How To Use Our Mind

अक्ल बड़ी या भैंस- Wisdom elder or buffalo

यदि आपसे कोई पूछे अक्ल बड़ी या भैंस, तो आप क्या जवाब देंगे? स्वाभाविक है, आप समझदार इंसान हैं और आप जानते हैं कि अक्ल बड़ी होती है। लेकिन जब हम छोटे होते हैं तो हमें यह बात समझ नहीं आती और यही बात जब हम जवान हो जाते हैं तब भी अधिकांश लोगों पर लागू होती है। क्योंकि उन्हें अक्ल तो दिखाई नहीं देती इसलिए उन्हें लगता है कि भैंस बड़ी होती है। अक्ल देखने के लिए भी, थोड़ी समझदारी चाहिए। क्योंकि अक्ल हमें वह परिणाम दे सकती है जिसकी हम सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं। How To Use Our Mind

English Point
Learn Spoken English Easily

इसीलिए कहते हैं कि हम दुनिया को तो नहीं बदल सकते। कोई कुछ भी करें। हम उसे रोक तो नहीं सकते, लेकिन हम हमारे रिएक्शन को बदलकर हमारा जीवन बदल सकते हैं। हम किसी से व्यवहार में क्या बोलेंगे वह हमारी चॉइस है और यह चॉइस यदि समझदारी से उपयोग की जाए, तो हमारा जीवन सफलता के शिखर पर पहुंच सकता है।

अक्ल का थोड़ा सा उपयोग उस खरगोश ने किया जिसे अपनी मौत सामने दिखाई दे रही थी यह छोटी सी कहानी आपको बहुत कुछ सिखा सकती है। चलिए देखते हैं कहानी क्या है-

एक जंगल में एक शेर रहता था और वह आए दिन शिकार करता था। समस्या यह थी कि वह अपनी चॉइस, अपनी मर्जी से शिकार करता था और उतना वह खाता नहीं था। इसलिए जंगल के जानवरों ने एक मीटिंग बुलाई और उस मीटिंग में यह फैसला हुआ कि हम सभी राजा शेर के पास जाएंगे और उनसे रिक्वेस्ट करेंगे। How To Use Our Mind

तो सभी जानवर झुंड बनाकर शेर की गुफा के सामने पहुंच जाते है। जब शेर सामने आता है तो यह सभी कहते हैं कि हम आपसे विनती करते हैं कि आप सिर्फ एक ही जानवर को रोज खाते हैं इसलिए कल से हम आपके पास एक जानवर रोज भेज देंगे, जिससे कि आपको शिकार करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और हम भी सुकून से रहेंगे। शेर ने हां कह दी। How To Use Our Mind चार्ली चैपलिन-Charlie Chaplin के प्रसिद्ध कथन

अब जानवरों ने मीटिंग करके तय कर लिया कि किस दिन कौन जाएगा। एक दिन एक छोटे खरगोश का दिन आ गया था। वह सभी से मिला। सभी दु:खी भी थे किंतु खरगोश को अपनी समझदारी पर भरोसा था और वह घर से शेर के पास चलने के लिए निकल पड़ा। जंगल में, रास्ते में उसने हर तरह का मजा किया, जिससे जितनी देर बात करने का मन हुआ उतनी देर बात की और धीरे-धीरे गुफा की ओर चला। How To Use Our Mind

इधर शेर भूख की वजह से परेशान होने लगा था कि अभी तक उसका भोजन उसके पास नहीं आया है। वह सोचने लगा कि जानवरों को सबक सिखाना होगा। तभी उसे दूर से यह खरगोश आता हुआ दिखाई दिया। How To Use Our Mind 20 साल की उम्र वालों के लिए 8 कड़वी सच्चाई 8 Tips

जब खरगोश पास आ गया तो शेर ने कहा कि आज मेरे लिए तुम्हें भेजा है और वह भी इतना छोटा जानवर। लेकिन पहले यह बताओ कि तुम इतनी देर से क्यों आए? खरगोश ने कहा कि महाराज मैं तो समय से ही आपके पास आ सकता था लेकिन कुएं के पास में मुझे एक दूसरे शेर ने रोक लिया था। 

दूसरा शेर! राजा शेर ने आश्चर्य से पूछा वह कहां है?

खरगोश ने कहा कि वह एक कुएं में रहता है और वह तो मुझे खाने ही वाला था लेकिन मैंने आपका कहा तो उसने कहा कि आप तो एक नकली शेर हो क्योंकि असली शेर तो खुद अपना शिकार करता है। आज से जंगल का राजा आप नहीं वह है।

शेर गुस्से में आ चुका था। उसने ऐसा कहा।

खरगोश ने कहा कि हां महाराज उसने ऐसा कहा।

शेर ने कहा कि चलो मुझे बताओ कि वह कहां है। आज ही मैं उसे मार कर समाप्त कर देता हूं।

खरगोश शेर को लेकर एक पुराने कुएं की तरफ चल दिया। कुएं के पास पहुंचकर खरगोश ने कहा कि महाराज वह इस कुएं के अंदर रहता है। जब शेर ने कुएं के अंदर देखा तो उसे अपनी ही परछाई नजर आई। जब उसने दहाड़ा तो उसे अपनी ही दहाड़ अंदर से आती हुई सुनाई दी और वह दूसरा शेर समझ कर उसे मारने के लिए कुएं में कूद गया। कुछ समय बाद कुएं में डूब का वह मर गया। How To Use Our Mind ब्रेकफास्ट से पहले सफल लोग क्या करते हैं How To Start Day 07 Tips

इस तरह खरगोश ने अपनी समझदारी का अपनी अक्ल का उपयोग करके एक शेर को मार दिया और जंगल के सभी जानवरों को उस से मुक्त कर दिया।

यदि आप ध्यान से देखो तो खरगोश मौत के मुंह में था किंतु उसने समझदारी का बगैर घबराए उपयोग किया और परिणाम आपके सामने है।

क्या आप परेशानी आने पर घबरा जाते हो? यदि हां, तो आपको यह कहानी ध्यान रखना चाहिए कि जब मौत सामने आने पर भी खरगोश नहीं घबराया, उसने उसका हल ढूंढा तो आप भी आपकी परेशानी का हल आसानी से ढूंढ सकते हो। बस शर्त इतनी है कि आपको समझदारी का उपयोग करना होगा।

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Use Our Mind

  1. लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते हैं? Reason Of Unsuccessful
  2. किसी भी समस्या सबसे सरल समाधान- पंजा टेक्निक
  3. कछुए की पीठ Story of Big Change
  4. तरक्की और खुशहाली का टेस्ट Test Of Happiness & Progress
  5. खुद अपनी नायिका बनें Become Your Role Model
  6. संघर्ष क्यों जरूरी? Struggle Why it is Necessary
  7. सबसे बड़ी प्रॉब्लम पैसा How To Become Rich
  8. स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ Life Stories of Steve Jobs
  9. Story of Unshakable Will-Power Karoly Takacs
  10. Noun-Competitive English Grammar
  11. Pronoun-English For Competitive Exam
  12. Adjective-English For Competitive Exam
  13. Verb-English Grammar For Competitive Exam
  14. Adverb-English For Competitive Exam
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
जंगल में आग लगी भागो रे भागो How To Control Our Action
कर्मों का फल भोगना पड़ेगा How To Behave With Others

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *