How to Think Correctly

 एक ही सिक्के के दो पहलू- Two Sides of the Same coin

जिस तरह से एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं और हम दोनों को एक साथ नहीं देख सकते, इसी प्रकार किसी भी चीज के अनेक पहलू हो सकते हैं और उनकी व्याख्या अलग-अलग हो सकती है। यदि आपकी राय किसी और राय से अलग है तो उससे बहस करने की जरूरत नहीं है। बस समझने की जरूरत है कि वह जिस तरीके से देख रहा है, सोच रहा है वहां से अलग नजर आता है। यदि हम इस तरह की सोच रखेंगे तो किसी से कभी भी बहस करने की जरूरत ही नहीं होगी। How to Think Correctly इसे समझने के लिए एक छोटी कहानी देखते हैं-

English Point
Learn Spoken English Easily

पुराने समय की बात है। एक गांव में 5 अंधे दोस्त रहते थे। गांव में किसी ने उन्हें बताया कि आज तो कमाल हो गया। आज गांव में एक हाथी आया है। पांचों अंधे दोस्तों को भी हाथी को देखने की जिज्ञासा जागी। लेकिन वे देख तो सकते नहीं थे। तो उन्होंने सोचा कि क्या हुआ यदि हम देख नहीं सकते। हम महसूस तो कर ही सकते हैं। इसलिए हम वहां जाएंगे और हाथी को छू कर महसूस करेंगे। How to Think Correctly जंगल में आग लगी भागो रे भागो How To Control Our Action

फिर पांचो अंधे दोस्त वहां पहुंच गए और हाथी को छू कर महसूस करना शुरू किया।

पहले दोस्त ने पूँछ पकड़ते हुए कहा, मुझे तो हाथी रस्सी की तरह लगता है।

दूसरे दोस्त ने हाथी का पैर छूते हुए कहा, अरे नहीं, हाथी तो एक खम्भे की तरह होता है।

तीसरे दोस्त ने सूंढ पकड़ते हुए कहा, मुझे तो हाथी एक पेड़ के तने की तरह लग रहा है।

चौथे दोस्त ने कान छूते हुए सभी को समझाया, तुम लोग क्या बात कर रहे हो, हाथी एक हाथ के पंखे की तरह होता है।

पांचवे दोस्त ने पेट पर हाथ रखते हुए कहा, अरे, यह तो एक दीवार की तरह है।

और फिर वे आपस में बहस करने लगे और स्वयं को सही कहने लग गए। उनकी बहस इतनी बढ़ गई कि वे आपस में झगड़ा करने लगे। 

तभी वहां पर गांव का सरपंच पहुंच गया जो कि एक बुद्धिमान व्यक्ति था। उसने कहा तुम सब झगड़ा क्यों कर रहे हो?

सभी दोस्तों ने उन्हें बताया कि हम तय नहीं कर पा रहे हैं कि हाथी कैसा होता है? और फिर उन्होंने बारी बारी से अपनी बात सरपंच को बताई।

सरपंच ने सभी की बात सुनने के बाद कहा कि तुम सभी अपनी-अपनी जगह सही हो। तुम्हारी बातों में अंतर इसलिए है क्योंकि तुम सब ने हाथी के अलग-अलग भाग को महसूस किया है। लेकिन जो कुछ भी तुम कह रहे हो, वह सब हाथी में बताया जा सकता है। शेर और गिलहरी की कहानी How To Live Our Present Moral Story

दोस्तों, इस तरह की स्थिति हमारे साथ भी अनेक बार हो जाती है। हमें लगता है कि हम जो कुछ भी बोल रहे हैं वही सच है। लेकिन यह संभव है कि हमने किसी चीज का सिर्फ एक ही पक्ष देखा हो। हमें अपनी बात कहने का हक है लेकिन दूसरों की बात भी हमें शांति से सुनना चाहिए। How to Think Correctly

यह संभव है कि जिस ओर से आप देख रहे हो, उधर से आपको कुछ नजर आ रहा है। लेकिन दूसरी ओर से देखने पर वह कुछ और हो। हमें तथ्यों को सभी तरह से समझने का प्रयास करना चाहिए और कभी भी बेवजह की बहस में नहीं पड़ना चाहिए। How to Think Correctly

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद How to Think Correctly

  1. प्रोत्साहन की शक्ति How To Encourage Others 2 Tips
  2. मां और लकड़ी का कटोरा How to Look After Our Aging Parents
  3. भेड़ की खाल में भेड़िया How To Know Our Enemies Moral Story
  4. चिड़िया, घोंसला और उल्लू How To Work For Great Success
  5. एक हाथ वाले लड़के की कहानी How To Become Invincible
  6. करिश्माई व्यक्तित्व के धनी कैसे बने How to Make Charismatic Personality
  7. भारतीय महिलाओं को कैसे सशक्त बनाएं How To Empower Indian Women
  8. Memory क्षमता बढ़ाने के उपाय How to Improve Memory Power 10 Tips
  9. कबूतर और चींटी की कहानी How to Help Other 01 Tip
  10. कुएँ के मेंढक की कहानी How To Become Visionary
  11. लालच का फल How to Control Our Greed
  12. अहंकार कैसे छोड़े How To Remove Ego Moral Story
  13. टालने की आदत कैसे हटाएं How to Remove Procrastination
  14. शेर और मच्छर की कहानी How To Tackle Cunning People
  15. बिजनेसमैन और मछुआरा How To Think In Different Manner
  16. शेर और चूहा नैतिक कहानी How To Enjoy Moral Story
  17. शेर और गिलहरी की कहानी How To Live Our Present Moral Story
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
नासमझ साधु की कहानी How to Trace Opportunity
क्रोधी बन्दर और नादान चिड़िया How to Advise Others 2 Tips

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *