24. उच्च न्यायालय (Indian High-Court उच्च न्यायालय)
1. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?
(a) 18
(b) 21
(c) 24
(d) 28
Learn Spoken English Easily
2. देश के 24 तच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या कितनी है?
(a) 356
(b) 398
(c) 556
(d) 906
3. भारत के किस तरच न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है?
(a) हि०प्र० तरच न्यायालय
(b) केरल उच्च न्यायालय
(c) गुजरात उच्च न्यायालय
(d) सिक्किम उच्च न्यायालय
4. भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है ?
(a) बम्बई उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) गुवाहाटी उच्च न्यायाल
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
5. भारत के 24 उच्च न्यायालयों में किसकी स्थापना सबसे बाद में हुई है ?
(a) सिक्किम उच्च न्यायालय
(b) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
(c) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
(d) त्रिपुरा उच्च न्यायालय
6. बम्बई उच्च न्यायालय, कलकत्ता उच्च न्यायालय तथा मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना एक साथ हुई थी। इन उच्च न्यायालयों की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1862 ई०
(b) 1866 ई०
(c) 1884 ई०
(d) 1948 ई०
7. किस उच्च न्यायालय के सर्वाधिक स्थायी / अस्थायी खंडपीठ हैं?
(a) राजस्थान उच्च न्यायालय
(b) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(c) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(d) म०प्र० उच्च न्यायालय
8. भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है?
(a) लक्षद्वीप
(b) चण्डीगढ़
(c) दिल्ली
(d) पुडुचेरी
9. निम्नलिखित में से किस राज्य का अपना स्वयं का उच्च न्यायालय नहीं है?
(a) सिक्किम
(b) हि०प्र०
(c) ओडिशा
(d) नगालैंड
10. निम्नलिखित में से कौन सा उच्च न्यायालय एक से अधिक राज्यों का उच्च न्यायालय है?
(a) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(b) पटना उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय
(d) कर्नाटक उच्च न्यायालय
11. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1916 ई०
(b) 1917 ई०
(c) 1918 ई०
(d) 1921 ई०
12. भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है-
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(d) बम्बई उच्च न्यायालय
13. कुल संघ शासित क्षेत्रों में से मात्र एक में ही उसका अपना न्यायालय है। यह संघ शासित क्षेत्र है-
(a) चण्डीगढ़
(b) दिल्ली
(c) दमण व दीव
(d) पुडुचेरी
14. किन राज्यों में साझा उच्च न्यायालय है?
(a) कर्नाटक व आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात व ओडिशा
(c) महाराष्ट्र व गोवा
(d) मध्य प्रदेश व राजस्थान
15. भारत में उच्च न्यायालय सर्वप्रथम आरम्भ हुआ-
(a) बम्बई, मद्रास व कलकत्ता में
(b) दिल्ली व कलकत्ता में
(c) बम्बई, दिल्ली व मद्रास में
(d) मद्रास व बम्बई में
16. किसके अन्तर्गत कलकत्ता, मद्रास एवं बम्बई के उच्च न्यायालय स्थापित किये गये थे?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(b) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1861
(c) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1865
(d) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1911
17. गोवा राज्य किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है ?
(a) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) बम्बई उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) कर्नाटक उच्च न्यायालय
Indian High-Court उच्च न्यायालय
18. दादरा एवं नागर हवेली किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है?
(a) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(b) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(c) बम्बई उच्च न्यायालय
(d) मद्रास उच्च न्यायालय
19. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आते हैं?
(a) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) मद्रास उच्च न्यायालय
(d) इनमें से कोई नहीं
20. लक्षद्वीप संघ शासित प्रदेश किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है?
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) बम्बई उच्च न्यायालय
(c) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(d) केरल उच्च न्यायालय
21. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) भिलाई
(d) रायगढ़
22. उत्तराखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) मसूरी
(d) हरिद्वार
23. झारखण्ड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) दुमका
(b) जमशेदपुर
(c) राँची
(d) हजारीबाग
24. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(a) भोपाल
(b) इन्दौर
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर
25. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?
(a) कोट्टायम
(b) कोच्चि
(c) एर्नाकुलम
(d) त्रिवेन्द्रम
26. ओडिशा राज्य का उच्च न्यायालय कहाँ अवस्थित है?
(a) भुवनेश्वर
(b) कटक
(c) कोलकाता
(d) चाँदीपुर
27. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (उच्च न्यायालय) सूची-II (मूल स्थान)
A. राजस्थान उच्च न्यायालय 1. जोधपुर
B. ओडिशा उच्च न्यायालय 2. कटक
C. गुजरात उच्च न्यायालय 3. अहमदाबाद
D. केरल उच्च न्यायालय 4. अर्नाकुलम
28. दो या अधिक राज्यों या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना की जा सकती है-
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) संसद द्वारा कानून बनाकर
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
29. उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को घटाने या बढ़ाने का अधिकार किसे है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) राज्यपाल
(d) राज्य विधानमंडल
30. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) राज्य सरकार
(d) उच्चतम न्यायालय
31. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति निम्न में से किससे परामर्श करता है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) संबंधित राज्य के राज्यपाल
(d) उपर्युक्त सभी
32. उच्च न्यायालय में बकाया कार्य को निपटाने के लिए राष्ट्रपति अपर न्यायाधीश की नियुक्ति अधिक-से-अधिक कितने समय के लिए कर सकता है?
(a) 6 माह
(b) 1 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 3 वर्ष
Indian High-Court उच्च न्यायालय
33. उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त होने के लिए क्या अहर्ताएँ होनी चाहिए?
(a) वह भारत का नागरिक हो एवं उसकी आयु 62 वर्ष से कम हो
(b) उसने भारत क्षेत्र में कोई न्यायिक पद धारण किया हो
(c) वह किसी उच्च न्यायालय का या दो या अधिक ऐसे न्यायालय में लगातार अधिवक्ता रहा हो
(d) उपर्युक्त सभी
34. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का-
(a) वयस्क भारतीय नागरिकों द्वारा निर्वाचन होता है
(b) विधानमंडल के सदस्यों द्वारा निर्वाचन होता है
(c) राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्ति होती है
(d) मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति होती है
35. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश किसके समक्ष अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेता है?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) राज्यपाल
(d) राष्ट्रपति
36. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसको देता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) अपने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) अपने राज्य के राज्यपाल
37. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के आचरण पर बहस कहां की जा सकती है ?
(a) संसद में
(b) विधानसभा में
(c) लोकसभा में
(d) इनमें से कहीं नहीं
38. किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानान्तरित करनेका अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?
(a) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के विधि मंत्री
(d) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
39. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कौन हटा सकता है ?
(a) विशेष बहुमत से पारित संसद के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति अपनी ओर से
(c) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर राष्ट्रपति
40. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उसके पद से केवल किन प्रमाणित आधारों पर हटाया जा सकता है?
(a) कदाचार
(b) असमर्थता
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
41. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के सेवानिवृत्ति की अधिकतम उम्र सीमा क्या है ?
(a) 65 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 61 वर्ष
(d) 58 वर्ष
42. उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश को प्रतिमाह क्रमशः कितना वेतन मिलता है?
(a) 12,500 रु०; 10,000 रु०
(b) 12,500 रु०, 11,000 रु०
(c) 33,000 रु० 30,000 रु०
(d) 90,000 रु0, 80,000 रु०
43. किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते निम्नलिखित में से कौन-सी निधि पर भारित होते हैं?
(a) भारत की आकस्मिक निधि
(b) भारत की संचित निधि
(c) भारत की लोक-लेखा निधि
(d) संबंधित राज्य की संचित निधि
Indian High-Court उच्च न्यायालय
44. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति और अन्य न्यायाधीश कितनी आयु तक पद पर बने रहते हैं ?
(a) 64 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 62 वर्ष
45. उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की आयु के बारे में उत्पन्न किसी प्रश्न का विनिश्चय कौन करता है?
(a) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) संबंधित राज्य का राज्यपाल
(c) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति
46. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं ?
(a) अशा चण्डी
(b) कार्नेलिया सोराबजी
(c) दुर्वा बनर्जी
(d) लीला सेठ
47. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन है?
(a) अन्ना चण्डी
(b) लीला सेठ
(c) फातिमा बीबी
(d) कार्नेलिया सोराबजी
48. उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुल कितने न्यायाधीशों का प्रावधान संविधान में है?
(a) 36
(b) 48
(c) 64
(d) कोई सीमा नहीं
49. मौलिक अधिकारों को लागू करने अथवा अतिक्रमण करने के मामलों में उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस प्रकार का देश जारी कर सकता है?
(a) अधिकार पृच्छा
(b) परमादेश व प्रतिषेध
(c) बन्दी प्रत्यक्षीकरण व उत्प्रेषण लेख
(d) उपर्युक्त सभी
50. बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus) याचिका के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस याचिका को उच्च न्यायालय जारी कर सकता है ?
(a) उत्प्रेषण (Certiorari)
(b) परमादेश (Mandamus)
(c) अधिकार पृच्छा
(d) उपर्युक्त सभी
51. उच्च न्यायालय अपने अधीनस्थ न्यायालय या अर्धन्यायिक निकायों के विरुद्ध उत्प्रेषण रिट (Certiorari) तब जारी कर सकता है-
(a) जब निर्णय या आदेश में कोई विधि संबंधी त्रुटि हो
(b) जब निर्णय या आदेश को पारित करने में नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्त का उल्लंघन हुआ हो
(c) जब निर्णय या आदेश को पारित करने की अधिकारिता के आधिक्य में कार्य किया गया हो
(d) उपर्युक्त सभी में
52. उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अन्तर्गत आते है-
(a) संवैधानिक अधिकार
(b) सांविधिक अधिकार
(c) मौलिक अधिकार
(d) उपर्युक्त सभी
53. उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है ?
(a) विधि विभाग
(b) अधीनस्थ न्यायालय
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) लोक सेवा आयोग
54. भारत में उच्च न्यायालयों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. देश में 18 उच्च न्यायालय हैं
2. उनमें से तीन का क्षेत्राधिकार एक राज्य से अधिक है
3. किसी भी संघ राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय नहीं है
4. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की उम्र तक पद धारित करते हैं
इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 1,2 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) केवल 4
Indian High-Court उच्च न्यायालय
55. निम्न उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य केन्द्र शासित प्रदेश के लिए है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुवाहाटी
(c) इलाहाबाद
(d) दिल्ली
56. निम्न में से कौन सा कथन उच्च न्यायालय के सेवानिवृत जज के विषय में सही है?
(a) वह सर्वोच्च न्यायालय में वकालत कर सकता है
(b) वह भारत के सभी उच्च न्यायालयों में वकालत कर सकता है
(c) वह उसी उच्च न्यायालय में वकालत कर सकता है जहाँ से वह सेवानिवृत हुआ है
(d) भारत के किसी अदालत में वकालत नहीं कर सकता है
57. सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी कि बंद असंवैधानिक है ?
(a) आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) ओडिशा उच्च न्यायालय
58. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
उच्च न्यायालय मुख्य खण्डपीठ
(a) कर्नाटक उच्च न्यायालय — बंगलुरु
(b) म०प्र० उच्च न्यायालय — भोपाल
(c) राजस्थान उच्च न्यायालय — जोधपुर
(d) केरल उच्च न्यायालय — एर्नाकुलम
59. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन में कब कमी की जा सकती है?
(a) यदि संसद दो-तिहाई बहुमत से इसका आदेश पारित करे
(b) वित्तीय आपातकाल में
(c) यदि राज्य विधानमण्डल इस सन्दर्भ में कानून पारित करे
(d) किसी भी काल में नहीं।
60. बम्बई उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत कौन-से राज्य / संघ शासित क्षेत्र आते हैं?
1. महाराष्ट्र
2. गोवा
3. दादरा नागर हवेली
4. दमण व दीव
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
61. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है-
(a) राष्ट्रपति को
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(c) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्याधीश को
(d) राज्य के राज्यपाल को
62. भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुंज है-
(a) न्यायमूर्ति भगवती
(b) राजीव गाँधी
(c) डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
63. विधि आयोग के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि “प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिए ?”
(a) न्यायाधीश पी. एन. भगवती
(b) न्यायाधीश एम. हिदायतुल्लाह
(c) न्यायाधीश एच. आर. खन्ना
(d) न्यायाधीश वाई. के चन्द्रचूड़
64. भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य है (संघ राज्य क्षेत्र शामिल नहीं) ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Indian High-Court उच्च न्यायालय
65. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने की रीति के समान है।
2. उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात भारत के किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन (Plead) नहीं कर सकता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है | हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
66. नीचे दो वक्तव्य दिए गए है। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए-
कथन (A): भारत में प्रत्येक राज्य के राज्य क्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है।
कथन (R):भारत के संविधान में यह प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो।
(a) Aऔर दोनों सही । और R, A का सही पष्टीकरण है,
(b) A और दोनों राही । परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु सही है
67. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत में किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्षा अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता।
2. कोई व्यक्ति, भारत के किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्य क्षेत्र में कम- से कम पाँच वर्ष तक न्यायिक पद धारण नहीं किया।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है। हैं?
(a) केवल ।
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) नही 1 तथा न ही 2
68. संविधान के अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्देश परिवर्तित किया जा सकता है।
(a) राज्य के विधि मंत्री द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) उपर्युक्त किसी के द्वारा नहीं
69. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने हुत उम्मीदवार द्वारा-
(a) सत्र न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
(b) किसी उच्च न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
(c) किसी उच्च न्यायालय में 10 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
(d) उच्चतम न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
70. भारत में उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर आसीन सर्वप्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी?
(a) एम० फातिमा बीबी
(b) रेवा क्षेत्रपाल
(e) लीला सेठ
(d) कादम्बिनी गांगुली
71. निम्नलिखित में से किन राज्यों में मार्च, 2013 में उच्च न्यायालय स्थापित किए गये ?
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
24. उच्च न्यायालय (Indian High-Court उच्च न्यायालय)
1. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?
(a) 18
(b) 21
(c) 24
(d) 28
2. देश के 24 तच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या कितनी है?
(a) 356
(b) 398
(c) 556
(d) 906
3. भारत के किस तरच न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है?
(a) हि०प्र० तरच न्यायालय
(b) केरल उच्च न्यायालय
(c) गुजरात उच्च न्यायालय
(d) सिक्किम उच्च न्यायालय
4. भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है ?
(a) बम्बई उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) गुवाहाटी उच्च न्यायाल
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
5. भारत के 24 उच्च न्यायालयों में किसकी स्थापना सबसे बाद में हुई है ?
(a) सिक्किम उच्च न्यायालय
(b) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
(c) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
(d) त्रिपुरा उच्च न्यायालय
6. बम्बई उच्च न्यायालय, कलकत्ता उच्च न्यायालय तथा मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना एक साथ हुई थी। इन उच्च न्यायालयों की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1862 ई०
(b) 1866 ई०
(c) 1884 ई०
(d) 1948 ई०
7. किस उच्च न्यायालय के सर्वाधिक स्थायी / अस्थायी खंडपीठ हैं?
(a) राजस्थान उच्च न्यायालय
(b) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(c) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(d) म०प्र० उच्च न्यायालय
8. भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है?
(a) लक्षद्वीप
(b) चण्डीगढ़
(c) दिल्ली
(d) पुडुचेरी
9. निम्नलिखित में से किस राज्य का अपना स्वयं का उच्च न्यायालय नहीं है?
(a) सिक्किम
(b) हि०प्र०
(c) ओडिशा
(d) नगालैंड
10. निम्नलिखित में से कौन सा उच्च न्यायालय एक से अधिक राज्यों का उच्च न्यायालय है?
(a) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(b) पटना उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय
(d) कर्नाटक उच्च न्यायालय
11. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?
(a) 1916 ई०
(b) 1917 ई०
(c) 1918 ई०
(d) 1921 ई०
12. भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है-
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(d) बम्बई उच्च न्यायालय
13. कुल संघ शासित क्षेत्रों में से मात्र एक में ही उसका अपना न्यायालय है। यह संघ शासित क्षेत्र है-
(a) चण्डीगढ़
(b) दिल्ली
(c) दमण व दीव
(d) पुडुचेरी
14. किन राज्यों में साझा उच्च न्यायालय है?
(a) कर्नाटक व आंध्र प्रदेश
(b) गुजरात व ओडिशा
(c) महाराष्ट्र व गोवा
(d) मध्य प्रदेश व राजस्थान
15. भारत में उच्च न्यायालय सर्वप्रथम आरम्भ हुआ-
(a) बम्बई, मद्रास व कलकत्ता में
(b) दिल्ली व कलकत्ता में
(c) बम्बई, दिल्ली व मद्रास में
(d) मद्रास व बम्बई में
16. किसके अन्तर्गत कलकत्ता, मद्रास एवं बम्बई के उच्च न्यायालय स्थापित किये गये थे?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(b) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1861
(c) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1865
(d) भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम, 1911
17. गोवा राज्य किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है ?
(a) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) बम्बई उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) कर्नाटक उच्च न्यायालय
Indian High-Court उच्च न्यायालय
18. दादरा एवं नागर हवेली किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है?
(a) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(b) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(c) बम्बई उच्च न्यायालय
(d) मद्रास उच्च न्यायालय
19. अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आते हैं?
(a) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) मद्रास उच्च न्यायालय
(d) इनमें से कोई नहीं
20. लक्षद्वीप संघ शासित प्रदेश किस उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है?
(a) मद्रास उच्च न्यायालय
(b) बम्बई उच्च न्यायालय
(c) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(d) केरल उच्च न्यायालय
21. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) भिलाई
(d) रायगढ़
22. उत्तराखंड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) नैनीताल
(b) देहरादून
(c) मसूरी
(d) हरिद्वार
23. झारखण्ड उच्च न्यायालय की स्थापना कहाँ की गई है?
(a) दुमका
(b) जमशेदपुर
(c) राँची
(d) हजारीबाग
24. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(a) भोपाल
(b) इन्दौर
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर
25. केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है ?
(a) कोट्टायम
(b) कोच्चि
(c) एर्नाकुलम
(d) त्रिवेन्द्रम
26. ओडिशा राज्य का उच्च न्यायालय कहाँ अवस्थित है?
(a) भुवनेश्वर
(b) कटक
(c) कोलकाता
(d) चाँदीपुर
27. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (उच्च न्यायालय) सूची-II (मूल स्थान)
A. राजस्थान उच्च न्यायालय 1. जोधपुर
B. ओडिशा उच्च न्यायालय 2. कटक
C. गुजरात उच्च न्यायालय 3. अहमदाबाद
D. केरल उच्च न्यायालय 4. अर्नाकुलम
28. दो या अधिक राज्यों या संघीय प्रदेश के लिए एक सामान्य उच्च न्यायालय की स्थापना की जा सकती है-
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) संसद द्वारा कानून बनाकर
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
29. उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को घटाने या बढ़ाने का अधिकार किसे है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) राज्यपाल
(d) राज्य विधानमंडल
30. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) राज्य सरकार
(d) उच्चतम न्यायालय
31. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति निम्न में से किससे परामर्श करता है?
(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) संबंधित राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) संबंधित राज्य के राज्यपाल
(d) उपर्युक्त सभी
32. उच्च न्यायालय में बकाया कार्य को निपटाने के लिए राष्ट्रपति अपर न्यायाधीश की नियुक्ति अधिक-से-अधिक कितने समय के लिए कर सकता है?
(a) 6 माह
(b) 1 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 3 वर्ष
Indian High-Court उच्च न्यायालय
33. उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त होने के लिए क्या अहर्ताएँ होनी चाहिए?
(a) वह भारत का नागरिक हो एवं उसकी आयु 62 वर्ष से कम हो
(b) उसने भारत क्षेत्र में कोई न्यायिक पद धारण किया हो
(c) वह किसी उच्च न्यायालय का या दो या अधिक ऐसे न्यायालय में लगातार अधिवक्ता रहा हो
(d) उपर्युक्त सभी
34. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का-
(a) वयस्क भारतीय नागरिकों द्वारा निर्वाचन होता है
(b) विधानमंडल के सदस्यों द्वारा निर्वाचन होता है
(c) राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्ति होती है
(d) मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति होती है
35. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश किसके समक्ष अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेता है?
(a) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) राज्यपाल
(d) राष्ट्रपति
36. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसको देता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) अपने उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) अपने राज्य के राज्यपाल
37. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के आचरण पर बहस कहां की जा सकती है ?
(a) संसद में
(b) विधानसभा में
(c) लोकसभा में
(d) इनमें से कहीं नहीं
38. किसी न्यायाधीश को एक उच्च न्यायालय से दूसरे में स्थानान्तरित करनेका अधिकार निम्नलिखित में से किसको है ?
(a) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) भारत के विधि मंत्री
(d) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
39. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कौन हटा सकता है ?
(a) विशेष बहुमत से पारित संसद के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति अपनी ओर से
(c) मुख्यमंत्री की सलाह पर राज्यपाल
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश की सलाह पर राष्ट्रपति
40. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उसके पद से केवल किन प्रमाणित आधारों पर हटाया जा सकता है?
(a) कदाचार
(b) असमर्थता
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
41. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के सेवानिवृत्ति की अधिकतम उम्र सीमा क्या है ?
(a) 65 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 61 वर्ष
(d) 58 वर्ष
42. उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश को प्रतिमाह क्रमशः कितना वेतन मिलता है?
(a) 12,500 रु०; 10,000 रु०
(b) 12,500 रु०, 11,000 रु०
(c) 33,000 रु० 30,000 रु०
(d) 90,000 रु0, 80,000 रु०
43. किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते निम्नलिखित में से कौन-सी निधि पर भारित होते हैं?
(a) भारत की आकस्मिक निधि
(b) भारत की संचित निधि
(c) भारत की लोक-लेखा निधि
(d) संबंधित राज्य की संचित निधि
Indian High-Court उच्च न्यायालय
44. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति और अन्य न्यायाधीश कितनी आयु तक पद पर बने रहते हैं ?
(a) 64 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 62 वर्ष
45. उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की आयु के बारे में उत्पन्न किसी प्रश्न का विनिश्चय कौन करता है?
(a) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) संबंधित राज्य का राज्यपाल
(c) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति
46. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं ?
(a) अशा चण्डी
(b) कार्नेलिया सोराबजी
(c) दुर्वा बनर्जी
(d) लीला सेठ
47. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन है?
(a) अन्ना चण्डी
(b) लीला सेठ
(c) फातिमा बीबी
(d) कार्नेलिया सोराबजी
48. उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुल कितने न्यायाधीशों का प्रावधान संविधान में है?
(a) 36
(b) 48
(c) 64
(d) कोई सीमा नहीं
49. मौलिक अधिकारों को लागू करने अथवा अतिक्रमण करने के मामलों में उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस प्रकार का देश जारी कर सकता है?
(a) अधिकार पृच्छा
(b) परमादेश व प्रतिषेध
(c) बन्दी प्रत्यक्षीकरण व उत्प्रेषण लेख
(d) उपर्युक्त सभी
50. बन्दी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus) याचिका के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस याचिका को उच्च न्यायालय जारी कर सकता है ?
(a) उत्प्रेषण (Certiorari)
(b) परमादेश (Mandamus)
(c) अधिकार पृच्छा
(d) उपर्युक्त सभी
51. उच्च न्यायालय अपने अधीनस्थ न्यायालय या अर्धन्यायिक निकायों के विरुद्ध उत्प्रेषण रिट (Certiorari) तब जारी कर सकता है-
(a) जब निर्णय या आदेश में कोई विधि संबंधी त्रुटि हो
(b) जब निर्णय या आदेश को पारित करने में नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्त का उल्लंघन हुआ हो
(c) जब निर्णय या आदेश को पारित करने की अधिकारिता के आधिक्य में कार्य किया गया हो
(d) उपर्युक्त सभी में
52. उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अन्तर्गत आते है-
(a) संवैधानिक अधिकार
(b) सांविधिक अधिकार
(c) मौलिक अधिकार
(d) उपर्युक्त सभी
53. उच्च न्यायालय को किसका अधीक्षण करने का अधिकार है ?
(a) विधि विभाग
(b) अधीनस्थ न्यायालय
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) लोक सेवा आयोग
54. भारत में उच्च न्यायालयों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. देश में 18 उच्च न्यायालय हैं
2. उनमें से तीन का क्षेत्राधिकार एक राज्य से अधिक है
3. किसी भी संघ राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय नहीं है
4. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की उम्र तक पद धारित करते हैं
इनमें से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 1,2 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) केवल 4
Indian High-Court उच्च न्यायालय
55. निम्न उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य केन्द्र शासित प्रदेश के लिए है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुवाहाटी
(c) इलाहाबाद
(d) दिल्ली
56. निम्न में से कौन सा कथन उच्च न्यायालय के सेवानिवृत जज के विषय में सही है?
(a) वह सर्वोच्च न्यायालय में वकालत कर सकता है
(b) वह भारत के सभी उच्च न्यायालयों में वकालत कर सकता है
(c) वह उसी उच्च न्यायालय में वकालत कर सकता है जहाँ से वह सेवानिवृत हुआ है
(d) भारत के किसी अदालत में वकालत नहीं कर सकता है
57. सबसे पहले किस उच्च न्यायालय ने घोषणा की थी कि बंद असंवैधानिक है ?
(a) आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
(c) केरल उच्च न्यायालय
(d) ओडिशा उच्च न्यायालय
58. निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
उच्च न्यायालय मुख्य खण्डपीठ
(a) कर्नाटक उच्च न्यायालय — बंगलुरु
(b) म०प्र० उच्च न्यायालय — भोपाल
(c) राजस्थान उच्च न्यायालय — जोधपुर
(d) केरल उच्च न्यायालय — एर्नाकुलम
59. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन में कब कमी की जा सकती है?
(a) यदि संसद दो-तिहाई बहुमत से इसका आदेश पारित करे
(b) वित्तीय आपातकाल में
(c) यदि राज्य विधानमण्डल इस सन्दर्भ में कानून पारित करे
(d) किसी भी काल में नहीं।
60. बम्बई उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत कौन-से राज्य / संघ शासित क्षेत्र आते हैं?
1. महाराष्ट्र
2. गोवा
3. दादरा नागर हवेली
4. दमण व दीव
कूट:
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 1,3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
61. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है-
(a) राष्ट्रपति को
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(c) उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्याधीश को
(d) राज्य के राज्यपाल को
62. भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुंज है-
(a) न्यायमूर्ति भगवती
(b) राजीव गाँधी
(c) डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम
(d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
63. विधि आयोग के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि “प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिए ?”
(a) न्यायाधीश पी. एन. भगवती
(b) न्यायाधीश एम. हिदायतुल्लाह
(c) न्यायाधीश एच. आर. खन्ना
(d) न्यायाधीश वाई. के चन्द्रचूड़
64. भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य है (संघ राज्य क्षेत्र शामिल नहीं) ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Indian High-Court उच्च न्यायालय
65. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए रीति उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने की रीति के समान है।
2. उच्च न्यायालय का कोई स्थायी न्यायाधीश अपने पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात भारत के किसी भी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष अभिवचन (Plead) नहीं कर सकता।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा / से सही है | हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
66. नीचे दो वक्तव्य दिए गए है। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए-
कथन (A): भारत में प्रत्येक राज्य के राज्य क्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है।
कथन (R):भारत के संविधान में यह प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो।
(a) Aऔर दोनों सही । और R, A का सही पष्टीकरण है,
(b) A और दोनों राही । परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु सही है
67. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. कोई व्यक्ति जिसने किसी उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश के रूप में पद धारण किया है, उच्चतम न्यायालय के सिवाय भारत में किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्षा अभिवचन या कार्य नहीं कर सकता।
2. कोई व्यक्ति, भारत के किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अर्हित नहीं है, यदि उसने भारत के राज्य क्षेत्र में कम- से कम पाँच वर्ष तक न्यायिक पद धारण नहीं किया।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है। हैं?
(a) केवल ।
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) नही 1 तथा न ही 2
68. संविधान के अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्देश परिवर्तित किया जा सकता है।
(a) राज्य के विधि मंत्री द्वारा
(b) राज्य सरकार द्वारा
(c) राज्य के राज्यपाल द्वारा
(d) उपर्युक्त किसी के द्वारा नहीं
69. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने हुत उम्मीदवार द्वारा-
(a) सत्र न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
(b) किसी उच्च न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
(c) किसी उच्च न्यायालय में 10 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
(d) उच्चतम न्यायालय में 5 वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में कार्य किया गया हो
70. भारत में उच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद पर आसीन सर्वप्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी?
(a) एम० फातिमा बीबी
(b) रेवा क्षेत्रपाल
(e) लीला सेठ
(d) कादम्बिनी गांगुली
71. निम्नलिखित में से किन राज्यों में मार्च, 2013 में उच्च न्यायालय स्थापित किए गये ?
1. अरुणाचल प्रदेश
2. मेघालय
3. मिजोरम
4. त्रिपुरा
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट:
(a) केवल 1 और 3 में
(b) केवल 2 और 4 में
(c) केवल 1, 2 और 3 में
(d) 1, 2, 3 और 4 में
Indian High-Court उच्च न्यायालय
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693