11. वायुमण्डल की संरचना (Hydrosphere वायुमण्डल की संरचना)

1. पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रतिशत भाग 29 km की ऊँचाई तक पाया जाता है?

(a) 29% 

(b) 57% 

(c) 76% 

(d) 97%

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) वायुमण्डल की ऊपरी सीमा लगभग 10,000 km की ऊँचाई तक है।

(b) वायुमण्डल का 50% भाग 5.6 km की ऊँचाई तक सीमित है।

(c) ऊँचाई में वृद्धि के साथ-साथ जलवाष्प की मात्रा में वृद्धि होती है।

(d) वायुमण्डल के निचले स्तर में भारी गैस एवं ऊपरी स्तर में हल्की गैसों की प्रधानता है।

3. वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है-

(a) नाइट्रोजन 

(b) ऑक्सीजन

(c) CO2

(d) जलवाष्प

4. वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन-सी गैस मिलती है?

(a) ऑक्सीजन

(b) हाइड्रोजन

(c) नाइट्रोजन

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

5. वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौन-सी है?

(a) ऑर्गन

(b) क्रिप्टॉन

(c) हीलियम

(d) नियॉन

6. वायुमण्डल मुख्यतः गर्म होता है-

(a) सूर्य की सीधी किरणों से 

(b) पृथ्वी से विकिरण द्वारा

(c) पृथ्वी के अंदर की ऊष्मा से 

(d) पृथ्वी की गति के घर्षण से

7. निम्न में से कौन-सा युग्म वायुमण्डल की गैसों की बढ़ती मात्रा को दर्शाता है ?

(a) ओजोन, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन

(b) नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन

(c) कार्बन डाइऑक्साइड, ओजोन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन

(d) आर्गन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड

8. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है ?

(a) क्लोरीन

(b) CO2

(c) ऑक्सीजन 

(d) हाइड्रोजन

9. सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौन-सी गैस हमारी रक्षा करती है?

(a) ऑक्सीजन 

(b) नाइट्रोजन 

(c) ओजोन

(d) आर्गन

10. पृथ्वी के वायुमण्डल में पायी जाने वाली निम्नलिखित गैसों का सही अवरोही क्रम क्या होगा?

1. नाइट्रोजन 

2. कार्बन डाइऑक्साइड 

3. ऑक्सीजन

4. आर्गन

5. नियॉन

(a) 1, 3, 2, 4,5 

(b) 1, 3, 2, 5,4 

(c) 1, 3, 4, 2,5 

(d) 1, 2, 3, 5, 4

11. भू-पृष्ठ से परावर्तित अवरक्त विकिरण के अवशोषण द्वारा भू-वायुमण्डल के तापमान में वृद्धि की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(a) सुनामी

(b) सौर तापन

(c) ग्रीन हाउस प्रभाव

(d) भूकम्पीय प्रभाव

12. वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना है?

(a) 0.94

(b) 0.03 

(c) 78.03 

(d) 85.02

13. पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है-

(a) क्षोभ मण्डल, समताप मण्डल, आयन मण्डल, मध्य मण्डल

(b) समताप मण्डल, क्षोभ मण्डल, आयन मण्डल, मध्य मण्डल

(c) क्षोभ मण्डल, समताप मण्डल, मध्य मण्डल, आयन मण्डल

(d) समताप मण्डल, क्षोभ मण्डल, मध्य मण्डल, आयन मण्डल 

14. वायुमण्डल को क्षोभ मण्डल, समताप मण्डल आदि परतों में विभाजित करने का मुख्य आधार क्या है?

(a) तापमान 

(b) वायुदाब

(c) संघटन

(d) घनत्व

15. क्षोभ मण्डल की धरातल से औसत ऊँचाई लगभग कितनी है ?

(a) 8 किमी० 

(b) 14 किमी० 

(c) 18 किमी०

(d) 22 किमी०

16. निम्नलिखित में से किस मण्डल को संवहनमण्डल भी कहा जाता है ?

(a) क्षोभ मण्डल 

(b) समताप मण्डल 

(c) आयन मण्डल 

(d) मध्य मण्डल

Hydrosphere वायुमण्डल की संरचना

17. किस ऋतु में क्षोभ मण्डल की ऊँचाई में वृद्धि हो जाती है ?

(a) शीत ऋतु 

(b) ग्रीष्म ऋतु 

(c) वर्षा ऋतु 

(d) इनमें से कोई नहीं

18. क्षोभ मण्डल की धरातल से अधिकतम ऊँचाई है—

(a) 6 किमी० 

(b) 8 किमी०

(c) 12 किमी० 

(d) 18 किमी०

19, क्षोभ मण्डल में तापमान की सामान्य हास की 1°C प्रत्येक-

(a) 146 मी० हेतु

(b) 156 मी० हेतु

(c) 166 मी० हेतु

(d) 176 मी० हेतु

20. क्षोभमण्डल वायुमण्डल का सबसे तप्त परत है, क्योंकि-

(a) यह सूर्य के निकटतम है 

(b) इसमें आवेशित कण है

(c) यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाती है

(d) इसमें ऊष्मा पैदा होती है

21. क्षोभ मण्डल एवं समताप मण्डल के बीच स्थित संक्रमण क्षेत्र को क्या कहा जाता है ?

(a) समताप सीमा 

(b) क्षोभ सीमा 

(c) मध्य सीमा 

(d) बाह्य सीमा

22. पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है?

(a) क्षोभ मण्डल

(b) समताप मण्डल

(c) मध्य मण्डल

(d) आयन मण्डल 

23. वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?

(a) क्षोभ मण्डल

(b) मध्य मण्डल

(c) आयन मण्डल

(d) समताप मण्डल

24. क्षोभ मण्डल (Troposphere) वायुमण्डल का निचला स्तर है जिसकी ऊँचाई भूमध्य रेखा पर होती है-

(a) 10 मील तक 

(b) 9 मील तक 

(c) 6 मील तक 

(d) 4 मील तक

25. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है ?

(a) आयन मण्डल 

(b) ओजोन मण्डल 

(c) क्षोभ मण्डल 

(d) समताप मण्डल

26, परिवर्तन मण्डल या क्षोभ मण्डल में तापमान-

(a) ऊँचाई के साथ घटता है। 

(b) ऊँचाई के साथ बढ़ता है

(c) अपरिवर्तित रहता है। 

(d) पहले घटता है पुनः बढ़ता है।

27. समताप मण्डल (Stratosphere) है-

(a) वायुमण्डल का मध्यस्थ प्रदेश

(b) वायुमण्डल का ऊपरी प्रदेश

(c) वायुमण्डल का निचला प्रदेश 

(d) क्षोभ सीमा के ऊपर स्थित प्रदेश

28. वायुमण्डल की किस सतह में तापमान में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होता?

(a) समताप मण्डल 

(b) क्षोभ मण्डल 

(c) बाह्य मण्डल 

(d) ताप मण्डल

29. ओजोन परत मुख्यतः कहाँ पायी जाती है ?

(a) क्षोभ मंडल

(b) मध्य मंडल

(c) समताप मंडल

(d) बाह्य मंडल 

Hydrosphere वायुमण्डल की संरचना

30. निम्नलिखित में से कौन-सी वातावरणीय परत सूर्य की पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है ?

(a) क्षोभमंडल

(b) समतापमंडल

(c) आयनमंडल

(d) ओजोनमंडल

31. समताप मण्डल को जेट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है, क्योंकि

(a) इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण ईंधन की खपत कम होती है

(b) इस परत में तापमान सम रहता है, जो ईंधन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है

(c) यह परत विमानभेदी शस्त्रों की मारक क्षमता से बाहर है

(d) इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होती 

32. समताप मंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) समताप मण्डल का विस्तार 50 किमी० की ऊँचाई तक पाया जाता है।

(b) समताप मंडल की सीमा आयन मण्डल से मिलती है।

(c) इस मण्डल में बादलों का अभाव पाया जाता है।

(d) इस मण्डल में धूल कण और जलवाष्प की मात्रा काफी कम होती है।

33. ओजोन परत के प्रतिवर्ष 7 प्रतिशत की दर से अवक्षय के कारण उसमें 10 मिलियन वर्ग किमी० आकार का एक बड़ा छिद्र बन गया है। यह छिद्र अवस्थित है-

(a) आर्कटिक के ऊपर

(b) अंटार्कटिका के ऊपर

(c) ध्रुवों के ऊपर

(d) अमेरिका एवं यूरोप के ऊपर

34. वातावरण की वह परत जो रेडियो तरंगों को परावर्तित करती है, कौन-सी है?

(a) आयन मंडल

(b) क्षोभ मंडल

(c) समताप मंडल

(d) बाह्य मंडल 

35. संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं ?

(a) समताप मण्डल

(b) आयन मण्डल 

(c) क्षोभ मण्डल 

(d) बर्हिमण्डल

36. वायुमण्डल में ओजोन स्तर के अवक्षय का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन है?

(a) सल्फर डाइऑक्साइड

(b) नाइट्रस ऑक्साइड

(c) कार्बन डाइऑक्साइड 

(d) क्लोरो-फ्लोरो कार्बन

37. रेडियो की लघु तरंगें आयन मण्डल की किस परत से परावर्तित होकर धरातल पर आती हैं?

(a) D परत 

(b) E परत 

(c) F परत 

(d) S परत

38. ऊपर से नीचे की ओर वायुमण्डल की विभिन्न परतों की सीमाओं (Pause) का कौन-सा क्रम सही है?

(a) मैग्निटोपॉज, मेसोपॉज, स्ट्रेटोपॉज, ट्रोपोपॉज

(b) मेसोपॉज, स्ट्रेटोपॉज, ट्रोपोपॉज, मैग्निटोपॉज

(c) ट्रोपोपॉज, स्ट्रेटोपॉज, मेसोपॉज, मैग्निटोपॉज

(d) स्ट्रॅटोपॉज, ट्रोपोपॉज, मैग्निटोपॉज, मेसोपॉज

39. वायुमण्डल के किस भाग में जलवाष्प की कुल मात्रा का 90 प्रतिशत भाग विद्यमान रहता है?

(a) आयन मण्डल

(b) ओजोन मण्डल

(c) क्षोभ मण्डल

(d) समताप मण्डल

Hydrosphere वायुमण्डल की संरचना

40. वायुमण्डल का कौन सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है ?

(a) ताप मण्डल 

(b) आयन मण्डल 

(c) क्षोभ मण्डल 

(d) ओजोन मण्डल

41. किस वायुमण्डलीय परत को ‘मौसमी परिवर्तन की छत’ के नाम से जाना जाता है ?

(a) समताप मण्डल 

(b) क्षोभ मण्डल 

(c) आयन मण्डल 

(d) मध्य मण्डल

42. हवाई जहाज प्राय. में उड़ते हैं-

(a) क्षोभ मण्डल 

(b) समताप मण्डल 

(c) मध्य मण्डल 

(d) बाह्य मण्डल

43. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते हैं ?

(a) मध्य मंडल

(b) समताप मंडल

(c) बहि मंडल

(d) आयन मंडल 

44. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत किस नाम से विदित है ?

(a) आयन मण्डल 

(b) बहिर्मण्डल 

(c) समतापमण्डल 

(d) क्षोभ मण्डल

45. वायुमण्डल में सबसे अधिक ओजोन कहाँ पर केन्द्रित है ?

(a) आयनोस्फीयर 

(b) मीसोस्फीयर 

(c) स्ट्रेटोस्फीयर 

(d) ट्रोपोस्फीयर

46. समुद्रतल पर औसत वायुदाब कितना होता है ?

(a) 1003.25 मिलीबार

(b) 1013.25 मिलीबार

(c) 1023.25 मिलीबार

(d) 1034.25 मिलीबार

47. वायुदाब प्रायः सर्वाधिक होता है जब वायु होती है-

(a) ठण्डी तथा शुष्क

(b) ठण्डी तथा नम

(c) उष्ण तथा शुष्क

(d) उष्ण तथा नम

48. वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है ?

(a) स्वच्छ मौसम

(b) तूफानी मौसम

(c) अत्यधिक शीतल मौसम 

(d) वर्षा का मौसम

49. सामान्य वायुदाब पाया जाता है-

(a) पर्वतों पर

(b) रेगिस्तान में

(c) सागरतल पर

(d) धरातल के 5 km ऊपर

Hydrosphere वायुमण्डल की संरचना

50. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) सागर तल पर वायुदाब अधिकतम होता है।

(b) वायुदाब को मिलीबार (mb) में मापा जाता है।

(c) किसी भी स्थान पर वायुदाब दो बार बढ़ता एवं दो बार घटता है।

(d) उपर्युक्त सभी।

51. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) वायुदाब के घटने-बढ़ने की क्रिया को ‘वायुदाब उच्चावच (Barometric tide) कहते हैं।

(b) वायुदाब में उतार-चढ़ाव विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर कम होता जाता हैं।

(c) 60° अक्षांश के बाद वायुदाब का दैनिक उतार चढ़ाव नहीं देखा जाता है।

(d) उपर्युक्त सभी।

52. ग्लोब पर दाब कटिबंधों (pressure belts) की संख्या कितनी है?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 9

53. विषुवतीय निम्न दाब पेटी का विस्तार विषुवत रेखा के दोनों ओर कितने अक्षांश तक मिलता है?

(a) 5°

(b) 10° 

(c) 15°

(d) 20°

54. डोलड्रम पेटी का विस्तार सामान्यतः पाया जाता है-

(a) 0° -5° उत्तर

(b) 0°-5° दक्षिण

(c) 0°-10° उत्तर

(d) 5°N-5° दक्षिण

55. डोलड्रम क्षेत्र की विशेषता होती है-

(a) निम्न दाब एवं वायु का अवतलन 

(b) निम्न दाब एवं मन्द पूर्वी पवन

(c) सामान्य दाब एवं वायु का अवतलन 

(d) निम्न दाब एवं शान्त पवन

56. शांत पेटी किस रेखा के दोनों ओर पायी जाती है?

(a) भूमध्य रेखा

(b) कर्क रेखा

(c) मकर रेखा

(d) आर्कटिक वृत्त

57. विश्व के सभी उष्ण मरुस्थल निम्न में से किस पेटी में स्थित हैं?

(a) विषुवतीय निम्न दाब पेटी 

(b) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब पेटी

(c) उपध्रुवीय निम्न वायुदाब पेटी 

(d) ध्रुवीय उच्च वायुदाब पेटी

58. वायुमण्डल में ट्रोपोस्फेयर के ऊपर कौन-सी परत पायी जाती है?

(a) स्ट्रेटोस्फेयर 

(b) मेसोस्फेयर 

(c) थर्मोस्फेयर 

(d) एक्सोस्फेयर

Hydrosphere वायुमण्डल की संरचना

59. ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊँचाई पर है-

(a) 50 km 

(b) 300 km 

(c) 2000 km 

(d) 20 km

60. जेट धाराएँ प्रायः कहाँ पायी जाती हैं?

(a) ओजोन मण्डल में

(b) क्षोभ सीमा में

(c) मध्य मण्डल में

(d) आयन मण्डल में

61. पृथ्वी के ऊपर मौजूद वायुमण्डलीय परतों की संख्या है-

(a) 4

(b) 5

(c) 2

(d) 3

Hydrosphere वायुमण्डल की संरचना

  1. Geography अर्थ विषय क्षेत्र
  2. Solar System सौरमंडल
  3. Earth Structure पृथ्वी की संरचना
  4. Continent महाद्वीप महासागरीय नितल
  5. Latitude Longitude अक्षांश देशान्तर
  6. Date Line अंतराष्ट्रीय तिथि रेखा
  7. Geography Different Rock चट्टान
  8. Geography Earthquake भूकम्प ज्वालामुखी
  9. Geography Volcano Earthquake ज्वालामुखी
  10. Mountain Plateau पर्वत पठार मैदान
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Mountain Plateau पर्वत पठार मैदान
Weather Winds Climate पवन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *