56.  भारत की  नदियाँ (Indian Rivers भारत नदियाँ)

1. हिमालय पार की नदियाँ हैं-

(a) सतलज, सिन्धु, गंगा 

(b) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलज

(c) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा

(d) ब्रह्मपुत्र, सतलज, गंगा

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. निम्नलिखित में से नदियों की लम्बाई का सही अवरोही क्रम कौन-सा है ?

(a) ब्रह्मपुत्र-गंगा-गोदावरी-नर्मदा 

(b) गंगा-गोदावरी-ब्रह्मपुत्र-नर्मदा

(c) ब्रह्मपुत्र-नर्मदा-गोदावरी-गंगा

(d) गंगा-ब्रह्मपुत्र-गोदावरी-नर्मदा

3. भारत की वृहत्तम नदी कौन है ?

(a) गोदावरी

(b) कृष्णा

(c) महानदी

(d) गंगा

4. गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?

(a) पद्मा

(b) जमुना

(c) मेघना

(d) सांगपो

5. गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?

(a) पद्मा

(b) जमुना

(c) मेघना

(d) सांगपो

6. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ हैं-

(a) कावेरी और गोदावरी

(b) गंगा और ब्रह्मपुत्र

(c) गंगा और सिन्धु

(d) ब्रह्मपुत्र और यमुना

7. निम्नलिखित नदियों में से भारत में किस पर सबसे लम्बा सड़क सेतु है ?

(a) सोन

(b) नर्मदा

(c) महानदी

(d) गंगा

8. सुन्दर वन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है ?

(a) गंगा

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) गंगा-ब्रह्मपुत्र 

(d) नर्मदा-तापी

9. गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों का उद्गम स्थान क्रमशः स्थित है ?

(a) नेपाल तथा तिब्बत में

(b) तिब्बत तथा सिक्किम में

(c) उत्तर प्रदेश तथा तिब्बत में 

(d) उत्तराखंड तथा तिब्बत में

10. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्गम भारत में नहीं है ?

(a) कावेरी

(b) नर्मदा

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) गंगा

11. तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है?

(a) असम 

(b) सिक्किम 

(c) अरुणाचल प्र० 

(d) मणिपुर

Indian Rivers भारत नदियाँ

12. सिन्धु नदी की लम्बाई उतनी ही है जितनी की ब्रह्मपुत्र की । यह लम्बाई कितनी है?

(a) 2700 किमी०

(b) 2900 किमी०

(c) 3000 किमी०

(d) 3300 किमी०

13. तिब्बत में मानसरोवर झील पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है ?

(a) सिन्धु

(b) सतलज

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) इनमें से सभी

14. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ का निर्माण करने वाली नदी हैं-

(a) कृष्णा

(b) कावेरी

(c) गोदावरी 

(d) ब्रह्मपुत्र

15. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है ?

(a) गोदावरी

(b) कावेरी

(c) कृष्णा

(d) बेतवा

16. निम्न में किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?

(a) गंडक

(b) कोसी

(c) सोन

(d) गंगा

17. निम्न में कौन-सी नदी हिमालय से परे की नदी है ?

(a) गंगा

(b) यमुना

(c) सतलज

(d) रावी

18. निम्नलिखित नदियों में से कौन एक ‘विनाशक नदी’ कहलाती है ?

(a) नर्मदा

(b) तापी

(c) कोसी

(d) गंडक

19. निम्नलिखित में से कौन नदी ‘बंगाल का शोक’ कहलाती है ?

(a) सोन

(b) गंडक

(c) हुगली

(d) दामोदर

Indian Rivers भारत नदियाँ

20. वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है जो अमरकंटक पठार से निकलती है परन्तु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है?

(a) चम्बल और बेतवा

(b) चम्बल और सोन

(c) नर्मदा और सोन

(d) नर्मदा और बेतवा

21. तवा किसकी सहायक नदी है?

(a) नर्मदा

(b) तापी

(c) महानदी

(d) गोदावरी

22. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी आरम्भ में अरुण नदी के नाम से जानी जाती है?

(a) सोन

(b) कोसी

(c) चम्बल

(d) यमुना

23. निम्नलिखित में से किस नदी को उड़ीसा का शौक कहा जाता है?

(a) महानदी

(b) ब्राह्मणी

(c) वैतरणी

(d) दामोदर

24.इन्दौर के समीप स्थित जनापाव पहाड़ी स्रोत है-

(a) तापी नदी का

(b) चम्बल नदी का

(c) माही नदी का

(d) महानदी का 

25. भारत की लवण नदी के नाम से जानी जाती है-

(a) माही

(b) लूनी

(c) बनास

(d) साबरमती

26. कौन-सी नदी भेडाबाट के समीप कपिलवारा जलप्रपात का निर्माण करती है?

(a) नर्मदा

(b) तापी

(c) गोकक

(a) शरावती

27. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी चारनदमुख का निर्माण करती है?

(a) राप्ती

(b) महानदी

(c) कृष्णा

(d) स्वरिखा

28. प्रायद्वीपीय भारत की निम्न नदियों में से कौन शेष तीन से विशिष्ट रूप से भिन्न है?

(a) नर्मदा

(b) कावेरी

(c) कृष्णा

(d) गोदावरी

29. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एश्चुअरी नहीं बनाती है?

(a) नर्मदा

(b) तापी

(c) माण्डवी 

(d) महानदी

30. भारत की निम्न नदियों में से कौन-सी डेल्टा नहीं बनाती है?

(a) गंगा

(b) गोदावरी

(c) महानदी

(d) ताप्ती

Indian Rivers भारत नदियाँ

31. क्षिप्रा नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है?

(a) गोदावरी 

(b) चम्बल

(c) महानदी

(d) नर्मदा

32 निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार से नहीं निकलती है?

(a) गोदावरी

(b) नर्मदा

(c) तवा

(d) सीन

33. महानदी, नर्मदा तथा सोन नदियाँ कहाँ से निकलती है?

(a) रामगढ़ गुम्बद से

(b) पंचमढ़ी पहाड़ी से

(c) ग्वाल पहाड़ी से

(d) अमरकंटक पहाड़ी से

4. निम्नलिखित नदी युग्मों में से कौन ज्वारनदमुख का निर्माण करती है?

(a) नर्मदा एवं तापी

(b) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र

(c) कृष्णा एवं कावेरी

(d) कृष्णा एवं गोदावरी

35. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रंश घाटी से होकर बहती है?

(a) चम्बल

(b) नर्मदा

(c) कावेरी

(d) गोदावरी

36. निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं बनता है?

(a) कावेरी 

(b) महानदी 

(c) गोदावरी

(d) तापी

37. दक्षिण भारत के पठारी प्रदेशको कौन-सी नदी दो भागों में विभाजित करती है?

(a) तापी

(b) नर्मदा

(c) माही

(d) साबरमती

38. दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लम्बी नदी है-

(a) गोदावरी

(b) कृष्णा

(c) कावेरी

(d) नर्मदा

39. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘वृद्घ गंगा’ के नाम से जाना जाता है?

(a) गोदावरी

(b) महानदी

(d) कावेरी

Indian Rivers भारत नदियाँ

40. गोदावरी नदी का उद्गम स्थल है-

(a) मुल्ताई नगर

(b) त्र्यंबक गाँव

(c) जनापाव पहाड़ी

(d) ब्रह्मगिरि पहाड़ी

41. वैनगंगा तथा पैनगंगा किसकी सहायक नदी है?

(a) गोदावरी

(b) कृष्णा

(c) गंगा

(d) झेलम

42. भारत की सबसे लम्बी नदी जिसका उद्गम तथा मुहाना दोनों भारतीय क्षेत्र में

स्थित है-

(a) गंगा

(b) गोदावरी

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) नर्मदा

43. कावेरी नदी का उद्गम स्रोत है-

(a) ब्रह्मगिरि पहाड़ियाँ

(b) सहयाद्रि पहाड़ियाँ

(c) गवालीगढ़ पहाड़ियाँ

(d) अमरकंटक पहाड़ियाँ

44. कावेरी नदी गिरती है-

(a) बंगाल की खाड़ी में

(b) अरब सागर में

(c) पाक जलडमरूमध्य में

(d) खम्भात की खाड़ी में

45. कावेरी नदी जल विवाद मुख्यतः किन दो राज्यों के मध्य है? 

(a) आ० प्र० तथा तमिलनाडु 

(b) केरल तथा कर्नाटक

(c) केरल तथा तमिलनाडु 

(d) कर्नाटक तथा तमिलनाडु

46. निम्न में से किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण ‘दक्षिणी भारत की गंगा’ कहा जाता है ?

(a) महानदी 

(b) गोदावरी

(c) कृष्णा

(d) कावेरी

47. कृष्णा नदी का उद्गम स्थल किसके समीप है ?

(a) महाबलेश्वर 

(b) उदगमंडलम 

(c) खण्डाला 

(d) पंचमढ़ी

48. पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदी है ?

(a) कृष्णा

(b) गोदावरी

(c) गंगा

(d) झेलम

49. इण्डोब्रह्मा है-

(a) एक पौराणिक नदी

(b) एक द्वीप

(c) एक पर्वत श्रेणी

(d) एक झील

50. दामोदर नदी निकलती है-

(a) तिब्बत से

(b) छोटानागपुर पठार से

(c) नैनीताल के पास से

(d) सोमेश्वर पहाड़ी से 

51. निम्नलिखित में से कौन भूमिबन्धित नदी हैं ?

(a) तापी

(b) कृष्णा 

(c) लूनी

(d) नर्मदा

52. भारत की सबसे बड़ी वाह नदी है-

(a) महानदी

(b) गोदावरी

(c) गंगा

(d) नर्मदा

53. विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता है-

(a) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा 

(b) मिसिसीपी-मिसौरी द्वारा

(c) यांगसी कियांग द्वारा

(d) ह्वांगहो द्वारा

54. पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियाँ है-

(i) नर्मदा

(ii) तापी

(iii) राप्ती

(a) (i) एवं (ii)

(b) (ii) एवं (iii)

(c) (i) एवं (iii)

(d) (i), (ii) एवं (iii) 

Indian Rivers भारत नदियाँ

55. मानस किस नदी की उपनदी है ?

(a) गोदावरी

(b) महानदी 

(c) कृष्णा

(d) ब्रह्मपुत्र

56. कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है ?

(a) नर्मदा

(b) सोन

(c) गोदावरी 

(d) कावेरी

57. सोन और नर्मदा निकलती है-

(a) पलामू पहाड़ से

(b) अमरकन्टक से

(c) पूर्वी घाट से

(d) अरावली से

58. निम्न नदियों में से सबसे अधिक पथ परिवर्तन किया है-

(a) सोन नदी

(b) गंडक नदी 

(c) कोसी नदी 

(d) गंगा नदी

59. हिमालय काटकर एवं बहकर आने वाली नदियाँ हैं-

(a) सतलज, सिन्धु, गंगा

(b) ब्रह्मपुत्र, सतलज, सिन्धु

(c) ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, गंगा

(d) सतलज, ब्रह्मपुत्र, यमुन

60. निम्नलिखित में वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंश-घाटी (Rift Valley) से होकर बहती है?

(a) गोदावरी

(b) नर्मदा

(c) कृष्णा

(d) महानदी

61. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?

(a) नर्मदा

(b) गोदावरी

(c) महानदी

(d) कावेरी

62. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय राज्य क्षेत्र में नहीं है ?

(a) गोदावरी

(b) झेलम

(c) रावी

(d) घाघरा

63. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है ?

(a) महानदी

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) रावी

(d) चिनाब

64. निम्नलिखित नदियों में से किसका उदागम भारत में नहीं है ?

(a) सतलज

(b) रावी

(c) चेनाब

(d) व्यास

65. निम्नलिखित में नर्मदा नदी के सम्बन्ध में सभी सही है, सिवाय-

(a) यह अमरकंटक के निकट से निकली है।

(b) इसके किनारे प्रसिद्ध महाकालेश्वर मन्दिर है

(c) यह मार्बल रॉक्स के समूह के बीच से बहती है।

(d) इस नदी पर प्रसिद्ध सरदार सरोवर बांध बनया जा रहा है।

66. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी कृष्णा नदी की सहायक नहीं है?

(a) तुंगभद्रा 

(b) मालप्रभा 

(c) घाटप्रभा 

(d) अमरावती

67. इनमें से कौन-सी नदी कच्छ के रण में समाहित होती है ?

(a) साबरमती

(b) लूनी

(c) बेतवा

(d) इनमें से कोई नहीं 

68. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है ?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र 

(c) मध्य प्रदेश 

(d) राजस्थान

Indian Rivers भारत नदियाँ

69. भारत में डेल्टा बनाने वाली नदियाँ है—

(a) गंगा, महानदी, नर्मदा

(b) कृष्णा, गंगा, तापी

(c) कावेरी, गंगा, महानदी

(d) नर्मदा, तापी, कृष्णा

70. निम्न में से किस स्थान पर अलकनंदा तथा भागीरथी का संगम होता है ?

(a) विष्णु प्रयाग 

(b) कर्ण प्रयाग 

(c) रूद्र प्रयाग 

(d) देव प्रयाग

71. सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियाँ हैं-

(a) गंगा और ब्रह्मपुत्र

(b) गंगा और झेलम

(c) सिन्धु और झेलम

(d) गंगा और सिन्धु 

72. सिन्धु नदी का उद्गम स्थल है-

(a) रोहतांग दर्रा

(b) शेषनाग झील

(c) मानसरोवर झील

(d) मप्सातुंग हिमानी

73. गोदावरी नदी कहाँ से होकर बहती है?

(a) महाराष्ट्र, तेलंगाना व आन्ध्र प्रदेश 

(b) महाराष्ट्र, ओडिशा व आन्ध्र प्रदेश

(c) महाराष्ट्र, कर्नाटक व आन्ध्र प्रदेश

(d) महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा व आन्ध्र प्रदेश

74. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नहीं निकली है ?

(a) यमुना

(b) दामोदर 

(c) चम्बल

(d) सोन

75. इन पश्चिम वाहिनी नदियों में कौन दो पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?

(a) शरावती 

(b) नर्मदा

(c) माही

(d) साबरमती

76. भारत में सबसे ऊँची ज्वारीय ज्वारभित्ति वाली नदी कौन-सी है?

(a) कावेरी 

(b) महानदी

(c) हुगली 

(d) कृष्णा

77. बेतवा नदी मिलती है-

(a) गंगा से 

(b) यमुना से

(c) ब्रह्मपुत्र से

(d) सोन से

78. निम्नलिखित नदियों में से कौन अपने मार्ग में परिवर्तन करने के लिए कुख्यात है ?

(a) गंगा

(b) कोसी

(c) दामोदर

(d) गोमती

Indian Rivers भारत नदियाँ

79. भारत में सबसे बड़ा नदी मुख किस नदी के मुख पर है.?

(a) गोदावरी

(b) कृष्णा 

(c) भागीरथी 

(d) हुगली

80. पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?

(a) सतलज 

(b) ब्यास

(c) झेलम

(d) सिन्धु

81. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विन्ध्य तथा सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के मध्य से होकर गुजरती है?

(a) नर्मदा

(b) ताप्ती

(c) गंडक

(d) गोदावरी

82. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अंततः अरब सागर में गिरती है ?

(a) कावेरी

(b) नर्मदा

(c) गंगा

(d) यमुना

83. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन है ?

(a) गंगा

(b) नर्मदा

(c) महानदी 

(d) गोदावरी

84. शारदा नदी का उद्गम स्थल है-

(a) मिलाम हिमनद

(b) सियाचीन हिमनद

(c) गोमुख हिमानी

(d) यमुनोत्री हिमानी

85. अमरकंटक में कौन-सी नदी का उद्गम होता है?

(a) दामोदर

(b) महानदी 

(c) नर्मदा 

(d) ताप्ती

86. भारत में ‘यरलूंग जंगबो नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?

(a) गंगा

(b) सिन्धु 

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) महानदी

87. निम्नलिखित में से कौन-सी नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरती है?

(a) गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदवरी 

(b) महानदी, कृष्णा तथा कावेरी

(c) लूनी, नर्मदा तथा ताप्ती 

(d) दोनों (a) और (b)

88. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल भारत में नहीं है?

(a) व्यास 

(b) चिनाब

(c) रावी

(d) सतलज

89. भारत की निम्नलिखित नदियों में से किसे ‘जैविक मरुस्थल’ कहते हैं ?

(a) नोयाल

(b) दामोदर 

(c) भिवानी

(d) भदार

90. निम्नलिखित में से किस एक स्थान से भारत की दो महत्वपूर्ण नदियों का उद्गमहोता है, जिनमें से एक उत्तर  की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है?

(a) अमरकंटक 

(b) बद्रीनाथ 

(c) महाबलेश्वर 

(d) नासिक

91. निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है?

(a) केन

(b) बेतवा

(c) सोन

(d) चम्बल

Indian Rivers भारत नदियाँ

92. हाल ही में केन्द्र सरकार ने जिसे राष्ट्रीय नदी का दर्जा देने की घोषणा की है,

वह कौन-सी है?

(a) गंगा

(b) गोदावरी

(c) कृष्णा

(d) नर्मदा

93. निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जल ग्रहण क्षेत्र है ?

(a) नर्मदा

(b) महानदी 

(c) गोदावरी

(d) कृष्णा

94. ‘हगरी’ सहायक नदी है-

(a) भीमा की

(b) गोदावरी की 

(c) कृष्णा की 

(d) तुंगभद्रा की

95. कोपली जिसकी सहायक नदी है, वह है-

(a) गंडक

(b) कोसी

(c) गंगा

(d) ब्रह्मपुत्र

96. खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है-

(a) अरब सागरीय

(b) आन्तरिक अपवाह

(c) अनिश्चित अपवाह

(d) बंगाल की खाड़ी

97. सतलज नदी का उद्गम है-

(a) भारत में

(b) चीन में

(c) पाकिस्तान में

(d) इनमें से कहीं भी नहीं

98. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) महानदी का उद्गम छतीसगढ़ में है 

(b) गोदावरी का उद्गम महाराष्ट्र में है

(c) कावेरी का उद्गम आन्ध्र प्रदेश में है 

(d) ताप्ती का उद्गम मध्य प्रदेश में है

99. सिन्धु नदी का उद्गम होता है-

(a) हिन्दुकुश पर्वतमाला से 

(b) हिमालय पर्वतमाला से

(c) कराकोरम पर्वतमाला से 

(d) कैलाश पर्वतमाला से

100. निम्न में से कौन-सी नदी मध्य प्रदेश से निकलती है और खम्भात की खाड़ी में गिरती है?

(a) पार्वती नदी 

(b) लूनी नदी 

(c) माही नदी 

(d) जवाई नदी

101. भागीरथी नदी निकलती है-

(a) गंगोत्री से

(b) गोमुख से

(c) मानसरोवर से 

(d) तपोवन से

102. निम्नलिखित में से भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन सी है?

(a) ब्रह्मपुत्र

(b) यमुना

(c) गंगा

(d) सिंधु

103. सिन्धु नदी की एक सहायक नदी जो हिमाचल प्रदेश से होकर बहती है, वह है-

(a) हुंजा 

(b) सतलज 

(c) व्यास

(d) रावी

104. निम्नलिखित नदियों में से किसको ‘दक्षिण भारत की गंगा’ कहा जाता है ?

(a) कावेरी

(b) कृष्णा

(c) गोदावरी

(d) नर्मदा

105. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से

सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (नदियाँ)              सूची-II (नगर)

A. गोमती                      1. लखनऊ

B. ब्रह्मपुत्र                     2. गुवाहाटी

C. गोदावरी                   3. राजमुन्दरी

D. कावेरी                     4. तिरुचिरापल्ली

106. सूची-I को सुची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का

प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (नदियां)          सूची-II (सहायक नदियां)        

A. कृष्णा                 1. भीमा

B. ब्रह्मपुत्र               2. तिस्ता

C. गोदावरी             3. इन्धवती

D. यमुना                4. चम्बल

107. कौन-सी नदी ओडिशा में अपना डेल्टा बनाती है ?

(a) गोदावरी

(b) महानदी

(c) नर्मदा

(d) ताप्ती

Indian Rivers भारत नदियाँ

108. दूधगंगा नदी निम्न में से किस राज्य में अवस्थित है?

(a) जम्मू एवं कश्मीर

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) उत्तराखण्ड

(d) पश्चिम बंगाल 

109. अंतःस्थलीय अपवहन नदी का उदाहरण है-

(a) माही

(b) घग्घर

(c) नर्मदा

(d) कृष्णा

110. कौन-सी नदी सबसे बड़े कृषि योग्य क्षेत्र को लाभ पहुँचाती है?

(a) गोदावरी

(b) कृष्णा

(c) गंगा

(d) सरयू

111. बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है?

(a) कोयल

(b) सोन

(c) पुनपुन

(d) कारो

112. निम्न में से कौन-सी नदी विन्ध्य-सतपुड़ा पर्वत श्रेणियों के बीच बहती है?

(a) चम्बल

(b) केन

(c) बेतवा

(d) नर्मदा

Indian Rivers भारत नदियाँ

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  4. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  5. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  6. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  7. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  8. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  9. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  10. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Indian Passes पर्वतीय दर्रे
Cities On Banks किनारे नगर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *