33. आपातकाल  (Indian Emergency भारतीय आपातकाल)

33. आपातकाल उपबंध

1. भारतीय संविधान के अंतर्गत कितने प्रकार का आपातकाल होता है ?

(a) 2

(b) 4

(c) 3

(d) 1

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. भारत का राष्ट्रपति किस प्रकार के आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है ?

(a) राष्ट्रीय आपातकाल

(c) वित्तीय आपातकाल

(b) राज्यीय संवैधानिक आपातकाल

(d) इनमें से सभी

3. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति

करता है?

(a) अनु० 352 

(b) अनु० 356

(c) अनु० 360 

(d) अनु० 368

4. अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा की जा चुकी है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

5. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किन परिस्थितियों में कर सकता है ?

(a) युद्ध

(b) बाह्य आक्रमण

(c) सशस्त्र विद्रोह

(d) इनमें से सभी

6. बाह्य आक्रमण के आधार पर अब तक राष्ट्रपति ने कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा की है?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

7. आन्तरिक अशान्ति के आधार पर अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा की गई है ?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

8. देश में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा कब की गई?

(a) 26 अक्टूबर, 1962

(b) 4 सितम्बर, 1962

(c) 5 नवम्बर, 1962

(d) 16 दिसम्बर, 1962

9. देश में दूसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा कब की गई?

(a) 14 दिसम्बर, 1966

(b) 9 अगस्त, 1969

(c) 3 दिसम्बर, 1971

(d) 25 जून, 1975

10. राष्ट्रपति ने तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा कब की?

(a) 26 अगस्त, 1962

(b) 3 दिसम्बर, 1971

(c) 26 जून, 1975

(d) 27 मार्च, 1977

11. तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति ने किस आधार पर की?

(a) युद्ध

(b) बाह्य आक्रमण

(c) आन्तरिक अशान्ति

(d) सशस्त्र विद्रोह

12. प्रथम राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति कौन थे?

(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

(b) डॉ० एस० राधाकृष्णन

(c) डॉ० जाकिर हुसैन

(d) वी० वी० गिरि

13. द्वितीय राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के समय देश के राष्ट्रपति थे-

(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन 

(b) डॉ० जाकिर हुसैन

(c) वी०वी० गिरि

(d) फखरुद्दीन अली अहमद

Indian Emergency भारतीय आपातकाल

14. 1975 में तीसरे राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा किसने की?

(a) डॉ० जाकिर हुसैन

(b) वी०वी० गिरि

(c) बी० डी० जत्ती

(d) फखरुद्दीन अली अहमद

15. 1975 के राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?

(a) मंत्रिमंडल के मौखिक सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की

(b) मंत्रिमंडल के लिखित सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की

(c) प्रधानमंत्री के लिखित सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की

(d) मंत्रिमंडल के अनुमोदन के पूर्व ही प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने यह उद्घोषणा की

16. 44वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 ने अनुच्छेद 352 में किस शब्द के स्थान पर सशस्त्र विद्रोह शब्द रखे गए?

(a) आन्तरिक अशान्ति

(b) हिंसात्मक आन्दोलन

(c) संवैधानिक विफलता

(d) षड्यन्त्र

17. राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है-

(a) एक माह के अंदर

(b) दो माह के अंदर

(c) एक वर्ष के अंदर

(d) छह माह के अंदर

18. राष्ट्रीय आपातकाल की अधिकतम अवधि की सीमा है-

(a) 2 वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 5 वर्ष

(d) कोई समय सीमा नहीं

19. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपात की घोषणा कर सकते हैं, तब-

(a) जब उन्हें लगे कि भारत की सुरक्षा खतरे में है

(b) प्रधानमंत्री उन्हें ऐसा करने का परामर्श दे

(c) उन्हें ऐसा करने के लिए केन्द्रीय कैबिनेट का लिखित निर्णय प्राप्त हो

(d) संसद ऐसी उद्घोषणा के लिए प्रस्ताव पारित करे

20. राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का स्वतः प्रभाव होता है-

(a) अनुच्छेद 19 के अन्तर्गत प्राप्त मूल अधिकारों का निलम्बन

(b) अनुच्छेद 20 व 21 के अन्तर्गत प्राप्त मूल अधिकारों को छोड़कर शेष सभी मूल अधिकारों का निलम्बन

(c) राज्यों में राष्ट्रपति शासन का प्रवर्तन

(d) न्यायालयों की सभी प्रकार की रिट भारी करने की शक्ति पर प्रतिबन्ध

21. राष्ट्रीय आपातकाल में संविधान की संघीय प्रकृति का क्या होता है?

(a) समाप्त कर दी जाती है 

(b) निलंबित कर दी जाती है

(c) वैसी ही बनी रहती है

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. 44वें संविधान संशोधन के पश्चात् राष्ट्रपति को निम्नलिखित परिस्थितियों में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार प्राप्त है-

(a) युद्ध, बाह्य आक्रमण या आन्तरिक अशान्ति से उत्पन्न परिस्थिति

(b) युद्ध, बाह्य आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह से उत्पन्न परिस्थिति

(c) केवल युद्ध या बाह्य आक्रमण की स्थिति में

(d) युद्ध, आन्तरिक गड़बड़ी या सैनिक उपद्रव के समय

23. राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं-

(a) हथियारबंद विद्रोह के आधार पर

(b) बाहरी आक्रमण के आधार पर

(c) युद्ध के आधार पर

(d) ऊपर वर्णित सभी कारणों के आधार पर

24. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अनुसार राष्ट्रीय आपात की घोषणा निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में की जा सकती है?

(a) संवैधानिक मशीनरी की विफलता

(b) बाह्य आक्रमण

(c) आन्तरिक अशान्ति

(d) युद्ध, बाह्य आक्रमण, सशस्त्र विद्रोह

25. संसद के दोनों सदनों को कितने दिनों के अंदर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए?

(a) 15 दिनों में

(b) 1 महीना में

(c) 2 महीने में

(d) 3 महीने में

26. युद्ध या बाह्य आक्रमण के कारण की गई आपातकाल की घोषणा का संसद द्वारा अनुमोदन होना चाहिए?

(a) एक महीने में

(b) दो महीने में

(c) तीन महीने में

(d) चार महीने में

27. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने पर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?

(a) अनुच्छेद 352

(b) अनुच्छेद 354

(c) अनुच्छेद 355

(d) अनुच्छेद 356

Indian Emergency भारतीय आपातकाल

28. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की उद्घोषणा किस व्यक्ति के प्रतिवेदन मिलने पर राष्ट्रपति करता है?

(a) राज्य के राज्यपाल

(b) राज्य के मुख्यमंत्री

(c) राज्य के गृहमंत्री

(d) राज्य के विधानसभाध्यक्ष

29. राज्य में राष्ट्रपति शासन से तात्पर्य राज्य में किसके शासन से है ?

(a) सीधे राष्ट्रपति से

(b) कार्यकारी सरकार से

(c) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत मुख्यमंत्री के

(d) राज्य के राज्यपाल के

30. राष्ट्रपति द्वारा राज्यों में राष्ट्रपति शासन उदघोषणा के कितने दिनों के भीतर संसद की स्वीकृति आवश्यक है ?

(a) एक माह 

(b) दो माह 

(c) छह माह

(d) एक वर्ष

31. किसी राज्य में सामान्यतः किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है ?

(a) राज्यपाल

(b) मुख्यमंत्री

(c) राज्य विधानसभा

(d) राज्य उच्च न्यायालय

32. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की प्रारम्भिक अवधि कितनी होती है ?

(a) 1 वर्ष

(b) 3 माह 

(c) 6 माह

(d) दो वर्ष

33. राष्ट्रपति शासन किसी भी परिस्थिति में 1 वर्ष से अधिक समय तक लागू नहीं हो सकता है, परन्तु यह अवधि तीन वर्ष तक बढ़ायी जा सकती है, यदि-

(a) आपातकाल की घोषणा भारतीय संविधान की धारा 352 के अन्तर्गत की गई हो

(b) प्रधानमंत्री राष्ट्रपति से प्रार्थना करे कि अवधि बढ़ा दी जाये

(c) चुनाव आयोग घोषणा करे कि परिस्थिति चुनाव योग्य नहीं है

(d) सुप्रीम कोर्ट स्वीकृति दे दे

34. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन के लागू हो जाने पर निम्न में से किस कृत्यों के अलावा राज्य प्रशासन के सभी कृत्य संघीय नियंत्रण में आ जाते हैं ?

(a) विधायनी

(b) कार्यपालक

(c) न्यायिक

(d) इनमें से सभी

35. संसद द्वारा प्रस्ताव पारित होने पर किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन एक बार में कितने समय के लिए लागू होता है ?

(a) 1 माह 

(b) 2 माह 

(c) 6 माह 

(d) 12 माह

36. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन किसी परिस्थिति में अधिकतम कितनी अवधि तक लागू की जा सकती है?

(a) 2 वर्ष

(b) 3 वर्ष

(c) 4 वर्ष

(d) 5 वर्ष

37. 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा राष्ट्रपति शासन की 6 माह की अवधि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया था?

(a) 9 माह 

(b) 12 माह 

(c) 15 माह 

(d) 18 माह

38. प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?

(a) 4 अप्रैल, 1951

(b) 20 जून, 1951

(c) 27 अप्रैल, 1951

(d) 23 दिसम्बर, 1951

39. प्रथम बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लागू किया गया?

(a) प०बंगाल

(b) केरल

(c) मैसूर 

(d) पंजाब (पेप्सू)

40. अब तक किस राज्य में सर्वाधिक लम्बी अवधि तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा?

(a) नगालैंड

(b) जम्मू-कश्मीर 

(c) असम

(d) पंजाब

41. राष्ट्रपति शासन की सर्वाधिक बार घोषणा की गई-

(a) इन्दिरा गाँधी के प्रथम शासनकाल में 

(b) इन्दिरा गाँधी के दूसरे शासनकाल में

(c) मोरारजी देसाई के शासनकाल में 

(d) नरसिंह राव के शासनकाल में

42. अनुच्छेद 356 की व्यवस्थाओं का प्रयोग करते समय राष्ट्रपति किन शक्तियों को अपने हाथ में ले सकता है ?,

1. कार्यपालिका शक्तियाँ 

2. विधायी शक्तियाँ 

3. न्यायिक शक्तियाँ

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

(a) 1,2 एवं 3

(b) 2 एवं 3

(c) 1 एवं 2

(d) 1 एवं 3

43. संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राष्ट्रपति देश में वित्तीय आपात की घोषणा करता है?

(a) अनुच्छेद 352

(b) अनुच्छेद 355

(c) अनुच्छेद 356

(d) अनुच्छेद 360

44. अब तक भारत में कितनी बार वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा की गई है?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) अभी तक नहीं

45. निम्नलिखित में से कौन-सी ऐसी आपात स्थिति है, जिसकी घोषणा अभी तक भारत में नहीं की गई है?

(a) आन्तरिक अशान्ति के कारण उत्पन्न आंतरिक आपात स्थिति

(b) बाहरी खतरों के कारण उत्पन्न बाह्य आपात स्थिति

(c) राज्यों में संवैधानिक व्यवस्था भंग हो जाने के कारण उत्पन्न राजकीय आपात स्थिति

(d) वित्तीय आपात स्थिति

46. वित्तीय आपात स्थिति के दौरान राज्य विधानमंडलों द्वारा पारित सभी वित्त विधेयकों को निम्नलिखित में से किसके विचारार्थ आरक्षित रखा जाता है ?

(a) राज्यपाल

(b) प्रधानमंत्री

(c) संसद

(d) राष्ट्रपति

47. वित्तीय आपात के दौरान राष्ट्रपति राज्य के किस प्रकार के विधेयकों की स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किये जाने के लिए बाध्य कर सकता है ?

(a) साधारण विधेयक

(b) वित्तीय विधेयक

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Indian Emergency भारतीय आपातकाल

48. भारत के संविधान के अनुच्छेद 360 के अधीन वित्तीय आपात से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. वित्तीय आपात की उद्घोषणा दो मास की समाप्ति पर प्रवर्तन में नहीं रहेगी, यदि उस अवधि की समाप्ति से पहले संसद के दोनों सदनों के संकल्पों द्वारा उसका अनुमोदन नहीं कर दिया जाता है।

2. यदि वित्तीय आपात प्रवर्तन में हो, तो भारत का राष्ट्रपति संघ के कार्यकलाप के संबंध में सेवा करने वाले सभी या किसी वर्ग के व्यक्तियों के, परन्तु जिनके अन्तर्गत उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नहीं आते वेतनों और भत्तों में कमी करने के लिए निर्देश देने में सक्षम है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है | हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

49. भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई?

(a) 5 बार

(b) 4 बार

(c) 1 बार 

(d) कभी नहीं

50. संसद द्वारा आपातकाल की उद्घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है?

(a) 14 दिन

(b) 1 माह

(c) 3 माह

(d) 6 माह

51. राज्य में आपातकाल के समय राज्य का शासन किसके हाथ में रहता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) मुख्यमंत्री

(c) प्रधानमंत्री

(d) मुख्य न्यायाधीश 

Indian Emergency भारतीय आपातकाल

  1. Comptroller General नियंत्रक-महालेखा परीक्षक
  2. Parliamentary Committee संसदीय समिति
  3. Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय
  4. Indian High-Court उच्च न्यायालय
  5. State Governor भारतीय राज्यपाल
  6. State Chief Minister मुख्यमंत्री
  7. Legislative Assembly विधान परिषद्
  8. State Assembly राज्य विधानसभा
  9. Regional Councils क्षेत्रीय परिषद
  10. Election Commission निर्वाचन आयोग
  11. Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
  12. Official Language भारतीय राजभाषा
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Official Language भारतीय राजभाषा
UT Administration संघ-राज्य प्रशासन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *