68. भारत की कृषि (Indian Agriculture भारतीय कृषि)

1. भारत में कृषि को दुष्प्रभावित करने वाला मौसम का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है—

(a) तापमान

(b) आर्द्रता

(c) पवन

(d) वृष्टि

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है-

(a) गन्ना 

(b) कपास.

(c) जूट

(d) गेहूँ

3. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में रबी की फसल नहीं है?

(a) गेहूँ

(c) रेपसीड

(b) जौ

(d) जूट

4. भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है-

(a) उत्तर-प्रदेश

(b) प० बंगाल

(c) आ० प्र०

(d) पंजाब

5. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है-

(a) चावल

(b) गेहूँ 

(c) गन्ना

(d) चना

6. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को ‘भारत का चावल का कटोरा’ (Rice bowl of India) कहा जाता है?

(a) उत्तर-पूर्व क्षेत्र

(b) इण्डो-गांगेय क्षेत्र

(c) कृष्णा-गोदावरी डेल्टा 

(d) केरल तथा तमिलनाडु

7. भारत में गेहूँ के प्रथम तीन बड़े उत्पादक राज्य हैं-

(a) उ० प्र०, पंजाब व हरियाणा

(b) पंजाब, उ० प्र० व हरियाणा

(c) हरियाणा, पंजाब व उ० प्र०

(d) हरियाणा, उ० प्र० व पंजाब

8. भारत का सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादक करने वाला राज्य है-

(a) पंजाब 

(b) हरियाणा

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) बिहार

9. निम्नलिखित में से किस फसल की खेती भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल में होती है ?

(a) गेहूँ

(b) धान 

(c) कपास

(d) गन्ना

10. उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है-

(a) गेहूँ 

(b) ज्वार 

(c) मक्का 

(d) चावल

11. भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है?

(a) गेहूं व चावल

(b) ज्वार व तिलहन

(c) गेहूं व आलू

(d) चाय व कॉफी

12. हरित क्रान्ति के फलस्वरूप देश में कुल खाद्यान्न में निम्नलिखित में से किसका ‘अंश कम हो गया है?

(a) गेहूँ

(b) चावल

(c) दलहन व मोटा अनाज 

(d) इनमें से कोई नहीं

13. किस राज्य को ‘भारत का धान्य भण्डार’ के रूप में जाना जाता है?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) पंजाब

(c) हरियाणा

(d) छत्तीसगढ़

14. हरित क्रांति का अर्थ है-

(a) कृषक क्रान्ति

(b) सामाजिक वानिकी

(c) वृक्षारोपण

(d) कृषि के आधुनिक विधियों का उपयोग कर प्रति एकड़ फसल की उपज बढ़ाना

15. भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है?

(a) नॉर्मन अरनेस्ट बोरलॉग

(b) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन

(c) जे. एस. थॉमसन

(d) इनमें से कोई नहीं

16. भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है-

(a) आ० प्र०

(b) तमिलनाडु

(c) गुजरात

(d) महाराष्ट्र

17. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है-

(a) महाराष्ट्र 

(b) मध्य प्रदेश 

(c) राजस्थान

(d) उ० प्र०

18. काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-

(a) केरल

(b) महाराष्ट्र 

(c) आ० प्र०

(d) तमिलनाडु

Indian Agriculture भारतीय कृषि

19. भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन कौन-सा राज्य करता है ?

(a) बिहार

(b) राजस्थान

(c) म० प्र०

(d) महाराष्ट्र 

20. सबसे अधिक मात्रा में केशर मिलता है-

(a) उत्तर प्रदेश से

(b) जम्मू-कश्मीर से

(c) केरल

(d) असम से

21. भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है ?

(a) कर्नाटक

(b) आ० प्र० 

(c) असम 

(d) पंजाब

22. फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय 

(d) चतुर्थ

23. सब्जी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय 

(d) चतुर्थ

24. नारियल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) प्रथम 

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

25. जूट उत्पादन में सबसे प्रमुख प्रदेश कौन-सा है ?

(a) प० बंगाल 

(b) तमिलनाडु 

(c) केरल 

(d) ओडिशा

26. भारत में वृहत्त पैमाने पर जूट की खेती किस नदी घाटी क्षेत्र में की जाती है?

(a) दामोदर 

(b) गंगा

(c) हुगली

(d) ब्रह्मपुत्र

27. भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है?

(a) जोरहट 

(b) नीलगिरि

(c) दार्जिलिंग

(d) कूच बिहार

28. भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है?

(a) प० बंगाल 

(b) केरल

(c) असम 

(d) तमिलनाडु

29. भारत के किस प्रदेश में सोयाबीन की खेती का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?

(a) म०प्र० 

(b) राजस्थान 

(c) उ० प्र०

(d) पंजाब

30. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है-

(a) उत्तर प्रदेश

(b) महाराष्ट्र 

(c) तमिलनाडु

(d) कर्नाटक

31. भारत में प्राकृतिक रबड़ का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?

(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) तमिलनाडु 

(d) आ० प्र०

32. प्राकृतिक रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(a) दूसरा

(b) तीसरा

(c) चौथा

(d) पाँचवाँ

Indian Agriculture भारतीय कृषि

33. भारत लम्बे रेशे के कपास का आयात मुख्यतः कहाँ से करता है ?

(a) मिस्र व सूडान से

(b) संयुक्त राज्य अमेरिका से

(c) पाकिस्तान से

(d) इनमें से सभी से

34. तम्बाकू के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

35. नीली क्रान्ति (Blue Revolution) किससे सम्बन्धित है?

(a) पर्यावरण से

(b) कृषि से

(c) मत्स्य उत्पादन से

(d) नदियों की सफाई से

36. भारत में स्वच्छ जलीय मछली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-

(a) महाराष्ट्र 

(b) तमिलनाडु 

(c) प० बंगाल

(d) केरल

37. दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय 

(d) चतुर्थ

38. भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य है-

(a) गुजरात

(b) हरियाणा

(c) पंजाब

(d) उ० प्र०

39. भारत में ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था?

(a) 1951 ई० 

(b) 1970 ई० 

(c) 1975 ई०

(d) 1985 ई०

40. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध किससे है?

(a) गेहूं उत्पादन

(b) दुग्ध उत्पादन

(c) बाढ़ नियंत्रण

(d) मत्स्य उत्पादन 

41. ऑपरेशन फ्लड का सम्बन्ध है-

(a) बाढ़ नियन्त्रण

(b) भूक्षरण रोकथाम

(c) दुग्ध उत्यादन

(d) मत्स्य उत्पादन

Indian Agriculture भारतीय कृषि

42. भारत में श्वेत क्रांति के जनक माने जाते हैं-

(a) डॉ. वी. कुरियन

(b) श्री. एस. एस. राव

(c) श्री एस. के. भारद्वाज

(d) श्री मोरारजी देसाई

43. निम्नलिखित में कौन कृषि से सम्बन्धित नहीं है ?

(a) हरित क्रान्ति 

(b) श्वेत क्रान्ति 

(c) कृष्ण क्रान्ति 

(d) पीली क्रान्ति

44. गुलाबी क्रान्ति (Pink revolution) किससे सम्बन्धित है?

(a) टमाटर उत्पादन

(b) झींगा उत्पादन

(c) मांस उत्पादन

(d) खाद्यान्न उत्पादन

45. गोल क्रान्ति (Round revolution) का संबंध किससे है ?

(a) टमाटर उत्पादन

(b) आलू उत्पादन

(c) अंडा उत्पादन

(d) शलजम उत्पादन

46. कौन-सा भारतीय राज्य अग्रणी कपास उत्पादक है?

(a) गुजरात 

(b) महाराष्ट्र 

(c) आन्ध्र प्रदेश 

(d) मध्य प्रदेश

47. गेहूँ के अधिकतम उत्पादक वाला राज्य है-

(a) पंजाब

(b) हरियाणा 

(c) उ० प्र० 

(d) म० प्र०

48. किस भारतीय राज्य को चाय का उत्पादक राज्य नहीं माना जाता ?

(a) असम 

(b) केरल

(c) प० बंगाल 

(d) छत्तीसगढ़

49. भारत में किस राज्य में सबसे अधिक कॉफी उगायी जाती है ?

(a) कर्नाटक

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) महाराष्ट्र 

(d) तमिलनाडु

50. निम्नांकित में कौन खरीफ की फसल नहीं है ?

(a) चावल 

(b) गेहूँ 

(c) गन्ना 

(d) कपास

51. निम्नलिखित में वह राज्य कौन-सा है जो गेहूँ की खेती नहीं करता है ?

(a) कर्नाटक

(b) महाराष्ट्र

(c) प० बंगाल

(d) तमिलनाइ

52. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) बिहार

(b) गुजरात 

(c) महाराष्ट्र 

(d) उ० प्र०

Indian Agriculture भारतीय कृषि

53. गुजरात के विषय में निम्न में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) यह तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक है।

(b) यह मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है।

(c) यह नमक का सबसे बड़ा उत्पादक है।

(d) यह दुग्ध उत्पादों का सबसे बड़ा उत्पादक है । 

54. भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?

(a) मक्का 

(b) चावल 

(c) गेहूँ 

(d) ज्वार

(b) दूसरा

55. किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है लेकिन जमाव नहीं?

(a) धान

(b) जूट

(c) चाय 

(d) मूंगफली

56. इनमें से कौन खरीफ फसल नहीं है?

(a) कपास 

(b) मूंगफली 

(c) मक्का 

(d) सरसों

57. खरीफ की फसल काटी जाती है-

(a) मार्च में

(b) दिसम्बर में

(c) नवम्बर के प्रारम्भ में

(d) जून के प्रारम्भ में

58. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर अंगूरों की पैदावार के लिए प्रसिद्ध है ?

(a) नासिक

(b) नागपुर

(c) शोलापुर 

(d) उज्जैन

59. निम्नलिखित में से कौन-सी नकदी फसल महाराष्ट्र में पैदा नहीं होती है ?

(a) गन्ना 

(b) तिलहन

(c) कपास

(d) रबड़

60. रेशा फसलें निम्नलिखित में से कौन-सी है?

(a) जूट, गन्ना, अलसी

(b) कपास, मक्का, तम्बाकू

(c) कपास, सन, जूट

(d) सन, कपास, मक्का

61. झूम है एक-

(a) लोक नृत्य

(b) नदी घाटी का नाम

(c) जनजाति

(d) कृषि का एक तरीका

Indian Agriculture भारतीय कृषि

62. निम्नलिखित में से किस जिले में कॉफी का अधिक उत्पादन होता है?

(a) कुर्ग 

(b) मैसूर 

(c) हुबली 

(d) बेल्लारी

63. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत के सम्पूर्ण रेशम उत्पादन का आधा भाग उत्पन्न करता है?

(a) कर्नाटक

(b) असम

(c) पश्चिम बंगाल

(d) जम्मू-कश्मीर 

64. भारत के कितने प्रतिशत लोग कृषि पर आश्रित हैं ?

(a) 90%

(b) 70% 

(c) 52% 

(d) 40%

65. जूट सबसे अधिक कहाँ होती है ?

(a) मुम्बई

(b) कर्नाटक

(c) बंगाल का डेल्टाई क्षेत्र

(d) आन्ध्र प्रदेश

66. नीलगिरि के पहाड़ी क्षेत्रों में किसकी खेती की जाती है?

(a) चाय 

(b) रबड़

(c) कॉफी

(d) इलायची

67. दक्षिण भारत में सर्वाधिक चाय उत्पादित करने वाला राज्य है-

(a) कर्नाटक

(b) केरल

(c) आ० प्र० 

(d) तमिलनाडु

68. सर्वाधिक तम्बाकू उत्पादित करने वाले दो राज्य हैं-

(a) आन्ध्र प्रदेश व उत्तर प्रदेश 

(b) प० बंगाल व महाराष्ट्र

(c) आन्ध्र प्रदेश व तमिलनाडु 

(d) आन्ध्र प्रदेश व गुजरात

69. भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादक है-

(a) गुजरात

(b) केरल

(c) मध्य प्रदेश

(d) पंजाब

70. भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अन्तर्गत सबसे अधिक भूमि है?

(a) महाराष्ट्र 

(b) उ० प्र० 

(c) आ० प्र० 

(d) म० प्र०

Indian Agriculture भारतीय कृषि

71. भारतीय दलहन शोध संस्थान स्थित है—

(a) आगरा में 

(b) फैजाबाद में 

(c) कानपुर में

(d) झाँसी में

72. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (बोर्ड)        सूची-II (मुख्यालय)

A. कॉफी बोर्ड    1. बंगलुरू

B. रबड़ बोर्ड      2. कोट्टायम

C. चाय बोर्ड       3. कोलकाता 

D. तम्बाकू बोर्ड   4. गुण्टूर 

73. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है-

(a) असम राज्य में

(b) पश्चिम बंगाल राज्य में

(c) बिहार राज्य में

(d) मेघालय राज्य में

74. मक्के की खेती की जा सकती है-

(a) खरीफ के मौसम में

(b) रबी के मौसम में

(c) जायद के मौसम में

(d) वर्ष भर

75. केशर की सबसे अधिक मात्रा उत्पन्न होती है-

(a) पूर्वोत्तर पहाड़ियों में

(b) कश्मीर में

(c) केरल में

(d) गोवा में

76. कथन (A) : भारत चाय का महत्वपूर्ण निर्यातक देश है।

कथन (R) : भारत में चाय की घरेलू खपत बहुत कम है।

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है

(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है

(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

77. निम्नलिखित में से किस प्रांत में सोयाबीन खेती के अन्तर्गत क्षेत्र सर्वाधिक है ?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) बिहार

(c) मध्य प्रदेश 

(d) महाराष्ट्र

Indian Agriculture भारतीय कृषि

78. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?

    उपज             बृहत्तम उत्पादक

(a) तम्बाकू     —आन्ध्र प्रदेश

(b) केला        —-महाराष्ट्र

(c) आलू        —-उत्तर प्रदेश

(d) नारियल   ——केरल

79. पिछले दशकों में भारत में कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक उपयुक्त कारण हैं ?

(a) जुताई के अधीन क्षेत्र में वृद्धि

(b) ऊसर भूमि का कृषि भूमि में रूपान्तरण

(c) उन्नत कृषि विधियों और प्रौद्योगिकियों का प्रयोग

(d) क्रमिक सरकारों द्वारा कृषि क्षेत्र को उद्योग क्षेत्र के सापेक्ष अग्रता स्थिति देना

80. केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है-

(a) बंगलुरु में 

(b) चण्डीगढ़ में 

(c) लखनऊ में 

(d) नागपुर में

81. जहाँ तक कृषि मंत्रालय के सरकारी वर्गीकरण का संबंध है, भारत में कितनी कृषि जलवायवी क्षेत्र हैं?

(a) 123 

(b) 126 

(c) 127 

(d) 122

82. गलत युग्म को पहचानिए-

(a) चाय   —असम

(b) मूंगफली — बिहार

(c) नारियल — केरल

(d) गन्ना       —उत्तर प्रदेश

83. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है-

(a) मक्का 

(b) धान 

(c) गेहूँ 

(d) गन्ना

84. भारत में मुख्य कृषि पदार्थ आयात मद है-

(a) दालें

(b) कॉफी

(c) चीनी

(d) खाने योग्य तेल

85. केरल राज्य विश्व भर में निम्नलिखित में से किसके संवर्धन के लिए जाना जाता है—

(a) रबड़ 

(b) गन्ना 

(c) गरम मशाले 

(d) चावल

86. गन्ना उत्पादन में राज्यों का सही अवरोही क्रम

(a) कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, उ० प्र०

(b) उ० प्र०, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा

(c) हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उ० प्र०

(d) उ० प्र०, कर्नाटक, महारारष्ट्र, हरियाणा

87. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-1 (फसल)         सूची-II (पैदा करने वाले राज्य)

A. चाय              1. असम 

B. ईख               2. उत्तर प्रदेश

C. मूंगफली        3. गुजरात

D. सेब           2. हिमाचल प्रदेश

88. पीत क्रांति किसके उत्पादन से संबद्ध है?

(a) कुक्कुट

(b) स्वर्ण

(c) सूरजमुखी 

(d) तिलहन

Indian Agriculture भारतीय कृषि

89. I-R-20 किस चीज की अधिक पैदावार होने वाली किस्म है?

(a) कपास

(b) चावल

(c) गेहूं

(d) गन्ना

90. दक्षिण-पश्चिमी मानसून के तत्काल बाद बोई गई फसल को क्या कहते हैं ?

(a) रबी

(b) खरीफ

(c) वर्षापुष्ट 

(d) शुष्क खेती

91. निम्नलिखित राज्यों में से कौन काजू का मुख्य उत्पादक है ?

(a) गोवा

(b) महाराष्ट्र

(c) केरल

(d) कर्नाटक

92. भारत की प्रमुख वाणिज्यिक फसलें हैं-

(a) कपास, दालें, जूट और तिलहन 

(b) कपास, तिलहन, जूट और गन्ना

(c) चाय, रबड़, तम्बाकू और जूट 

(d) आलू, चाय, तम्बाकू और कपास

93. महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है-

(a) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना

(b) क्षेत्र की जलवायु में सामान्य परिवर्तन

(c) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है

(d) देश में चीनी की बहुत मांग तथा ऊँची कीमत

94. भारत का राष्ट्रीय फल है-

(a) सेब

(b) अमरूद 

(c) संतरा

(d) आम

95. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी बागानरु फसल सबसे पहले शुरू की गई?

(a) रबड़

(b) नील

(c) कॉफी

(d) चाय

Indian Agriculture भारतीय कृषि

96. भारत के निम्न राज्यों में से किसमें तम्बाकू की कृषि के अन्तर्गत वृहत्तम क्षेत्र है ?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) कर्नाटक

(c) आन्ध्र प्रदेश 

(d) गुजरात

97. उत्तर प्रदेश में आँवले का सर्वाधिक उत्पादन होता है-

(a) रायबरेली जिले में

(b) प्रतापगढ़ जिले में

(c) सुल्तानपुर जिले में

(d) फैजाबाद जिले में

98. उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है ?

1. आलू 

2. चावल 

3. गन्ना

4. तम्बाकू

सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिए-

(a) 1 एवं 2

(b) 2 एवं 3 

(c) 3 एवं 4

(d) 1 एवं 3

99. भारत किसका सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता है?

(a) धान

(b) चाय

(c) कहवा

(d) चीनी

100. भारतवर्ष में चावल की खेती उन क्षेत्रों में होती है, जहाँ वार्षिक वर्षा-

(a) 20 सेमी से अधिक है

(c) 60 सेमी से अधिक है

(b) 30 सेमी से अधिक है

(d) 100 सेमी से अधिक है

101………..के बाद की अवधि के दौरान खाधान्नों विशेषतः गेहूं के उत्पादन में बहुत वृद्धि हुई थी।

(a) 1954

(b) 1964

(c) 1965 

(d) 1966

102. निम्नलिखित में से कौन-सी नकदी फसल है?

(a) धान

(b) बाजरा

(c) मक्का

(d) तम्बाकू

103.जायद मौसम में उगायी जाने वाली फसल है-

(a) तरबूज

(b) सोयाबीन

(c) मक्का

(d) पटसन

104. निम्न में से कौन-सी खरीफ फसल नहीं है?

(a) कपास 

(b) मूंगफली 

(c) मक्का

(d) सरसों

105. निम्नलिखित में से खरीफ फसल कौन-सी है?

(a) सरसों

(b) चावल 

(c) गेहूँ

(d) जौ

Indian Agriculture भारतीय कृषि

  1. Indian Mountains भारत पर्वत
  2. Indian Passes पर्वतीय दर्रे
  3. Indian Rivers भारत नदियाँ
  4. Cities On Banks किनारे नगर
  5. Indian River Dams नदीबाँध
  6. Indian Lakes भारत झीलें
  7. Indian Waterfalls भारत जलप्रपात
  8. Multipurpose Projects भारत परियोजनाएँ
  9. Indian Climate भारत जलवायु
  10. Indian Forest भारतीय वन
  11. Indian Vegetation भारतीय वनस्पति
  12. National Parks उद्यान अभयारण्य
  13. Indian Soils भारतीय मिट्टियाँ
  14. Indian Irrigation सिंचाई साधन
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Indian Irrigation सिंचाई साधन
Indian Resources ऊर्जा संसाधन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *