10. भारत में आर्थिक नियोजन Indian Economic Planning Commission

1. भारत में आर्थिक नियोजन का स्वरूप है-

(a) विकेन्द्रीकृत

(b) निर्देशात्मक

(c) समाजवादी और पूँजीवादी 

(d) इनमें से सभी

2. भारत में आर्थिक नियोजन के प्रमुख उद्देश्य रहे हैं-

(a) आर्थिक संवृद्धि एवं आत्मनिर्भरता

(b) पूर्ण रोजगार के साथ आर्थिक असमानताओं में कमी

(c) गरीबी उन्मूलन तथा आधुनिकीकरण

(d) उपर्युक्त में से सभी

3. भारत में योजना से सम्बन्धित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) एम० विश्वेश्वरैया

(c) मुम्बई के उद्योगपतियों को 

(d) श्री मन्न नारायण

4. भारतीय योजना निर्माण के उद्देश्य हैं-

(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि

(b) आय और सम्पत्ति में असमानताओं को घटाना

(c) निर्धनता निर्मूलन

(d) इनमें से सभी

5. भारत में योजना की अवधारणा कब स्वीकार की गई ?

(a) 1947 ई० 

(b) 1950 ई० 

(c) 1951 ई० 

(d) 1952 ई०

6. पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है?

(a) प्रधानमंत्री कार्यालय

(b) राष्ट्रीय विकास परिषद्

(c) योजना आयोग

(d) केन्द्र एवं राज्य सरकार

7. पंचवर्षीय योजना की ड्राफ्ट रूप रेखा का अनुमोदन कौन करता है ?

(a) वित्त आयोग

(b) योजना आयोग

(c) राष्ट्रीय विकास परिषद्

(d) वित्त मंत्रालय

8. पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप कौन प्रस्तुत करता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) संसद

(c) राष्ट्रीय विकास परिषद्

(d) योजना आयोग

9. भारत में पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती

(a) केन्द्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा

(b) प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा

(c) योजना आयोग द्वारा

(d) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा

10. पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है-

(a) योजना आयोग

(b) केन्द्रीय कैबिनेट

(c) राष्ट्रीय विकास परिषद् 

(d) संसद

11. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए?

(a) 15 अगस्त, 1947 को

(b) 26 जनवरी, 1949 को

(c) 1 अप्रैल, 1951 को

(d) 1 मई, 1956 को

12. ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ (Planned Economy for India) नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) श्री मन्न नारायण

(b) श्री एम० एन राय

(c) सर एम० विश्वेश्वरैया

(d) जयप्रकाश नारायण

13. प्लानिंग एण्ड द पुअर’ (Planning and the Poor) के लेखक कौन हैं ?

(a) डेविड रिकार्डो

(b) बी० एस० मिन्हास

(c) गुन्नार मिर्डल

(d) जे०के० मेहता

Indian Economic Planning Commission

14. स्वतंत्रता पूर्व डा० एम० विश्वेश्वरैया ने भारत में नियोजन की एक योजना प्रस्तुत की थी। उनकी यह योजना कितनी वर्षीय थी?

(a) 5 वर्षीय

(b) 7 वर्षीय

(c) 10 वर्षीय

(d) 15 वर्षीय

15. राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना कब हुई ?

(a) 1938 ई० 

(b) 1942 ई० 

(c) 1947 ई० 

(d) 1951 ई०

16. राष्ट्रीय योजना समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति थे-

(a) सुभाष चन्द्र बोस

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) वी० के० आर० वी० राव 

(d) पी० सी० महालनोबिस

17. राष्ट्रीय योजना सीमित की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई ?

(a) 1940 ई० 

(b) 1942 ई० 

(c) 1947 ई० 

(d) 1949 ई०

18. 1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था-

(a) एन० आर० सरकार ने 

(b) कस्तूरी भाई लाल भाई ने

(c) जयप्रकाश नारायण ने 

(d) श्रीमन नारायण अग्रवाल ने

19. 1944 में कुछ उद्योगपतियों ने एक योजना का प्रारूप प्रस्तुत किया था। उस योजना का क्या नाम था?

(a) बम्बई प्लान

(b) जन योजना

(c) गाँधीवादी योजना

(d) सर्वोदय योजना

20. जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था?

(a) सर आर्देशिर दलाल

(b) श्री मन्न नारायण

(c) एम० एन० राय 

(d) जयप्रकाश नारायण

21. सर्वोदय योजना का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था?

(a) आर्देशिर दलाल

(b) एम० एन० राय

(c) श्री मन्न नारायण

(d) जयप्रकाश नारायण

22. भारत सरकार ने एक पृथक विभाग नियोजन एवं विकास विभाग’ कब खोला था?

(a) 1934 ई० 

(b) 1938 ई० 

(c) 1944 ई० 

(d) 1945 ई०

23. नियोजन एवं विकास विभाग का कार्यकारी सदस्य किसे नियुक्त किया गया था?

(a) डा० विश्वेश्वरैया

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) श्री मन्न नारायण

(d) आर्देशिर दलाल

24. भारत में नियोजित आर्थिक विकास का शुभारम्भ कब हुआ?

(a) 1934 ई० 

(b) 1938 ई० 

(c) 1950 ई० 

(d) 1951 ई०

25. निम्न में से किस अर्थशास्त्री ने विकासशील देशों के लिए रोलिंग प्लान’ (Rolling Plan) की अवधारणा का सर्वप्रथम समर्थन किया था?

(a) पॉल ए० सैम्युएल्सन

(b) गुन्नार मिर्डल

(c) एच० लिचेन्स्टीन

(d) जे०के० मेहता

26. आर्थिक नियोजन विषय है-

(a) संघ सूची का

(b) राज्य सूची का

(e) समवर्ती सूची का

(d) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है

27. योजना आयोग द्वारा अब तक कितनी पंचवर्षीय योजनाएँ बनायी जा चुकी है?

(a) 1

(b) 11 

(c) 12

(d) 13

28. योजना आयोग द्वारा अब तक कितनी वार्षिक योजनाएँ बनायी जा चुकी है ?

(a)3

(b) 5

(c) 7

(d) 10

Indian Economic Planning Commission

29. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?

(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना  –1951-56

(b) तृतीय पंचवर्षीय योजना — 1966-71

(c) छठी पंचवर्षीय योजना  — 1980-85

(d) दसवीं पंचवर्षीय योजना  — 2002-07

30. अनवरत योजना (Rolling Plan) किस अवधि के लिए बनायी गई थी?

(a) 1971-78 

(b) 1980-85 

(c) 1978-83 

(d) 1992-99

31. भारत में योजना के आरम्भ से किसी भी पंचवर्षीय योजना में अनाच्छादित कुल वर्षों की संख्या है-

(a) 3

(b) 5

(c) 6

(d) 7

32. भारत में ‘योजनावकाश’ (Plan Holiday) था-

(a) 1962 के चीन-भारत युद्ध के पश्चात्

(b) 1966 के सूखे के पश्चात्

(c) 1971 के बांग्लादेश की स्वतंत्राता के पश्चात्

(d) 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के पश्चात् 

33. निम्नलिखित में सही है-

(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना — कृषि को प्राथमिकता

(b) चौथी पंचवर्षीय योजना –  स्थिरता के साथ विकास एवं आत्मनिर्भरता

(c) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना  — न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम

(d) इनमें से सभी

34. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आर्थिक संवृद्धि दर लक्ष्य से अधिक नहीं थी?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) पाँचवीं

(d) छठी

35. निम्नलिखित योजनाओं और कार्यक्रमों का मेल कीजिए-

योजना          कार्यक्रम

A. प्रथम योजना     1. सामुदायिक विकास 

B. द्वितीय योजना 2. तीव्र औद्योगीकरण

C. तृतीय योजना  3. आधारभूत उद्योगों का प्रसार

D. चतुर्थ योजना   4. स्वावलम्बन की प्राप्ति एवं स्थिरता के साथ विकास 

E. पंचम योजना      5. न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम

36. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्रमुखता दी गई थी?

(a) औद्योगिक क्षेत्र को

(b) कृषि क्षेत्र को

(c) सेवा क्षेत्र को

(d) निर्यात को

37. प्रथम पंचवर्षीय योजना विकास के किस मॉडल पर आधारित था?

(a) हैरॉड डोमर मॉडल

(b) सैम्यूलसन मॉडल

(c) महालनोबिस मॉडल

(d) आगत-निर्गत मॉडल

38. भारत में औद्योगीकरण की प्रक्रिया किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ की गई थी?

(a) प्रथम 

(b) द्वितीय

(c) तृतीय 

(d) चतुर्थ

39. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था?

(a) बी० एन० गाडगिल

(b) बी० के० आर० वी० राव

(c) पी० सी० महालनोबिस 

(d) सी० एन० वकील

40. खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी?

(a) पहली

(b) दूसरी 

(c) तीसरी

(d) चौथी

41. उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी?

(a) द्वितीय

(b) तृतीय 

(c) चतुर्थ 

(d) सातवीं

42. दूसरी योजना ने किसको प्राथमिकता दी थी?

(a) कृषि

(b) सेवाएँ

(c) भारी उद्योग

(d) विदेशी व्यापार 

43. भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना सोवियत संघ के 1928 के ‘फेल्डमैन योजना’ का अनुसरण करके तैयार की गई थी?

(a) प्रथम 

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Indian Economic Planning Commission

44. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में तीन लौह-इस्पात संयंत्र स्थापित किये गये थे?

(a) प्रथम 

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

45. द्वितीय पंचवर्षीय योजनावधि में स्थापित तीन लौह-इस्पात संयंत्रों में कौन शामिल नहीं था?

(a) दुर्गापुर

(b) बोकारो

(c) भिलाई

(d) राउरकेला

46. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र के विकास पर सर्वाधिक बल दिया गया था?

(a) उद्योग

(b) कृषि 

(c) विद्युत्

(d) अधःसंरचना

47. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था-

(a) कृषि और उधोग का संतुलित विकास करना

(b) देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर करना

(c) प्रथम पंचवर्षीय योजना के अधूरे उद्देश्यों को पूरा करना

(d) अर्थव्यवस्था को स्वतः विकास की गति प्रदान करने हेतु एक प्रबल प्रयास करना

48. ‘भारत सहायता क्लब’ की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान की गई थी?

(a) द्वितीय

(b) तृतीय 

(c) चतुर्थ

(d) पाँचवीं

49. पंचवर्षीय योजना के इतिहास में भारत की सर्वाधिक असफल योजना किसे माना जाता है?

(a) द्वितीय योजना

(b) तृतीय योजना

(c) चौथी योजना

(d) पाँचवीं योजना

50. तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था-

(a) आत्म पोषित विकास

(b) गरीबी उन्मूलन

(c) समाजवाद की स्थापना 

(d) रोजगारोन्मुख विकास

51. तृतीय पंचवर्षीय योजना की कार्यनीति में सर्वाधिक बल किस क्षेत्र के विकास को दिया गया था?

(a) कृषि

(b) उद्योग

(c) रोजगार निर्माण

(d) अधःसंरचना

52. भारत की किस पंचवर्षीय योजना ने अपनी प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित कर दिया था?

(a) तीसरी

(b) चौथी

(c) पाँचवीं

(d) छठी

53. किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक आत्म-निर्भरता था?

(a) प्रथम 

(b) द्वितीय

(c) तृतीय 

(d) चतुर्थ

54. किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान सरकार ने वह कृषि नीति बनायी जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया?

(a) द्वितीय योजना

(b) तृतीय योजना

(c) चतुर्थ योजना

(d) पाँचवीं योजना 

55. भारत में स्वसम्पोषित विकास का उद्देश्य सर्वप्रथम अपनाया गया-

(a) तृतीय योजना में

(b) पाँचवी योजना में

(c) चौथी योजना में

(d) छठी योजना में

56. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना के असफल रहने का कारण था-

(a) भारत-चीन युद्ध, खराब मानसून, बिगड़ती कीमत स्थिति

(b) भारत-चीन युद्ध, बांग्लादेशी शरणार्थियों का आना, खराब मानसून

(c) बांग्लादेशी शरणार्थियों का आना, खराब मानसून, बिगड़ती कीमत स्थिति

(d) भारत-चीन युद्ध, बांग्लादेश से शरणार्थियों का आना, खराब मानसून, बिगड़ती कीमत स्थिति

57. चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74) को कहा जाता है-

(a) इन्दिरा योजना

(b) मेहता योजना

(c) गाडगिल योजना

(d) कामराज योजना

58. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का अभिगम-पत्र (Approach Paper) किसने तैयार किया था?

(a) बी० एन० गाडगिल

(b) अशोक मेहता

(c) डी० पी० धर

(d) अमर्त्य सेन

59. न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम का प्रारम्भ किस पंचवर्षीय योजना में किया गया था ?

(a) तीसरी

(b) चौथी

(c) पाँचवीं

(d) छठी

60. भारत में न्यूनतम आवश्यकताएँ’ तथा ‘निदेशित गरीबी विरोधी कार्यक्रम’ की अवधारणाएँ किस पंचवर्षीय योजना में शामिल की गई?

(a) चौथी

(b) पाँचवीं

(c) छठी

(d) सातवीं

Indian Economic Planning Commission

61. भारत में गरीबी हटाओ’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत दिया गया था?

(a) दूसरी

(b) तीसरी

(c) पाँचवीं

(d) नौवीं

62. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था-

(a) निर्धनता उन्मूलन

(b) आर्थिक आत्मनिर्भरता

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

63. कौन-सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी?

(a) तीसरी

(b) चौथी

(c) पाँचवीं

(d) सातवीं

64. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना के दो मुख्य उद्देश्यों में एक निर्धनता निवारण था जबकि दूसरा मुख्य उद्देश्य था-

(a) स्थिरता के साथ विकास 

(b) आत्मनिर्भरता की प्राप्ति

(c) विकास के लाभों का समान वितरण 

(d) आय व सम्पत्ति का समान वितरण

65. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (N.A.B.A.R.D.) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई?

(a) चौथी

(b) पाँचवीं

(c) छठी

(d) आठवीं

66. किस पंचवर्षीय योजना में योजनागत परिव्यय के प्रतिशत के रूप में विद्युत् उत्पादन पर सर्वाधिक बल दिया गया था?

(a) तीसरी

(b) चौथी

(c) पाँचवीं

(d) छठी

67. सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी-

(a) 1987-92 

(b) 1986-91 

(c) 1985-90 

(d) 1988-94

68. सातवीं पंचवर्षीय योजना का प्रारूप तैयार करने का श्रेय किसे जाता है ?

(a) वी० पी० सिंह

(b) चन्द्रशेखर

(c) मधुलिमये

(d) रामकृष्ण हेगड़े

69. सातवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ किया गया एक महत्वपूर्ण रोजगार कार्यक्रम था-

(a) JRY 

(b) NREP 

(c) IRDP 

(d) TRYSEM

70. आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी-

(a) 1980-85

(b) 1982-87

(c) 1985-90 

(d) 1992-97

71. आठवीं पंचवर्षीय योजना का नवीन प्रारूप किसके निर्देशन में तैयार किया गया था?

(a) मोहन धारिया

(b) प्रणव मुखर्जी

(c) सुब्रह्मण्यम स्वामी

(d) कमल मोरारका

72. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि की दर अपने लक्ष्य से अधिक रही?

(a) चौथी

(b) पाँचवीं

(c) आठवीं

(d) नौवीं

73. वह पंचवर्षीय योजना जिसका चार सरकारों ने अपने-अपने तरीके से प्रारूप

तैयार किया था, कौन थी?

(a) चौथी

(b) पाँचवीं

(c) सातवीं

(d) आठवीं

74. नौवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी-

(a) 1 अप्रैल, 1997 से 31 मार्च, 2002

(b) 1 अप्रैल, 1999 से 31 मार्च, 2004

(c) 1 जनवरी, 1997 से 31 मार्च, 2002

(d) 1 जनवरी, 1999 से 31 मार्च, 2004

19.65-66

75. नौवीं पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता दी गई थी-

(a) न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास

(b) ग्रामीण विकास

(c) औद्योगिक विकास

(d) यातायात विकास

76. नौवीं योजना के प्राथमिकता के क्षेत्र थे-

(a) पर्याप्त उत्पादक रोजगार पैदा करना

(b) मूल्यों में स्थायित्व रखते हुए आर्थिक विकास की गति को तीव्र करना

(c) न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास

(d) इनमें से सभी

77. दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी-

(a) 2000-05 

(b) 2001-06 

(c) 2002-07 

(d) 2003-08

78. दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) के दौरान किस वर्ष भारत में आर्थिक वृद्धि दर सबसे कम रही?

(a) 2002-03 

(b) 2003-04 

(c) 2004-05 

(d) 2005-06

Indian Economic Planning Commission

79. दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-07) के दौरान किस वर्ष भारत में आर्थिक वृद्धि दर सबसे अधिक रही?

(a) 2003-04 

(b) 2004-05 

(c) 2005-06 

(d) 2006-07

80. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि के लिए निम्न में से कौन-सा सही है ?

(a) 01-01-2005 से 31-12-2010 

(b) 01-01-2006 से 31-03-2010

(c) 01-01-2006 से 31-12-2011 

(d) 01-04-2007 से 31-03-2012

81. निम्नलिखित में से कौन-सी पंचवर्षीय योजना सही नहीं है?

(a) प्रथम-1951-56

(b) द्वितीय-1956-61

(c) तृतीय-1961-66 

(d) चतुर्थ – 1966-71 

82. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया?

(a) 1950 

(b) 1952 

(c) 1951 

(d) 1953

83. आत्मनिर्भरता किसका मुख्य उद्देश्य था?

(a) चौथी योजना

(b) सातवीं योजना

(c) तीसरी योजना

(d) छठी योजना

84. किस पंचवर्षीय योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही है ?

(a) नवीं पंचवर्षीय योजना 

(b) दसवीं पंचवर्षीय योजना

(c) चौथी पंचवर्षीय योजना 

(d) तृतीय पंचवर्षीय योजना

85. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि में रोजगार के कितने नए अवसर सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?

(a) 4 करोड़ 

(b) 5 करोड़

(c) 7 करोड़ 

(d) 10 करोड़

86. ग्यारहवीं  चवर्षीय योजना में निरूपित समावेशी विकास निम्नलिखित में से किस

एक को सम्मिलित नहीं करता?

(a) गरीबी में कमी लाना

(b) रोजगार अवसरों का विस्तार करना

(c) पूँजी बाजार का सशक्तिकरण करना 

(d) लिंग असमता में कमी लाना

87. भारत की पंचवर्षीय योजना के संदर्भ में औद्योगीकरण के ढाँचे में परिवर्तन के अन्तर्गत भारी उद्योग का महत्व कम करते हुए आधारिक संरचनाओं पर बल देने की शुरुआत किस योजना से की गई?

(a) चौथी योजना 

(b) छठी योजना 

(c) आठवीं योजना 

(d) दसवीं योजना

88. निम्नलिखित योजनाओं में से भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में रही?

(a) आठवीं योजना

(b) नवीं योजना में

(c) दसवीं योजना में

(d) ग्यारहवीं योजना में

89. अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया?

(a) पूर्व सोवियत संघ

(b) पोलैण्ड

(c) चीन

(d) भारत

90. भारत में योजनावधि में कितनी बार योजनावकाश आया है?

(a) 2 

(b) 3

(c) 4

(d) 5

91. भारतीय नियोजनकाल का कौन-सा दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सर्वाधिक सफल माना जाता है?

(a) 1950 का दशक

(b) 1960 का दशक

(c) 1970 का दशक

(d) 1980 का दशक

92. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. चौथी पंचवर्षीय योजना का प्रवर्तक स्थगित किया गया था और उसके स्थान पर 1966-69 में तीन वार्षिक योजनाएँ चलायी गई थी।

2. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दी गई थी।

3. आठवीं पंचवर्षीय योजना का प्रारम्भ 1990 की जगह 1992 में हुआ ।

इनमें से कौन-सा कथन सही है?

(a) 2 और 3 

(b) 1 और 2 

(c) 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

93. योजना आयोग है एक-

(a) संविधान द्वारा निर्मित एक निकाय

(b) संसदीय विधान द्वारा निर्मित एक निकाय

(c) केन्द्र सरकार द्वारा गठित एक निकाय

(d) इनमें से कोई नहीं

94. भारत में योजना आयोग का गठन हुआ—

(a) मार्च 1948 

(b) मार्च 1949 

(c) मार्च 1950 

(d) मार्च 1951

95. योजना आयोग के सदस्यों की संख्या होती है-

(a) 12

(b) 13

(c) 11

(d) सरकार की इच्छानुसार

96. प्रथम योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे-

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) जगजीवन राम

(c) गुलजारी लाल नंदा

(d) आर० के० षणमुखम शेट्टी

97. योजना आयोग की पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(a) योजना और विकास मंत्री 

(b) वित्त मंत्री

(c) प्रधानमंत्री

(d) ग्रामीण और सामुदायिक विकास मंत्री 

Indian Economic Planning Commission

98. योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में महत्व का दर्जा दिया गया है-

(a) भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान

(b) सुप्रीम कोर्ट के जज के समान

(c) संसदीय समिति के अध्यक्ष के समान

(d) भारत सरकार के सचिव के समान

99. भारत के योजना आयोग के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?

(a) योजना आयोग का संविधान में कोई उल्लेख नहीं है

(b) इसके सदस्यों एवं उपाध्यक्ष का कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता

(c) इसके सदस्यों के लिए कोई निश्चित योग्यता नहीं होती

(d) उपर्युक्त में से सभी

100. योजना आयोग की स्थापना की गई-

(a) राष्ट्रपति के द्वारा अध्यादेश जारी करके

(b) संसद द्वारा एक कानून बनाकर

(c) संघीय मंत्रिपरिषद् द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

101. भारत का योजना आयोग-

I. 1950 में बनाया गया था 

II. संवैधानिक निकाय है

III. सलाहकारी निकाय है

IV. सरकारी विभाग है

(a) I एवं ॥

(b) II एवं III

(c) I एवं III 

(d) केवल III

102. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किस वर्ष किया गया था?

(a) 1947 में

(b) 1948 में

(c) 1950 में 

(d) 1952 में

103. राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष होता है-

(a) प्रधानमंत्री

(b) उपराष्ट्रपति

(c) वित्त मंत्री

(d) योजना मंत्री

104. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव होता है-

(a) वित्त मंत्रालय का सचिव 

(b) योजना आयोग का सचिव

(c) लोकसभा का महासचिव 

(d) योजना आयोग का उपाध्यक्ष

105. राष्ट्रीय विकास परिषद् में शामिल नहीं होता है-

(a) राज्यों के मुख्यमंत्री

(b) योजना आयोग के सदस्य

(c) वित्त आयोग के सदस्य

(d) प्रधानमंत्री

106. 1967 ई० में किसे राष्ट्रीय विकास परिषद् की सदस्यता प्रदान की गई?

1. केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सभी सदस्य

2. राज्यों के मंत्रिमंडल के सभी सदस्य

3. के० शा० प्र०के प्रशासक

4. भारत के उपराष्ट्रपति

(a) 1 व 2 

(b) 1 व 3 

(c) 1,2 व 3 

(d) 1,2 व 4

107. पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है-

(a) योजना आयोग

(b) केन्द्रीय कैबिनेट

(c) राष्ट्रीय विकास परिषद् 

(d) वित्त आयोग

108. राष्ट्रीय विकास परिषद् सम्बद्ध है-

(a) राज्य योजनाओं को लागू करने से

(b) भारत में मुख्य विकास योजनाओं के मूल्यांकन तथा अनुमोदन करने से

(c) पंचवर्षीय योजनाओं के अनुमोदन करने से

(d) सामुदायिक विकास कार्यक्रमों को लागू करने से

109. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?

(a) अनु० 263 

(b) अनु० 280 

(c) अनु० 293 

(d) अनु० 356

110. वित्त आयोग के संबंध में सही कथन है-

(a) यह एक संवैधानिक संस्था है

(b) इसका गठन संविधान के अनु० 280 के अन्तर्गत किया जाता है

(c) 13 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष विजय केलकर है

(d) उपर्युक्त में से सभी

111. अभी तक कुल कितने वित्त आयोग का गठन किया जा चुका है?

(a) 10

(b) 11

(c) 13 

(d) 14

112. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(a) के० सी० नियोगी

(b) के० सन्थानम

(c) ए० के० चन्दा

(d) जे० एम० शेलेट

113. निम्नलिखित में कौन अभी तक गठित किये गये किसी भी वित्त आयोग के अध्यक्ष नहीं रहे हैं?

(a) अमरीश बागची

(b) महावीर त्यागी

(c) के० सी० पंत

(d) ब्रह्मानन्द रेड्डी

114. वित्त आयोग का गठन किया जाता है-

(a) 4 वर्ष की अवधि के लिए 

(b) 5 वर्ष की अवधि के लिए

(c) 7 वर्ष की अवधि के लिए 

(d) 10 वर्ष की अवधि के लिए

115.14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं- 

(a) ए० एम० खुसरो

(b) के० सी० पन्त

(c) विजय केलकर

(d) वाई. वी. रेड्डी

116. केन्द्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेन्सी है-

(a) सर्वोच्च न्यायालय

(b) न्याय मंत्री

(c) वित्त मंत्री

(d) वित्त आयोग 

117. वित्त आयोग-

(a) पंचवर्षीय योजना बनाता है, 

(b) मौद्रिक नीति तैयार करता है

(c) केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में संशोधन की सिफारिश करता है

(d) संसाधनों के केन्द्र तथा राज्यों के बीच बंटवारे पर निर्णय लेता है 

118. प्रसिद्ध नारा ‘गरीबी हटाओ’ दिया गया था-

(a) पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56) के दौरान

(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66) के दौरान

(c) चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74) के दौरान

(d) पांचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-78) के दौरा

119. भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?

(a) 1942 

(b) 1947 

(c) 1950 

(d) 1955

120. भारतीय योजना के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. द्वितीय पंचवर्षीय योजना ने भारी उद्योगों की स्थापना पर बल दिया ।

2. तृतीय पंचवर्षीय योजना ने औद्योगीकरण की रणनीति के रूप में आयात-

प्रतिस्थापन की अवधारणा को प्रारंभ किया।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

121. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था, नए चुनाव हुए थे और जनता पार्टी चुनी गई थी-

(a) तीसरी

(b) चौथी

(c) पाँचवीं

(d) छठी

122. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन जिस तिथि को हुआ था, वह थी-

(a) 16 अगस्त, 1950

(b) 1 अप्रैल, 1951

(c) 6 अगस्त, 1952

(d) 16 अगस्त, 1952

123. नियोजन पूर्वपेक्षित समझा गया-

1. संतुलित सामाजिक आर्थिक विकास के लिए

2. विकास के लाभ समरूप में विस्तृत करने के लिए 

3. आंचलिक विषमताओं को दूर करने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए

4. उपलब्ध संसाधनों के उपयोग अधिकतम बनाने के लिए

नीचे दिए गए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट:

(a) 1 और 2

(b) 1, 2, और 3

(c) 2, 3 और 4

(d) सभी चारों 

Indian Economic Planning Commission

124. वित्त आयोग के अध्यक्ष के लिए जरूरी है कि वह-

(a) वित्त एवं बैंकिंग क्षेत्र का व्यक्ति हो

(b) उच्च योग्यता वाला- -अर्थशास्त्री हो

(c) न्यायपालिका का विशेषज्ञ हो उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के स्तर का

(d) सार्वजनिक मामलों में अनुभव वाला व्यक्ति हो

125. राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गयी थी-

(a) इन्दिरा गांधी के द्वारा

(b) राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा

(c) जनता सरकार के द्वारा

(d) राजीव गांधी के द्वारा

126. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी-

(a) 1962-65

(b) 1966-69

(c) 1969-72

(d) 1972-75

127. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था-

(a) निर्धनता का उन्मूलन

(b) समाविष्ट आर्थिक वृद्धि

(c) सामाजिक न्याय के साथ विकास 

(d) अल्पसंख्याकों का विकास

128. पंचवर्षीय योजना अनुमोदित करने हेतु भारत के अंतिम प्राधिकारी कौन हैं?

(a) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद

(b) योजना आयोग

(c) प्रधानमंत्री

(d) इनमें से कोई नहीं

129. योजना आयोग तथा वित्त आयोग के सम्बन्ध में भिन्न कथनों पर विचार कीजिए और बताइए कि इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) योजना आयोग तथा वित्त आयोग दोनों केन्द्र से राज्यों को धन स्रोत हस्तांतरित करने से सम्बन्धित संस्थाएँ हैं

(b) दोनों द्वारा की गई संस्तुतियाँ शासन पर बाध्य है

(c) योजना आयोग एक स्थायी संस्था है, जबकि वित्त आयोग का गठन प्रत्येक 5 वर्ष में किया जाता है।

(d) वित्त आयोग नॉन प्लान धन स्रोतों की संस्तुति करता है, जबकि योजना आयोग प्लान सम्बन्धी धन-स्रोतों की

130. 20 सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम प्रथम बार किस वर्ष प्रारंभ किया गया था ?

(a) 1969 में 

(b) 1975 में 

(c) 1977 में 

(d) 1980 में

131. किस पंचवर्षीय योजना में ‘भारी उद्योग’ को प्राथमिकता दी गई थी?

(a) दूसरी 

(b) पहली

(c) सातवीं

(d) चौथी

132. 13वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत राज्यों की भागीदारी केन्द्रीय करों में न्यूनतम कितने प्रतिशत होगी?

(a) 30.5%

(b) 32.0%

(c) 33.5%

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

133. योजना काल में सर्वाधिक संवृद्धि दर प्राप्त की गई थी-

(a) आठवीं योजना में

(b) दसवीं योजना में

(c) नौवीं योजना में

(d) सातवीं योजना में

Indian Economic Planning Commission

134. ‘चल योजना’ (Rolling plan) के बारे में निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. चालू वर्ष के लिए एक योजना जिसमें वार्षिक बजट शामिल होता है।

2. एक योजना जो 3, 4 या 5 वर्षों के लिए निर्धारित होती है।

3. यह अर्थव्यवस्था की आवश्यकतानुसार प्रतिवर्ष संशोधित होती है ।

4. 10, 15 अथवा 20 वर्षों के लिए एक सापेक्ष योजना ।

उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं ?

(a) 1 तथा 2

(b) 1 तथा 3

(c) 2 तथा 3

(d) 1, 2, 3 तथा 4 

135. आर्थिक आयोजन एक अनिवार्य अभिलक्षण है-

(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था का 

(b) द्विविध अर्थव्यवस्था का

(c) समाजवादी अर्थव्यवस्था का 

(d) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था का

136. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?

(a) प्रथम योजना-1951-56 

(b) तृतीय योजना-1966-71

(c) ग्यारहवीं योजना-2007-12 

(d) छठी योजना-1980-85

137. निम्नलिखित में से कौन-सा बारहवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल है?

(a) 2011-2016

(b) 2012-2017

(c) 2013–2018

(d) 2010-2015

138. बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(a) समावेशी विकास और गरीबी न्यूनीकरण

(b) समावेशी एवं धारणीय विकास

(c) बेरोजगारी घटाने हेतु धारणीय एवं समावेशी विकास

(d) तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास

Indian Economic Planning Commission

भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू
भारत की राष्ट्रीय आय
मुद्रा एवं बैंकिंग
भारत के खनिज संसाधन
भारत के ऊर्जा संसाधन
भारत के उद्योग और औद्योगिक नीति
भारतीय कृषि
परिवहन एवं संचार
भारत का वित्तीय राजस्व

Indian Economic Planning Commission

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Indian Money Capital Market
Indian International Trade Commerce

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *