62. भारत की जलवायु (Indian Climate भारत जलवायु) Climate Of India

1. भारत की जलवायु की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन-सी है?

(a) हवाओं का मौसमी परिवर्तन 

(b) वर्ष भर लगातार वर्षा

(c) पवनों की दिशा में परिवर्तन

(d) ग्रीष्म एवं शीतकालीन पवनों का प्रभावी होना

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. भारतीय मानसून का वर्णन सबसे पहले किस अरब विद्वान् द्वारा किया गया?

(a) अलबरूनी

(b) अल मसूदी

(c) अल अहमदी

(d) इब्न खुरदाद बेह

3. निम्नलिखित में से कौन भारतीय मानसून को प्रभावित नहीं करता है?

(a) एलनिनो

(b) जेटस्ट्रीम

(c) तिब्बत का पठार

(d) गल्फस्ट्रीम

4. अमृतसर की अपेक्षा निम्न अक्षांश पर स्थित होने के बावजूद शिमला अधिक ठंडा है, क्योंकि-

(a) शिमला में अत्यधिक हिमपात होता है 

(b) शिमला में वायुदाब अधिक है

(c) यह उच्च तुंगता पर है 

(d) शिमला में अत्यधिक वर्षा होती है

5. निम्नलिखित में से किस राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून से वर्षा नहीं होती है ?

(a) राजस्थान 

(b) तमिलनाडु 

(c) कर्नाटक

(d) पंजाब

6. तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है, वह है-

(a) पश्चिमी विक्षोभ

(b) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून

(c) उत्तर-पूर्वी मानसून

(d) दक्षिणी-पूर्वी मानसून

7. दक्षिण-पश्चिम मानसून निम्नलिखित में से किस प्रदेश में सर्वप्रथम प्रवेश करता है ?

(a) तमिलनाडु 

(b) महाराष्ट्र

(c) गोवा

(d) केरल

8. देश के किस भाग में मानसून के अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी दोनों ही शाखाओं से वर्षा होती है?

(a) मध्य प्रदेश 

(b) बिहार

(c) पंजाब

(d) ओडिशा

Indian Climate भारत जलवायु

9. असम, पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा राज्यों में मानसून पूर्व आने वाली तड़ित झंझाएं निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?

(a) नारवेस्टर्स

(b) नारईस्टर्स

(c) ईस्टवेस्टर्स

(d) साउथईस्टर्स

10. भारत के कोरोमण्डल तट सर्वाधिक वर्षा होती है-

(a) जनवरी-फरवरी में

(b) जून-सितम्बर में

(c) मार्च-मई में

(d) अक्तूबर-नवम्बर में

11. भारत के उत्तर-पश्चिमी भाग में शीतकालीन वर्षा का कारण है-

(a) स्थानीय झंझवात

(b) लौटता मानसून

(c) पश्चिमी विक्षोभ

(d) पूर्वी विक्षोभ

12. भारत में सर्वाधिक वर्षा ………. है।

(a) पश्चिमी घाट, हिमालय पोज तथा मेघालय

(b) मध्य प्रदेश तथा बिहार

(c) उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब 

(d) जामा प्रवेश तथा विवर्ष

13. भारत में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान है।

(a) बीकानेर

(b) चेरापूंजी

(c) मासिनराम 

(d) शिमला

14. भारत में सबसे अधिक तथा सबसे कम वर्षा प्राप्त करने वाले दो राज्यों का सही कम निम्नलिखित में से कौन है?

(a) केरल तथा मध्य प्रदेश 

(b) मेघालय तथा राजस्थान

(c) असम तथा राजस्थान

(d) केरल तथा राजस्थान

15. मासिनराम और चेरापूंजी में अधिक वर्षा होती है क्योंकि-

(a) यहाँ निम्न दाब रहता है

(b) यहाँ सदा भाप भरी हवाएं चलती है

(c) यहाँ वर्ष भर वर्षा होती रहती है

(d) यहाँ की पहाड़ियों कीप की जाति की है

16. दिल्ली में अधिक वार्षिक तापान्तर का कारण है

(a) अल्प वर्षा

(b) कर्क रेखा से निकटता

(c) मरुस्थल से निकटता 

(d) समुत से अधिक दूरी

17. भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक तापान्तर पाया जाता है?

(a) पूर्वी तटीय प्रदेश

(b) छत्तीसगढ़ मैदान के प्रांतरिक योचों में

(c) अण्डमान द्वीपों में

(d) राजस्थान के मरुस्थलीय पौत्रों में

18. जम्मू-कश्मीर में होने वाली शीतकालीन वर्षा का कारण कौन-सा है ?

(a) लौटता मानसून

(b) पश्चिमी विक्षोभ

(c) स्थानीय पवन

(d) शीतकालीन मानसून

Indian Climate भारत जलवायु

19. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सबसे कम वार्षिक वर्षा होती है?

(a) बेल्लारी

(b) जैसलमेर

(c) जोधपुर 

(d) लेह

20. यदि भारत में कर्क रेखा के स्थान पर विषुवत रेखा होती, तो यहाँ की जलवायु पर क्या प्रभाव पड़ता।

(a) अधिक ताप एवं कम वर्षा 

(b) अधिक ताप एवं अधिक वर्षा

(c) कम ताप एवं कम वर्षा

(d) कम ताप एवं अधिक वर्षा

21. मानसून वर्षा की विशेषता नही है-

(a) मौसमी वर्षा

(b) अनिश्चित तथा अनियमित वर्षा

(c) वर्षा का असमान वितरण

(d) वर्षा होने वाले दिनों की निरन्तरता

22. भारत का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है पर इसे एक उष्ण कटिबन्धीय देश कहते हैं, क्योंकि-

(a) कर्क रेखा भारत के मध्य से गुजरती है

(b) भारत के निवासी उष्ण कटिबन्ध से आये हैं

(c) जनसंख्या का अधिक घनीकरण उष्ण कटिबंधीय भाग में है

(d) देश की जलवायु का निर्धारण उष्ण कटिबंधीय मानसून से होता है

23. पुणे में मुम्बई से कम वर्षा होती है, क्योंकि-

(a) पुणे कम ऊँचाई पर स्थित है

(b) इसके निकट घने वन नहीं है

(c) यह मुंबई की अपेक्षा विषुवत् रेखा से अधिक दूर है

(d) यह वृष्टि छाया में पड़ता है

24. यद्यपि भारत का केवल दक्षिणी भाग उष्ण कटिबंध में स्थित है, तथापि सम्पूर्ण भारत की जलवायु उष्ण कटिबन्धीय है। इसका कारण है-

(a) भारत मानसून के प्रभाव के अन्तर्गत आता है।

(b) भारत के उत्तर भाग की स्थिति महाद्वीपीय है।

(c) देश के मध्य भाग से कर्क रेखा गुजरती है।

(d) ऊँची हिमालय पर्वत श्रेणियाँ उत्तरी ठण्डी हवाओं से इसकी रक्षा करती है।

25. भारत में वर्षा का औसत है-

(a) 98 सेमी०

(b) 118 सेमी० 

(c) 128 सेमी० 

(d) 138 सेमी०

Indian Climate भारत जलवायु

26. मानसूनी जलवायु की प्रमुख विशेषता है-

(a) मूसलाधार एवं पर्वतीय वर्षा

(b) मूसलाधार एवं चक्रवातीय वर्षा

(c) मूसलाधार एवं संवाहनिक वर्षा 

(d) वायु की दिशा में मौसमी परिवर्तन

27. भारत के उत्तर-पश्चिम भाग में शीतकाल में वर्षा होती है-

(a) झंझावतों से

(b) लौटते मानसून से

(c) पश्चिमी विक्षोभों से

(d) उष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों से

28. भारत के उत्तरी मैदानों में शीतकाल में वर्षा होती है-

(a) पश्चिमी विक्षोभ से

(b) बंगाल की खाड़ी की मानसूनी शाखा से

(c) अरब सागर की मानसूनी शाखा से 

(d) लौटते मानसून से

29. निम्न में से भारत के किन क्षेत्रों में 200 मिमी० वर्षा होती है?

(a) केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक 

(b) जम्मू कश्मीर

(c) पं० बंगाल, ओडिशा, बिहार 

(d) असम, मणिपुर, त्रिपुरा

30. आम्र वर्षा (Mango Shower) है-

(a) आमों की बौझार

(b) आम का टपकना

(c) बिहार एवं बंगाल में मार्च एवं अप्रैल में होने वाली वर्षा

(d) आम की फसल

31. भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है, इसका कारण है-

(a) वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना

(b) वर्षा का पानी शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाता है

(c) वर्षा का कुछ थोड़े ही महीनों में जोर होना

(d) इनमें से सभी

32. भारत में सबसे कम वर्षा का क्षेत्र है-

(a) कच्छ से लेकर पंजाब-हरियाणा तक 

(b) पंजाब से लेकर दिल्ली तक

(c) मध्य प्रदेश का क्षेत्र

(d) उड़ीसा का बालागीर क्षेत्र

Indian Climate भारत जलवायु

33. नीचे स्थानों के युग्म दिये गये हैं, उनमें कौन-सा ऐसा युग्म है जिसके दोनों नगर लगभग समान अक्षांश पर अवस्थित हैं फिर भी उनकी वार्षिक वर्षा की कुल मात्रा में अन्तर सर्वाधिक सुस्पष्ट है ?

(a) बंगलौर और चेन्नई

(b) अजमेर और शिलांग

(c) मुम्बई और विशाखापतनम 

(d) नागपुर और कोलकाता

34. भारतीय उपमहाद्वीप पर ग्रीष्म ऋतु में उच्च तापमान एवं निम्न दाब हिन्द महासागर में वायु का कर्षण करते हैं जिसके कारण प्रभावित होती है-

(a) दक्षिण-पूर्व मानसून

(b) दक्षिण-पश्चिम मानसून

(c) व्यापारिक हवाएँ

(d) पश्चिमी हवाएँ 

35. अल्पकालिक जलवायु सम्बन्धी भविष्य कथन के लिए पिछले दशक में ज्ञात हुई निम्नलिखित स्थितियों में से कौन-सी एक भारतीय उपमहाद्वीप में विरल क्षीण वर्षा मानसून से सम्बद्ध है?

(a) लानीना

(b) धारा प्रवाह की गति

(c) एलनिनो तथा दक्षिणी दोलन

(d) विश्वव्यापी स्तर पर पादप गृह प्रभाव

36. झारखण्ड में वर्षा किस मानसून से होती है ?

(a) उत्तर-पूर्वी मानसून

(b) दक्षिण-पश्चिम मानसून

(c) नॉर्वेस्टर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

37. ग्रीष्मकाल में आने वाले तूफानों को निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘काल वैशाखी’ के नाम से जाना जाता है?

(a) पंजाब 

(b) हरियाणा 

(c) राजस्थान 

(d) प० बंगाल

38. विश्व में सर्वाधिक वर्षा मावसिनराम में होने का कारण है-

(a) पहाड़ियों का कीपाकार आकृति में होना

(b) वहाँ सदा निम्न दाब बना रहना 

(c) वहाँ सदा उच्च दाब बना रहना

(d) वहाँ काफी सघन वनस्पति पाया जाना

39. दक्षिण-पश्चिम मानसून से सम्पूर्ण भारत में कुल कितने प्रतिशत वर्षा मिलती है?

(a) लगभग 40%

(b) लगभग 75%

(c) लगभग 90%

(d) लगभग 100%

40. चेन्नई में जाड़ों में वर्षा होती है-

(a) दक्षिण-पश्चिम मानसून से 

(b) उत्तर-पूर्वी मानसून से

(c) स्थलीय व सामुद्रिक हवााओं से 

(d) इनमें से कोई नहीं

41. चेन्नई की जलवायु कोलकाता की जलवायु की तुलना में गर्म क्यों रहती है, जबकि दोनों स्थान समुद्र तट पर स्थित हैं ?

(a) क्योंकि चेन्नई कोलकाता की अपेक्षा समुद्र तट से कुछ ही दूरी पर है।

(b) चेन्नई के आस-पास रेत ही रेत है।

(c) चेन्नई विषुवत् रेखा के अधिक समीप है।

(d) चेन्नई ठंडी हवाओं के मार्ग में नहीं पड़ता है, जबकि कोलकाता पड़ता है।

42. मानसून निवर्तन से सबसे अधिक वर्षा कहां होती है ?

(a) मुम्बई

(b) दिल्ली 

(c) चेन्नई 

(d) कोलकाता

43. भारत के पश्चिमी तटों में ग्रीष्म में अति उच्च वर्षा मुख्यतः किसके कारण होती है?

(a) उष्णकटिबंधीय अवस्थिति

(b) समुद्र के निकट होना

(c) पश्चिमी घाट

(d) हिमालय

44. अक्टूबर और नवम्बर के महीनों में कहाँ अधिक वर्षा होती है ?

(a) मालवा का पठार

(b) छोटानागपुर का पठार

(c) पूर्वी पहाड़ियाँ

(d) कोरोमण्डल तट 

45. भारतीय मानसून मौसमी विस्थापन से इंगित है, जिसका कारण है-

(a) स्थल तथा समुद्र का विभेदी तापन 

(b) मध्य एशिया की ठंडी हवा

(c) तापमान की अति एकसमानता 

(d) इनमें से कोई नहीं

Indian Climate भारत जलवायु

46. भारत के किस राज्य में जाड़े के मौसम में वर्षा होती है?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु 

(c) प० बंगाल 

(d) ओडिशा

47. भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर वर्षा किस मानसून से होती है ?

(a) उत्तर-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम

48. निम्न में से किस राज्य में प्रत्यावर्ती मानसून का अधिक प्रभाव होता है ?

(a) ओडिशा

(b) पश्चिम बंगाल 

(c) तमिलनाडु

(d) पंजाब

49. मानसून शब्द की व्युत्पत्ति हुई-

(a) अरबी भाषा से

(b) स्पेनिश से

(c) हिन्दी से

(d) आंग्ल भाषा से 

50. भारत की सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है

(a) उत्तर-पूर्वी मानसून से 

(b) वापस होती मानसून से

(c) दक्षिण-पश्चिम मानसून से 

(d) संवाहनिक वर्षा से

51. उत्तर-पूर्वी मानसून से सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है—

(a) असम 

(b) पश्चिम बंगाल 

(c) तमिलनाडु

(d) ओडिशा

52. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे सूखा स्थान है?

(a) मुम्बई

(b) दिल्ली

(c) लेह

(d) बंगलुरु

Indian Climate भारत जलवायु

  1. World Population विश्व जनसंख्या
  2. World Caste विश्व जातियां
  3. Old Cities प्राचीन नाम
  4. Geographical Name भौगोलिक उपनाम
  5. Old Names नगरों उपनाम
  6. Geographical Position Of India
  7. Indian Mountains भारत पर्वत
  8. Indian Passes पर्वतीय दर्रे
  9. Indian Rivers भारत नदियाँ
  10. Cities On Banks किनारे नगर
  11. Indian River Dams नदीबाँध
  12. Indian Lakes भारत झीलें
  13. Indian Waterfalls भारत जलप्रपात
  14. Multipurpose Projects भारत परियोजनाएँ
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Multipurpose Projects भारत परियोजनाएँ
Indian Forest भारतीय वन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *