13. भारतीय अर्थव्यवस्था विविध प्रश्न Indian Economy Miscellaneous Questions

1. ‘वेल्थ ऑफ नेशंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) एडम स्मिथ 

(b) मार्शल 

(c) पीगू

(d) कीन्स

2. ‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(a) डेविड रिकार्डो

(b) बी० एस० मिन्हास

(c) गुन्नार मिर्डल

(d) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ

3. ‘इण्डिया इज फोर सेल’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?

(a) विक्रम सेठ

(b) खुशवन्त सिंह

(c) शोभा डे

(d) चित्रा सुब्रह्मण्यम

4. पॉलिटिक्स ऑफ चरखा’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

(a) अशोक मेहता

(b) जे० सी० कृपलानी

(c) जे० बी० कृपलानी

(d) के०जी० मशरूवाला

5. Poverty and Unbritish Rule in India किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है ?

(a) लाला लाजपत राय

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) दादा भाई नौरोजी

(d) सत्येन्द्रनाथ टैगोर

6. ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ पुस्तक के लेखक हैं-

(a) दादा भाई नौरोजी

(b) सर एम० विश्वेश्वरैया

(c) मनमोहन सिंह

(d) के० एम० मुन्शी

7. ‘फ्री ट्रेड टुडे’ पुस्तक के लेखक हैं-

(a) पी० एन० भगवती

(b) जगदीश भगवती

(c) सी० रंगराजन

(d) जे० एम० लिंग्दोह

8. ‘एशियन ड्रामा’ किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?

(a) बी० एस० मिन्हास

(b) जे० एम० कीन्स

(c) गुन्नार मिर्डल

(d) डेविड रिकार्डो

Indian Economy Miscellaneous Questions

9. ‘दास कैपिटल’ किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?

(a) एडम स्मिथ

(b) कार्ल मार्क्स

(c) गुन्नार मिर्डल

(d) जोसेफ स्तालिन

10. निम्नलिखित में कौन-सी पुस्तक अमर्त्य सेन द्वारा नहीं लिखी गई है?

(a) क्लेक्टिव च्वॉयस एण्ड सोशल वेलफेयर

(b) ऑन इकोनॉमिक इन इक्विलिटी

(c) पॉवर्टी एण्ड फैमिन्स

(d) दि ट्राम्फ ऑफ मार्केट इकोनोमिक्स

11. नोबल पुरस्कार विजेता प्रथम एशियाई अर्थशास्त्री प्रो० अमर्त्य सेन की लिखित पुस्तक है-

(a) कलेक्टिव च्वाइस एण्ड सोशल वेलेफेयर

(b) पॉवर्टी एण्ड फैमिन्स

(c) इण्डिया इकोनॉमिक डेवलपमेन्ट एण्ड सोशल आपॉरचुनिटी

(d) उपर्युक्त में से सभी

12. वाणिज्यिक पत्रिका ‘वाणिज्य’ का प्रकाशन कहाँ से होता है?

(a) नई दिल्ली से

(b) मुम्बई से

(c) न्यूयॉर्क से

(d) कोलकाता से

13. ‘योजना’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है?

(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा

(b) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा

(c) प्रकाशन विभाग द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं 

14. ‘गोल्डन हैंडशेक’ स्कीम किससे सम्बन्धित है?

(a) विदेशी कम्पनियों को आमंत्रित करना 

(b) सार्वजनिक उद्यमों में निजी निवेश

(c) संयुक्त उद्यम स्थापित करना 

(d) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

15. किन चार देशों को ‘एशियन टाइगर’ कहा जाता है ?

(a) हांगकांग, सिंगापुर, द० कोरिया, ताइवान

(b) हांगकांग, चीन, सिंगापुर, ताइवान

(c) हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर, चीन

(d) हांगकांग, द० कोरिया, चीन, ताइवान

16, अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसने स्थापित किया था ?

(a) अल्फ्रेड नोबेल

(b) स्वीडन का सेन्ट्रल बैंक

(c) नोबेल समिति

(d) विश्व बैंक

17. ‘द फ्यूचर ऑफ इण्डिया’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?

(a) विमल जालान 

(b) दीपक चोपड़ा 

(c) अमिताभ घोष 

(d) एन. के. सिंह

18. भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवर्धित कर (VAT) लागू हुआ ?

(a) झारखण्ड

(b) दिल्ली

(c) हरियाणा

(d) गोवा

Indian Economy Miscellaneous Questions

19. निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री को ‘अर्थशास्त्र का जनक’ कहा जाता है ?

(a) माल्थस

(b) रॉबिन्सन

(c) रिकॉर्डो

(d) एडम स्मिथ

20 मध्याह्न भोजन योजना सम्बन्धित नहीं है-

(a) शैक्षिक उन्नतिकरण से 

(b) सामाजिक समता से

(c) भोजन का अधिकार से 

(d) शिशु पोषण से 

21. मॉडवेट (MODVAT) सम्बन्धित है-

(a) उत्पाद कर से

(b) मूल्यवर्द्धित कर से 

(c) धन कर से

(d) आय कर से

22. ‘आधार’ एक कार्यक्रम है-

(a) वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु

(b) किशोरियों को पोषण सहायता उपलब्ध कराने हेतु

(c) सामान्य जन को सामाजिक सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु

(d) भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने हेतु 

23. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था?

(a) 1936 ई० 

(b) 1948 ई० 

(c) 1951 ई० 

(d) 1956 ई०

24. इन्दिरा आवास योजना किन लोगों को आवास में सहायता देने वाली योजना है?

(a) विकलांगों को आवास 

(b) अनाथों को आवास

(c) गरीब ग्रामीणों को आवास 

(d) गरीब नगरवासियों को आवास

25. एग्मार्क (Agmark) है-

(a) नियंत्रित कृषि बाजार

(b) अंडा उत्पादन के लिए एक सरकारी संस्था

(c) किसानों की सहकारी समिति

(d) पदार्थों की गुणवक्ता के लिए एक मोहर 

26. ट्रिप्स (Trips) और ट्रिम्स (trims) पद सम्बन्धित है-

(a) IMF से

(b) WTO से

(c) IBRD से

(d) IDA से 

27. कार्ल मार्क्स निम्नलिखित में से किस देश के थे?

(a) जर्मनी

(b) हॉलैंड

(c) फ्रांस

(d) ब्रिटेन

28 आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी किये गये आँकड़ों के अनुसार गंदी बस्तियों की सबसे अधिक संख्या निम्नलिखित में से किस राज्य में है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) पश्चिम बंगाल

(c) महाराष्ट्र

(d) आन्ध्र प्रदेश

29. कार्ल मार्क्स की पुस्तक ‘दास कैपिटल’ प्रकाशित हुई थी-

(a) 1857 में

(d) 1872 में

(b) 1862 में 

(c) 1867 में

30. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धि वस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए पेंशन की राशि प्रतिमाह रु० 200 से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?

(a) रु० 300 

(b) रु०400 

(c) रु० 500 

(d) रु0 1000

Indian Economy Miscellaneous Questions

31. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस कल्याण योजना का आरम्भ किया है ?

(a) जीवन आधार

(b) जीवन कोमल

(c) मध्याह्न भोजन योजना 

(d) जीवन अमृत

(e) जीवन मित्र

32. निम्नलिखित में से कौन सी योजना भारत सरकार द्वारा आरम्भ नहीं की गई है?

(a) वृद्धावस्था पेंशन योजना

(b) भारत निर्माण योजना

(c) कुटीर ज्योति योजना

(d) स्वच्छ जल योजना

(e) जीवन तरंग

33. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कामगारों की मजदूरी अब आधारित है।

(a) थोक मूल्य सूचकांक

(b) बैंकों की मूल उधार दर

(c) RBI द्वारा निर्धारित रेपो दर 

(d) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

(e) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज सूचकांक

34. भारत के समतल प्रदेश में स्थित गाँव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आते हैं, यदि उस गाँव की जनसंख्या से अधिक हो।

(a) 500 

(b) 1000 

(c) 1500 

(d) 2000

35. भारत के शहरों को गंदी बस्ती रहित बनाने के लिए कौन-सी योजना शुरू की गई है?

(a) जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन

(b) भारत निर्माण

(c) राजीव आवास योजना

(d) इन्दिरा आवास योजना

(e) इनमें से कोई नहीं

36. नियमित रूप से स्कूल जाने हेतु बच्चों को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शुरू की गई है?

(a) कुटीर ज्योति

(b) मध्याह्न भोजन

(c) मनरेगा

(d) राजीव आवास योजना

(e) भारत निर्माण

37. देश के सभी जिलों में कार्यान्वित किया जा रहा कार्यक्रम है-

(a) नवोदय विद्यालय

(b) राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना

(c) सर्वशिक्षा योजना

(d) मनरेगा

38. PURA (Providing Urban Amenities in Rural Areas) ग्रामीण विकास से सम्बन्धित कार्यक्रम को सर्वप्रथम प्रस्तुत किया-

(a) ए०पी०जे० अब्दुल कलाम ने 

(b) मनमोहन सिंह ने

(c) एम० एस० स्वामीनाथन ने

(d) अटल बिहारी वाजपेयी ने

39. निम्नलिखित राज्यों में से किसके द्वारा ‘अपना वन अपना धन’ योजना प्रारंभ की गई है?

(a) उत्तर प्रदेश द्वारा

(b) मध्य प्रदेश द्वारा

(c) हिमाचल प्रदेश द्वारा

(d) अरुणाचल प्रदेश द्वारा

40. ‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम का लोगो (Logo) हैं-

(a) शेर

(b) हाथी

(c) चीता

(d) कंगारू

41. निम्नलिखित में से कौन भारत निर्माण का अंग नहीं है?

(a) ग्रामीण आवास

(b) ग्रामीण विद्युतीकरण

(c) कृषि आधारित उद्योग

(d) ग्रामीण टेलीफोनी 

Indian Economy Miscellaneous Questions

भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू
भारत की राष्ट्रीय आय
मुद्रा एवं बैंकिंग
भारत के खनिज संसाधन
भारत के ऊर्जा संसाधन
भारत के उद्योग और औद्योगिक नीति
भारतीय कृषि
परिवहन एवं संचार
भारत का वित्तीय राजस्व
भारत में आर्थिक नियोजन
भारत का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
भारत आर्थिक की समितियाँ

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
How Economy Committee Work
Nature Of Indian Economy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *