9. भारत का वित्तीय राजस्व Indian Money Capital Market

1. भारत का वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होता है-

(a) 1 जनवरी

(b) 1 मार्च

(c) 1 अप्रैल

(d) 1 दिसम्बर

2. ‘बजट’ एक लेख-पत्र है-

(a) सरकार की मौद्रिक नीति का 

(b) सरकार की वाणिज्य नीति का

(c) सरकार की राजकोषीय नीति का 

(d) सरकार की मुद्रा बचत नीति का

3. शून्य आधारित बजट का क्या अर्थ है ?

(a) असीमित घाटे की वित्त व्यवस्था

(b) अनुत्पादक व्यय की कटौती न करना

(c) नए कार्यक्रमों का मूल्यांकन न करना

(d) हर बार बिल्कुल नए सिरे से बजट तैयार करना

4. शून्य आधारित बजट तकनीक किस देश की देन मानी जाती है ?

(a) सं०रा०अ० 

(b) ब्रिटेन 

(c) फ्रांस 

(d) भारत

5. सं० रा० अ० में शून्य आधारित बजट तकनीक को सर्वप्रथम कब अपनाया गया?

(a) 1877 ई० 

(b) 1917 ई० 

(c) 1967 ई० 

(d) 1977 ई०

6. भारत में शून्य आधारित बजट की किस वर्ष के वार्षिक बजट में अपनाया गया था?

(a) 1986-87 

(b) 1987-88 

(c) 1988-89 

(d) 1989-90

7. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया गया?

(a) तमिलनाडु 

(b) आ० प्र०

(c) कर्नाटक

(d) केरल

8. भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली कब अस्तित्व में आया?

(a) चौथी पंचवर्षीय योजना में 

(b) छठी पंचवर्षीय योजना में

(e) सातवीं पंचवर्षीय योजना में 

(d) नौवीं पंचवर्षीय योजना में

9. वार्षिक वित्तीय विवरण (बजट) संसद के दोनों सदनों के समक्ष पहुँचाया जाता है-

(a) राष्ट्रपति द्वारा

(b) अध्यक्ष द्वारा

(c) उपराष्ट्रपति द्वारा

(d) वित्त मंत्री द्वारा

10. केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है-

(a) प्रतिरक्षा व्यय

(b) केंद्रीय आयोजना

(c) ब्याज भुगतान

(d) सामाजिक योजनाओं पर व्यय

11. भारत को अधिकतम कर आय प्राप्त होती है-

(a) निगम कर से

(b) आय कर से

(c) आयात शूल्क से

(d) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क

12. केन्द्र सरकार का गैर योजना व्यय का अंग नहीं है-

(a) प्रतिरक्षा व्यय

(b) परिदान का भुगतान

(c) ब्याज भुगतान

(d) विज्ञान एवं तकनीकी विकास हेतु आवंटन

13. भारत सरकार की कुल कर आय में सर्वाधिक योगदान होता है-

(a) आय कर का

(b) प्रशुल्क कर का

(c) केन्द्रीय आबकारी कर का 

(d) सम्पत्ति कर का

Indian Money Capital Market

14. संघीय बजट को अधिकतम आय प्राप्त होती है-

(a) आय कर से

(b) कस्टम ड्यूटी से

(c) एक्साइज ड्यूटी से

(d) कॉर्पोरेट कर से

15. निम्नलिखित में से कौन-सा स्रोत संघ सरकार का स्रोत नहीं है?

(a) उत्पाद शुल्क

(b) आयकर

(c) व्यापार कर

(d) कॉर्पोरेट कर 

16. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है ?

(a) सार्वजनिक ऋण

(b) राजस्व घाटा

(c) प्राथमिक घाटा

(d) मूल्य ह्रास

17. निम्नलिखित प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है?

(a) निगम कर 

(b) आय कर

(c) सम्पत्ति कर 

(d) दान कर

18. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?

(a) प्राथमिक घाटा

(b) राजकोषीय घाटा

(c) राजस्व घाटा

(d) आय व्ययक घाटा

19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक साधन केन्द्र सरकार के राजस्व का स्रोत नहीं है?

(b) कार्पोरेट कर

(a) आयकर

(c) कृषि आय कर

(d) उत्पाद शुल्क

20. भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अंतर को कहते हैं-

(a) राजकोषीय घाटा

(b) बजटीय घाटा

(c) राजस्व घाटा

(d) चालू घाटा 

21. राजकोषीय घाटे से तात्पर्य है-

(a) कुल व्यय – (राजस्व प्राप्तियाँ + ऋणों की वसूली + विनिवेश से प्राप्तियां)

(b) कुल व्यय-कुल प्राप्तियाँ

(c) कुल व्यय- (राजस्व प्राप्तियाँ + विनिवेश से प्राप्तियाँ)

(d) कुल व्यय-विनिवेश से प्राप्तियाँ

22. भारत जैसा अविकसित देश जो गतिहीनता और मुद्रास्फीति दोनों से बचने को कृतसंकल्प है, को अधिक और वृद्धिशील मात्रा में जिसकी प्राप्ति के उपाय करने होंगे, वह है-

(a) कर आय 

(b) गैर कर आय 

(c) ऋण

(d) अनुदान

23. हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है-

(a) रक्षा व्यय

(b) ब्याज की अदायगी

(c) बड़े उत्पादन

(d) पूँजी व्यय 

24. संशोधित मूल्य वर्धित कर (MODVAT) का संबंध है-

(a) बिक्री कर

(b) धन कर

(c) आय कर

(d) उत्पाद शुल्क 

25. राजकोषीय घाटा है-

(a) कुल व्यय- कुल प्राप्तियाँ 

(b) राजस्व व्यय-राजस्व प्राप्तियाँ

(c) पूँजीगत व्यय- पूँजीगत प्राप्तियाँ-बाजार ऋण

(d) बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व

26. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?

(a) राजस्व घाटा

(b) आय-व्यय घाटा

(c) राजकोषीय घाटा

(d) प्राथमिक घाटा 

Indian Money Capital Market

27. सम्पदा कर भारत में पहली बार किस वर्ष से लागू किया गया?

(a) 1991 

(b) 1976 

(c) 1957 

(d) 1948

28. किस कर को 1994-95 में छोटे रूप में लागू करने के बहुत समय बाद

सांविधानिक दर्जा दिया गया?

(a) आय कर

(b) सीमा शुल्क

(c) कॉर्पोरेशन कर

(d) सेवाओं पर कर 

29. संघ सरकार द्वारा किस कर की वसूली नहीं की जाती है ?

(a) निगम कर

(b) कृषि भूमि पर आय कर

(c) सीमा शुल्क

(d) आयकर

30. यदि सरकार का बजट 1 अप्रैल तक न पारित हो सके, तो सरकारी व्यय किस आधार पर किया जाता है?

(a) साख अनुदान

(b) अनुपूरक अनुदान

(c) लेखा अनुदान

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

31. लेखानुमोदन (vote on account) और अंतरिम बजट (interim budget) के बीच क्या अंतर है?

1. स्थायी सरकार लेखानुमोदन के प्रावधान का प्रयोग करती है, जबकि कार्यवाहक सरकार अंतरिम के प्रावधान का प्रयोग करती है।

2. लेखानुमोदन सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से संबद्ध होता है, जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा आवर्ती दोनों सम्मिलित होते हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

32. निम्नलिखित में से कौन सी ‘मूल्य आधारित कर’ (VAT) की विशेषता नहीं है?

(a) यह बहु-बिन्दु लक्ष्य आधारित कर प्रणाली है

(b) यह उत्पादन/वितरण श्रृंखला में लेन-देन के हर चरण में हुए मूल्य संवर्द्धन

पर लगाया गया कर है

(c) यह वस्तुओं तथा सेवाओं पर उपभोग के अंतिम चरण में लगाया कर है,

जिसका वहन अंततः उपभोक्ताओं को करना होता है

(d) यह मूलभूत रूप से केन्द्र सरकार का विषय है और राज्य सरकार का

दायित्व इसे सफलता के साथ लागू करने तक सीमित है [UPSC, 2011]

33. भारत के संविधान में बजट को कहा जाता है-

(a) वार्षिक बजट स्टेटमेंट

(b) वार्षिक व्यय स्टेटमेंट

(c) वार्षिक वित्त स्टेटमेंट

(d) वार्षिक राजस्व स्टेटमेंट

34. भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरूआत की थी?

(a) सर चार्ल्स वुड

(b) लॉर्ड मैकहेल

(c) जेम्स विल्सन

(d) विलियम जोन्स

35. संघ सरकार के कर राजस्व में सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है-

(a) आय कर

(b) सीमा शुल्क

(c) निगम कर

(d) संघ उत्पाद शुल्क

36. निम्नलिखित में से कौन-सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता है?

(a) सेवा कर

(b) शिक्षा कर

(c) सीमा कर

(d) मार्ग कर 

Indian Money Capital Market

37. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह केन्द्रीय कर से सम्बन्धित है ?

(a) उत्पाद शुल्क, बिक्री कर तथा सीमा शुल्क

(b) उत्पादक शुल्क, सीमा शुल्क तथा आय कर

(c) आय कर, सीमा शुल्क तथा गृह कर

(d) सीमा शुल्क, मनोरंजन कर तथा आय कर

38. भारत में कृषि आय कर लगाया जा सकता है-

(a) राज्य सरकारों द्वारा

(b) केन्द्र सरकार द्वारा

(c) स्थानीय सरकार द्वारा

(d) केन्द्र तथा राज्य सरकारों द्वारा

39. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर है ?

(a) विक्रय कर

(b) एक्साइज ड्यूटी

(c) कस्टम्स ड्यूटी

(d) सम्पदा कर 

40. भारत की राजकोषीय नीति में निम्नलिखित में से कौन सा उद्देश्य शामिल नहीं है ?

(a) पूर्ण रोजगार

(b) कीमत स्थिरता

(c) सम्पत्ति और आय का न्यायोचित वितरण

(d) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन

41. कराधान एक उपकरण है-

(a) मौद्रिक नीति का

(b) राजकोषीय नीति का

(c) कीमत नीति का

(d) मजदूरी नीति का

42. भारत सरकार का व्यय किस पर इमदाद (subsidy) के कारण अधिकतम है?

(a) एल.पी.जी.

(b) खाद्यान्न

(c) उर्वरक

(d) तेल

43. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष किसके द्वारा प्रकाशित किया  जाता है?

(a) वित्त मंत्रालय

(b) आर्थिक मामलों का मंत्रालय

(c) वाणिज्य मंत्रालय

(d) सी. एस. ओ.

44. संघ सरकार द्वारा अर्जित कौन-से राजस्व को राज्य सरकारों में वितरित नहीं किया जाता है?

(a) उत्पाद शुल्क

(b) आय कर

(c) सीमा शुल्क

(d) इनमें से कोई नहीं 

45. भारत में सेवा कर किस वर्ष प्रारंभ किया गया था?

(a) 1994-95

(b) 1996-97

(c) 1998-99

(d) 1991-92

Indian Money Capital Market

भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू
भारत की राष्ट्रीय आय
मुद्रा एवं बैंकिंग
भारत के खनिज संसाधन
भारत के ऊर्जा संसाधन
भारत के उद्योग और औद्योगिक नीति
भारतीय कृषि
परिवहन एवं संचार

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Indian Transportation And Communication
Indian Economic Planning Commission

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *