7.  भारतीय कृषि Indian Economy Agriculture MCQ

1. भारत की कुल भूमि का कितना प्रतिशत कृषि कार्यों में संलग्न है ?

(a) 52.7% 

(b) 56.3% 

(c) 65.3% 

(d) 70.7%

2. भारत की लगभग कितनी प्रतिशत कार्यकारी आबादी कृषि कार्यों में संलग्न है ?

(a) 48.9% 

(b) 54% 

(c) 64% 

(d) 70%

3. वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना

(a) 13.9% 

(b) 26.1% 

(c) 28.3% 

(d) 55.40%

4. 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना था?

(a) 26.1% 

(b) 28.1% 

(c) 40.55% 

(d) 55.40%

5. भारत में कृषि क्षेत्र के GDP का कितना प्रतिशत भाग कृषि शोध पर व्यय किया जाता है?

(a) 0.3% 

(b) 0.5% 

(c) 2%

(d) 4%

6. देश से होने वाले कुल निर्यात में कृषि तथा कृषि उत्पाद से निर्मित वस्तुओं का योगदान कितना है?

(a) 12.4% 

(b) 13.8% 

(c) 15.6% 

(d) 20.6%

7. वर्तमान में खाद्यान्न के अन्तर्गत आने वाला क्षेत्र है-

(a) 114 मि० हेक्टेयर

(b) 118 मि० हेक्टेयर

(c) 122 मि० हेक्टेयर

(d) 128 मि० हेक्टेयर

8. प्रथम कृषि गणना कब की गई थी?

(a) 1950 ई० 

(b) 1960 ई

(c) 1970 ई०

(d) 1991 ई०

9. भारत में सीमान्त किसानों में निम्नलिखित में से कितनी धारिता वाले किसानों की सम्मिलित किया जाता है?

(a) 1 हेक्टेयर तक

(b) 2 हेक्टेयर तक

(c) 3 हेक्टेयर तक

(d) 4 हेक्टेयर तक

10. भारत की कितनी प्रतिशत जोतें 1 हेक्टेयर या उससे छोटी है ?

(a) 33% 

(b) 56%

(c) 65% 

(d) 86%

11. जनसंख्या में निरन्तर वृद्धि के परिणामस्वरूप भारत में जोतों का औसत आकार घटकर रह गया है-

(a) 1.55 हेक्टेयर

(b) 1.84 हेक्टेयर

(c) 2.30 हेक्टेयर

(d) 1.69 हेक्टेयर

12. किस समिति ने कृषि जोत पर कर लगाने की संस्तुति की थी?

(a) भूतलिंगम समिति

(b) नायक समिति

(c) ज्ञान प्रकाश समिति

(d) राज समिति

13. भारत में जोतों का औसत आकार घटने का क्या कारण है?

1. उत्तराधिकार का नियम 

2. चकबंदी

3. कृषि का यंत्रीकरण

4. भूस्वामित्व की ललक

(a) 1, 2, 3 एवं 4 

(b) 1,3 एवं 4 

(c) 1 एवं 4 

(d) 1 एवं 2

14. भारत की कृषि भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?

(a) एक तिहाई 

(b) एक चौथाई 

(c) आधा 

(d) सम्पूर्ण

15. भारत में सिंचाई का सबसे महत्वपूर्ण साधन है-

(a) नहरें

(b) कुएँ

(c) नलकूप

(d) तालाब

16. भारत में लगभग कितने प्रतिशत कृषि क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध है ?

(a) 30% 

(b) 32% 

(c) 45% 

(d) 48%

17. भारत में कुल कृषि क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग पूर्णतः वर्षा पर निर्भर रहता है?

(a) 50% 

(b) 55% 

(c) 60% 

(d) 73%

18. भारत का कुल कृषित क्षेत्र 136 मिलियन हेक्टेयर है। इसके कितने प्रतिशत भाग पर कृत्रिम सिंचाई सुविधाएँ उपलब्ध है?

(a) 25% 

(b) 36% 

(c) 50% 

(d) 65%

19. भारत की कुल सिंचित भूमि का कितना हिस्सा नहरों द्वारा सिंचित है ?

(a) 36% 

(b) 50% 

(c) 62% 

(d) 70%

20. भारत में सिंचाई का सर्वप्रथम स्रोत है-

(a) नहरें

(b) तालाब

(c) कुआँ व नलकूप

(d) अन्य स्रोत

21. भारत में सिंचाई के स्रोतों का वृहत, मध्यम और लघु तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। वृहत सिंचाई परियोजना के निर्धारण का आधार है-

(a) वह कम-से-कम 5000 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई करती हो

(b) वह कम-से-कम 10000 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई करती हो

(c) वह कम-से-कम 15000 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई करती हो

(d) वह कम-से-कम 20000 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई करती हो

Indian Economy Agriculture MCQ

22. लघु सिंचाई परियोजना के निर्धारण का आधार है-

(a) 2000 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र का विस्तार

(b) 3000 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र का विस्तार

(c) 5000 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र का विस्तार

(d) 10000 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र का विस्तार

23. भूमिगत जल के सिंचाई हेतु उपयोग को संभव बनाने हेतु सर्वाधिक उपयोग निम्न में से किसका किया जाता है?

(a) लघु सिंचाई परियोजना 

(b) मध्यम सिंचाई परियोजना

(c) वृहत सिंचाई परियोजना 

(d) इनमें से कोई नहीं

24. सिंचाई विशेषज्ञों के अनुसार भारत की कितनी भूमि पर अधिकतम सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जा सकता है?

(a) 100 मि० हेक्टेयर

(b) 114 मि० हेक्टेयर

(c) 130 मि० हेक्टेयर

(d) 136 मि० हेक्टेयर

25. ‘कमान क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ (CADP) का मौलिक उद्देश्य है-

(a) भारत में सिंचाई सुविधाओं का विकास

(b) भारत में सिंचाई के साधनों की गुणवत्ता का विकास

(c) भारत में सिंचाई के साधनों में कुओं और नलकूपों के उपयोग में वृद्धि

(d) भारत में सिंचाई के साधनों की क्षमता और उनके सदुपयोग के मध्य अन्तर को न्यूनतम करना

26. ‘कमान क्षेत्र विकास कार्यक्रम’ (CADP) के अन्तर्गत शामिल नहीं है-

(a) नहरों से जल के वितरण हेतु पक्की नालियों का निर्माण

(b) खेतों की ढाल को मन्द करना तथा समतल बनाना

(c) व्यक्तिगत कृषि जोतों को न्याय संगत तरीके से जल उपलब्ध कराने हेतु जल वितरण की चक्रीय आपूर्ति की व्यवस्था करना

(d) उपर्युक्त में से सभी

27. भारतीय कृषि में सिंचाई सुविधाओं का शत प्रतिशत सदुपयोग नहीं हो पाता है। इसके कारणों में कौन असत्य है ?

1. सिंचाई परियोजनाएँ समय पर पूर्ण नहीं हो पाती

2. जल के वितरण हेतु नलिकाओं का निर्माण एवं भूमि का समतलीकरण पूर्ण नहीं होता

3. कृषक सिंचाई सुविधाओं के सदुपयोग के प्रति जागरूक नहीं होते

4. अधिकांशतया आवश्यकता के समय जल उपलब्ध नहीं होता

(a) 1 व 2 

(b) 1 व 3

(c) 2 व 3 

(d) 1, 2, 3 व 4

28. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किसे ‘आधुनिक भारत के मन्दिर’ की उपमा प्रदान की?

(a) लौह-इस्पात उत्पादक इकाइयों को

(b) विशालकाय नदी घाटी परियोजनाओं को

(c) प्राचीन काल के मन्दिरों के आधुनिक रूपों को

(d) देश के महापुरुषों के समाधियों की

29. कितने सिंचाई कमान क्षेत्र वाली परियोजनाओं को वृहत सिंचाई परियोजना के रूप में वर्गीकृत किया जाता है ?

(a) 2000 हेक्टेयर से अधिक 

(b) 5000 हेक्टेयर से अधिक

(c) 10000 हेक्टेयर से अधिक 

(d) 20000 हेक्टेयर से अधिक

30. दक्षिण-पश्चिम मानसून किस राज्य में सर्वप्रथम प्रवेश करता है ?

(a) तमिलनाडु 

(b) महाराष्ट्र

(c) गोवा

(d) केरल

31. भारत में हरित क्रांति किस क्षेत्र में सर्वाधिक सफल रही?

(a) गेहूँ और आलू

(b) गेहूँ और चावल

(c) गेहूँ और ज्वार

(d) चाय और कॉफी

32. भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा?

(a) गेहूँ 

(b) धान 

(c) मक्का 

(d) ज्वार

33. हरित क्रांति के फलस्वरूप देश में कुल खाधान्न में निम्नलिखित में से किसका अंश कम हो गया है?

(a) गेहूँ

(b) चावल

(c) मोटा अनाज एवं दलहन 

(d) इनमें से कोई नहीं

34. हरित क्रांति के दौरान भारत में चावल का उत्पादन-

(a) आंशिक बढ़ा

(b) आंशिक घटा

(c) अपरिवर्तित रहा

(d) तेजी से बढ़ा

Indian Economy Agriculture MCQ

35. हरित क्रांति के दौरान मोटे अनाजों और दलहन का उत्पादन-

(a) तेजी से बढ़ा

(b) घटा

(c) अपरिवर्तित रहा

(d) तीन गुना बढ़ा

36. भारतीय कृषि के क्षेत्र में अधिक उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम’ कब शुरू किया गया था?

(a) 1968 ई०

(b) 1967 ई० 

(c) 1966 ई० 

(d) 1965 ई०

37. हरित क्रांति का सर्वाधिक निराशाजनक परिणाम किस फसल में देखने को मिला ?

(a) मक्का

(b) दलहन 

(c) तिलहन 

(d) सोयाबीन

38. निम्न में से कौन हरित क्रांति के परिणामस्वरूप नहीं हुआ है ?

(a) भारत के विभिन्न राज्यों के बीच असमानता में वृद्धि

(b) भारत में अमीरों एवं निर्धनों के बीच असमानता में वृद्धि

(c) खाधान्नों की प्रति व्यक्ति उपलब्धता में वृद्धि

(d) मोटे अनाजों के अधीन क्षेत्रफल में वृद्धि

39. वर्ष 1966 में भारतीय कृषि के प्रति हेक्टेयर उत्पादकता को बढ़ाने के उद्देश्य से निम्न में से कौन-सी एक महत्वपूर्ण योजना चलायी गयी?

(a) IADP 

(b) IAAP 

(c) HYVP 

(d) IRDP

40. प्रो० नॉर्मन बोरलॉग का भारतीय कृषि में क्या योगदान रहा है ?

(a) उन्होंने भारत के लिए सिंचाई परियोजनाओं को विस्तृत योजना बनायी

(b) उन्होंने प्रति हेक्टेयर उर्वरक उपभोग को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए

(c) उन्होंने भारत में अधिक उपज देने वाली किस्मों के उपयोग की युक्ति बतायी

(d) उन्होंने कृषि मशीनरी के अधिकाधिक उपयोग की योजना तैयार की

41. भारत में ‘हरित क्रांति’ के जनक कौन थे?

(a) प्रकाश सिंह कैरो

(b) ए०पी०जे० अब्दुल कलाम

(c) एम० एस० स्वामीनाथन 

(d) इनमें से कोई नहीं 

42. ‘हरित क्रांति’ शब्द के प्रतिपादक कौन हैं?

(a) नॉर्मन बोरलॉग

(b) विलियम गॉड

(c) वर्गीज कुरियन

(d) एम० एस० स्वामीनाथन

43. गहन कृषि जिला कार्यक्रम (IADP) कब प्रारम्भ किया गया था?

(a) 1960-61 ई० में

(b) 1964-65 ई० में

(c) 1966-67 ई० में

(d) 1970-71 ई० में

Indian Economy Agriculture MCQ

44. गहन कृषि क्षेत्रीय कार्यक्रम (IAAP) कब प्रारम्भ किया गया था?

(a) 1960-61 ई० में

(b) 1964-65 ई० में

(c) 1966-67 ई० में

(d) 1967-68 ई० में

45. भारत में हरित क्रांति की शुरूआत हुई-

(a) 1960-61 ई० में

(b) 1964-65 ई० में

(c) 1966-67 ई० में

(d) 1970-71 ई० में

46. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था ?

(a) 1957 ई० 

(b) 1970 ई० 

(c) 1975 ई० 

(d) 1985 ई०

47. देश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से ‘सघन पशु विकास कार्यक्रम’ (ICDP) कब चलाया गया?

(a) 1964-65 ई० में

(b) 1965-66 ई० में

(c) 1966-67 ई० में

(d) 1970-71 ई० में

48. भारत के दुग्ध उत्पादन में भैंस, गाय और बकरी का हिस्सा क्रमशः है-

(a) 46%, 50%, 4%

(b) 50%, 46%, 4%

(c) 55%, 40%, 5%

(d) 52%, 46%, 2%

49. भारत में श्वेत क्रान्ति के जनक माने जाते हैं-

(a) डॉ० वी० कुरियन

(b) श्री एस० एच० राव

(c) श्री एस० के० भारद्वाज 

(d) श्री मोरारजी देसाई 

50. भारत में दूध की प्रति व्यक्ति दैनिक उपलब्धता कितनी है?

(a) 204 ग्राम 

(b) 217 ग्राम 

(c) 290 ग्राम 

(d) 311 ग्राम

51. भारतीय राज्यों में दूध की प्रति व्यक्ति सर्वाधिक दैनिक उपलब्धता है-

(a) केरल में 

(b) पंजाब में 

(c) हरियाणा में 

(d) उ० प्र० में

52. पंजाब में प्रति व्यक्ति दूध की दैनिक उपलब्धता है-

(a) 640 ग्राम 

(b) 750 ग्राम 

(c) 800 ग्राम

(d) 900 ग्राम

53. नीली क्रांति का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?

(a) नील की कृषि

(b) मुर्गी पालन

(c) मत्स्य पालन

(d) पीने योग्य जल की उपलब्धता

Indian Economy Agriculture MCQ

54. मत्स्य उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला 

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) पाँचवाँ

55. एशियाई मत्स्य उत्पादक देशों में भारत का स्थान है-

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

56. एशियाई मत्स्य उत्पादक देशों में प्रथम स्थान किस देश का है ?

(a) भारत 

(b) बांग्लादेश 

(c) चीन

(d) जापान

57. भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरक की खपत सर्वाधिक है ?

(a) नाइट्रोजनी

(b) फॉस्फेटिक

(c). पोटैशिक

(d) तीनों की बराबर

58. किस प्रकार के उर्वरकों की पूर्ति के लिए भारत पूर्णतः आयातों पर निर्भर है ?

(a) नाइट्रोजनी

(b) फास्फेटिक

(c) पोटैशिक

(d) उपर्युक्त में से सभी

59. कुल उर्वरकों के प्रयोग की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है—

(a) पहला

(b) तीसरा

(c) चौथा

(d) पाँचवाँ

60. विश्व में उर्वरकों का सर्वाधिक प्रयोग कहाँ होता है?

(a) रूस में

(b) चीन में 

(c) अमेरिका में 

(d) भारत में

61. आलू उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(a) पहला 

(b) दूसरा

(c) पाँचवाँ

(d) आठवाँ

62. भारत की मिट्टी में दो तत्वों की कमी उर्वरकों के उपभोग को अधिक आवश्यक बनाती है। ये दो तत्व हैं-

(a) नाइट्रोजन एवं लौह

(b) फॉस्फोरस एवं नाइट्रोजन

(c) ऐलुमिनियम एवं लौह 

(d) पोटैशियम एवं फॉस्फोरस

63. भारत में उर्वरकों का प्रति हेक्टेयर उपभोग बहुत कम होने का कारण है-

(a) कृषकों की निर्धनता

(b) कृषकों की अज्ञानता

(c) अपर्याप्त एवं अनियमित जलापूर्ति 

(d) इनमें से सभी

64. देश में उर्वरकों का उपभोग बढ़ाकर कृषि उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने क्या कदम उठाये हैं?

(a) उर्वरकों पर भारी सब्सिडी देना

(b) उर्वरकों की उपलब्धता बनाये रखने के लिए उनका आयात करना

(c) उर्वरकों के वितरण की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना

(d) इनमें से सभी

65. उर्वरकों के प्रति हेक्टेयर खपत की दृष्टि से प्रथम तीन अग्रणी राज्य हैं-

(a) पंजाब, तमिलनाडु, आ० प्र०

(b) पंजाब, हरियाणा, उ० प्र०

(c) पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र

(d) पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु

66. भारत में प्रति हेक्टेयर उर्वरक की खपत कितनी है?

(a) 165kg 

(b) 174 kg 

(c) 141.30 kg 

(d) 191kg

67. उर्वरक उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

68. भारत नाइट्रोजनी उर्वरकों की अपनी कुल खपत का कितना प्रतिशत हिस्सा घरेलू उत्पादन से पूरा करता है?

(a) 60%

(b) 70%

(c) 94%

(d) 100%

69. भारत फॉस्फेटिक उर्वरकों की अपनी कुल खपत का कितना प्रतिशत हिस्सा घरेलू उत्पादन से पूरा करता है?

(a) 40% 

(b) 60%

(c) 82% 

(d) 90%

Indian Economy Agriculture MCQ

70. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार कृषि में विभिन्न किस्मों (नाइट्रोजनी, फॉस्फेटिक तथा

पोटेशिक-NPK) का उपयोग एक सन्तुलित अनुपात में किया जाना चाहिए।

भारत के लिए यह मानक अनुपात माना जाता है-

(a) 1:2:4

(b) 2:1:4

(c) 4:1:2 

(d) 4:2:1

71. वर्तमान में भारत में नाइट्रोजनी, फॉस्फेटिक और पोटेशिक उर्वरकों के खपत का अनुपात है-

(a) 1:2.5: 6.4

(b) 2.5: 1.5: 6.4

(d) 8.2: 3.2:1.0

(d) 4:2:1

72. भारत के किस राज्य में कॉफी का सर्वाधिक उत्पादन होता है?

(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) असम

(d) तमिलनाडु

73. भारत में उ० प्र० राज्य का स्थान किसके उत्पादन में प्रथम है?

(a) खाद्यान्न उत्पादन

(b) दुग्ध उत्पादन

(c) गन्ना उत्पादन

(d) इनमें से सभी में

74. भारत में सबसे अधिक दाल का उत्पादन किस राज्य में होता है ?

(a) बिहार 

(b) राजस्थान 

(c) मध्य प्रदेश 

(d) महाराष्ट्र

75. चावल का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) प० बंगाल

(c) मध्य प्रदेश 

(d) महाराष्ट्र

76. भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?

(a) मध्य प्रदेश 

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) बिहार 

(d) राजस्थान

77. मोटे अनाजों का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-

(a) कर्नाटक

(b) महाराष्ट्र 

(c) राजस्थान

(d) उत्तर प्रदेश

78. भारत के किस राज्य में आलू का सर्वाधिक उत्पादक होता है?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) बिहार 

(c) पंजाब

(d) प० बंगाल

79. मूंगफली उत्पादन में कौन-सा राज्य अग्रणी है ?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र 

(c) तमिलनाडु 

(d) आ० प्र०

80. चावल उत्पादक राज्यों का अवरोही क्रम है-

(a) उ० प्र०, प० बंगाल, आ० प्र० 

(b) प० बंगाल, उ० प्र०, आ० प्र०

(c) प० बंगाल, उ० प्र०, पंजाब 

(d) प० बंगाल, उ० प्र०, तमिलनाडु

81. कपास उत्पादक राज्यों का अवरोही क्रम है-

(a) गुजरात, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश 

(b) आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, म०प्र०

(c) गुजरात, महाराष्ट, म० प्रदेश 

(d) म०प्र०, उ० प्र०, राजस्थान

82. दलहन उत्पादक राज्यों का अवरोही क्रम है-

(a) उ० प्र०, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र 

(b) म०प्र०, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश

(c) उ० प्र०, मध्य प्रदेश, राजस्थान 

(d) म० प्र०, उत्तर प्रदेश, राजस्थान

83. भारत का सर्वप्रमुख रबड़ उत्पादक राज्य है-

(a) कर्नाटक

(b) केरल

(c) तमिलनाडु 

(d) आ० प्र०

84. भारत में आम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है-

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) मध्य प्रदेश 

(c) महाराष्ट्र 

(d) आ० प्र०

85. सबसे अधिक प्याज उत्पादन करने वाला राज्य है-

(a) पश्चिम बंगाल 

(b) बिहार 

(c) महाराष्ट्र 

(d) उत्तर प्रदेश

Indian Economy Agriculture MCQ

86. भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-

(a) बिहार

(b) पंजाब

(c) महाराष्ट्र 

(d) उ० प्र०

87. भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?

(a) केरल 

(b) कर्नाटक

(c) तमिलनाडु 

(d) बिहार

88. निम्नलिखित फसलों में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य नहीं है?

(a) आलू

(b) गन्ना 

(c) गेहूँ 

(d) तिलहन

89. भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-

(a) पंजाब

(b) हरियाणा

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) म० प्र०

90. विश्व में कॉफी उत्पादन में भारत का स्थान है-

(a) तीसरा

(b) चौथा

(c) छठा 

(d) सातवाँ

91. भारत की प्रमुख खाद्य फसल है-

(a) चावल 

(b) गेहूँ 

(c) गन्ना 

(d) चना

92. भारत में सर्वाधिक उत्पादन होता है-

(a) कॉफी का

(b) तम्बाकू का 

(c) तिलहन का 

(d) गेहूँ का

93. चाय निर्यात के मामले में विश्व में अग्रणी देश है-

(a) भारत

(b) चीन

(c) कीनिया

(d) श्रीलंका

94. विश्व में कॉफी का अधिकतम उत्पादन किस देश में होता है?

(a) चीन

(b) ब्राजील

(c) मैक्सिको

(d) कोलम्बिया

95. विश्व के नारियल उत्पादक देशों में भारत का स्थान है-

(a) प्रथम 

(b) द्वितीय 

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

96. विश्व के चाय निर्यातक देशों में भारत का स्थान है-

(a) प्रथम 

(b) द्वितीय

(c) तृतीय 

(d) चतुर्थ

97. मोटे अनाजों का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक देश है-

(a) भारत 

(b) चीन

(c) रूस 

(d) जापान

98. चाय के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

99. BT बीज का सम्बन्ध है-

(a) चावल से 

(b) गेहूँ से 

(c) कपास से 

(d) तिलहन से

100. विश्व में रेशम उत्पादन में अग्रणी राष्ट्र है-

(a) भारत

(b) चीन

(c) जापान

(d) द. कोरिया

101. निम्नलिखित फसलों में से कौन-सी फसल भारत में संसार के सभी देशों से अधिक होती है?

(a) गेहूँ 

(b) चावल 

(c) गन्ना 

(d) कपास

102. कौन-सा देश विश्व में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन करता है?

(a) अमेरिका

(b) चीन

(c) भारत 

(d) कनाडा

Indian Economy Agriculture MCQ

103. विश्व में आम तथा केला उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?

(a) सं० रा० अ०

(b) भारत 

(c) सिंगापुर

(d) मलेशिया

104. तम्बाकू उत्पादन में भारत विश्व में कौन-सा स्थान रखता है ?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

105. चावल निर्यात के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

106. गेहूँ निर्यात के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(a) दूसरा

(b) चौथा

(c) छठा

(d) आठवाँ

107. भारत प्रमुख आयातक है-

(a) दलहनों का

(b) तिलहनों का

(c) इनमें से दोनों का

(d) इनमें से कोई नहीं

108. भारत अपने कुल चाय उत्पादन का कितना हिस्सा निर्यात कर देता है ?

(a) 20% 

(b) 40% 

(c) 45% 

(d) 50%

109. भारत अपने कुल घरेलू कॉफी उत्पादक का कितना प्रतिशत हिस्सा विदेशों को निर्यात कर देता है?

(a) 40% 

(b) 50% 

(c) 60% .

(d) 70%

110. विश्व में रबड़ उत्पादन में प्रथम स्थान किस देश का है?

(a) मलेशिया 

(b) थाईलैण्ड

(c) इण्डोनेशिया 

(d) भारत

111. प्राकृतिक रबड़ के लिए देश की माँग का लगभग कितना प्रतिशत घरेलू उत्पादन से पूरा किया जाता है ?

(a) 80% 

(b) 90% 

(c) 97% 

(d) 100%

112. विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता राष्ट्र है-

(a) भारत 

(b) चीन

(c) सं०रा०अ०

(d) ब्राजील

113. निम्नलिखित में से किस फसल की खेती भारत में सर्वाधिक क्षेत्रफल में होती है

(a) गेहूँ 

(b) धान 

(c) कपास 

(d) गन्ना

114. विश्व में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक राष्ट्र है.

(a) सं० रा० अ० 

(b) भारत 

(c) ब्राजील 

(d) चीन

115. अण्डा उत्पादन में विश्व के प्रथम तीन अग्रणी देश है-

(a) सं० रा० अ०, चीन, ब्राजील 

(b) चीन, सं० रा० अ०, ब्राजील

(c) चीन, सं० रा० अ०, भारत 

(d) चीन, भारत, सं० रा० अ०

116. अण्डा उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा 

(d) पाँचवाँ

117. विश्व का सबसे बड़ा अफीम उत्पादक देश है-

(a) अफगानिस्तान 

(b) लाओस

(c) ईरान 

(d) म्यान्मार

118. भारत में सबसे अधिक कृषि भूमि किस फसल के अन्तर्गत है ?

(a) चावल

(b) गेहूँ 

(c) मक्का 

(d) कपास

119. सब्जी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

120. भारत में किस फल की कृषि के अन्तर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?

(a) केला

(b) आम

(c) लीची

(d) कटहल

121. भारत में आलू 16वीं शताब्दी में कहाँ से आया?

(a) यूनान से 

(b) हालैंड से

(c) पुर्तगाल से 

(d) ब्रिटेन से

122. आलू अनुसंधान की दिशा में भारत में सर्वप्रथम 1949 में पटना में केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई। इसे किस वर्ष शिमला स्थानान्तरित कर दिया गया?

(a) 1951 ई० 

(b) 1954 ई०

(c) 1956 ई०

(d) 1965 ई०

123. भारत ने किसके उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर ली है?

(a) उर्वरक

(b) खाद्यान्न 

(c) खाद्य तेल

(d) पेट्रोलियम

124. भारत में रबड़ की प्रति हेक्टेयर उपज है-

(a) 1143 kg. 

(b) 1563kg. 

(c) 1576 kg. 

(d) 1867 kg.

125. भारत में प्राकृतिक रबड़ की माँग का कितना भाग घरेलू उत्पादन से पूरा किया जाता है?

(a) 75% से कम

(b) 75% से 80% तक

(c) 90% से अधिक

(d) शत प्रतिशत

Indian Economy Agriculture MCQ

126. भारत के कितने प्रतिशत भूमि पर वनों का विस्तार है ?

(a) 18.3% 

(b) 19.5% 

(c) 21.05% 

(d) 25.5%

127. भारत में कुल वन आधारित क्षेत्र है-

(a) 6,75,538 वर्ग किमी

(b) 6,77,088 वर्ग किमी

(c) 6,78,333 वर्ग किमी

(d) 6,92,027 वर्ग किमी

128. भारत में कुल वन आच्छादित क्षेत्र है-

(a) 19.44% 

(b) 20.55% 

(c) 23.81% 

(d) 25.05%

129. देहरादून स्थित फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इण्डिया संस्थान द्वारा कितने वर्षों के अन्तराल पर देश में वनों कि स्थिति पर रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है?

(a) 2 वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 5 वर्ष

(d) 10 वर्ष

130. नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार देश में वन क्षेत्रों की दृष्टि से राज्यों का अवरोही क्रम है-

(a) मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़

(b) मध्य प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश

(c) असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़

(d) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, उत्तराखंड

131. राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में न्यूनतम वन क्षेत्र है-

(a) पंजाब 

(b) हरियाणा

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

132. राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में सर्वाधिक वन क्षेत्र है-

(a) नागालैंड 

(b) मणिपुर

(c) मिजोरम 

(d) असम

133. केन्द्रशासित प्रदेशों में सर्वाधिक वन क्षेत्र प्रतिशत पाया जाता है-

(a) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह 

(b) दमण व दीव

(c) पुडुचेरी

(d) दादरा व नागर हवेली

134. केन्द्रशासित प्रदेशों में न्यूनतम प्रतिशत वन क्षेत्र पाया जाता है-

(a) दादरा व नागर हवेली 

(b) पुडुचेरी

(c) दमण व दीव

(d) लक्षद्वीप

135. भारत में चंदन की लकड़ी के सर्वाधिक वन कहाँ पाये जाते हैं?

(a) असम की पहाड़ियों में 

(b) शिवालिक की पहाड़ियों में

(c) नीलगिरि की पहाड़ियों में 

(d) सतपुड़ा की पहाड़ियों में

136. झूम कृषि के अन्तर्गत भूमि का सबसे बड़ा प्रतिशत किस राज्य में है?

(a) नगालैण्ड

(b) त्रिपुरा 

(c) मिजोरम 

(d) म०प्र०

137. समर्थन मूल्य का क्या अर्थ है ?

(a) सरकार द्वारा मूल्य पर दी गई सहायता

(b) न्यूनतम विक्रय मूल्य

(c) न्यूनतम वि० मू० जिस पर सरकार क्रय करने का आश्वासन देती है

(d) सूखा एवं बाढ़ की स्थिति में कृषकों को दी गई राशि

138. कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है ?

(a) योजना आयोग

(c) भारतीय खाद्य निगम

(b) राष्ट्रीय किसान आयोग

(d) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग

139. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग कहाँ स्थित है ?

(a) मुम्बई

(b) नई दिल्ली

(c) पुणे

(d) चेन्नई

140. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की स्थापना कब हुई ?

(a) 1960 ई० 

(b) 1965 ई०

(c) 1966 ई० 

(d) 1969 ई०

141. जनजातीय लोगों को शोषण करने वाले निजी व्यापारियों से छुटकारा दिलाने और उनके तैयार की गई वस्तुओं को उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से TRIFED की स्थापना कब की गई?

(a) 1951 ई० 

(b) 1955 ई० 

(c) 1957 ई० 

(d) 1987 ई०

142. एगमार्क (Agmark) है-

(a) अण्डा उत्पादन हेतु एक सहकारी संस्था

(b) कृषि उत्पादों में मंडीकरण हेतु कृषकों की संस्था

(c) खाद्य वस्तुओं के लिए गुणवत्ता आश्वासन मुहर

(d) उपभोक्ता वस्तुओं के लिए गुणवत्ता आश्वासन मुहर

Indian Economy Agriculture MCQ

143. शंकरलाल गुरु समिति का सम्बन्ध किससे है?

(a) कृषि विपणन

(b) कृषि उत्पादन

(c) सार्वजनिक वितरण प्रणाली

(d) कृषि निर्यात

144. वर्तमान में कुल कृषि ऋणों का कितना प्रतिशत संस्थागत स्रोतों से उपलब्ध कराये जाते हैं?

(a) 45% 

(b) 55% 

(c) 65% 

(d) 75%

145. खेती बाड़ी या घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कितनी अवधि हेतु अल्पकालिक ऋण दिया जाता है?

(a) 15 माह से कम

(b) 15 माह से 5 वर्ष

(c) 5 वर्ष से अधिक

(d) 20 वर्ष तक

146. मध्यकालिक कृषि ऋण की अवधि होती है-

(a) 15 माह तक

(b) 15 माह से 5 वर्ष तक

(c) 5 वर्ष से 10 वर्ष तक

(d) 10 वर्ष से अधिक

147. दीर्घकालिक कृषि ऋण किस अवधि के लिए प्रदत्त किया जाता है ?

(a) 5 वर्ष से अधिक

(b) 10 वर्ष से अधिक

(c) 15 वर्ष से अधिक

(d) 20 वर्ष से अधिक

148. वाणिज्यिक बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा सहकारी बैंकों से प्राप्त ऋण को सुसाध्य बनाने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब प्रारम्भ की गई?

(a) 1997-1998

(b) 1998-1999

(c) 1999-2000

(d) 2000-2001

149. राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन कब किया गया?

(a) जनवरी, 2003

(b) अप्रैल, 2003

(c) अक्टूबर, 2003

(d) जनवरी, 2004

150. राष्ट्रीय किसान आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(a) नई दिल्ली में

(b) लखनऊ में

(c) देहरादून में

(d) सूरतगढ़ में

151. किसान कॉल सेन्टर तथा कृषि चैनल का शुभारम्भ कब किया गया?

(a) जनवरी, 2001

(b) जनवरी, 2002

(c) जनवरी, 2003

(d) जनवरी, 2004

152. किसान कॉल सेन्टर की स्थापना किस उद्देश्य से की गई हैं?

(a) किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्धता कराना

(b) 6 किसानों को अधिक उपज वाले (HYV) बीजों का वितरण

(c) रियायती दर पर कृषकों को कृषि ऋण उपलब्ध कराना

(d) कृषि सम्बन्धी सलाहकारी सेवा उपलब्ध कराना

153. किसान कॉल सेन्टर में कौन-सा नम्बर डॉयल करके कृषि सम्बन्धी जानकारी निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है?

(a) 1051

(b) 1550

(c) 1551

(d) 1000

154. नई राष्ट्रीय कृषि नीति (2000) का वर्णन किस रूप में किया गया है ?

(a) सुनहरी क्रान्ति

(b) इन्द्रधनुषी क्रान्ति

(c) खाद्यान्न श्रृंखला क्रान्ति

(d) रजत क्रान्ति

155. भारत की निम्नलिखित फसलों में से किस फसल के अंतर्गत उसके शुद्ध सकल कृषि क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक प्रतिशत है?

(a) गेहूँ

(b) चावल

(c) तिलहन

(d) गन्ना

156. पीली क्रांति सम्बन्धित है-

(a) पुष्पोत्पादन से

(b) मछली पालन से

(c) तोरिया-सरसों उत्पादन से 

(d) गेहूँ उत्पादक से 

157. खाद्यान्न श्रृंखला क्रांति का संबंध किससे है ?

(a) खाद्यान्न उत्पादन से

(b) कृषि निर्यात से

(c) खाधान्न, सब्जी एवं फलों को सड़ने से बचाने से

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

158. बहुप्रतीक्षित नई राष्ट्रीय कृषि नीति में केन्द्र सरकार ने अगले दो दशकों के लिए कृषि क्षेत्र में प्रतिवर्ष कितने प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य निर्धारित किया है ?

(a) 2% 

(b) 4% 

(c) 6% 

(d) 8%

159. भारत में व्यापक फसल बीमा योजना का शुभारम्भ हुआ-

(a) 1945 में

(b) 1980 में

(c) 1985 में

(d) 1988 में 

160. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किस वर्ष लागू की गई?

(a) 1997-1998

(b) 1998-1999

(c) 1999-2000

(d) 2000-2001

161. किस राज्य द्वारा छोटे किसानों के लिए ‘खलिहान बीमा योजना प्रारम्भ की गई?

(a) मध्य प्रदेश 

(b) महाराष्ट्र 

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) राजस्थान

162. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किसके द्वारा प्रायोजित है ?

(a) U.T.I.

(b) L.I.C.

(c) G.I.C.

(d) इनमें से कोई नहीं

Indian Economy Agriculture MCQ

163. भूमिहीन कृषकों एवं श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कौन-सा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है?

(a) RLEGP 

(b) MFAL 

(c) SEEUY 

(d) NFRD

164. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी कहाँ स्थित है ?

(a) देहरादून 

(b) हैदराबाद

(c) नई दिल्ली 

(d) ईंटानगर

165. ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किस पर केन्द्रित था?

(a) सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने 

(b) बाढ़ नियंत्रण

(c) दुग्ध उत्पादन बढ़ाने

(d) प्रचुर मात्रा मे अनाजों का उत्पादन बढ़ाने

166. निम्नलिखित में से कौन-सी किस्म गेहूँ की एचवाईवी (HYV) नहीं है?

(a) सोनालिका 

(b) रत्ना 

(c) कल्याण सोना 

(d) गिरिजा

167. खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय स्थित है-

(a) न्यूयॉर्क में 

(b) पेरिस में

(c) जेनेवा में 

(d) रोम में

168. राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान स्थित है-

(a) जयपुर में

(b) नई दिल्ली में 

(c) नागपुर में 

(d) हैदराबाद में

169. भारतीय कृषि में जुलाई से अक्टूबर-नवम्बर तक की अवधि को कहते हैं-

(a) रबी का मौसम

(b) खरीफ का मौसम

(c) खरीफ पूर्व मौसम

(d) मन्दी का मौसम 

170. किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?

(a) 1991

(b) 1996 

(c) 1998 

(d) 2000

171. भारत में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी-

(a) पंतनगर में

(b) लुधियाना में

(c) जबलपुर में

(d) कानपुर में 

172. हरित क्रांति का सम्बन्ध मुख्यतः किस फसल से है?

(a) चावल 

(b) गेहूँ 

(c) दालें

(d) गन्ना

173. भारत में नीचे दिए गए खाद्यान्नों का उनके उत्पादन (मिलियन टन में) का सही हासवान क्रम कौन-सा है ?

(a) गेहूँ-चावल-दाले-मोटे अनाज 

(b) चावल-गेहूँ-दालें-मोटे अनाज

(c) गेहूँ-चावल-मोटे अनाज-दालें 

(d) चावल-गेहूँ-मोटे अनाज-दालें

174. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-1                   सूची-1

A खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि   1. हरित क्रांति

B. दुग्ध उत्पादन            2 श्वेत क्रांति

C मत्स्य पालन              3. नीली क्रांति 

D. उर्वरक                   4 भूरी क्रांति

175. समर्थित मूल्यों पर खाद्यान्नों की सार्वजनिक खरीद नीति सुनिश्चित करती है-

1. कृषि मूल्यों में स्थिरता 

2. कृषकों को प्रेरणादायक मूल्य

3. सार्वजनिक वितरण के लिए खाद्यान्नों का भंडारण

उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है?

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1, 2 और 3

(d) केवल 3 

176. न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारक है-

(a) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् 

(b) राज्य सरकार

(c) कृषि लागत एवं मूल्य आयोग 

(d) इनमें से कोई नहीं

177. भारत का वह राज्य जो अनाज उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है, है-

(a) पंजाब

(b) हरियाणा

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश

178. किस प्रकार के उत्पादों के लिए CACP न्यूनतम समर्थन कीमत की सिफारिश करता है?

(a) औद्योगिक उत्पाद

(b) कृषि उत्पाद

(c) भैषज उत्पाद

(d) इनमें से कोई नहीं 

Indian Economy Agriculture MCQ

179. विश्व में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्थान है-

(a) प्रथम 

(b) द्वितीय

(c) तृतीय 

(d) चतुर्थ

180. भारत से निम्नलिखित में से कौन-सा एक उत्पाद सामान्यतः निर्यात नहीं किया जाता है?

(a) गेहूँ

(b) चावल

(c) चीनी

(d) दालें

181. भारत में एग्रो इकोलॉजिकल जोन्स की संख्या है-

(a) 16

(b) 20 

(c) 27

(d) 31

182. फसलोत्पादन में ‘नत्रजन उपयोग क्षमता’ की वृद्धि की जा सकती है-

(a) उर्वरक की मात्रा के बार-बार प्रयोग द्वारा

(b) नत्रजन अवरोधक के प्रयोग द्वारा

(c) नत्रजन धीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा

(d) उपर्युक्त सभी के द्वारा

183. निम्नलिखित में से किस प्रान्त में सोयाबीन खेती के अन्तर्गत क्षेत्र सर्वाधिक

(a) उ० प्र०

(b) बिहार

(c) म०प्र०

(d) महाराष्ट्र

184. इन्द्रधनुषीय क्रान्ति का संबंध है-

(a) हरित क्रांति से

(b) श्वेत क्रान्ति से

(c) नीली क्रान्ति से

(d) इन सभी से

185. मिश्रित कृषि में सम्मिलित है-

(a) विभिन्न फसलों का योजनाबद्ध तरीके से उत्पादन

(b) रबी के साथ-साथ खरीफ फसलों को उगाना

(c) कई तरह की फसलें उगाना तथा पशुपालन भी करना

(d) फलों को उगाना तथा सब्जियों को भी

186. द्वितीय हरित क्रांति का सम्बन्ध होगा-

(a) अधिक उपज देने वाले बीजों से 

(b) गेहूँ के उत्पादन से

(c) चावल के उत्पादन से 

(d) जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग से

187. भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-

(a) पंजाब 

(b) हरियाणा 

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) मध्य प्रदेश

188. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है-

(a) गुजरात

(b) आन्ध्र प्रदेश 

(c) कर्नाटक 

(d) मध्य प्रदेश

189. सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लक्ष्य है-

(a) गरीबों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना

(b) जमाखोरी एवं कालाबाजारी रोकना

(c) व्यापारियों द्वारा अधिक मूल्य लिये जाने से रोकना

(d) उपर्युक्त सभी

190. निम्न राज्यों में………..को छोड़कर सभी में कृषि भूमि का प्रतिशत काफी अधिक है।

(a) पंजाब

(b) हरियाणा

(c) उत्तर प्रदेश

(d) सिक्किम

191. निम्नलिखित में से कौन-सी फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रों में उगायी जाती हैं?

(a) अरहर एवं चना

(b) मूंग एवं उड़द

(c) चावल एवं मिलेट

(d) मक्का एवं मूंगफली

192. मध्य प्रदेश विशालतम उत्पादक है-

(a) कपास का 

(b) तिलहन का 

(c) दलहन का 

(d) मक्का का

193. विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक है-

(a) ब्राजील 

(b) अमेरिका 

(c) भारत 

(d) जापान

194. भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?

(a) बिहार एवं उ० प्र०

(b) उ० प्र० एवं राजस्थान

(c) आ० प्र० एवं जम्मू-कश्मीर 

(d) पंजाब एवं हि० प्र०

195. निम्नलिखित में से किस फसल में उ० प्र० भारत में सबसे बड़ा उत्पादक नहीं है?

(a) आलू

(b) चावल 

(c) गन्ना

(d) गेहूँ

196. दुग्ध के अग्रणी उत्पादकों का सही अवरोही क्रम है- VE.A-

(a) चीन, भारत, रूस, यू.एस.ए.

(b) भारत, यू.एस.ए., चीन, रूस

(c) यू.एस.ए., भारत, चीन, रूस 

(d) भारत, चीन, यू.एस.ए., रूस

197. ‘मसालों का बागान’ कहा जाने वाला राज्य है-

(a) कर्नाटक

(b) केरल

(c) महाराष्ट्र

(d) तमिलनाडु

Indian Economy Agriculture MCQ

198. ‘स्वर्णिम क्रांति’ किससे सम्बन्धित है?

(a) रेशम कीटपालन

(b) उद्यान कृषि

(c) मधुमक्खी पालन

(d) अंगूरोत्पादन 

199. भारतीय कृषि का किसी महत्वपूर्ण स्तर तक यंत्रीकरण किस कारण से संभव नहीं है ?

(a) छोटे जोत क्षेत्र

(b) ट्रैक्टरों की कमी

(c) किसानों की गरीबी

(d) लोगों की उदासीनता 

200. निम्नलिखित में से कौन ‘राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन’ में शामिल नहीं है ?

(a) तिलहन 

(b) गेहूँ 

(c) चावल 

(d) दलहन

201. ‘प्रत्येक वस्तु इन्तजार कर सकती है, लेकिन कृषि नहीं’ उपर्युक्त कथन का श्रेय दिया जाता है-

(a) जगजीवन राम को

(b) जवाहरलाल नेहरू को

(c) महात्मा गाँधी को

(d) सरदार पटेल को

202. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारतवर्ष में फसल बीमा योजना 1985 ई० में प्रारंभ की गई।

2. उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु क्षेत्रों की कुल संख्या 9 है ।

3. काम के बदले अनाज कार्यक्रम 1977 ई० में प्रारंभ किया गया।

4. नीली क्रान्ति का सम्बन्ध सरसों उत्पादन से है। म

इन कथनों में-

(a) केवल 1 तथा 2 सही है 

(b) केवल 2 तथा 3 सही है

(c) केवल 3 तथा 4 सही है 

(d) केवल 1, 2 तथा 3 सही है

203. एग्मार्क एक्ट भारत में कब लागू किया गया?

(a) 1937 में 

(b) 1952 में 

(c) 1957 में 

(d) 1965 में

204. राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबन्धन अकादमी अवस्थित है-

(a) बंगलुरु में 

(b) हैदराबाद में 

(c) कोलकाता में 

(d) नई दिल्ली में

205. भारतीय दलहन शोध संस्थान स्थित है-

(a) इलाहाबाद में 

(b) फैजाबाद में 

(c) कानपुर में 

(d) इन्दौर में

206. मौसम आधारित फसल बीमा योजना सर्वप्रथम लागू की गई थी-

(a) हरियाणा में 

(b) कर्नाटक में 

(c) पंजाब में

(d) तमिलनाडु में

207. केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अवस्थित है—

(a) बंगलुरु में

(b) चण्डीगढ़ में 

(c) लखनऊ में 

(d) नागपुर में

208. शस्य वानिकी का राष्ट्रीय शोध केन्द्र अवस्थित है-

(a) हैदराबाद में 

(b) झाँसी में

(c) नासिक में 

(d) पटना में

209. निम्नलिखित में से किस बैंक ने किसानों तक आसानी से पहुँचने के लिए किसान क्लब’ का निर्माण किया है ?

(a) इलाहाबाद बैंक

(b) पंजाब नेशनल बैंक

(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(d) भारतीय स्टेट बैंक

210. ‘राष्ट्रीय विशेष कृषि उपज योजना’ मुख्य रूप से किससे सम्बन्धित है ?

(a) नकदी फसलों से

(b) खाद्यान्न से

(c) सब्जियों से

(d) निर्यात योग्य कृषि उत्पाद से

211. राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरम्भ किया गया था?

(a) 11वीं पंचवर्षीय योजना में

(b) 10वीं पंचवर्षीय योजना में

(c) 9वीं पंचवर्षीय योजना में

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

212. IR-20 किस चीज की अधिक पैदावार देने वाली किस्म है?

(a) कपास

(b) चावल

(c) गेहूँ

(d) गन्ना

213. विगत एक दशक में भारत में किस एक निम्नलिखित फसल के लिए प्रयुक्त कुल कृष्ट भूमि लगभग एक जैसी बनी रही है?

(a) चावल 

(b) तिलहन 

(c) दलहन

(d) गन्ना

214. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक लक्ष्य देश के चुनिंदा जिलों में खेतीगत जमीन में बढ़ोतरी एवं उत्पादकता में वृद्धि लाकर कुछ फसलों की उत्पादकता में वृद्धि लाना है; ये फसलें कौन-कौन-सी हैं?

(a) केवल चावल एवं गेहूँ 

(b) केवल चावल, गेहूँ एवं दलहन

(c) केवल चावल, गेहूँ, दलहन एवं तिलहन

(d) चावल, गेहूँ, दलहन, तिलहन एवं सब्जियाँ

215. ……. के बाद की अवधि के दौरान खाद्यान्नों विशेषतः गेहूँ के उत्पादन में बहुत

वृद्धि हुई थी।

(a) 1954 

(b) 1964 

(c) 1965 

(d) 1966

216. निम्नलिखित विशेषताएँ भारत के एक राज्य की विशेषताएँ हैं-

1. उसका उत्तरी भाग शुष्क एवं अर्द्धशुष्क है।

2. उसके मध्य भाग में कपास का उत्पादक होता है।

3. उस राज्य में खाद्य फसलें की तुलना में नकदी फसलों की खेती अधिक होती है।

उपर्युक्त सभी विशेषताएँ निम्नलिखित में से किस एक राज्य में पायी जाती है?

(a) आन्ध्र प्रदेश 

(b) गुजरात

(c) कर्नाटक 

(d) तमिलनाडु

217. कवन (A) : भारत में दालों की कमी है, परन्तु प्रोटीनों की नहीं।

कारण (R): दालों की माँग की वरीयता है

कूट:

(a) A और R दोनों सही है और R,A की सही व्याख्या करता है

(b) A और R दोनों सही है, परन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं करता है

(c) A सही है, परन्तु R गलत है

(d) A गलत है, परन्तु R सही है

218. निम्नलिखित में से कौन-सा कृषि उत्पाद अपने निर्यात से देश के लिए सर्वाधिक विदेशी मुद्रा प्राप्त करता है?

(a) कहवा

(b) बासमती चावल

(c) कच्ची कपास

(d) चाय

219. निम्नलिखित में से कौन भारत के कृषि निर्यात की सर्वाधिक मूल्यवान वस्तु है ?

(a) खली

(b) कच्ची कपास 

(c) चावल

(d) मसाले

220. देश में छोटे किसानों को परिभाषित किया गया है, वे किसान जिनके पास जोत क्षेत्र है-

(a) 1 हेक्टेयर से कम

(b) 1 से 2 हेक्टेयर

(c) 2 से 3 हेक्टेयर

(d) 3 से 4 हेक्टेयर

Indian Economy Agriculture MCQ

221. भारत में कॉफी की खेती के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र कौन-सा है ?

(a) कच्छ का रन

(b) दक्षिणी पठार

(c) सिन्धु गंगा घाटी

(d) ब्रह्मपुत्र घाटी 

222. HYV कार्यक्रम को भारत में भी कहा जाता है।

(a) श्वेत क्रांति

(b) नीली क्रांति

(c) पारम्परिक कृषि

(d) नवकृषि नीति

Indian Economy Agriculture MCQ

223. वर्गीज कुरियन किससे सम्बद्ध है ?

(a) श्वेत क्रांति

(b) पीत क्रांति

(c) हरित क्रांति

(d) नीली क्रांति 

Indian Economy Agriculture MCQ

भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू
भारत की राष्ट्रीय आय
मुद्रा एवं बैंकिंग
भारत के खनिज संसाधन
भारत के ऊर्जा संसाधन
भारत के उद्योग और औद्योगिक नीति

Indian Economy Agriculture MCQ

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Indian Industries And Policy
Indian Transportation And Communication

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *