुम यहां से चले जाओ।
तो सांप ने कहा कि मैं अब तो यही रहूंगा और तुम सभी को धीरे धीरे खाता रहूंगा। सांप ने कहा कि जब तुम जैसा स्वार्थी व्यक्ति अपने ही लोगों को मरवाने लगे तो तुम मुझे सलाह नहीं दे सकते। और फिर सांप ने झपट्टा मारकर ब्रह्म दत्त को भी निपटा दिया। Your Talent & Question Of Baby Camel Story
इस छोटी सी मोरल कहानी से हमें यह सीखना चाहिए कि यदि हम हमारे स्वार्थ के वशीभूत होकर अपने ही लोगों को अपने शत्रु के हवाले करते रहेंगे तो हमारा अंत भी निकट ही रहेगा। किसी का भी एक निर्णय उसके जीवन को कितना प्रभावित करता है। यदि वह निर्णय सही होता तो उसकी प्रजा और वह आज भी राज कर रहे होते किंतु एक गलत निर्णय ने स्वयं के साथ-साथ पूरे राज्य को समाप्त कर दिया। How To Take Right Decision
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Take Right Decision
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
एक लोटा दूध की कहानी How To Think Common People
मैरिकेल ऐप्टैन के संघर्ष की कहानी How To Overcome Life Great Troubles
किस ढंग से निर्णय करना चाहिए- How to decide
छोटे-छोटे निर्णय हमारे जीवन को बहुत प्रभावित करते हैं। यदि हम एक बेहतर जीवन जीना चाहते हैं तो हमें सोच विचार कर निर्णय करना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि कोई गलत निर्णय हमारे जीवन को ही समाप्त कर दें। चलिए देखते हैं एक छोटी नैतिक कहानी जो हमें किस ढंग से निर्णय करना चाहिए, सिखाती है। How To Take Right Decision
एक जंगल में एक कुआ था। उस कुए के अंदर मेंढक का एक राज्य था और मेंढक का राजा ब्रह्मदत्त था। वह बहुत अच्छा राजा था और अपने परिवार के साथ साथ वह पूरे राज्य के मेंढक का बहुत ध्यान रखता था। संपूर्ण प्रजा भी ब्रह्मदत्त की बात मानती थी और उसी के निर्देशों के अनुसार कार्य करती थी। सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था।
हर राज्य में कुछ असामाजिक तत्व होते ही हैं और वहां भी कुछ मेंढक ऐसे थे जो ब्रह्मदत्त के शासन को अच्छा नहीं मानते थे। क्योंकि राज्य में इस बार बारिश नहीं होने के कारण कुए का पानी कम हो गया था और उसमें भोजन की कमी होने लगी थी।
एक दिन दरबार में भोजन की समस्या को हल करने के ऊपर मीटिंग चल रही थी। उसमें कुछ मेंढक ने अपने राजा ब्रह्मदत्त का विरोध कर दिया। ब्रह्मदत्त को यह बात अच्छी नहीं लगी। वह सोचने लगा कि यदि इस तरह से विरोध बढ़ने लगा तो मेरी सत्ता भी समाप्त हो सकती है। खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise
अपने शासन को बचाने के लिए उसने एक उपाय खोजा कि इन विरोधी मेंढक को समाप्त कर देना ही बेहतर रहेगा। उस कुएं के पास में एक बड़ा पेड़ था। उस पेड़ की जड़ के बिल में एक सांप रहता था। ब्रह्मदत्त ने उस सांप से मिलकर इन सभी मेंढक को समाप्त करने की सोची। How To Take Right Decision
फिर वह चुपचाप उस सांप से मिलने गया और उससे कहने लगा कि आप मेरे राज्य में आइए और मैं आपके भोजन का इंतजाम कर दूंगा। ब्रह्मदत्त के कहने पर वह सांप कुए की सतह पर एक बिल बना हुआ था, उसमें रहने के लिए आ गया।
अब ब्रह्म दत्त ने अपने राज्य में पहुंचकर प्रजा को बताया कि इस भोजन की समस्या से निपटने के लिए, मैंने बाहर एक नई जगह देखी है। वहां पर हमें जाना होगा। किंतु जाने के लिए रास्ता जो है, वह बहुत ही छोटा है। इसलिए मैं एक-एक करके आपको वहां छोड़ कर आता रहूंगा।
फिर वह अपने विरोधी मेंढक को एक-एक करके उस सांप के पास ले जाने लगा। सांप तो तैयार ही बैठा था उन सभी को खाने के लिए। धीरे-धीरे राजा के सभी विरोधी मेंढक समाप्त हो गए। अब राजा ने सांप को कहा कि मेरे विरोधी मेंढक समाप्त हो चुके हैं। अब तुम यहां से चले जाओ।
तो सांप ने कहा कि मैं अब तो यही रहूंगा और तुम सभी को धीरे धीरे खाता रहूंगा। सांप ने कहा कि जब तुम जैसा स्वार्थी व्यक्ति अपने ही लोगों को मरवाने लगे तो तुम मुझे सलाह नहीं दे सकते। और फिर सांप ने झपट्टा मारकर ब्रह्म दत्त को भी निपटा दिया। Your Talent & Question Of Baby Camel Story
इस छोटी सी मोरल कहानी से हमें यह सीखना चाहिए कि यदि हम हमारे स्वार्थ के वशीभूत होकर अपने ही लोगों को अपने शत्रु के हवाले करते रहेंगे तो हमारा अंत भी निकट ही रहेगा। किसी का भी एक निर्णय उसके जीवन को कितना प्रभावित करता है। यदि वह निर्णय सही होता तो उसकी प्रजा और वह आज भी राज कर रहे होते किंतु एक गलत निर्णय ने स्वयं के साथ-साथ पूरे राज्य को समाप्त कर दिया। How To Take Right Decision
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Take Right Decision
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693