ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव (Impact Of British Rule भारतीय अर्थव्यवस्था)

1. अंग्रेजी शासन का प्रभाव किस क्षेत्र में अधिक पड़ा? 

(a) आर्थिक 

(b) राजनीतिक 

(c) धार्मिक 

(d) मनावैज्ञानिक

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-

सूची-I (ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चरण)         सूची-II (विशेषता)

A. वाणिज्यिक चरण (1757-1813)            1. एकाधिपत्य व्यापार व प्रत्यक्ष

विनियोग का काल

B. औद्योगिक चरण (1813-1860)             2. मुक्त व्यापार का काल

C. वित्तीय पूँजीवाद (1860-1947)              3. ब्रिटिश पूँजी निवेश का काल

नोट : सभी सुमेलित है।

3. भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्त्वपूर्ण घटना के बाद शुरु हो गई थी?

(a) प्लासी के युद्ध के पश्चात्

(b) बक्सर के युद्ध के पश्चात्

(c) कंपनी को भारत में व्यापार करने की अनुमति मिलने के पश्चात्

(d) 1813 के चार्टर एक्ट के पश्चात्

4. ब्रिटिश काल में भारत में निम्नलिखित में से किस भू-राजस्व व्यवस्था को नहीं अपनाया गया?

(a) स्थायी बंदोबस्त

(b) रैय्यतवाड़ी व्यवस्था

(c) महालवाड़ी व्यवस्था

(d) दहसाला व्यवस्था

5. भारत में प्रथम रेल लाइन निम्नलिखित में से किसने बिछवाई थी?

(a) विलियम डडले

(b) रोजर स्मिथ

(c) जार्ज क्लार्क

(a) वारेन हेस्टिंग्स

6. भारत से ब्रिटेन की ओर ‘सम्पत्ति के अपवहन’ (Drain of Wealth) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

(d) लाला लाजपत राय 

7. वर्ष 1853 ई० में लार्ड डलहौजी ने जो पहली टेलीग्राफ लाइन शुरु की, वह किसके बीच थी?.

(a) बंबई और थाणे

(b) कलकत्ता और मद्रास

(c) बंबई और आगरा

(d) कलकत्ता और आगरा

8. भारत में ब्रिटिश भूराजस्व प्रणाली का निम्नलिखित में से किसने अधिक लाभ प्राप्त किया?

(a) बटाईदार

(b) किसान 

(c) जमींदार

(d) कृषि-मजदूर

9. भारत में सबसे पहला सूती वस्त्र मिल किस शहर में स्थापित किया गया था ?

(a) सूरत

(b) बंबई

(c) अहमदाबाद

(d) कोयम्बटूर 

10. अंग्रेजों द्वारा बनाई गई भूराजस्व व्यवस्था की निम्न प्रणालियों में से कौन-सी कृषकों के हितों को अधिक सुरक्षा प्रदान करती थी?

(a) बंगाल प्रांत की स्थायी भूव्यवस्था

(b) मद्रास प्रांत की रैय्यतवाड़ी भूव्यवस्था

(c) मध्यवर्ती प्रांत की जमींदारी भूव्यवस्था

(d) संयुक्त प्रांत की मालगुजारी भूव्यवस्था

11. किसके द्वारा बंगाल और बिहार का स्थायी बंदोबस्त / इस्तमरारी बंदोबस्त (Permanent Settlement) शुरु किया गया था?

(a) राबर्ट क्लाइव

(b) वारेन हेस्टिंग्स

(c) लर्ड वेलेस्ली

(d) लार्ड कार्नवालिस

12. ब्रिटिश सरकार ने भारत में स्थायी बंदोबस्त कब लागू किया?

(a) 1753 में

(b) 1793 में 

(c) 1762 में 

(d) 1803 में

13. रैयतवाड़ी व्यवस्था कब लागू की गई थी?

(a) 1816 में

(b) 1818 में

(c) 1820 में 

(d) 1822 में

14, पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई थी?

(a) 1793 में

(b) 1816 में

(c) 1820 में 

(d) 1822 में

15, स्थायी बंदोबस्त जिन क्षेत्रों में लागू किये गए उनमें शामिल है-

1. बंगाल 

2. बिहार 

3. उड़ीसा 

4. मद्रास के उत्तरी जिले 

5. बनारस

(a) 1, 2, 3 एवं 4

(b) 1,3,4 एवं 5

(c) 1, 2,4 एवं 5

(d) 1, 2, 3, 4 एवं 5

16. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था?

(a) बिहार

(b) द० भारत

(c) गुजरात

(d) असम

17. 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन के लिए उत्तरदायी कारण था-

(a) उत्पादन की गुणवत्ता में कमी

(b) कच्चे माल की अनुपलब्धता

(c) ब्रिटेन को निर्यात करनेवाले माल पर उच्च तटकर

(d) कारीगरों की अनुपलब्धता

18. नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक ‘नील दर्पण’ के लेखक कौन थे?

(a) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(b) दीनबन्धु मित्र

(c) शरतचन्द्र चटर्जी

(d) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

19. अंग्रेजों द्वारा सर्वप्रथम कहवा बागान लगाये गये थे-

(a) चिकमंगलूर जनपद में

(b) कुर्ग जनपद में

(c) नीलगिरि जनपद में

(d) वायनाड जनपद में

20. अंग्रेजी शासन के दौरान भारत के ‘आर्थिक दोहन’ के विचार का प्रतिपादन किसने किया था?

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) एम० एन० राय

(c) जयप्रकाश नारायण

(d) राम मनोहर लोहिया

21. भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई ?

(a) लार्ड डफरिन के

(b) लार्ड लिटन के

(c) लार्ड मेयो के

(d) लार्ड रिपन के 

22. सर टामस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं-

(a) स्थायी बंदोबस्त

(b) महालवाड़ी बंदोबस्त

(c) रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त

(d) इनमें से कोई नहीं

23. भारत में प्रथम रेल लाईन का निर्माण 1853 ई० में किन नगरों के बीच हुआ?

(a) हावड़ा और श्रीरामपुर 

(b) बम्बई और थाणे

(c) मद्रास और गुन्टूर

(d) दिल्ली और आगरा

24. स्वतंत्रता-पूर्व अवधि में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में आधुनिक शिक्षा के प्रसार का मुख्य उद्देश्य था-

(a) छोटे प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति हेतु शिक्षित भारतीयों की आवश्यकता

(b) भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहित करना

(c) भारतीय लोगों को आधुनिक बनाना, जिससे वे राजनीतिक जिम्मेदारी में भाग ले सकें

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. स्थायी बंदोबस्त के तहत जमींदार को पूरे लगान / भूराजस्व का कितना प्रतिशत राज्य को देना तय किया गया था?

(a) 89% 

(b) 11% 

(c) 66% 

(d) 33%

Impact Of British Rule भारतीय अर्थव्यवस्था

26. रैय्यतवाड़ी व्यवस्था जिन क्षेत्रों में लागू की गई उनमें शामिल थे-

1. मद्रास प्रेसीडेंसी 

2. बंबई प्रेसीडेंसी 

3. पूर्वी बगाल 

4. असम 

5. कुर्ग

(a) 1,2,3 एवं 4

(b) 1, 3,4 एवं 5

(c) 1, 2,4 एवं 5

(d) 1,2,3,4 एवं 5

27. “उत्तरी भारत में भूमिकर व्यवस्था का प्रवर्तक’ (The Father of Land Settlement in Northern India) किसे कहा जाता है?

(a) मार्टिन बर्ड 

(b) टामस मुनरो 

(c) कैप्टेन रीड 

(d) चार्ल्स ग्रान्ट

28. समस्त अंग्रेजी भारत की सर्वाधिक भूमि पर (51% भूमि पर) अपनाई गई भूराजस्व व्यवस्था थी-

(a) स्थायी बंदोबस्त

(b) रैय्यतवाड़ी व्यवस्था

(c) महालवाड़ी व्यवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं

29. भारत में उपनिवेशी काल में ‘ह्विटली आयोग’ (1929) का उद्देश्य था-

(a) और आगे राजनीतिक सुधारों के लिए भारत की क्षमता का परीक्षण

(b) श्रमिकों की मौजूदा परिस्थितियों पर प्रतिवेदन पर सिफारिशें प्रस्तुत करना

(c) भारत में वित्तीय सुधारों के लिए परियोजना तैयार करना

(d) भारत में प्रशासनिक सेवाओं के लिए विस्तृत पद्धति विकसित करना ।

30. भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंध में चलनेवाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था-

(a) हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक 

(b) अवध कॉमर्शियल बैंक

(c) पंजाब नेशनल बैंक

(d) पंजाब एंड सिंध बैंक

31. अंग्रेजों द्वारा रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त लागू किया गया था-

(a) बंगाल प्रेसीडेंसी

(b) मद्रास प्रेसीडेंसी

(c) बम्बई प्रेसीडेंसी

(d) मद्रास प्रेसीडेंसी एवं बम्बई प्रेसीडेंसी

32. भारत में उपनिवेशी शासन के संदर्भ में 1883 ई० में पारित ‘इल्बर्ट बिल’ का उद्देश्य था-

(a) जहाँ तक अदालतों की दांडिक अधिकारिता का संबंध था, भारतीय तथा यूरोपीय लोगों को बराबरी पर रोकना

(b) देशी प्रेस की स्वतंत्रता पर कड़ा अंकुश लगाना क्योंकि उसे उपनिवेशी शासकों का विरोधी समझा जाता था

(c) प्रशासनिक सेवा परीक्षाएँ भारत में करवाना ताकि देशी भारतीयों को उसमें बैठने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके

(d) आर्स ऐक्ट में संशोधन कर देशी भारतीयों को शस्त्र रखने की अनुमति देना

33. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का

प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I                                               सूची-II

A. बड़े सामंतों को आबंटित भूमि           1. जागीरदारी प्रणाली

B. मालगुजारी के इजारेदारों अथवा तहसीलदारों को आबंटित भूमि  2. जमींदारी प्रणाली

C. उपकिरायेदारी पर देने, गिरवी रखने हस्तांतरण करने, उपहार देने या विक्रय करने के अधिकार सहित प्रत्येक किसान को आबंटित भूमि      3. रैय्यतवाड़ी प्रणाली

D. ग्राम्य स्तर पर की गई भू-राजस्व बंदोबस्ती        4. महालवाड़ी प्रणाली

नोट : सभी सुमेलित है।

34. ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में उद्योगों का कोई स्वतंत्र विकास नहीं हुआ। इसका कारण था-

(a) भारी उद्योगों का अभाव

(b) विदेशी पूँजी की कमी

(c) प्राकृतिक संसाधनों की कमी

(d) धनिक वर्ग द्वारा भूसंपत्ति में निवेश करने को तरजीह / प्राथमिकता

35. यद्यपि भारत के व्यापार पर 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा कंपनी के एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया, परन्तु फिर भी किस वस्तु का व्यापार केवल कंपनी के लिए ही सुरक्षित रखा गया ?

(a) कागज 

(b) जूट

(c) चाय

(d) चीनी

36. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापारिक अधिकार अंतिम रूप से किस एक्ट के तहत समाप्त किया गया?

(a) 1813 का चार्टर एक्ट

(b) 1833 का चार्टर एक्ट

(c) 1858 का विक्टोरिया की घोषणा एक्ट

(d) इनमें से कोई नहीं

37. स्थायी बंदोबस्त, 1793 के अंतर्गत जमींदारों से अपेक्षा की गई थी कि वे खेतिहरों को पट्टा जारी करेंगे। अनेक जमींदारों ने पट्टा जारी नहीं किए । इसका कारण था-

(a) जमींदारों के ऊपर किसानों का विश्वास था

(b) जमीदारों के ऊपर कोई सरकारी नियंत्रण नहीं था

(c) यह ब्रिटिश सरकार की जिम्मेदारी थी

(d) खेतिहरों की दिलचस्पी प्राप्त करने की नहीं थी

38. ब्रिटिश भूराजस्व व्यवस्था के संदर्भ में इन कथनों पर विचार कीजिए-

1. स्थायी बंदोबस्त के तहत सरकार ने जमींदारों से हमेशा-हमेशाके लिए लगान निश्चित किया, इसी कारण इसे ‘स्थायी बंदोबस्त’ कहा गया ।

2. रैय्यतवाड़ी व्यवस्था के तहत सरकार ने रैय्यतों से लगान निश्चित किया, इसी कारण इसे रैय्यतवाड़ी व्यवस्था’ कहा गया ।

3. महालवाड़ी व्यवस्था के तहत प्रत्येक खेत के आधार पर भूराजस्व निर्धारित नहीं किया गया बल्कि प्रत्येक महाल (जागीर का एक भाग) के अनुसार निश्चित किया गया । इसलिए यह व्यवस्था ‘महालवाड़ी व्यवस्था कहलायी।

इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं ?

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3 

(c) 1 और 3 

(d) 1, 2और 3

39. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (भूराजस्व व्यवस्था)       सूची-II (संबंधित व्यक्ति)

A. स्थायी बंदोबस्त                 1. कार्नवालिस, चार्ल्स ग्रान्ट, जान शोर

B. रैय्यतवाड़ी व्यवस्था          2. कैप्टेन रीड, टामस मुनरो, एलिफिंस्टन

C. महालवाड़ी व्यवस्था         3. होल्ट मैकेंजी, मार्टिन बर्ड

नोट : सभी सुमेलित है।

Impact Of British Rule भारतीय अर्थव्यवस्था

40. महालवाड़ी व्यवस्था जिन क्षेत्रों में लागू की गई थी उनमें शामिल हैं-

1. गंगा घाटी 

2. दोआब के उत्तर-पश्चिम प्रांतों (पश्चिमी उत्तर प्रदेश)

3. मध्य भारत के कुछ भाग 

4. मराठों के अधिकृत प्रदेश 

5. पंजाब

(a) 1, 2, 3 एवं 4

(b) 1,3,4 एवं 5

(c) 2,3,4 एवं 5

(d) 1, 2, 3,4 एवं 5

41. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-

सूची-I (काश्तकारी अधिनियम)             सूची-II (वष)

A. बंगाल काश्तकारी अधिनियम           1. 1885

B. अवध लगान अधिनियम एवं मद्रास काश्तकारी विधेयक  2. 1886

C. दक्कन काश्तकारी अधिनियम          3. 1879

D. मध्य प्रांत काश्तकारी विधेयक          4. 1883

नोट : सभी सुमेलित है।

42. आधुनिक शिक्षा के संदर्भ में शिक्षा का माध्यम को लेकर उठे प्राच्य-आंगल विवाद का अंत मैकाले के प्रपत्र (1835) से हुई। इसके अनुसार किस भाषा को भारत में शिक्षा का माध्यम स्वीकार किया गया?

(a) हिन्दी

(b) उर्दू 

(c) संस्कृत

(d) अंग्रेजी

43. ‘भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा (महाअधिकार पत्र)’ कहा जाता है ?

(a) वुड के घोषणापत्र (Dispatch), 1854 को

(b) हण्टर आयोग (1882) के प्रतिवेदन को

(c) रैले आयोग (1902) के प्रतिवेदन को

(d) सैडलर आयोग (1917) के प्रतिवेदन को

44. किसने 1911 में प्राथमिक शिक्षा को निःशुल्क एवं अनिवार्य बनानेवाला विधेयक इंपीरियल लेजिस्लेटिव कौंसिल में प्रस्तुत किया, जिसे ‘प्राथमिक शिक्षा का मैग्नाकार्टा’ कहा गया?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले

(b) लाला लाजपत राय

(c) महात्मा गाँधी

(d) सुभाष चन्द्र बोस

45. शिक्षा से संबंधित आयोग / समिति की पहचान करें-

1. हर्टोग समिति (1929)

2. लिण्डसे आयोग (1929)

3. सप्रू समिति (1934)

4. सार्जेण्ट योजना (1944)

(a) 1, 2 एवं 3

(b) 1, 2 एवं 4

(c) 1, 3 एवं 4

(d) 1, 2, 3 एवं 4

46. किस सिद्धांत का यह अर्थ था कि शिक्षा समाज के उच्च वर्ग को दी जाय और इस वर्ग से छन-छन कर शिक्षा का प्रभाव जनसाधारण तक पहुंचे ?

(a) अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत (Downward Filtration Theory)

(b) उर्ध्वमुखी निस्यंदन सिद्धांत (Upward Filtration Theory)

(c) अधोमुखी शुद्धिकरण सिद्धांत (Downward Distillation Theory)

(d) उर्ध्वमुखी शुद्धिकरण सिद्धांत (Upward Distillation Theory)

47. ‘भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता’ किसे कहा जाता है ?

(a) चार्ल्स ग्रांट 

(b) मार्शमैन 

(c) विलियम जोन्स 

(d) जॉन मार्शल

48. हिन्दू कॉलेज, कलकत्ता (1817), जो कि पाश्चात्य पद्धति पर उच्च शिक्षा देने का प्रथम कालेज था, जिसका धार्मिक शिक्षा से कोई संबंध नहीं था, की स्थापना किसने की?

(a) डेविड हेयर

(b) विलियम जोन्स

(c) मैकाले

(d) जान मार्शल

49. भारतीय दस्तकारी उद्योग के पतन के कारण थे-

(a) अंग्रेजों द्वारा भारतीय बुनकरों के तैयार माल को कम-से-कम मूल्य पर लेना

(b) अंग्रेजों द्वारा कच्चे माल पर नियंत्रण

(c) इंगलैण्ड में आयात की जानेवाली भारतीय वस्तुओं पर भारी आयात कर

(d) उपर्युक्त सभी

50. भारत में अनौद्योगीकरण (De-industrialization) या प्राक्-औद्योगीकरण (Pre-Industrialization) की अवधि थी-

(a) 1757-1857

(b) 1800-1850

(c) 1850-1947

(d) इनमें से कोई नहीं

51. भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना कब आरंभ हुई ?

(a) 1550 ई० में

(b) 1650 ई० में

(c) 1750 ई० में

(d) 1850 ई० में

52. भारतीय बुनकरों की दयनीय हालत पर किस गवर्नर जनरल ने टिप्पणी की : ‘इनका दुःख दर्द समूचे इतिहास में अतुलनीय है। कपड़ा बुनकरों की हड्डियों से भारत की धरती सफेद हो गई है?

(a) लार्ड कार्नवालिस

(b) विलियम बैंटिक

(c) लार्ड डलहौजी

(d) लार्ड कैनिंग

53. बैप्टिस्ट मिशनरियों की त्रिमूर्ति-जोशुवा मार्शमैन, विलियम केरी एवं विलियमnवार्ड–ने सीरामपुर | श्रीरामपुर को अपना कार्यक्षत्र चुना, जिस कारण उन्हें ‘सीरामपुरत्रयी’ के नाम से भी जाना गया। यह सीरामपुर स्थित है-

(a) बंगाल में

(b) गुजरात में

(c) तमिलनाडु में

(d) केरल में

54. भारत में रेलवे के निर्माण के कारण थे-

(a) ब्रिटिश उद्योगों में उत्पादित वस्तुओं की तेजी से खपत एवं ब्रिटिश उद्योगों के लिए भारत के विभिन्न भागों से कच्चे माल की आपूर्ति

(b) विस्तृत भारतीय साम्राज्य को एक राजनीतिक प्रशासनिक सूत्र में आबद्ध करना

(c) आंतरिक विद्रोह व बाह्य आक्रमण के दौरान सेना का तेजी से आवागमन

(d) उपर्युक्त सभी

55. किसने भारत में रेलवे की स्थापना को ‘आधुनिक उद्योग का अग्रदूत / जननी’ की संज्ञा दी?

(a) लार्ड डलहौजी

(b) कार्ल मार्क्स

(c) दादाभाई नौरोजी

(d) महात्मा गांधी

56. पहली आधुनिक पटसन मिल स्थापित हुई ?

(a) रिशरा (बंगाल) 

(b) बंबई 

(c) भड़ौच 

(d) सूरत

57. पहले आधुनिक लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई ?

(a) बिहार में

(b) बंगाल में

(c) महाराष्ट्र में 

(d) तमिलनाडु में

58. ‘बिखरे हुए स्वायत्त गाँवों के कवच को इस्पात के रेलों से छेद दिया गया, जिससे उनके जीवन-रक्त का ह्रास हो गया’—यह किसने कहा?

(a) कार्ल मार्क्स

(b) बुकानन

(c) विलियम जोन्स

(d) लार्ड डलहौजी

59. ‘भारतीय राजाओं द्वारा कर लेना सूर्य द्वारा भूमि से पानी लेने के समान था जो कि पुनः वर्षा के रूप में भूमि पर उर्वरता देने के लिए वापस आता था पर अंग्रेजों द्वारा लिया गया कर भारत में वर्षा न कर के इंगलैण्ड में ही वर्षा करता था’-यह कथन किसका है?

(a) आर० सी० दत्त

(b) कार्ल मार्क्स

(c) दादाभाई नौरोजी

(d) इनमें से कोई नहीं

60. ‘हमारी पद्धति बहुत कुछ स्पंज की तरह काम करती है; यह गंगा के तटों से सभी अच्छी चीजों को सोख लेती है और टेम्स के तटों पर उन्हें निचोड़कर गिरा देती है’—यह उक्ति किसकी है?

(a) कार्ल मार्क्स

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) आर० सी० दत्त

(d) जॉन सुल्लिवान

61. काँग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार काँग्रेस द्वारा मौलिक अधिकारों और राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रमों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए?

(a) कराची अधिवेशन, 1931 

(b) सूरत अधिवेशन, 1907

(c) लखनऊ अधिवेशन, 1916 

(d) लाहौर अधिवेशन, 1929

Impact Of British Rule भारतीय अर्थव्यवस्था

62. काँग्रेस के कराची अधिवेशन (मार्च 1931) के अध्यक्ष कौन थे?

(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल 

(b) जवाहरलाल नेहरु

(c) महात्मा गाँधी

(d) सुभाष चन्द्र बोस

63. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (अकाल से संबंधित आयोग)      सूची-II (गवर्नर-जनरल)

A. स्ट्रेची आयोग, 1880                     1. लार्ड लिटन

B. लियाल आयोग, 1897                   2. लार्ड एल्गिन

C. मैक्डोनल आयोग, 1900                3. लार्ड कर्जन

D. वुडहेड आयोग, 1943-44              4. लार्ड वेवेल

नोट : सभी सुमेलित है।

64. 20वीं सदी के पूर्वार्द्ध में देश का भीषणतम अकाल 1942-43 में कहाँ पड़ा?

(a) बंगाल

(b) महाराष्ट्र 

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

65. ब्रिटिश काल में निम्नलिखित में से कौन-कौन से उद्योग-धंधे विकसित हुए?

1. जूट 

2. कोयला

3. लोहा व इस्पात

4. मशीनों के पुर्जे

5. सूती कपड़ा

(a) 1,2,3 एवं 5

(b) 2, 3 एवं 4

(c) केवल 1 और 3

(d) इनमें से कोई नहीं

66. 1938 ई० के अंत में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अनुरोध पर जो राष्ट्रीय योजना समिति बनायी गयी उसके अध्यक्ष थे?

(a) वी. के. आर. वी. राव 

(b) जवाहरलाल नेहरु

(c) सरदार पटेल

(d) राजेन्द्र प्रसाद

67. अकालों को रोकने तथा अकाल पीड़ितों की सहायता हेतु भारत सरकार ने ‘अकाल संहिता’ (Famine Code) कब प्रचारित किया?

(a) 1879 में 

(b) 1881 में

(c) 1883 में 

(d) 1885 में

68. भारत में विकेन्द्रीकरण का शुभारंभ किसके समय में हुआ?

(a) लार्ड डफरिन 

(b) लार्ड लिटन 

(c) लार्ड रिपन

(d) लार्ड मेयो

69. रेल विभाग के लिए पृथक रूप से रेलवे बजट कब आरंभ हुआ?

(a) 1925 में 

(b) 1929 में

(c) 1858 में 

(d) 1935 में

70. ब्रिटिश नागरिकों को सर्वप्रथम किस वर्ष भारत में भूमि खरीदने एवं बसने की अनुमति मिली?

(a) 1813 में 

(b) 1833 में 

(c) 1853 में

(d) 1858 में

71. ‘द इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इण्डिया’ के लेखक कौन हैं?

(a) आर० सी० मजुमदार 

(b) रमेश चन्द्र दत्त

(c) आर० जी० भण्डारकर 

(d) रजनीपाम दत्त

72. भारत में इस्पात का उत्पादन सर्वप्रथम कब प्रारंभ हुआ?

(a) 1809 में

(b) 1913 में

(c) 1916 में

(d) 1919 में

73. ‘अंग्रेज घुसपैठियों ने भारत के करघे को तोड़ डाला और चरखे को नष्ट कर दिया’ यह कथन किसका है?

(a) ई. थामसन 

(b) डी. टी. गैराट 

(c) हेराल्ड लास्की 

(d) कार्ल मार्क्स

74. दादाभाई नौरोजी ने अंग्रेजों द्वारा किए गए किस कार्य को ‘अनिष्टों का अनिष्ट’ की संज्ञा दी?

(a) भारतीय परंपरागत उद्योगों का विनाश

(b) सभी उच्च पदों पर अंग्रेजों की भर्ती

(c) धन के निकास

(d) नीलहों द्वारा भारतीयों क साथ किए गए व्यवहार

75. यह कथन ‘भारत और इंगलैण्ड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र में टकराते है’ किसका है?

(a) एम० जी० राणाडे

(b) रमेश चन्द्र दत्त

(c) जवाहरलाल नेहरु

(d) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

76. ‘पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया’ लेखक हैं-

(a) दादाभाई नौरोजी

(b) रमेश चन्द्र दत्त

(c) जवाहरलाल नेहरु

(d) एम० जी० राणाडे

77. भारतीय अर्थविदों में शामिल हैं-

1. दादाभाई नौरोजी 

2. आर० सी० दत्त

3. एम० जी० राणाडे

4. डी० एन० गाडगिल 

5. गोपाल कृष्ण गोखले 

6. के० टी० शाह

(a) 1,2,3 एवं 4

(b) 2,3,4 एवं 5

(c) 3,4,5 एवं 6

(d) इनमें से सभी

Impact Of British Rule भारतीय अर्थव्यवस्था

78. सर थामस हालैण्ड के सभापतित्व में ‘भारतीय औद्योगिक आयोग’ का गठन कब हुआ?

(a) 1911 ई० में 

(b) 1913 ई० में 

(c) 1916 ई० में 

(d) 1923 ई० में

79. पहला औद्योगिक सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया?

(a) 1903 ई० में 

(b) 1905 ई० में 

(c) 1907 ई० में 

(d) 1909 ई० में

80. 1925 में सरकार द्वारा गठित भारतीय आर्थिक जाँच समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(a) एनी मर्चेट

(b) टी० सी० गोस्वामी

(c) वी० पी० वाडिया

(d) एम० विश्वेश्वरैया

81. निम्नलिखित में से किसने भारत के अंग्रेजी उपनिवेश नियंत्रण की आलोचना में ‘अनब्रिटिश’ (Un-British) पदावली का उपयोग किया था?

(a) आनंद मोहन बोस

(b) बदरुद्दीन तैयबजी

(c) दादा भाई नौरोजी

(d) फिरोजशाह मेहता 

82. भारत में प्रथम रेलवे लाईन किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के समय बिछाई गई थी?

(a) लार्ड डलहौजी 

(b) लार्ड कर्जन 

(c) लार्ड वेलेस्ली 

(d) लार्ड लिटन

83. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में ब्रिटिश उपनिवेशी शासन का परिणाम नहीं था?

(a) भारतीय कृषि का विनाश 

(b) भारतीय उद्योगों का विनाश

(c) भारतीय व्यापार का विनाश 

(d) भारतीय सामंतवाद का विनाश

84. 1813 से पहले ब्रिटिश द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा उपाय भारतीयों का आर्थिक रूप से शोषण करने के लिए नहीं अपनाया गया ?

(a) जहाँ भी संभव हो कच्चे माल के व्यापार पर एकाधिकार करना और उन्हें ऊँची दरों पर बेचना

(b) भारतीय कारीगरों को नियत मात्रा में और नियत कीमत पर गुणवत्ता के उत्पाद उत्पादित करने के लिए बाध्य करना

(c) भारतीय व्यापारियों का किसी भी तरीके से प्रतियोगिता से निष्कासन

(d) मुक्त व्यापार नीति (Free Trade Policy)

Impact Of British Rule भारतीय अर्थव्यवस्था

85. दादाभाई नौरोजी द्वारा उनकी कृति ‘पावर्टी’ एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया’ में प्रस्तुत किये गये ‘अपवहन सिद्धांत’ (drain theory) शब्द को निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक समुचित रूप से परिभाषित करता है ?

(a) कि भारत की राष्ट्रीय संपत्ति या कुल वार्षिक उत्पाद का एक हिस्सा ब्रिटेन को निर्यात किया जा रहा था जिसके लिए भारत को कोई महत्वपूर्ण प्रतिफल नहीं मिलता था

(b) कि भारत के संसाधनों का ब्रिटेन के हित में उपयोग किया जा रहा था

(c) कि ब्रिटिश उद्योगपतियों का साम्राज्यिक शक्ति के संरक्षण के अधीन भारत में निवेश करने के अवसर दिये जा रहे थे

(d) कि ब्रिटिश वस्तुएँ भारत में आयातित की जा रही थीं जिससे देश दिनों- दिन अधिकाधिक गरीब होता जा रहा था

86. भारत में उपनिवेशी शासनकाल में ‘होम चार्जेज’ (Home charges) भारत से संबंधित दोहन का महत्वपूर्ण अंग था। निम्नलिखित में से कौन-सी निधि/ निधियाँ होम चार्जेज की संघटक थी/थीं?

1. लंदन में इण्डिया ऑफिस के भरण-पोषण के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली निधि

2. भारत में कार्यरत अंग्रेज कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशन देने हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली निधि

3. भारत के बाहर हुए युद्धों को लड़ने में अंग्रेजों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली निधि

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 2 और 3

(d) 1,2 और 3

Impact Of British Rule भारतीय अर्थव्यवस्था

87. किस कंपनी ने सर्वप्रथम भारत में रेल सेवा प्रारंभ की?

(a) ईस्टर्न रेलवे

(b) मद्रास रेलवे

(c) अवध-तिरहुत रेलवे

(d) ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर (GIP) रेलवे

88. रैयतवाड़ी बंदोबस्त के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. किसानों द्वारा लगान सीधे सरकार को दिया जाता था।

2. सरकार रैयत को पट्टे देती थी।

3. कर लगाने के पूर्व भूमि का सर्वेक्षण और मूल्य-निर्धारण किया जाता था।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 2

(c) 1,2 और 3

(d) कोई भी नहीं

89. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

दादाभाई नौरोजी की भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन को सर्वाधिक प्रभावी देन थी

कि

1. उन्होंने इस बात को अभिव्यक्त किया कि ब्रिटेन, भारत का आर्थिक शोषण कर रहा है।

2. उन्होंने प्राचीन भारतीय ग्रंथों की व्याख्या की और भारतीयों में आत्म-विश्वास जगाया।

3. उन्होंने सभी सामाजिक बुराइयों के निराकरण की आवश्यकता पर सर्वोपरि जोर दिया।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3 

Impact Of British Rule भारतीय अर्थव्यवस्था

  1. Indian Ancient History हड़प्पा / सिंधु सभ्यता
  2. Vaidik Sanskriti वैदिक संस्कृति
  3. Mahajanpad Period महाजनपद काल
  4. Religious Movement धार्मिक आंदोलन
  5. Maurya Period मौर्य काल
  6. After Maurya मौर्य-उत्तर / गुप्त-पूर्व काल
  7. Sangam Period संगम काल
  8. Gupta Period गुप्त काल
  9. Vardhan Dynasty वर्धन वंश
  10. Miscellaneous विविध प्राचीन भारत
  11. Pre-Medieval History पूर्व मध्यकालीन
  12. Chola Empire चोल साम्राज्य
  13. Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
British Rule ब्रिटिश सत्ता
Reform Movement सामाजिक-धार्मिक आंदोलन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *