54. भारत के पर्वत (Indian Mountains भारत पर्वत)

1. भारत की उत्तरी सीमा पर स्थित पर्वत है-

(a) अरावली

(b) हिमालय

(c) नीलगिरि

(d) मैकाल

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. हिमालय पर्वत एक मुख्य प्रकार है-

(a) ज्वालामुखी पर्वत का 

(b) वलित पर्वत का

(c) ब्लॉक पर्वत का

(d) अवशिष्ट पर्वत का

3. भारत में सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन-सी है?

(a) गॉडविन ऑस्टिन

(b) कामेट

(c) नंदाकोटा

(d) नंदादेवी

4. भारत में हिमालय की सर्वाच्च पर्वत चोटी है-

(a) नन्दा देवी

(b) नंगा पर्वत 

(c) कंचनजंगा 

(d) धौलागिरि

5. भारत की कौन-सी पर्वत श्रेणी नवीनतम है?

(a) सहयाद्रि 

(b) अरावली

(c) हिमालय

(d) सतपुड़ा

6. निम्नलिखित में से कौन भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?

(a) एवरेस्ट 

(b) नंगा पर्वत 

(c) नन्दा देवी 

(d) कंचनजंगा

7. निम्नलिखित में कौन-सी हिमालय की पर्वत चोटी असम राज्य में स्थित है ?

(a) नन्दा देवी

(b) नाम्चाबारवे 

(c) धौलागिरि 

(d) कंचनजंगा

8. हिमालय की उत्पत्ति किस भू-सन्नति से हुई है ?

(a) टेथीज 

(b) इण्डोब्रह्मा 

(c) शिवालिक 

(d) गोदावरी

9. हिमालय का पाद प्रदेश (Foothill Regions) निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?

(a) ट्रान्स हिमालय 

(b) महान् हिमालय

(c) पीरपंजाल 

(d) शिवालिक

10. नंदादेवी स्थित है-

(a) हिमाचल प्रदेश में

(b) उत्तराखण्ड में

(c) नेपाल में

(d) सिक्किम में

11. निम्नलिखित में हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है-

(a) शिवालिक

(b) ट्रान्स हिमालय 

(c) वृहत् हिमालय 

(d) अरावली

Indian Mountains भारत पर्वत

12. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए।

   सूची-I                       सूची-II

A. पंजाब, हिमालय     1. सिन्धु तथा सतलज के मध्य 

B. कुमायूँ हिमालय      2. सतलज तथा काली के मध्य 

C. नेपाल हिमालय       3. काली तथा तिस्ता के मध्य

D. असम हिमालय       4. तिस्ता तथा दिहांग के मध्य

नोट:सभी सुमेलित हैं

13. हिमालय में हिम रेखा (Snow line) निम्न के बीच होती है-

(a) 5400 से 6000 मी० पूर्व में 

(b) 4000 से 5800 मी० पश्चिम में

(c) 4500 से 6000 मी० पूर्व में 

(d) 4500 से 6000 मी० पश्चिम में

14. निम्न में से कौन-सी पर्वत चोटी संसार की दूसरी सर्वोच्च पर्वत चोटी है ?

(a) गाडविन आस्टिन

(b) कंचनजंगा

(c) नन्दादेवी

(d) नंगा पर्वत

15. काराकोरम पर्वत श्रेणी का पूर्व नाम है-

(a) K-2 श्रेणी 

(b) कृष्णागिरि 

(c) सागरमाथा 

(d) राकापोशी

16. हिमालय श्रेणी क्षेत्र में मिलने वाली संकीर्ण तथा अनुदैर्ध्य (लम्बी) घाटियों को किस नाम से जाना जाता है?

(a) दून

(b) चोस

(c) दुआर

(d) मर्ग

17. लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदानों को जम्मू-कश्मीर में क्या कहा जाता है ?

(a) मर्ग

(b) बुग्याल

(c) पयार 

(d) दुआर

18. लघु हिमालय श्रेणी के ढालों पर मिलने वाले छोटे-छोटे घास के मैदानों को उत्तराखण्ड में क्या कहा जाता है?

(a) दून

(b) मर्ग

(c) चोस

(d) बुग्याल एवं पयार

19. सतलज एवं काली नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है ?

(a) पंजाब हिमालय

(b) कुमायूं हिमालय

(c) नेपाल हिमालय

(d) असम हिमालय

20. काली एवं तिस्ता नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है ?

(a) पंजाब हिमालय

(b) नेपाल हिमालय

(c) असम हिमालय

(d) कुमायूं हिमालय

21. किस हिमालय चोटी को सागरमाथा कहते हैं ?

(a) नंगा पर्वत

(b) धौलागिरि

(c) माउण्ट एवरेस्ट

(d) कंचनजंघा

22. एडमण्ड हिलेरी तथा तेनजिंग नोर्गे द्वारा विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउण्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले किस वर्ष विजय प्राप्त की गई?

(a) 1898 ई० में 

(b) 1953 ई० में 

(c) 1957 ई० में 

(d) 1969 ई० में

23. नन्दा देवी चोटी है-

(a) असम हिमालय का भाग 

(b) कुमायूं हिमालय का भाग

(c) नेपाल हिमालय का भाग 

(d) पंजाब हिमालय का भाग

24. हिमालय पर्वत की एक श्रेणी अराकानयोमा कहाँ स्थित है ?

(a) बलूचिस्तान 

(b) म्यान्मार

(c) नेपाल

(d) थाईलैंड

25. जम्मू-कश्मीर में स्थित निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों का पूर्व से पश्चिम की ओर क्रम होगा-

1. जास्कर श्रेणी

2. पीरपंजाल श्रेणी

3. काराकोरम श्रेणी

4. लद्दाख श्रेणी

कूट:

(a) 4,3,1,2 

(b) 2,1,3,4 

(c) 3,4, 1, 2 

(d) 1,2,3,4

Indian Mountains भारत पर्वत

26. भारत की सर्वोच्च पर्वत श्रेणी कौन-सी है?

(a) गाडविन आस्टिन

(b) कंचनजंगा

(c) नन्दा देवी

(d) एवरेस्ट

27. कुल्लू घाटी निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों के बीच अवस्थित है-

(a) धौलाधर तथा पीरपंजाल

(b) रणज्योति तथा नागटिव्या

(c) लद्दाख तथा पीरपंजाल

(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिक

28. उत्तराखंड का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है-

(a) बद्रीनाथ

(b) केदारनाथ

(c) कामेत

(d) नन्दादेवी

29. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ-

(a) इयोजोइक

(b) पैल्योजोइक 

(c) मेसोजोइक

(d) सेनोजोइक

30. हिमालय का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कंचनजंगा भारत के किस राज्य में स्थित है?

(a) असम

(b) उत्तराखंड 

(c) सिक्किम 

(d) हि० प्र०

31. निम्नलिखित में से सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन-सी है ?

(a) हिमालय

(b) अरावली

(c) विन्ध्य

(d) सतपुड़ा

32. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक राज्य में फैली हुई है ?

(a) अरावली

(b) सतपुड़ा

(c) अजन्ता 

(d) सह्यादि

33. भारत में सबसे प्राचीन वलित पर्वतमाला कौन-सी है?

(a) विन्ध्याचल

(b) सतपुड़ा

(c) अरावली 

(d) नीलगिरि

34. अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है ?

(a) गुरुशिखर 

(b) सेर

(c) दोदाबेट्टा 

(d) अमरकंटक

35. पश्चिमी घाट क्या है ?

(a) एक अवशिष्ट पर्वत

(b) एक मोड़दार पर्वत

(c) एक भ्रंश कगार

(d) एक ज्वालामुखी पर्वत

36. निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला को ‘सह्यादि’ के नाम से भी जाना जाता है?

(a) सतपुड़ा

(b) पश्चिमी घाट 

(c) पूर्वी घाट

(d) अरावली

37. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है-

(a) अनाइमुडी

(b) डोडाबेट्टा

(c) महेन्धगिरि

(d) नीलगिरि 

38, पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का सम्मिलन स्थल है-

(a) पालनी पहाड़ी

(b) नीलगिरि पहाड़ी

(c) अन्नामलाई पहाड़ी

(d) शेवराय पहाड़ी

Indian Mountains भारत पर्वत

39. भारत के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित पहाड़ियाँ निम्न में से कौन-सी है?

(a) नीलगिरि

(b) कामम

(c) पालनी 

(d) अन्नामलाई

40. पूर्वी घाट पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर है-

(a) पंचमढ़ी 

(b) महेन्द्रगिरि 

(c) दोदाबेट्टा 

(d) अनामुदी

41. कार्डमम पहाड़ी कहाँ अवस्थित है ?

(a) जम्मू-कश्मीर 

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) केरल 

(d) महाराष्ट्र

42. गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है ?

(a) बिहार

(b) गुजरात

(c) कर्नाटक

(d) राजस्थान

43. गारो, खासी और जयन्तिया पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित है ?

(a) मेघालय 

(b) मणिपुर 

(c) त्रिपुरा 

(d) असम

44. निम्नलिखित में से कौन-सी दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है?

(a) अनाइमुडी

(b) दोदाबेट्टा 

(c) महेन्द्रगिरि

(d) धूपगढ़

45. भारत एवं म्यान्मार के बीच सीमा निर्धारण करने वाली तीन पर्वत श्रेणियाँ हैं-

(a) खासी, पटकोई तथा अराकानयोमा 

(b) अल्टाई पर्वत श्रृंखला

(c) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज

(d) इनमे से कोई नहीं 

46. निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

11. महादेव पहाड़ियाँ 

3. सह्याद्रि पर्वत 

3. सतपुड़ा पर्वत

उपर्युक्त का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम कौन-सा है ?

(a) 1, 2, 3

(b) 2,1, 3 

(c) 1, 3, 2 

(d) 2, 3, 1

47. छोटानागपुर पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है—

(a) धूपगढ़

(b) पंचमढ़ी 

(c) पारसनाथ 

(d) महाबलेश्वर

48. पाट भूमि पायी जाती है-

(a) दण्डकारण्य में

(b) छोटानागपुर में

(c) विदर्भ मैदान में

(d) विन्ध्य उच्च भूमि में

49. अरावली श्रेणियाँ किस राज्य में स्थित है ?

(a) राजस्थान

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) ओडिशा

(d) आन्ध्र प्रदेश 

50. नन्दा देवी शिखर स्थित है-

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) उत्तराखण्ड में

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) सिक्किम में 

Indian Mountains भारत पर्वत

51. हिमालय की ऊँची चोटी कंचनजंगा कहाँ स्थित है?

(a) जम्मू एवं कश्मीर

(b) नेपाल

(c) सिक्किम

(d) हिमाचल प्रदेश 

52. नगालैंड के पर्वत क्रमशः बंजर होते जा रहे हैं, उसका प्रमुख कारण है-

(a) उग्रवाद

(b) शहरीकरण

(c) झूम कृषि

(d) तीव्र जनसंख्या वृद्धि

53. हिमालय के सर्वोच्च शिखर माउन्ट एवरेस्ट की ऊँचाई कितनी है?

(a) 8200 मीटर 

(b) 8848 मीटर 

(c) 8500 मीटर 

(d) 9000 मीटर

54. कोडाईकनाल किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है ?

(a) पालनी

(b) नीलगिरि 

(c) विन्ध्याचल

(d) अरावली

55. निम्नलिखित में से किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?

(a) आन्ध्र प्रदेश 

(b) तमिलनाडु 

(c) केरल 

(d) कर्नाटक

56. उत्तर-पश्चिम में स्थित पर्वत है-

(a) अरावली 

(b) विन्ध्याचल 

(c) हिन्दूकुश

(d) सतपुड़ा

57. सह्यादि क्षेत्र (शृंखला) के नाम से निम्नलिखित में से कौन जाना जाता है ?

(a) पूर्वी घाट 

(b) पश्चिमी घाट 

(c) शिवालिक 

(d) विन्ध्य

58. गुरुशिखर चोटी किस राज्य में स्थित है?

(a) राजस्थान

(b) गुजरात

(c) मध्य प्रदेश

(d) महाराष्ट्र 

59. शेवराय पहाड़ियाँ कहाँ अवस्थित हैं?

(a) आन्ध्र प्रदेश 

(b) कर्नाटक 

(c) केरल

(d) तमिलनाडु

60. जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहाँ निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ियाँ स्थित हैं?

(a) अन्नामलई पहाड़ियाँ

(b) का मम पहाड़ियाँ

(c) नीलगिरि पहाड़ियाँ

(d) शेवराय पहाड़ियाँ 

61. नर्मदा एवं तापी नदियों के मध्य स्थित है-

(a) अरावली पहाड़ियाँ

(b) सतपुड़ा पहाड़ियाँ

(c) राजमहल पहाड़ियाँ

(d) विन्ध्य पर्वत 

62. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन है ?

(a) सौडिल पीक

(b) माउण्ट थुइल्लर

(c) माउण्ट दियावालो

(d) माउण्ट कोयल 

Indian Mountains भारत पर्वत

63. कौन-से पर्वत हिमालय श्रृंखला का अंग नहीं है ?

(a) अरावली

(b) कुनुलुन

(c) कराकुरम 

(d) हिन्दुकुश

64. हिमालय की सबसे पूर्वी चोटी कौन सी है?

(a) नामचाबारवा

(b) अन्नपूर्णा

(c) कंचनजंगा

(d) एवरेस्ट

65. हिमालय पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस राज्य का हिस्सा नहीं है?

(a) उत्तराखण्ड

(b) उत्तर प्रदेश

(c) सिक्किम

(d) हिमाचल प्रदेश

Indian Mountains भारत पर्वत

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  4. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  5. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  6. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  7. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  8. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  9. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  10. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Geographical Position Of India
Indian Passes पर्वतीय दर्रे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *