6. भारत के उद्योग और औद्योगिक नीति Indian Industries And Policy
1. पहली औद्योगिक क्रांति किस देश में हुई थी?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) ग्रेट ब्रिटेन
2. भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी?
(a) 1 अप्रैल, 1942 को
(b) 6 अप्रैल, 1948 को
(c) 30 अप्रैल, 1956 को
(d) 1 जनवरी, 1951 को
3. भारत सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई?
(a) 24 जुलाई, 1991 को
(b) 2 अगस्त, 1991 को
(c) 15 अगस्त, 1991 को
(d) 23 दिसम्बर, 1991 को
4. लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था?
(a) 1948 की औद्योगिक नीति में
(b) 1956 की औद्योगिक नीति में
(c) 1977 की औद्योगिक नीति में
(d) इनमें से कोई नहीं
5. भारत सरकार की औद्योगिक नीति के अन्तर्गत सरकारी क्षेत्र के लिए आरक्षित उद्योगों की संख्या हैं-
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 9
6. उदारीकरण तथा अनियन्त्रणों की नीति अपनाते हुए सरकार ने अधिकांश उद्योगों के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। वर्तमान नीति में कितने उद्योगों के लिए औद्योगिक लाइसेंस अनिवार्य है?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 9
7. किस उद्योग को लाइसेंस की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया गया है?
(a) मोटरकार उद्योग
(b) एयर कंडीशनर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, आदि से सम्बन्धित उद्योग
(c) कुछ विशेष प्रकार के चमड़ा उद्योग
(d) इनमें से सभी
8. सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में हैं?
(a) 5
(b) 9
(c) 14
(d) 16
9. सार्वजनिक क्षेत्र से तात्पर्य है-
(a) वाणिज्य एवं व्यापार पर सरकार का नियंत्रण
(b) वाणिज्य एवं व्यापार पर निजी स्वामित्व
(c) वाणिज्य एवं व्यापार पर धनिकों का स्वामित्व
(d) वाणिज्य एवं व्यापार पर मौलिक रूप से निजी स्वामित्व जिन्हें सरकार ने ले लिया है।
10. निम्नलिखित में से सार्वजनिक क्षेत्र में कौन है?
1. भारतीय उर्वरक निगम
2. भारतीय खाद्य निगम
3. भारतीय कपास निगम
4. भारतीय जूट निगम
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 4
11. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है?
(a) NTPC
(c) BHEL
(b) SAIL
(d) TISCO
12. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों में अनिवेश का दौर कब से प्रारम्भ हुआ?
(a) 1980-81 ई०
(b) 1985-88 $0
(c) 1990-91 $0
(d) 1991-92 ई०
13. निम्नलिखित में कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है ?
(a) प्रतिरक्षा उद्योग
(b) खान एवं धातुकर्म उद्योग
(c) लघु वाहन उद्योग
(d) मशीनरी उद्योग
14. किस उद्योग में निवेश के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है?
(a) सीमेन्ट उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) मशीन टुल्स उधोग
(d) सिगरेट निर्माण उद्योग
15. भारत में लघु उद्योग की परिभाषा किस पर आधारित है?
(a) किसी इकाई की बिक्री की मात्रा पर
(b) किसी इकाई में संयंत्रों और यंत्रों के लिए निवेश का मान
(c) किसी इकाई की दूर-दूर तक बाजार में पहुँच पर
(d) विनिर्मित उत्पाद का उद्योग मंत्रालय द्वारा बनायी गई सूची में होना या न होना
16. भारत के कुल औद्योगिक निर्यातों में लघु उद्योगों का योगदान लगभग है-
(a) एक तिहाई
(b) एक चौथाई
(c) 50 प्रतिशत
(d) दो तिहाई से अधिक
17. एक शीर्ष संस्था के रूप में लघु उद्योगों की निरन्तर प्रगति के लिए ‘लघु उद्योग विकास संगठन’ (SIDO) की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1954 ई०
(b) 1956 ई०
(c) 1964 ई०
(a) 1980 ई०
18. लघु उद्योग विकास संगठन (SIDO) द्वारा पंजीकृत लघु औधोगिक इकाइयों की अखिल भारतीय गणना कितनी बार की जा चुकी है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
19. निम्न में से लघु उद्योगों की क्या समस्याएँ है?
(a) पूँजी का अभाव
(b) विपणन जानकारी का अभाव
(c) कच्चे माल का अभाव
(d) इनमें से सभी
20. लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि-
(a) वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं
(b) वे पारम्परिक हैं
(c) उनका प्रबन्ध करना आसान है
(d) सरकार उनकी सहायता करती है
21. भारत में औद्योगिक वित्त का शिखर संगठन है-
(a) I. D.B.I.
(b) R.B.I.
(c) I. C.I.C.I.
(d) I. F.C.I.
22. निम्नलिखित में कौन-सी संस्था उद्योगों को दीर्घकालीन वित्त उपलब्ध कराती है?
(a) U.T.I.
(b) L. I. C.
(c) G.I.C.
(d) इनमें से सभी
Indian Industries And Policy
23. औद्योगिक वित्त उपलब्ध कराने वाली निम्नलिखित संस्थाओं में सबसे पहले किसकी स्थापना की गई थी?
(a) I.D.B. I.
(b) I. F. C. I.
(d) I.C.I.C.I.
(c) S.I.D.B.I.
24. औद्योगिक एवं वित्तीय विनिर्माण बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(a) जनवरी 1986
(b) जनवरी 1992
(c) जनवरी 1987
(d) जनवरी 1983
25. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (I.EC.I.) की स्थापना कब की गई?
(a) 1948 ई०
(b) 1956 ई०
(c) 1976 ई०
(d) 1982 ई०
26. भारत में एक रूग्ण औद्योगिक इकाई वह है-
(a) जिसको वर्तमान वर्ष में तथा पिछले पाँच वित्तीय वर्षों में हानि उठानी पड़ रही है
(b) जिसकी कुल हानि शुद्ध मूल्य के बराबर या उससे अधिक हो गई है
(c) जो ऋण की लगातर तीन किस्ते देने में असमर्थ है
(d) उपर्युक्त में से सभी
27. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक मुख्यतः लघु उद्योगों के सम्बन्ध में कार्य करता है ?
(a) SIDBI
(b) RDBI
(c) ICICI
(d) NABARD
28. लघु उद्योग के लिए संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश की ऊपरी या उच्चतम सीमा वर्तमान में कितनी निर्धारित की गई है?
(a) ₹35 लाख
(b) ₹45 लाख
(c) ₹60 लाख
(d) ₹1 करोड़
29. भारत में विनिवेश आयोग की स्थापना की गई थी-
(a) अगस्त, 1992 ई० में
(b) अगस्त, 1995 ई० में
(c) अगस्त, 1996 ई० में
(d) मार्च, 1998 ई० में
30. केन्द्र सरकार द्वारा गठित विनिवेश आयोग ने सार्वजनिक क्षेत्र की किस कम्पनी के शत-प्रतिशत शेयर बेचने की संस्तुति की थी?
(a) आईटीडीसी
(b) मॉडर्न फुड इण्डस्ट्रीज
(c) भारतीय गैस प्राधिकरण
(d) भारतीय खाद्य निगम
31. राष्ट्रीय नवीनीकरण कोष की स्थापना किस उद्देश्य से की गई थी?
(a) खानों के नवीनीकरण हेतु
(b) उद्योगों के आधुनिकीकरण हेतु
(c) लघु इकाइयों की स्थापना हेतु
(d) उद्योगों के आधुनिकीकरण के पश्चात् विस्थापित श्रमिकों के पुनर्स्थापना हेतु
32. भारत में नए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का आधार वर्ष है-
(a) 1993-94
(b) 1994–95
(c) 1980–81
(d) 2004-05
33. विनिर्माण क्षेत्र के कुल उत्पादन में लघु उद्योगों का अंश लगभग कितना है ?
(a) 15%
(b) 25%
(c) 45%
(d) 50%
34. वर्तमान में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक का आधार वर्ष है
(a) 1980
(b) 1981
(c) 1991
(d) 2001
35. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सर्वाधिक भार किस क्षेत्र का है?
(a) विनिर्माण
(b) खनन
(c) विद्युत्
(d) कृषि
36. योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है-
(a) कृषि
(b) रक्षा
(c) लौह इस्पात
(d) चयनित आधारभूत उद्योग
37. औद्योगिक रूप से पिछड़े राज्यों में शामिल हैं-
1. ओडिशा
2. तमिलनाडु
3. मध्य प्रदेश
4. महाराष्ट्र
कूट:
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1,2 एवं
(d) 1 एवं 3
Indian Industries And Policy
38. सुमेलित कीजिए-
सूची-1 सूची-II
A. भारतीय औद्योगिक ऋण एवं निवेश निगम 1. 1955
B. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक 2. 1964
C. भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक 3. 1971
D. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक 4. 1990
39. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) के पूर्ण स्वामित्व वाली एक संस्था के रूप में की गई थी। किस वर्ष इसे भारतीय रिजर्व बैंक से मुक्त कराकर भारत सरकार ने अपने हाथों में ले लिया?
(a) 1972 में
(b) 1976 में
(c) 1978 में
(d) 1980 में
40. अप्रैल 1990 में IDBI के सहायक के रूप में निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई?
(a) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
(b) भारतीय औद्योगिक ऋण एवं निवेश निगम
(c) भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक
(d) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
41. कुछ समय पहले भारत सरकार ने ‘व्हाइट गुड्स’ (White Goods) उद्योग को लाइसेंस मुक्त करने का निर्णय लिया है। ‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित है-
(a) स्टेनलेस स्टील एवं ऐलुमिनियम के बर्तन
(b) दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद
(c) प्रदर्शन उपभोग के लिए खरीदी गई वस्तुएँ
(d) साबुन, डिटर्जेन्ट तथा अन्य आम उपभोग की वस्तुएँ
42. लिमिटेड कम्पनी से अभिप्राय है-
(a) जिसमें शेयर होल्डरों का दायित्व उनकी चुकता पूँजी को सीमा तक सीमित हो
(b) जिसमें निश्चित शेयर निर्गमित किए गए हो
(c) सरकारी स्वामित्व की कम्पनी
(d) पंजीकृत कम्पनी
43. सूर्योदय उद्योग (Sunrise Industry) से क्या तात्पर्य है ?
(a) प्रकाश से सम्बन्धित लेंस उद्योग
(b) वे उद्योग जिनमें उत्पादन सूर्य के प्रकाश में किया जाता है
(c) वे उद्योग जिनमें सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है
(d) कम्प्यूटर, दूर-संचार तथा माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग
44. निम्नलिखित में से कौन-सा फूटलूज उद्योग (Footloose Industry) का एक उदाहरण है?
(a) तेलशोधक
(b) चीनी
(c) सॉफ्टवेयर
(d) एल्युमिनियम
45. निवेश की दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था का निम्नलिखित में से सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है?
(a) चाय
(b) सीमेन्ट
(c) लौह-इस्पात
(d) पटसन
46. राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी-
(a) यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से
(b) रूस के सहयोग से
(c) यू० एस० ए० के सहयोग से
(d) जर्मनी के सहयोग से
47. बोकारो स्टील प्लान्ट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) ग्रेट बिटेन
(d) सं० रा० अ०
48. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया?
(a) जर्मनी,
(b) सोवियत संघ
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) सं० रा० अ०
Indian Industries And Policy
49. स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (SAIL) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1954 ई०
(b) 1964 ई०
(c) 1974 ई०
(d) 1984 ई०
50. निम्नलिखित में से कौन-सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र के संयंत्र के लिए इस्पात का विक्रय करती है?
(a) HNCC
(b) HAIL
(c) SAIL
(d) TATA STEEL
51. भारत के निम्नलिखित लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में कौन कोयला क्षेत्र से काफी दूर स्थित है ?
(a) बोकारो
(b) दुर्गापुर
(c) कुल्टी
(d) भद्रावती
52. भारत का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है?
(a) खनन उद्योग
(b) विद्युत् उद्योग
(c) बैंकिंग उद्योग
(d) कपड़ा उद्योग
53. भारत में निम्नलिखित में से किस उद्योग में सर्वाधिक श्रम शक्ति कार्यरत हैं?
(a) सीमेन्ट उद्योग
(b) लौह-इस्पात उद्योग
(c) जूट उद्योग
(d) कपड़ा उद्योग
54. शुद्ध विदेशी मुद्रा उपार्जन में सर्वाधिक योगदान किस उद्योग का है?
(a) कपड़ा उद्योग
(b) हस्तशिल्प उद्योग
(c) आभूषण उद्योग
(d) विनिर्माण उद्योग
55. भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है-
(a) सूती वस्त्र उद्योग
(b) लौह-इस्पात उद्योग
(c) जूट उद्योग
(d) कागज उद्योग
56. पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) गुरुदासपुर
(b) अमृतसर
(c) जालंधर
(d) लुधियाना
Indian Industries And Policy
57. सुमेलित कीजिए-
सूची-1 सूची-II
1A. पूर्व का बोस्टन 1. अहमदाबाद
B. सूती वस्त्रों की राजधानी 2. मुम्बई
C. भारत का मैनचेस्टर 3. कानपुर
D. द० भारत का मैनचेस्टर 4. कोयम्बटूर
58. देश में रेशम उद्योग का सर्वाधिक स्थानीयकरण किस राज्य में हुआ है ?
(a) मणिपुर
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) झारखण्ड
59. भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग कौन-सा है ?
(a) गुड़ एवं खांडसारी उद्योग
(b) हथकरघा उद्योग
(c) बर्तन निर्माण उद्योग
(d) चमड़ा उद्योग
60. किस क्षेत्र में सहकारी इकाइयों ने तीव्र गति से विकास किया है?
(a) चीनी उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) सीमेन्ट उद्योग
(d) जूट उद्योग
61. भारत में गन्ने की पिराई से कुल गन्ने के वजन का लगभग कितना प्रतिशत चीनी प्राप्त की जाती है?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 20%
(d) 30%
62. चीनी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
63. मुद्रा उपार्जन में सर्वाधिक योगदान कपड़ा उद्योग का है क्योंकि-
(a) इसके निर्यातों के लिए आयातों पर निर्भरता बहुत अधिक है।
(b) इसके निर्यातों के लिए आयातों पर निर्भरता बहुत कम है।
(c) इसके निर्यातों के लिए देश को किसी भी प्रकार के आयात पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।
(d) इसकी लागत न्यूनतम रहती है।
64. सीमेन्ट के उत्पादन किस राज्य का देश में प्रथम स्थान है?
(a) आ० प्र०
(b) म० प्र०
(c) राजस्थान
(d) बिहार
65. देश में चीनी मिलों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है?
(a) उ० प्र०
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
66. भारत के किस उद्योग में सर्वाधिक संख्या में महिलाएँ कार्यरत हैं?
(a) चाय उद्योग
(b) जूट उद्योग
(c) वस्त्र उद्योग
(d) रबड़ उद्योग
67. भारत के उवर्रक उद्योग के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) अभी हाल के वर्षों में यह देश का तेजी से विकसित होने वाला उद्योग है।
(b) भारत विश्व में नाइट्रोजन उर्वरकों का तीसरा बड़ा उत्पादक है।
(c) रासायनिक उर्वरकों के सम्बन्ध में भारत आत्मनिर्भर है।
(d) निवेश एवं निर्मित उत्पादों के मूल्य के आधार पर यह देश का दूसरा प्रमुख उद्योग है।
Indian Industries And Policy
68. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान पेट्रो रसायन से सम्बन्धित है?
(a) कोरबा
(b) नेपानगर
(c) कोयली
(d) नासिक
69. निम्नलिखित में से किस बन्दरगाह पर तेलशोधनशाला स्थापित नहीं है?
(a) मंगलौर
(c) चेन्नई
(b) कोच्चि
(d) डायमण्ड हार्बर
70. भारत में सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कहाँ स्थित है ?
(a) बरौनी
(b) जामनगर
(c) मुम्बई में
(d) कोयली
71. भारत में तेलशोधक कारखाने बहुधा वृहद बंदरगाहों के समीप संस्थापित है, क्योंकि
(a) तेल क्षेत्र अधिकतर तट के समीप स्थित है।
(b) आयातित कच्चे माल पर निर्भरता है।
(c) शोधित उत्पाद बाजार से सरलता से जुड़े हैं।
(d) तकनीकी क्षमता सुलभ है।
72. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) वस्त्र उद्योग
(b) अखबारी कागज
(c) हौजरी
(d) वनस्पति तेल
73. फिरोजाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) वस्त्र सामग्री
(b) सिलाई मशीन
(c) काँच की चूड़ियाँ
(d) कृत्रिम रेशम
74. भारत की अधिकांश कागज मिलें पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित होने का उपयुक्त कारण क्या है?
(a) कच्चे माल की पर्याप्त मात्रा में प्राप्ति
(b) कोलकाता की विशाल जनसंख्या द्वारा देश के सबसे बड़े कागज बाजार की उपलब्धता
(c) रानीगंज एवं झरिया से शक्ति के साधन के रूप में कोयले की प्राप्ति
(d) उपर्युक्त में से सभी
75. भारत में उर्वरक उद्योग का प्रारम्भ निम्न में से किस स्थान पर स्थापित किए गए
सुपर फॉस्फेट कारखाने से माना जाता है ?
(a) रानीपेट
(b) बेलेगुला
(c) रामागुण्डम
(d) पानीपत
76. सिन्दरी के विशाल उर्वरक संयंत्र की स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त कारण है-
(a) कोयले तथा कोक की स्थानीय प्राप्ति
(b) सल्फेट संयंत्र के लिए राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर से जिप्सम की प्राप्ति
(c) समीपवर्ती दामोदर नदी से जल की सुलभता
(d) इनमें से सभी
77. निम्नलिखित में कौन तेलशोधनशाला खनिज तेल क्षेत्र के समीप ही स्थापित क गई है?
(a) विशाखापत्तनम
(b) बरौनी
(c) नूनमाटी
(d) मथुरा
78. भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1870 में निम्न में से किस स्थान पर लगाया गया ?
(a) ट्रंकुवार
(b) बालीगंज
(c) लखनऊ
(d) सीरामपुर
79. ESSAR OIL द्वारा तेल रिफायनरी की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(a) हजीरा
(b) दाहेज
(c) कोझिकोड
(d) जामनगर
80. अशोक लीलेण्ड नाम से ट्रकों का उत्पादन किस औद्योगिक घराने द्वारा किया जा रहा है?
(a) टाटा
(b) बिड़ला
(c) गोदरेज
(d) हिन्दुजा
Indian Industries And Policy
81. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य औद्योगिक दृष्टि से अग्रणी है?
(a) प० बंगाल
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) म०प्र०
82. पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र कहां पर स्थित है?
(a) जामनगर
(b) अंकलेश्वर
(c) नूनमाटी
(d) ट्राम्बे
83. इकोमार्क (Ecomark) किसी उत्पाद पर दिए गए इस प्रमाणन का चिह्न होता है कि वह उत्पाद-
(a) किफायती कीमत वाला है।
(b) पर्यावरणीय दृष्टि से अनुकूल है।
(c) नष्ट होने वाला नहीं है।
(d) अच्छी किस्म का है।
84. बोगाईगाँव रिफायनरी अब किस तेलशोधक संस्था की अनुषंगी इकाई बन गया है?
(a) H.R.C.L.
(b) B.P.C.L.
(c) C.R.C.L.
(d) I.O.C.
85. ऑयल (O.I.L.) एक उपक्रम है जो संलग्न है-
(a) तेल आयात में
(b) तेल शोधन में
(c) तेल अनुसंधान में
(d) तेल विपणन में
86. दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी है-
(a) हुण्डई
(b) होण्डा
(c) सुजुकी
(d) टोयोटो
87. भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नागपुर
(b) पटना
(c) भदोही
(d) जोधपुर
88. किस नगर को ‘इलेक्ट्रॉनिक सिटी’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) गुडगाँव
(b) बंगलौर
(c) जयपुर
(d) सलेम
89. सार्वजनिक क्षेत्र के यूनिटों का प्रतीकात्मक निजीकरण या घाटे का निजीकरण तब होता है, जब सरकार बेच दे-
(a) 5% शेयर
(b) 10% शेयर
(c) 15% शेयर
(d) 20% शेयर
90. निम्नलिखित में से किसकी दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर तथा लघु उद्योग आवश्यक है?
(a) आय सृजन
(b) बड़े पैमाने पर उत्पादक
(c) अल्प लागत प्रौद्योगिकी
(d) रोजगार सृजन
91. निम्नलिखित में से उत्पादन का सर्वाधिक गतिशील कारक कौन-सा है ?
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) पूँजी
(d) संगठन
92. सुनिश्चित लागत का अर्थ है-
(a) अल्पावधि के लिए की गई अदायगियाँ
(b) दीर्घावधि के लिए की गई अदायगियाँ
(c) नियत और परवर्ती लागत पर की गई अदायगियाँ
(d) उत्पादक संसाधनों के लिए की गई अदायगियाँ
93. किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण काम कौन-सा होता है?
(a) पर्यवेक्षण
(b) प्रबन्ध
(c) विपणन
(d) जोखिम उठाना
94. अर्थ तंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को माना जाता है-
(a) सामाजिक बंधी पुँजी
(b) मानव पूँजी
(c) मूर्त भौतिक पूँजी
(d) कार्यशील पूँजी
95. जो वस्तुएँ दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो, उन्हें कहते हैं-
(a) विकास वस्तुएँ
(b) महंगी वस्तुएँ
(c) पूँजीगत वस्तुएँ
(d) आर्थिक वस्तुएँ
Indian Industries And Policy
96. किसी वस्तु पर उत्पाद शुल्क देय होता है, उसके-
(a) उत्पादन के सन्दर्भ में
(b) उत्पादन और बिक्री के सन्दर्भ में
(c) उत्पादन और परिवहन के सन्दर्भ में
(d) उत्पादन, परिवहन और बिक्री के सन्दर्भ में
97. चीजों की मांग में कमी या पूर्ति में वृद्धि होने से क्या होता है
(a) चीजों की कीमतें बढ़ती जाती हैं
(b) चीजों की कीमतें कम हो जाती हैं
(c) कीमतों में स्थिरता आ जाती है
(d) कीमतों का उतार-चढ़ाव निर्धारित होता है
98. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए
कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (एलुमिनियम कम्पनी सूची-II (अवस्थिति)
A. BALCO 1. कोरबा
B. HINDALCO 2. रेणुकूट
C. INDALCO 3. हीराकुड
D. NALCO 4. कोरापुट
99. भारत में हाल ही में इस्पात उद्योग के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वाइजैग स्टील प्लाण्ट मिनी रत्न घोषित हुआ है।
2. IISCO का SAIL के साथ विलय पूरा हो गया
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है| हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही2
100. 1818 में पहला सूती वस्त्र कारखाना निम्नलिखित क्षेत्र में शुरू हुआ-
(a) प. बंगाल में फोर्ट ग्लास्टर में
(b) महाराष्ट्र के मुम्बई में
(c) गुजरात के अहमदाबाद में
(d) उ० प्र० के कानपुर में
101. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
1. अशोक लेलैण्ड–हिन्दुजा समूह
2. हिण्डाल्को–ए.बी.बिड़ला समूह
3. सुजलॉन एनर्जी–पुंज लॉयड समूह
उपरोक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही है/ हैं ?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
102. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्र उर्वरक के साथ इस्पात उद्योग के लिए भी जाना जाता है?
(a) गोरखपुर
(b) नेवेली
(c) राउरकेला
(d) नाहरकटिया
103. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. एम. एम.टी.सी लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन है।
2. नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड की स्थापना एम.एम. टी.सी. ने उड़ीसा सरकार के साथ संयुक्त रूप से की है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
104. निम्नलिखित का मिलान कीजिए-
सूची-I (कम्पनी) सूची-II (उत्पाद)
A. भेल (BHEL) 1. वैद्युत
B. एच ए एल (HAL) 2. वैमानिकी
C. सेल (SAIL) 3. लौह-इस्पात
D. एचओसीएल (HOCL) 4. रसायन
105. 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई थी। निम्नलिखित में से कौन-सा एक बिन्दु उनमें से नहीं था।
(a) अनिश्चित औद्योगिक विकास
(b) विदेशी प्रतियोगिता से खतरा
(c) कृषि सेक्टर की अपेक्षा
(d) विदेशी निवेश में गलत विश्वास
106. स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति, जिस वर्ष घोषित की गई, वह थी
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1951
(d) 1956
Indian Industries And Policy
107. वह कौन-सा वित्तीय वर्ष है, जिससे सार्वजनिक उद्यमों में विनिवेश आरंभ हुआ ?
(a) 1990-91
(b) 1991-92
(c) 1992-93
(d) 1993-94
108. भारत का औद्योगिक वित्त निगम किस रूप में कार्य करता है?
(a) एक व्यापारिक बैंक के रूप में
(b) एक विकास बैंक के रूप में
(c) एक औद्योगिक बैंक के रूप में
(d) उपर्युक्त में से किसी भी रूप में नहीं
109. भारत में उदार औद्योगिक नीति, जिस वर्ष अपनायी गई, वह था-
(a) 1948
(b) 1956
(c) 1985
(d) 1991
110. चीनी उद्योग से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन सही है?
1. विश्व में चीनी उत्पादन में भारत का हिस्सा 15 प्रतिशत से अधिक है।
2. भारत में चीनी उद्योग दूसरा सबसे बड़ा कृषि आधारित उद्योग है।
3. भारत चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
4. भारत चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है।
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1 और 4
111. अब पैकेजिंग (संवेष्टन) की महत्ता बढ़ गई है, क्योंकि-
(a) यह उत्पादों को सुरक्षा प्रदान करता है
(b) यह उत्पादों को आर्कषक बनाता है
(c) यह उत्पादों की विश्वसनीयता बढ़ाता है
(d) उपरोक्त सभी प्रदान करता है
112. भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध है-
(a) अवस्थापन विकास से
(b) खाद्यान्न उत्पादन आन्मनिर्भरता से
(c) पारिवारिक कल्याण कार्यक्रम से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
113. भारत में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देना, बढ़ावा देना है-
(a) निजीकरण नीति को
(b) वैश्वीकरण नीति को
(c) उदारीकरण नीति को
(d) उपरोक्त सभी नीतियों को
114. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में चीनी का प्रमुख उत्पादक है?
(a) गोवा
(b) पंजाब
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) महाराष्ट्र
(e) हिमाचल प्रदेश
Indian Industries And Policy
115. भारत के किस राज्य को ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) बिहार
116. भारत में मिल निर्मित कपड़े का सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है-
(a) दादर नगर हवेली से
(b) गुजरात से
(c) महाराष्ट्र से
(d) पंजाब से
117. भारत में जूट का अधिकतम क्षेत्र कहाँ पर है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) प. बंगाल
118. भारतीय जूट उद्योग के लिए मुख्य प्रतिद्वन्द्वी कौन है ?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) जापान
119. इस समय भारत में सबसे बड़ा तेलशोधन कारखाना निम्न में से कौन-सा है?
(a) IOC, बड़ोदरा
(b) IOC, मथुरा
(c) HPCL, विशाखापत्तनम
(d) BPCL, मुम्बई
120. निम्नलिखित में से कौन-सी एक भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है?
(a) इन्फोसिस
(b) टी. सी. एस.
(c) विप्रो
(d) एच. सी. एल टेक.
121. नवरल स्टेट्स सम्बन्धित है-
(a) संयुक्त उद्यम कम्पनी से
(b) निजी कमानी से
(c) सार्वजनिक कम्पनी से
(d) पावर सेक्टर कम्पनी से
122. भारत सरकार द्वारा सार्वजिनक क्षेत्र की किन दो कम्पनियों को 1 फरवरी, 2013 को महारल का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) BHEL एवं GAIL
(b) GAIL एवं CIL
(c) CIL एवं BHEL
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
123. निम्नलिखित में से कौन से सार्वजनिक उपक्रम को नवरत्न का दर्जा नहीं दिया गया है?
(a) SAIL
(b) BEL
(c) ONGC
(d) CIL
124. भारत में महारत्न’ तथा ‘नवरत्न’ सार्वजनिक उपक्रमों की संख्या (जून, 2014 के अंत तक) कितनी थी ?
(a) 4 और 15
(b) 4 और 17
(c) 7 और 16
(d) 5 और 17
125. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टील संयंत्र भारत में 1965 में प. जर्मनी के सहयोग से शुरू हुआ था?
(a) जमशेदपुर टाटा स्टील संयंत्र
(b) बोकारो स्टील संयंत्र
(c) दुर्गापुर स्टील संयंत्र
(d) राउरकेला स्टील संयंत्र
Indian Industries And Policy
126. भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है?
(a) यू. के.
(b) यू. एस. ए.
(c) रूस
(d) जर्मनी
127. 19वीं शताब्दी में भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के पतन का कारण बताया गया था—
(a) केवल ब्रिटिश निर्माण उद्योगों से प्रतिस्पर्धा
(b) केवल भारतीय रियासतों का समाप्त हो जाना
(c) केवल विदेशी शासन की स्थापना
(d) उपर्युक्त सभी
128. विशेष आर्थिक क्षेत्र की अवधारणा सबसे पहले कहाँ शुरू की गई थी?
(a) चीन में
(b) भारत में
(c) जापान में
(d) पाकिस्तान में
129. निम्नलिखित में से कौन-सा सरकारी क्षेत्र का उपक्रम नहीं है?
(a) ईस्टर्न कोल फील्ड्स लि.
(b) कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लि.
(c) भारत भारी उद्योग निगम लि.
(d) ACC लि.
(e) गोवा शिपयार्ड लि.
130. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है?
(a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि.
(b) भारती एयरटेल
(c) HDFC बैंक
(d) ग्रासिम इण्डस्ट्रीज
(e) HCL टेक्नोलॉजीस
131. निम्नलिखित में से कौन सी भारत की एक प्रमुख आई. टी. (I. T.) कम्पनी नहीं है ?
(a) CMC लि.
(b) रेमण्ड्स
(c) HCL टेक्नोलॉजीस
(d) इन्फोसिस
(e) TCS
132. निम्न में से कौन सा भारत में संयुक्त क्षेत्र उद्यम का उदाहरण है ?
(a) मारुति उद्योग लिमिटेड
(b) इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन
(c) हिन्दुस्तान एन्टिबायोटिक्स लि.
(d) भारत एल्युमीनियम लि.
133. भारत में पूँजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण है-
(a) वस्त्र उद्योग
(b) इस्पात उद्योग
(c) पर्यटन उद्योग
(d) खेलकूद के सामान का उद्योग
134. बहुराष्ट्रीय कम्पनी से क्या तात्पर्य है ?
(a) ऐसा व्यक्ति जो कई देशों में जा चुका हो
(b) ऐसी कम्पनी जो कई देशों में अपना कार्य संचालन करती है
(c) ऐसा व्यक्ति जिसके पास कई देशों की नागरिकता है
(d) विकासशील देशों की सहायता के लिए स्थापित संगठन
135. शर्करा कैक्टरियों की अधिकतम संख्या कहाँ पर है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) असम
136. एग्मार्क किसके मानक की गारंटी है?
(a) गुणवत्ता
(b) माजा
(c) वजन
(d) आकार
Indian Industries And Policy
137. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय कहां है ?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) जयपुर
138. भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं-
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(b) पंजाब एवं हरियाणा
(c) पंजाब एवं उत्तर प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
भारत में प्रथम महिला Who’s Who 01
भारत में प्रथम पुरुष Who’s Who 02
भारत में सर्वाधिक बड़ा GK 03
विश्व में प्रथम Miscellaneous 04
विश्व में सर्वाधिक बड़ा छोटा GK 05
राष्ट्रीय चिन्ह अंतरराष्ट्रीय सीमाएं GK 06
विविध सामान्य ज्ञान Miscellaneous GK 9-15
विश्व की अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं International Flights
World’s Leading Newspapers विश्व के प्रमुख समाचार पत्र
संसद और गुप्तचर संस्थाएं Name of Parliament
संयुक्त राष्ट्र संघ United Nations Organization
विश्व के प्रमुख संगठन World’s Organizations
Indian Industries And Policy
6. भारत के उद्योग और औद्योगिक नीति Indian Industries And Policy
1. पहली औद्योगिक क्रांति किस देश में हुई थी?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) ग्रेट ब्रिटेन
2. भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी?
(a) 1 अप्रैल, 1942 को
(b) 6 अप्रैल, 1948 को
(c) 30 अप्रैल, 1956 को
(d) 1 जनवरी, 1951 को
3. भारत सरकार द्वारा नवीन औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई?
(a) 24 जुलाई, 1991 को
(b) 2 अगस्त, 1991 को
(c) 15 अगस्त, 1991 को
(d) 23 दिसम्बर, 1991 को
4. लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था?
(a) 1948 की औद्योगिक नीति में
(b) 1956 की औद्योगिक नीति में
(c) 1977 की औद्योगिक नीति में
(d) इनमें से कोई नहीं
5. भारत सरकार की औद्योगिक नीति के अन्तर्गत सरकारी क्षेत्र के लिए आरक्षित उद्योगों की संख्या हैं-
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 9
6. उदारीकरण तथा अनियन्त्रणों की नीति अपनाते हुए सरकार ने अधिकांश उद्योगों के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। वर्तमान नीति में कितने उद्योगों के लिए औद्योगिक लाइसेंस अनिवार्य है?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 9
7. किस उद्योग को लाइसेंस की अनिवार्यता से मुक्त कर दिया गया है?
(a) मोटरकार उद्योग
(b) एयर कंडीशनर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, आदि से सम्बन्धित उद्योग
(c) कुछ विशेष प्रकार के चमड़ा उद्योग
(d) इनमें से सभी
8. सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में हैं?
(a) 5
(b) 9
(c) 14
(d) 16
9. सार्वजनिक क्षेत्र से तात्पर्य है-
(a) वाणिज्य एवं व्यापार पर सरकार का नियंत्रण
(b) वाणिज्य एवं व्यापार पर निजी स्वामित्व
(c) वाणिज्य एवं व्यापार पर धनिकों का स्वामित्व
(d) वाणिज्य एवं व्यापार पर मौलिक रूप से निजी स्वामित्व जिन्हें सरकार ने ले लिया है।
10. निम्नलिखित में से सार्वजनिक क्षेत्र में कौन है?
1. भारतीय उर्वरक निगम
2. भारतीय खाद्य निगम
3. भारतीय कपास निगम
4. भारतीय जूट निगम
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 4
11. निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम नहीं है?
(a) NTPC
(c) BHEL
(b) SAIL
(d) TISCO
12. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों में अनिवेश का दौर कब से प्रारम्भ हुआ?
(a) 1980-81 ई०
(b) 1985-88 $0
(c) 1990-91 $0
(d) 1991-92 ई०
13. निम्नलिखित में कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है ?
(a) प्रतिरक्षा उद्योग
(b) खान एवं धातुकर्म उद्योग
(c) लघु वाहन उद्योग
(d) मशीनरी उद्योग
14. किस उद्योग में निवेश के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है?
(a) सीमेन्ट उद्योग
(b) कागज उद्योग
(c) मशीन टुल्स उधोग
(d) सिगरेट निर्माण उद्योग
15. भारत में लघु उद्योग की परिभाषा किस पर आधारित है?
(a) किसी इकाई की बिक्री की मात्रा पर
(b) किसी इकाई में संयंत्रों और यंत्रों के लिए निवेश का मान
(c) किसी इकाई की दूर-दूर तक बाजार में पहुँच पर
(d) विनिर्मित उत्पाद का उद्योग मंत्रालय द्वारा बनायी गई सूची में होना या न होना
16. भारत के कुल औद्योगिक निर्यातों में लघु उद्योगों का योगदान लगभग है-
(a) एक तिहाई
(b) एक चौथाई
(c) 50 प्रतिशत
(d) दो तिहाई से अधिक
17. एक शीर्ष संस्था के रूप में लघु उद्योगों की निरन्तर प्रगति के लिए ‘लघु उद्योग विकास संगठन’ (SIDO) की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1954 ई०
(b) 1956 ई०
(c) 1964 ई०
(a) 1980 ई०
18. लघु उद्योग विकास संगठन (SIDO) द्वारा पंजीकृत लघु औधोगिक इकाइयों की अखिल भारतीय गणना कितनी बार की जा चुकी है?
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार
19. निम्न में से लघु उद्योगों की क्या समस्याएँ है?
(a) पूँजी का अभाव
(b) विपणन जानकारी का अभाव
(c) कच्चे माल का अभाव
(d) इनमें से सभी
20. लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि-
(a) वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं
(b) वे पारम्परिक हैं
(c) उनका प्रबन्ध करना आसान है
(d) सरकार उनकी सहायता करती है
21. भारत में औद्योगिक वित्त का शिखर संगठन है-
(a) I. D.B.I.
(b) R.B.I.
(c) I. C.I.C.I.
(d) I. F.C.I.
22. निम्नलिखित में कौन-सी संस्था उद्योगों को दीर्घकालीन वित्त उपलब्ध कराती है?
(a) U.T.I.
(b) L. I. C.
(c) G.I.C.
(d) इनमें से सभी
Indian Industries And Policy
23. औद्योगिक वित्त उपलब्ध कराने वाली निम्नलिखित संस्थाओं में सबसे पहले किसकी स्थापना की गई थी?
(a) I.D.B. I.
(b) I. F. C. I.
(d) I.C.I.C.I.
(c) S.I.D.B.I.
24. औद्योगिक एवं वित्तीय विनिर्माण बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(a) जनवरी 1986
(b) जनवरी 1992
(c) जनवरी 1987
(d) जनवरी 1983
25. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (I.EC.I.) की स्थापना कब की गई?
(a) 1948 ई०
(b) 1956 ई०
(c) 1976 ई०
(d) 1982 ई०
26. भारत में एक रूग्ण औद्योगिक इकाई वह है-
(a) जिसको वर्तमान वर्ष में तथा पिछले पाँच वित्तीय वर्षों में हानि उठानी पड़ रही है
(b) जिसकी कुल हानि शुद्ध मूल्य के बराबर या उससे अधिक हो गई है
(c) जो ऋण की लगातर तीन किस्ते देने में असमर्थ है
(d) उपर्युक्त में से सभी
27. निम्नलिखित में से कौन सा बैंक मुख्यतः लघु उद्योगों के सम्बन्ध में कार्य करता है ?
(a) SIDBI
(b) RDBI
(c) ICICI
(d) NABARD
28. लघु उद्योग के लिए संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश की ऊपरी या उच्चतम सीमा वर्तमान में कितनी निर्धारित की गई है?
(a) ₹35 लाख
(b) ₹45 लाख
(c) ₹60 लाख
(d) ₹1 करोड़
29. भारत में विनिवेश आयोग की स्थापना की गई थी-
(a) अगस्त, 1992 ई० में
(b) अगस्त, 1995 ई० में
(c) अगस्त, 1996 ई० में
(d) मार्च, 1998 ई० में
30. केन्द्र सरकार द्वारा गठित विनिवेश आयोग ने सार्वजनिक क्षेत्र की किस कम्पनी के शत-प्रतिशत शेयर बेचने की संस्तुति की थी?
(a) आईटीडीसी
(b) मॉडर्न फुड इण्डस्ट्रीज
(c) भारतीय गैस प्राधिकरण
(d) भारतीय खाद्य निगम
31. राष्ट्रीय नवीनीकरण कोष की स्थापना किस उद्देश्य से की गई थी?
(a) खानों के नवीनीकरण हेतु
(b) उद्योगों के आधुनिकीकरण हेतु
(c) लघु इकाइयों की स्थापना हेतु
(d) उद्योगों के आधुनिकीकरण के पश्चात् विस्थापित श्रमिकों के पुनर्स्थापना हेतु
32. भारत में नए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का आधार वर्ष है-
(a) 1993-94
(b) 1994–95
(c) 1980–81
(d) 2004-05
33. विनिर्माण क्षेत्र के कुल उत्पादन में लघु उद्योगों का अंश लगभग कितना है ?
(a) 15%
(b) 25%
(c) 45%
(d) 50%
34. वर्तमान में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक का आधार वर्ष है
(a) 1980
(b) 1981
(c) 1991
(d) 2001
35. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सर्वाधिक भार किस क्षेत्र का है?
(a) विनिर्माण
(b) खनन
(c) विद्युत्
(d) कृषि
36. योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है-
(a) कृषि
(b) रक्षा
(c) लौह इस्पात
(d) चयनित आधारभूत उद्योग
37. औद्योगिक रूप से पिछड़े राज्यों में शामिल हैं-
1. ओडिशा
2. तमिलनाडु
3. मध्य प्रदेश
4. महाराष्ट्र
कूट:
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1,2 एवं
(d) 1 एवं 3
Indian Industries And Policy
38. सुमेलित कीजिए-
सूची-1 सूची-II
A. भारतीय औद्योगिक ऋण एवं निवेश निगम 1. 1955
B. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक 2. 1964
C. भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक 3. 1971
D. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक 4. 1990
39. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) के पूर्ण स्वामित्व वाली एक संस्था के रूप में की गई थी। किस वर्ष इसे भारतीय रिजर्व बैंक से मुक्त कराकर भारत सरकार ने अपने हाथों में ले लिया?
(a) 1972 में
(b) 1976 में
(c) 1978 में
(d) 1980 में
40. अप्रैल 1990 में IDBI के सहायक के रूप में निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की गई?
(a) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
(b) भारतीय औद्योगिक ऋण एवं निवेश निगम
(c) भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक
(d) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
41. कुछ समय पहले भारत सरकार ने ‘व्हाइट गुड्स’ (White Goods) उद्योग को लाइसेंस मुक्त करने का निर्णय लिया है। ‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित है-
(a) स्टेनलेस स्टील एवं ऐलुमिनियम के बर्तन
(b) दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद
(c) प्रदर्शन उपभोग के लिए खरीदी गई वस्तुएँ
(d) साबुन, डिटर्जेन्ट तथा अन्य आम उपभोग की वस्तुएँ
42. लिमिटेड कम्पनी से अभिप्राय है-
(a) जिसमें शेयर होल्डरों का दायित्व उनकी चुकता पूँजी को सीमा तक सीमित हो
(b) जिसमें निश्चित शेयर निर्गमित किए गए हो
(c) सरकारी स्वामित्व की कम्पनी
(d) पंजीकृत कम्पनी
43. सूर्योदय उद्योग (Sunrise Industry) से क्या तात्पर्य है ?
(a) प्रकाश से सम्बन्धित लेंस उद्योग
(b) वे उद्योग जिनमें उत्पादन सूर्य के प्रकाश में किया जाता है
(c) वे उद्योग जिनमें सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है
(d) कम्प्यूटर, दूर-संचार तथा माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग
44. निम्नलिखित में से कौन-सा फूटलूज उद्योग (Footloose Industry) का एक उदाहरण है?
(a) तेलशोधक
(b) चीनी
(c) सॉफ्टवेयर
(d) एल्युमिनियम
45. निवेश की दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था का निम्नलिखित में से सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है?
(a) चाय
(b) सीमेन्ट
(c) लौह-इस्पात
(d) पटसन
46. राउरकेला इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई थी-
(a) यूनाइटेड किंगडम के सहयोग से
(b) रूस के सहयोग से
(c) यू० एस० ए० के सहयोग से
(d) जर्मनी के सहयोग से
47. बोकारो स्टील प्लान्ट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) ग्रेट बिटेन
(d) सं० रा० अ०
48. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया?
(a) जर्मनी,
(b) सोवियत संघ
(c) ग्रेट ब्रिटेन
(d) सं० रा० अ०
Indian Industries And Policy
49. स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (SAIL) की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1954 ई०
(b) 1964 ई०
(c) 1974 ई०
(d) 1984 ई०
50. निम्नलिखित में से कौन-सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र के संयंत्र के लिए इस्पात का विक्रय करती है?
(a) HNCC
(b) HAIL
(c) SAIL
(d) TATA STEEL
51. भारत के निम्नलिखित लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में कौन कोयला क्षेत्र से काफी दूर स्थित है ?
(a) बोकारो
(b) दुर्गापुर
(c) कुल्टी
(d) भद्रावती
52. भारत का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है?
(a) खनन उद्योग
(b) विद्युत् उद्योग
(c) बैंकिंग उद्योग
(d) कपड़ा उद्योग
53. भारत में निम्नलिखित में से किस उद्योग में सर्वाधिक श्रम शक्ति कार्यरत हैं?
(a) सीमेन्ट उद्योग
(b) लौह-इस्पात उद्योग
(c) जूट उद्योग
(d) कपड़ा उद्योग
54. शुद्ध विदेशी मुद्रा उपार्जन में सर्वाधिक योगदान किस उद्योग का है?
(a) कपड़ा उद्योग
(b) हस्तशिल्प उद्योग
(c) आभूषण उद्योग
(d) विनिर्माण उद्योग
55. भारत का प्राचीनतम विशाल उद्योग है-
(a) सूती वस्त्र उद्योग
(b) लौह-इस्पात उद्योग
(c) जूट उद्योग
(d) कागज उद्योग
56. पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(a) गुरुदासपुर
(b) अमृतसर
(c) जालंधर
(d) लुधियाना
Indian Industries And Policy
57. सुमेलित कीजिए-
सूची-1 सूची-II
1A. पूर्व का बोस्टन 1. अहमदाबाद
B. सूती वस्त्रों की राजधानी 2. मुम्बई
C. भारत का मैनचेस्टर 3. कानपुर
D. द० भारत का मैनचेस्टर 4. कोयम्बटूर
58. देश में रेशम उद्योग का सर्वाधिक स्थानीयकरण किस राज्य में हुआ है ?
(a) मणिपुर
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) झारखण्ड
59. भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग कौन-सा है ?
(a) गुड़ एवं खांडसारी उद्योग
(b) हथकरघा उद्योग
(c) बर्तन निर्माण उद्योग
(d) चमड़ा उद्योग
60. किस क्षेत्र में सहकारी इकाइयों ने तीव्र गति से विकास किया है?
(a) चीनी उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) सीमेन्ट उद्योग
(d) जूट उद्योग
61. भारत में गन्ने की पिराई से कुल गन्ने के वजन का लगभग कितना प्रतिशत चीनी प्राप्त की जाती है?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 20%
(d) 30%
62. चीनी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
63. मुद्रा उपार्जन में सर्वाधिक योगदान कपड़ा उद्योग का है क्योंकि-
(a) इसके निर्यातों के लिए आयातों पर निर्भरता बहुत अधिक है।
(b) इसके निर्यातों के लिए आयातों पर निर्भरता बहुत कम है।
(c) इसके निर्यातों के लिए देश को किसी भी प्रकार के आयात पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।
(d) इसकी लागत न्यूनतम रहती है।
64. सीमेन्ट के उत्पादन किस राज्य का देश में प्रथम स्थान है?
(a) आ० प्र०
(b) म० प्र०
(c) राजस्थान
(d) बिहार
65. देश में चीनी मिलों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है?
(a) उ० प्र०
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
66. भारत के किस उद्योग में सर्वाधिक संख्या में महिलाएँ कार्यरत हैं?
(a) चाय उद्योग
(b) जूट उद्योग
(c) वस्त्र उद्योग
(d) रबड़ उद्योग
67. भारत के उवर्रक उद्योग के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) अभी हाल के वर्षों में यह देश का तेजी से विकसित होने वाला उद्योग है।
(b) भारत विश्व में नाइट्रोजन उर्वरकों का तीसरा बड़ा उत्पादक है।
(c) रासायनिक उर्वरकों के सम्बन्ध में भारत आत्मनिर्भर है।
(d) निवेश एवं निर्मित उत्पादों के मूल्य के आधार पर यह देश का दूसरा प्रमुख उद्योग है।
Indian Industries And Policy
68. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान पेट्रो रसायन से सम्बन्धित है?
(a) कोरबा
(b) नेपानगर
(c) कोयली
(d) नासिक
69. निम्नलिखित में से किस बन्दरगाह पर तेलशोधनशाला स्थापित नहीं है?
(a) मंगलौर
(c) चेन्नई
(b) कोच्चि
(d) डायमण्ड हार्बर
70. भारत में सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कहाँ स्थित है ?
(a) बरौनी
(b) जामनगर
(c) मुम्बई में
(d) कोयली
71. भारत में तेलशोधक कारखाने बहुधा वृहद बंदरगाहों के समीप संस्थापित है, क्योंकि
(a) तेल क्षेत्र अधिकतर तट के समीप स्थित है।
(b) आयातित कच्चे माल पर निर्भरता है।
(c) शोधित उत्पाद बाजार से सरलता से जुड़े हैं।
(d) तकनीकी क्षमता सुलभ है।
72. मध्य प्रदेश में नेपानगर किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) वस्त्र उद्योग
(b) अखबारी कागज
(c) हौजरी
(d) वनस्पति तेल
73. फिरोजाबाद किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) वस्त्र सामग्री
(b) सिलाई मशीन
(c) काँच की चूड़ियाँ
(d) कृत्रिम रेशम
74. भारत की अधिकांश कागज मिलें पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित होने का उपयुक्त कारण क्या है?
(a) कच्चे माल की पर्याप्त मात्रा में प्राप्ति
(b) कोलकाता की विशाल जनसंख्या द्वारा देश के सबसे बड़े कागज बाजार की उपलब्धता
(c) रानीगंज एवं झरिया से शक्ति के साधन के रूप में कोयले की प्राप्ति
(d) उपर्युक्त में से सभी
75. भारत में उर्वरक उद्योग का प्रारम्भ निम्न में से किस स्थान पर स्थापित किए गए
सुपर फॉस्फेट कारखाने से माना जाता है ?
(a) रानीपेट
(b) बेलेगुला
(c) रामागुण्डम
(d) पानीपत
76. सिन्दरी के विशाल उर्वरक संयंत्र की स्थापना के लिए सबसे उपयुक्त कारण है-
(a) कोयले तथा कोक की स्थानीय प्राप्ति
(b) सल्फेट संयंत्र के लिए राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर से जिप्सम की प्राप्ति
(c) समीपवर्ती दामोदर नदी से जल की सुलभता
(d) इनमें से सभी
77. निम्नलिखित में कौन तेलशोधनशाला खनिज तेल क्षेत्र के समीप ही स्थापित क गई है?
(a) विशाखापत्तनम
(b) बरौनी
(c) नूनमाटी
(d) मथुरा
78. भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1870 में निम्न में से किस स्थान पर लगाया गया ?
(a) ट्रंकुवार
(b) बालीगंज
(c) लखनऊ
(d) सीरामपुर
79. ESSAR OIL द्वारा तेल रिफायनरी की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(a) हजीरा
(b) दाहेज
(c) कोझिकोड
(d) जामनगर
80. अशोक लीलेण्ड नाम से ट्रकों का उत्पादन किस औद्योगिक घराने द्वारा किया जा रहा है?
(a) टाटा
(b) बिड़ला
(c) गोदरेज
(d) हिन्दुजा
Indian Industries And Policy
81. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य औद्योगिक दृष्टि से अग्रणी है?
(a) प० बंगाल
(b) ओडिशा
(c) महाराष्ट्र
(d) म०प्र०
82. पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र कहां पर स्थित है?
(a) जामनगर
(b) अंकलेश्वर
(c) नूनमाटी
(d) ट्राम्बे
83. इकोमार्क (Ecomark) किसी उत्पाद पर दिए गए इस प्रमाणन का चिह्न होता है कि वह उत्पाद-
(a) किफायती कीमत वाला है।
(b) पर्यावरणीय दृष्टि से अनुकूल है।
(c) नष्ट होने वाला नहीं है।
(d) अच्छी किस्म का है।
84. बोगाईगाँव रिफायनरी अब किस तेलशोधक संस्था की अनुषंगी इकाई बन गया है?
(a) H.R.C.L.
(b) B.P.C.L.
(c) C.R.C.L.
(d) I.O.C.
85. ऑयल (O.I.L.) एक उपक्रम है जो संलग्न है-
(a) तेल आयात में
(b) तेल शोधन में
(c) तेल अनुसंधान में
(d) तेल विपणन में
86. दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी है-
(a) हुण्डई
(b) होण्डा
(c) सुजुकी
(d) टोयोटो
87. भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान कहाँ स्थित है?
(a) नागपुर
(b) पटना
(c) भदोही
(d) जोधपुर
88. किस नगर को ‘इलेक्ट्रॉनिक सिटी’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) गुडगाँव
(b) बंगलौर
(c) जयपुर
(d) सलेम
89. सार्वजनिक क्षेत्र के यूनिटों का प्रतीकात्मक निजीकरण या घाटे का निजीकरण तब होता है, जब सरकार बेच दे-
(a) 5% शेयर
(b) 10% शेयर
(c) 15% शेयर
(d) 20% शेयर
90. निम्नलिखित में से किसकी दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर तथा लघु उद्योग आवश्यक है?
(a) आय सृजन
(b) बड़े पैमाने पर उत्पादक
(c) अल्प लागत प्रौद्योगिकी
(d) रोजगार सृजन
91. निम्नलिखित में से उत्पादन का सर्वाधिक गतिशील कारक कौन-सा है ?
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) पूँजी
(d) संगठन
92. सुनिश्चित लागत का अर्थ है-
(a) अल्पावधि के लिए की गई अदायगियाँ
(b) दीर्घावधि के लिए की गई अदायगियाँ
(c) नियत और परवर्ती लागत पर की गई अदायगियाँ
(d) उत्पादक संसाधनों के लिए की गई अदायगियाँ
93. किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण काम कौन-सा होता है?
(a) पर्यवेक्षण
(b) प्रबन्ध
(c) विपणन
(d) जोखिम उठाना
94. अर्थ तंत्र में ज्ञान, तकनीकी कुशलता, शिक्षा आदि को माना जाता है-
(a) सामाजिक बंधी पुँजी
(b) मानव पूँजी
(c) मूर्त भौतिक पूँजी
(d) कार्यशील पूँजी
95. जो वस्तुएँ दुर्लभ हों और उनकी आपूर्ति सीमित हो, उन्हें कहते हैं-
(a) विकास वस्तुएँ
(b) महंगी वस्तुएँ
(c) पूँजीगत वस्तुएँ
(d) आर्थिक वस्तुएँ
Indian Industries And Policy
96. किसी वस्तु पर उत्पाद शुल्क देय होता है, उसके-
(a) उत्पादन के सन्दर्भ में
(b) उत्पादन और बिक्री के सन्दर्भ में
(c) उत्पादन और परिवहन के सन्दर्भ में
(d) उत्पादन, परिवहन और बिक्री के सन्दर्भ में
97. चीजों की मांग में कमी या पूर्ति में वृद्धि होने से क्या होता है
(a) चीजों की कीमतें बढ़ती जाती हैं
(b) चीजों की कीमतें कम हो जाती हैं
(c) कीमतों में स्थिरता आ जाती है
(d) कीमतों का उतार-चढ़ाव निर्धारित होता है
98. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए
कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (एलुमिनियम कम्पनी सूची-II (अवस्थिति)
A. BALCO 1. कोरबा
B. HINDALCO 2. रेणुकूट
C. INDALCO 3. हीराकुड
D. NALCO 4. कोरापुट
99. भारत में हाल ही में इस्पात उद्योग के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वाइजैग स्टील प्लाण्ट मिनी रत्न घोषित हुआ है।
2. IISCO का SAIL के साथ विलय पूरा हो गया
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है| हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही2
100. 1818 में पहला सूती वस्त्र कारखाना निम्नलिखित क्षेत्र में शुरू हुआ-
(a) प. बंगाल में फोर्ट ग्लास्टर में
(b) महाराष्ट्र के मुम्बई में
(c) गुजरात के अहमदाबाद में
(d) उ० प्र० के कानपुर में
101. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए-
1. अशोक लेलैण्ड–हिन्दुजा समूह
2. हिण्डाल्को–ए.बी.बिड़ला समूह
3. सुजलॉन एनर्जी–पुंज लॉयड समूह
उपरोक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही है/ हैं ?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
102. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्र उर्वरक के साथ इस्पात उद्योग के लिए भी जाना जाता है?
(a) गोरखपुर
(b) नेवेली
(c) राउरकेला
(d) नाहरकटिया
103. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. एम. एम.टी.सी लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन है।
2. नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड की स्थापना एम.एम. टी.सी. ने उड़ीसा सरकार के साथ संयुक्त रूप से की है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
104. निम्नलिखित का मिलान कीजिए-
सूची-I (कम्पनी) सूची-II (उत्पाद)
A. भेल (BHEL) 1. वैद्युत
B. एच ए एल (HAL) 2. वैमानिकी
C. सेल (SAIL) 3. लौह-इस्पात
D. एचओसीएल (HOCL) 4. रसायन
105. 1991 की औद्योगिक नीति की अनेक बिन्दुओं पर आलोचना हुई थी। निम्नलिखित में से कौन-सा एक बिन्दु उनमें से नहीं था।
(a) अनिश्चित औद्योगिक विकास
(b) विदेशी प्रतियोगिता से खतरा
(c) कृषि सेक्टर की अपेक्षा
(d) विदेशी निवेश में गलत विश्वास
106. स्वाधीन भारत की प्रथम औद्योगिक नीति, जिस वर्ष घोषित की गई, वह थी
(a) 1947
(b) 1948
(c) 1951
(d) 1956
Indian Industries And Policy
107. वह कौन-सा वित्तीय वर्ष है, जिससे सार्वजनिक उद्यमों में विनिवेश आरंभ हुआ ?
(a) 1990-91
(b) 1991-92
(c) 1992-93
(d) 1993-94
108. भारत का औद्योगिक वित्त निगम किस रूप में कार्य करता है?
(a) एक व्यापारिक बैंक के रूप में
(b) एक विकास बैंक के रूप में
(c) एक औद्योगिक बैंक के रूप में
(d) उपर्युक्त में से किसी भी रूप में नहीं
109. भारत में उदार औद्योगिक नीति, जिस वर्ष अपनायी गई, वह था-
(a) 1948
(b) 1956
(c) 1985
(d) 1991
110. चीनी उद्योग से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन सही है?
1. विश्व में चीनी उत्पादन में भारत का हिस्सा 15 प्रतिशत से अधिक है।
2. भारत में चीनी उद्योग दूसरा सबसे बड़ा कृषि आधारित उद्योग है।
3. भारत चीनी का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।
4. भारत चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक है।
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1 और 4
111. अब पैकेजिंग (संवेष्टन) की महत्ता बढ़ गई है, क्योंकि-
(a) यह उत्पादों को सुरक्षा प्रदान करता है
(b) यह उत्पादों को आर्कषक बनाता है
(c) यह उत्पादों की विश्वसनीयता बढ़ाता है
(d) उपरोक्त सभी प्रदान करता है
112. भारत निर्माण योजना का सम्बन्ध है-
(a) अवस्थापन विकास से
(b) खाद्यान्न उत्पादन आन्मनिर्भरता से
(c) पारिवारिक कल्याण कार्यक्रम से
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
113. भारत में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को प्रोत्साहन देना, बढ़ावा देना है-
(a) निजीकरण नीति को
(b) वैश्वीकरण नीति को
(c) उदारीकरण नीति को
(d) उपरोक्त सभी नीतियों को
114. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में चीनी का प्रमुख उत्पादक है?
(a) गोवा
(b) पंजाब
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) महाराष्ट्र
(e) हिमाचल प्रदेश
Indian Industries And Policy
115. भारत के किस राज्य को ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) बिहार
116. भारत में मिल निर्मित कपड़े का सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त होता है-
(a) दादर नगर हवेली से
(b) गुजरात से
(c) महाराष्ट्र से
(d) पंजाब से
117. भारत में जूट का अधिकतम क्षेत्र कहाँ पर है?
(a) असम
(b) बिहार
(c) ओडिशा
(d) प. बंगाल
118. भारतीय जूट उद्योग के लिए मुख्य प्रतिद्वन्द्वी कौन है ?
(a) चीन
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) जापान
119. इस समय भारत में सबसे बड़ा तेलशोधन कारखाना निम्न में से कौन-सा है?
(a) IOC, बड़ोदरा
(b) IOC, मथुरा
(c) HPCL, विशाखापत्तनम
(d) BPCL, मुम्बई
120. निम्नलिखित में से कौन-सी एक भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है?
(a) इन्फोसिस
(b) टी. सी. एस.
(c) विप्रो
(d) एच. सी. एल टेक.
121. नवरल स्टेट्स सम्बन्धित है-
(a) संयुक्त उद्यम कम्पनी से
(b) निजी कमानी से
(c) सार्वजनिक कम्पनी से
(d) पावर सेक्टर कम्पनी से
122. भारत सरकार द्वारा सार्वजिनक क्षेत्र की किन दो कम्पनियों को 1 फरवरी, 2013 को महारल का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) BHEL एवं GAIL
(b) GAIL एवं CIL
(c) CIL एवं BHEL
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
123. निम्नलिखित में से कौन से सार्वजनिक उपक्रम को नवरत्न का दर्जा नहीं दिया गया है?
(a) SAIL
(b) BEL
(c) ONGC
(d) CIL
124. भारत में महारत्न’ तथा ‘नवरत्न’ सार्वजनिक उपक्रमों की संख्या (जून, 2014 के अंत तक) कितनी थी ?
(a) 4 और 15
(b) 4 और 17
(c) 7 और 16
(d) 5 और 17
125. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टील संयंत्र भारत में 1965 में प. जर्मनी के सहयोग से शुरू हुआ था?
(a) जमशेदपुर टाटा स्टील संयंत्र
(b) बोकारो स्टील संयंत्र
(c) दुर्गापुर स्टील संयंत्र
(d) राउरकेला स्टील संयंत्र
Indian Industries And Policy
126. भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है?
(a) यू. के.
(b) यू. एस. ए.
(c) रूस
(d) जर्मनी
127. 19वीं शताब्दी में भारतीय हस्तशिल्प उद्योग के पतन का कारण बताया गया था—
(a) केवल ब्रिटिश निर्माण उद्योगों से प्रतिस्पर्धा
(b) केवल भारतीय रियासतों का समाप्त हो जाना
(c) केवल विदेशी शासन की स्थापना
(d) उपर्युक्त सभी
128. विशेष आर्थिक क्षेत्र की अवधारणा सबसे पहले कहाँ शुरू की गई थी?
(a) चीन में
(b) भारत में
(c) जापान में
(d) पाकिस्तान में
129. निम्नलिखित में से कौन-सा सरकारी क्षेत्र का उपक्रम नहीं है?
(a) ईस्टर्न कोल फील्ड्स लि.
(b) कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लि.
(c) भारत भारी उद्योग निगम लि.
(d) ACC लि.
(e) गोवा शिपयार्ड लि.
130. निम्नलिखित में से कौन-सा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है?
(a) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लि.
(b) भारती एयरटेल
(c) HDFC बैंक
(d) ग्रासिम इण्डस्ट्रीज
(e) HCL टेक्नोलॉजीस
131. निम्नलिखित में से कौन सी भारत की एक प्रमुख आई. टी. (I. T.) कम्पनी नहीं है ?
(a) CMC लि.
(b) रेमण्ड्स
(c) HCL टेक्नोलॉजीस
(d) इन्फोसिस
(e) TCS
132. निम्न में से कौन सा भारत में संयुक्त क्षेत्र उद्यम का उदाहरण है ?
(a) मारुति उद्योग लिमिटेड
(b) इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन
(c) हिन्दुस्तान एन्टिबायोटिक्स लि.
(d) भारत एल्युमीनियम लि.
133. भारत में पूँजी प्रधान उद्योग का सर्वोत्तम उदाहरण है-
(a) वस्त्र उद्योग
(b) इस्पात उद्योग
(c) पर्यटन उद्योग
(d) खेलकूद के सामान का उद्योग
134. बहुराष्ट्रीय कम्पनी से क्या तात्पर्य है ?
(a) ऐसा व्यक्ति जो कई देशों में जा चुका हो
(b) ऐसी कम्पनी जो कई देशों में अपना कार्य संचालन करती है
(c) ऐसा व्यक्ति जिसके पास कई देशों की नागरिकता है
(d) विकासशील देशों की सहायता के लिए स्थापित संगठन
135. शर्करा कैक्टरियों की अधिकतम संख्या कहाँ पर है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) असम
136. एग्मार्क किसके मानक की गारंटी है?
(a) गुणवत्ता
(b) माजा
(c) वजन
(d) आकार
Indian Industries And Policy
137. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय कहां है ?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) जैसलमेर
(d) जयपुर
138. भारत में रासायनिक उर्वरकों के दो बड़े उपभोक्ता हैं-
(a) आन्ध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र
(b) पंजाब एवं हरियाणा
(c) पंजाब एवं उत्तर प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश एवं आन्ध्र प्रदेश
भारत में प्रथम महिला Who’s Who 01
भारत में प्रथम पुरुष Who’s Who 02
भारत में सर्वाधिक बड़ा GK 03
विश्व में प्रथम Miscellaneous 04
विश्व में सर्वाधिक बड़ा छोटा GK 05
राष्ट्रीय चिन्ह अंतरराष्ट्रीय सीमाएं GK 06
विविध सामान्य ज्ञान Miscellaneous GK 9-15
विश्व की अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं International Flights
World’s Leading Newspapers विश्व के प्रमुख समाचार पत्र
संसद और गुप्तचर संस्थाएं Name of Parliament
संयुक्त राष्ट्र संघ United Nations Organization
विश्व के प्रमुख संगठन World’s Organizations
Indian Industries And Policy
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693