दुनिया की सबसे कीमती चीज-Time

दुनिया की सबसे कीमती चीज-Time (How To Use Time Efficiently)

इस दुनिया की सबसे कीमती चीज क्या है? Money, Success या Love. अभी पढ़ना बंद करो। पहले अपना उत्तर लिखो। आज हम बात करेंगे, दुनिया की सबसे कीमती चीज की। आपका उत्तर जो भी हो, लेकिन दुनिया में जितने भी सफल लोग हुए हैं, उन सभी ने कहा है और मैं भी कहता हूं कि इस दुनिया  की सबसे कीमती चीज समय है। दुनिया की सबसे कीमती चीज-How To Use Time Efficiently

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

Also Read: सतत प्रयास क्यों जरूरी है? What is Consistency?

1. Time समय

Why it is said, Time is money, Time is very precious, Time is gold, We should not waste it.  और ना जाने क्या क्या? मतलब अनेक कीमती चीजों की समय से तुलना की गई है। किंतु फिर भी समय अकेला ऐसा है, जिसे वापस नहीं लाया जा सकता। इसलिए समय सबसे ज्यादा कीमती है। तो दोस्तों, अपने समय की वैल्यू कीजिए। क्योंकि आप कुछ भी Achieve कर सकते हो, यदि आपके पास समय हो तो। आपके पास सब कुछ है और समय ना हो तो सब बेकार है। आप स्टूडेंट हो या नौकरी करते हो, बिजनेसमैन हो या करियर को स्टार्ट करने वाले हो, इन सभी को यह समझना जरूरी है कि उनकी Life के आने वाले 10 से 15 साल उनकी Growth और Professional Life के लिए बहुत फायदा देने वाले हैं। दुनिया की सबसे कीमती चीज-How To Use Time Efficiently

Also Read: पहले पत्थर या पहले रेत Priorities of Life

यदि अभी से समय का उपयोग नहीं किया तो, आपको भी वही Sentences दोहराने पड़ेंगे, जो अधिकांश लोग समय गुजर जाने पर बोलते हैं, कि काश मैंने समय का उपयोग किया होता तो, मैं कुछ बेहतर कर पाता या कुछ अलग कर पाता। हम अवसरों के महासागर में गोते लगा रहे हैं। आज जितने अवसर उपलब्ध हैं, इतने पहले कभी नहीं थे। इसलिए खुद को एक सीमित सिलेबस में मत बांधो। कुछ Extra करने में समय दो। कुछ अलग सीखो, जो आपको भीड़ से अलग पहचान दें। कुछ ऐसा सीखो जो आपकी Life Meaningful बनाएं। यह कुछ भी हो सकता है। जैसे कोई खेल हो, Reading हो, Swimming हो या Adventures, Starting A New Business.  कुछ ऐसा जिसे करने पर आप अपनी जिंदगी को सही मायनों में Enjoy करने लगो। दुनिया की सबसे कीमती चीज-How To Use Time Efficiently

Also Read:  क्यों जरूरी है माइंड शार्प करना Story Of Axe man

तो आज ही से, अभी से Value Your Time, अपने समय की कद्र करो। अपनी क्षमताओं को बढ़ाने में टाइम का उपयोग करो। जो करना ही है उसे Future में करने के लिए Postpone मत करो। It’s Now or Never. जैसे आप कोई App Download करते हो, उसका उपयोग करते हो और जब वह रेटिंग देने का कहता है तो, Option में आप Later चुनते हो। मतलब बाद में, जो Later कभी नहीं आता। यदि Rating देना ही है तो पहली बार में ही दे कर Free जाओ। ऐसे ही आपके कुछ जरूरी काम भी हैं जिन्हें आप Later Option देकर छोड़ देते हो और फिर उन्हें करने का समय ही निकल जाता है। How To Use Time Efficiently

Also Read:  आपकी असली ताकत Know Your True Potential

2. Time Management  समय प्रबंधन 

अब यदि हम समझ गए हैं कि समय इस दुनिया की सबसे ज्यादा कीमती चीज है और हमें इसे उपयोग करना चाहिए, तो टाइम का मैनेजमेंट सीखना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि इस जीवन में काम ज्यादा और समय कम है। इसलिए चाह कर भी हम सभी काम नहीं कर सकते। तो क्यों न Time Management सीखकर ज्यादा जरूरी काम करना शुरू करें। हममें से ज्यादातर लोग सुबह देर से उठते हैं, इसलिए नहीं कि वे देर रात तक काम कर रहे थे, बल्कि इसलिए कि वे Facebook या Whatsapp चला रहे थे या फिर किसी भी Useless Activities में Time Waste कर रहे थे। अक्सर यही लोग Complain भी करते हैं कि उन्हें तो किसी और काम के लिए समय ही नहीं मिलता। और वे दिन भर बहुत Busy रहते हैं। दुनिया की सबसे कीमती चीज-How To Use Time Efficiently 

Also Read:  असफलता का सबसे बड़ा कारण Biggest Reason of Failure

हम सभी के पास 24 घंटे हैं। मतलब 24 घंटे आपके पास रोज होते हैं, किसी अच्छे या Useful काम को करने के लिए। अफसोस कि ज्यादातर लोग इन 24 घंटों को सोने में, टीवी देखने में, या गप्पे लड़ाने में Waste कर देते हैं, और फिर Complain करते हैं कि उन्हें तो समय ही नहीं मिलता। जरूरत है हमें यह सीखने की, कि कैसे हम इन 24 घंटों का उपयोग करें। इसे ही टाइम को मैनेज करना कहते हैं। अधिकांश सफल लोग सुबह जल्दी उठते हैं ताकि बाकी दुनिया से ज्यादा काम कर सके। उनकी सफलता का राज उनमें किसी विशेष प्रतिभा का होना नहीं है बल्कि उनका अपने समय को Useful कामों में लगाना है। How To Use Time Efficiently

Also Read:  Story of A Circus Tiger

3. जिंदगी जीने के लिए है Life is to Live

जिंदगी जीने के लिए मिली है, Job करने के लिए नहीं। किसी भी Job को या Business को करने से पहले, आपको, एक बार ठंडे दिमाग से यह जरूर सोचना चाहिए कि यह Job या यह Business आपको कैसी जिंदगी देगा? जैसी जिंदगी आप जीना चाहते हो, क्या यह जॉब आपको दे सकेगा?

Also Read:  तरक्की रुकने का सबसे बड़ा कारण Painter Story

 Harvard Business Review के अनुसार बात यह नहीं है कि लोगों को जॉब मिल रही है या नहीं, Matter तो यह है कि लोग उनकी जॉब से संतुष्ट है या नहीं। हममें से ज्यादातर लोग सालों तक मेहनत करते हैं, अपनी Dream Job को Achieve करने के लिए और जब यह Job हमको मिल जाती है, हम Job पर जाने में नफरत करते हैं। तभी तो हम में से अधिकांश लोग छुट्टी का इंतजार करते रहते हैं, क्योंकि वे अपने जॉब से खुश नहीं है, मजबूरी में नौकरी करने जाते हैं, सिर्फ पैसा कमाने के लिए। यदि आप भी कुछ ऐसा करने की सोच रहे हो या करते हो तो, एक बार मुझसे बात कर लो, हम इस समस्या को मिटा सकते हैं। जॉब ऐसा होना चाहिए कि इस पर जाने में आपको मजा आए। मैं इस धरती पर काम करने के लिए नहीं आया हूं। How To Use Time Efficiently

Also Read:  क्या आप सिलवेस्टर स्टैलोन को जानते हैं? Sylvester Stallone

“मैं इस धरती पर Enjoy करने आया हूं। मैं काम को करते हुए ऑफिस में नहीं मरना चाहता। मैं इंजॉय करते हुए किसी समुद्र तट पर मरना चाहता हूं।”

Founder of Alibaba Jack ma

दोस्तों इंजॉय करो, सिर्फ बोरिंग जॉब नहीं। तो दोस्तों ये तीन Lesson आपको, जितनी जल्दी हो सके सीख लेना चाहिए। क्योंकि जिंदगी जीने के लिए है, काटने के लिए नहीं। ब्लॉग अच्छा लगा हो तो, लाइक करो। दोस्तों को, फायदा पहुंचाना चाहते हैं तो उन्हें व्हाट्सएप या फेसबुक पर शेयर कर दो। कमेंट लिख दो। ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Use Time Efficiently

  1. आप क्या बन रहे हो – योग्य या पात्र Able v/s Eligible
  2. सिर्फ 5 से 10 मिनट का टाइम रोज Only 10 Minutes Daily
  3. असंभव से संभव ऐसे होता है 5 Motivational Stories
  4. समस्या या चुनौती और हल Problem Or Challenge & Solution
  5. सही समय पर निर्णय Decision On Right Time
  6. सारी परेशानियों का हल Solution Of All Problems Story
  7. कैसे आती है SUPER SUCCESS? / SMART GOAL क्या है?
  8. क्या होता है संकल्प? What Is Determination?
  9. प्रेम कविता Love Poem
  10. क्या आप भी बंदर हो? Are You a Monkey?
  11. सफलता के बेबी स्टेप्स Baby Steps Of Success
  12. हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity
  13. असफलता से सफलता की पाँच कहानी 5 Stories of Fail To Success
  14. सफलता की नींव Foundation Of Success
  15. मंशा देखो व्यवहार नहीं Intention V/S Behavior
  16. गुस्से पर नियंत्रण कैसे रखें How To Control Anger
  17. ये कहानी समझे तो हमेशा खुश रहोगे Always Happy

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
10 मिनट में उदासी दूर How to Remove Depression
फ्री समय में क्या करना चाहिए? How To Spend Free Time

Discussion

  • Commenter's Avatar
    Dharmendra verma — May 13, 2021 at 10:44 pm

    मुझे आपकी वैबसाइट बहुत पसंद आई। आपने काफी मेहनत की है। हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही अच्छी जानकारी हमे उपलब्ध कराते रहेंगे। हमने भी लोगो को जानकारी देने की कोशिश की है। यह हमारी पोस्ट है हमे सपोर्ट करे। और हो सके तो हमारी वैबसाइट को एक बॅकलिंक जरूर दे। धन्यवाद ॥ कीमती चीज जो कूड़े मे मिली

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *