16. भारत की भाषाएँ (Indian Languages भारतीय भाषाएँ)

1. संविधान की आठवीं अनुसूची में मूलतः कितनी भाषाएँ शामिल थीं?

(a) 14

(b) 15

(c) 16 

(d) 18

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. भारत के संविधान द्वारा कितनी भाषाएँ स्वीकृत हैं?

(a) 15

(b) 20

(c) 22 

(d) 28

3. संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल की गई चार नई भाषाएँ हैं-

(a) सिन्धी, मणिपुरी, नेपाली और कोंकणी

(b) सिन्धी, मणिपुरी, बोडो और डोगरी

(c) संथाली, मैथिली, सिन्धी और डोगरी

(d) संथाली, मैथिली, बोडो और डोगरी 

4. भारतीय भाषाओं को कितने प्रमुख वर्गों में बाँटा गया है?

(a) 3

(b) 4

(c) 6

(d) 8

5. निम्न में से किस समूह की भाषा को भारत में सबसे अधिक लोग बोलते हैं ?

(a) भारतीय आर्य

(b) द्रविड़

(c) आस्ट्रो-एशियाटिक

(d) चीन तिब्बती 

6. भारत में सबसे कम बोला जाने वाला भाषायी समूह है-

(a) इण्डो-आर्यन

(b) द्रविड़

(c) ऑस्ट्रिक

(d) चीनी-तिब्बती

7. ऑस्ट्रिक भाषा समूह की भाषाओं को बोलने वालों को कहा जाता है-

(a) किरात

(b) निषाद

(c) द्रविड़

(d) इनमें कोई नहीं

8. चीनी-तिब्बती भाषा समूह की भाषाओं को बोलने वालों को कहा जाता है-

(a) किरात

(b) निषाद 

(c) द्रविड़

(d) आर्य

9. द्रविड़ भाषाओं में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है-

(a) तमिल

(b) तेलुगू 

(c) कन्नड़ 

(d) मलयालम

10. कौन-सी भाषा ऑस्ट्रिक भाषा समूह में शामिल नहीं है ?

(a) संथाली

(b) मुण्डा

(c) हो

(d) ओरांव

11. किस भाषा को द्रविड़ परिवार की सभी भाषाओं की जननी कहा जाता है ?

(a) तमिल

(b) तेलुगू 

(c) कन्नड़ 

(d) मलयालम

12. किस भाषा को भारतीय आर्य भाषाओं की जननी, भारतीय आर्य संस्कृति का आधार, देवभाषा आदि नामों से जाना जाता है?

(a) तमिल

(b) हिंदी

(c) संस्कृत 

(d) उर्दू

13. संस्कृत से सर्वाधिक प्रभावित द्रविड़ भाषा है-

(a) तमिल

(b) तेलुगू

(c) कन्नड़ 

(d) मलयालम

Indian Languages भारतीय भाषाएँ

14. भारतीय संविधान के अनुसार यहाँ की राजभाषा है-

(a) संस्कृत

(b) हिंदी

(c) अंग्रेजी

(d) उर्दू

15. भाषा के सम्बन्ध में ‘हिन्दी’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

(a) अमीर खुसरो

(b) मलूक दास

(c) माखनलाल चतुर्वेदी

(d) रामधारी सिंह दिनकर

16. भारतीय संविधान में हिन्दी को कहा गया है-

(a) राष्ट्रभाषा

(b) देशभाषा 

(c) राजभाषा

(d) देवभाषा

17. राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे-

(a) बी०जी०खेर

(b) फजल अली

(c) के०एम० पणिक्कर

(d) हृदयनाथ कुंजरू

18. उर्दू किस भाषा का शब्द है ?

(a) तुर्की

(b) फारसी

(c) अरबी

(d) संस्कृत

19. मुगल काल में किस भाषा को रेख्तां कहा गया है ?

(a) उर्दू

(b) फारसी 

(c) तुर्की 

(d) अरबी

20. मुगल काल की राजकीय भाषा थी-

(a) उर्दू

(b) फारसी

(c) तुर्की

(d) अरबी

21. निम्नलिखित में से किस राज्य में संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है ?

(a) बिहार

(b) छत्तीसगढ़ 

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) उत्तराखंड

22. दक्षिण भारत में हिन्दी भाषा के क्षेत्र में किसने प्रचार-प्रसार किया?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) पी०वी० नरसिम्हा राव

(c) सी० राजगोपालाचारी 

(d) सी० एन० अन्नादुरई

23. हिन्दी के पश्चात् भारत की दूसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है-

(a) तमिल

(b) तेलुगू

(c) बांग्ला

(d) मराठी

24. दक्षिण भारत की सर्वाधिक प्राचीन भाषा है-

(a) तमिल

(b) तेलुगू

(c) कन्नड़

(d) मलयालम

25. भारत की किस भाषा को ‘इटालियन ऑफ द ईस्ट’ कहा जाता है ?

(a) बांग्ला

(b) तमिल

(c) तेलुगू 

(d) मलयालम

Indian Languages भारतीय भाषाएँ

26. देश के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?

(a) सिक्किम 

(b) नगालैंड 

(c) मिजोरम

(d) मणिपुर

27. लक्षद्वीप समूह के मिनीकाय द्वीप की भाषा है-

(a) मलयालम 

(b) तमिल

(c) कन्नड़

(d) माल

28. डोगरी भाषा मुख्य रूप से कहाँ बोली जाती है ?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) जम्मू कश्मीर

(c) उत्तराखंड

(d) असम

29. भारत के किस प्रान्त में कोंकणी भाषा बोली जाती है ?

(a) केरल तथा कर्नाटक

(b) महाराष्ट्र तथा गोआ

(c) ओडिशा तथा प० बंगाल

(d) आन्ध्र प्रदेश तथा ओडिशा

30. आन्ध्र-प्रदेश की राजकीय भाषा है-

(a) तमिल

(b) तेलुगू

(c) कन्नड़

(d) ओडिया

31. केरल की राजकीय भाषा है-

(a) कन्नड़

(b) तमिल

(c) मलयालम

(d) तेलुगू

32. नगालैंड की राजकीय भाषा है-

(a) कोन्याक

(b) लोथा

(c) मिजो

(d) अंग्रेजी

33. निम्नलिखित में से किस भाषा को केंद्रीय सरकार द्वारा श्रेव्य भाषा (क्लासिकल भाषा) का दर्जा दिया गया था ?

(a) गुजराती

(b) तमिल 

(c) मराठी 

(d) मलयालम

34. हिन्दी को राजकीय भाषा (कार्यालय की भाषा) कब घोषित किया गया?

(a) 26 जनवरी, 1960

(b) 26 जनवरी, 1962

(c) 26 जनवरी, 1963

(d) 26 जनवरी, 1965

35. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं दी गई है?

(a) उर्दू 

(b) संस्कृत

(c) अंग्रेजी

(d) नेपाली

36. कौन-सी भाषा आस्ट्रिक समूह से सम्बन्धित है ?

(a) मराठी 

(b) लद्दाखी

(c) खासी

(d) तमिल

37. निम्न लिखित भारतीय भाषाओं में कौन-सी भाषा द्रविड़ भाषा की उत्पत्ति नहीं है?

(a) कन्नड़

(b) मराठी

(c) मलयालय 

(d) तेलुगू

Indian Languages भारतीय भाषाएँ

38. निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं ?

(a) ब्रिटेन

(b) यू.एस.ए. 

(c) भारत

(d) फ्रांस

39. अंग्रेजी भाषा को भारत में शिक्षा के माध्यम के रूप में आरंभ किया गया-

(a) लॉर्ड मैकाले द्वारा

(b) लॉर्ड विलियम बैंटिक द्वारा

(c) राजा राममोहन राय द्वारा 

(d) वारेन हेस्टिंग्स द्वारा

40. केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) हैदराबाद

(b) वाराणसी 

(c) मैसूर

(d) उज्जैन

41. भारत की प्राचीन भाषा है-

(a) हिन्दी

(b) प्राकृत 

(c) संस्कृत

(d) पाली

42. कौन-सी भाषा देवभाषा है?

(a) हिन्दी

(b) पाली

(c) संस्कृत 

(d) खड़ी भाषा

43. चोल शासकों की भाषा क्या थी?

(a) संस्कृत 

(b) कन्नड़ 

(c) तमिल

(d) तेलुगू

44. निम्नलिखित भाषाओं पर विचार कीजिए-

1. गुजराती 

2.कन्नड़ 

3. तेलुगू

उपर्युक्त में से किसको किनको सरकार ने श्रेण्य (क्लासिकी) भाषा/भाषाएँ घोषित किया है?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3 

45. भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है?

(a) तेलुगू 

(b) तमिल

(c) मराठी

(d) बांग्ला

46. निम्नलिखित देशों में से किसमें तमिल एक प्रमुख भाषा है?

(a) म्यान्मार 

(b) इण्डोनेशिया 

(c) मौरीशस 

(d) सिंगापुर

47. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई ?

(a) ब्रज भाषा

(b) अवधी

(c) खड़ी बोली 

(d) भोजपुरी

48. त्रिपुरा की राजभाषा है-

(a) हिन्दी

(b) नागा 

(c) संस्कृत

(d) बांग्ला

49. संघ शासित प्रदेश लक्षद्वीप की भाषा है-

(a) नागा 

(b) मणिपुरी 

(c) मलयालम 

(d) बांग्ला

50. गोवा की स्वीकृत राजभाषा है-

(a) कोंकणी 

(b) पुर्तगाली 

(c) मराठी

(d) गुजराती 

(e) इनमें से कोई नहीं

Indian Languages भारतीय भाषाएँ

51. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने उर्दू को अपनी सरकारी भाषा के रूप में स्वीकृति प्रदान की है?

(a) राजस्थान

(b) आन्ध्र प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) जम्मू-कश्मीर 

52. भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है?

(a) तेलुगू 

(b) तमिल

(c) बांग्ला

(d) मलयालम

53. हिन्दी भाषा भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?

(a) 50% 

(b) 45%

(c) 40%

(d) 35%

Indian Languages भारतीय भाषाएँ

  1. Classic Music शास्त्रीय संगीत
  2. Music Instruments वाद्ययंत्र वादक
  3. Paintings Sculpture चित्रकला मूर्तिकला
  4. World Religions प्रमुख धर्म
  5. Indian Philosophy भारतीय दर्शन
  6. Indian Festivals प्रमुख पर्व-त्योहार
  7. Indian Temples मन्दिर गुरुद्वारे
  8. Historical Places दर्शनीय स्थल
  9. World Places ऐतिहासिक स्थल
  10. Cultural Centers सांस्कृतिक केन्द्र
  11. Indian Education शिक्षा का विकास
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Indian Education शिक्षा का विकास
Indian Scripts भारतीय लिपियाँ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *