66. भारत की मिट्टियाँ (Indian Soils भारतीय मिट्टियाँ)

1. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 8

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. क्षेत्रीय विस्तार और कृषि में महत्व की दृष्टि से भारतीय मिट्टियों के कितने प्रमुख वर्ग हैं?

(a) 2

(b)3

(c) 4

(d) 6

3. भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौन-सी है?

(a) लाल मृदा

(b) काली मृदा 

(c) जलोढ़ मृदा 

(d) चूनेदार मृदा

4. भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?

(a) जलोढ़

(b) काली

(c) लाल 

(d) लैटेराइट

5. क्षेत्रफल के आधार पर भारत की मिट्टियों का सही अवरोही क्रम क्या है?

(a) जलोढ़, काली, लाल, लैटेराइट 

(b) जलोढ़, लाल, काली, लैटेराइट

(c) लाल, जलोढ़, काली, लैटेराइट 

(d) काली, जलोढ़, लाल, लैटेराइट

6. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है। इसका प्रमुख कारण है-

(a) जलवायु एवं संरचना की विविधता

(b) संरचना एवं उच्चावच की विविधता

(c) जलवायु एवं उच्चावच की विविधता

(d) जलवायु, संरचना एवं उच्चावच की विविधता

7. तटीय मैदानों और उत्तर भारत के मैदानों में उत्कृष्ट मृदा है-

(a) जलोढ़

(b) रूक्ष (शुष्क) 

(c) काली 

(d) लाला

8. नवीन जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(a) खादर

(b) बांगर

(c) कल्लर 

(d) रेगुड़

9. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

(a) खादर

(b) बांगर

(c) कल्लर 

(d) रेगुड़

10. भारत के उत्तरी मैदान की मृदा सामान्यतः कैसे बनी है ?

(a) तलावचन से

(b) तलोच्चन से

(c) स्वस्थाने अपचयन द्वारा 

(d) अपरदन द्वारा 

11. गंगा के जलोढ़ मिट्टी की भूमि सतह के नीचे है, लगभग-

(a) 600 मी०

(b) 6000 मी०

(c) 800 मी० 

(d) 100 मी०

12. गंगा के मैदानों की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है-

(a) बांगर

(b) खादर 

(c) कल्लर 

(d) रेगुड़

Indian Soils भारतीय मिट्टियाँ

13. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी के लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है?

(a) काली मिट्टी

(b) लाल मिट्टी

(c) जलोढ़ मिट्टी

(d) लैटेराइट मिट्टी

14. गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है-

(a) भांवर

(b) बांगर

(c) खादर

(d) तराई

15. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से ढंका है ?

(a) 20% 

(b) 24% 

(c) 29% 

(d) 33%

16. जलोढ़ मिट्टी में जब बालू के कणों और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया जाता है ?

(a) रेह

(b) कल्लर 

(c) रेगुड़ 

(d) दोमट

17. भारत में पायी जाने वाली कौन-सी मिट्टी क्रेस्टेशियस युग में दरारी उद्भेदन से निक्षेपित पदार्थों से बनी है?

(a) लैटेराइट मिट्टी 

(b) काली मिट्टी 

(c) क्षारीय मिट्टी 

(d) बलुई मिट्टी

18. निम्न में से कौन-सी मिट्टी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतम क्षेत्र पर विस्तृत है ?

(a) काली मिट्टी 

(b) लैटेराइट मिट्टी 

(c) लाल मिट्टी 

(d) जलोढ़ मिट्टी

19. कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मिट्टी होती है-

(a) काली मिट्टी

(b) लाल मिट्टी

(c) चिकनी मिट्टी

(d) लैटेराइट मिट्टी

20. लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है?

(a) लाल मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) जलोढ़ मिट्टी

(d) लैटेराइट मिट्टी

21. काली मिट्टी का विस्तार पाया जाता है-

(a) महाराष्ट्र

(b) मध्य प्रदेश

(c) गुजरात

(d) इनमें से सभी में

Indian Soils भारतीय मिट्टियाँ

22. काली मिट्टी किस फसल की खेती के लिए सर्वाधिक उपयोगी होता है ?

(a) गेहूँ 

(b) कपास 

(c) चावल

(d) जूट

23. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है ?

(a) काली मिट्टी 

(b) मखरली मिट्टी 

(c) लाल मिट्टी 

(d) जलोढ़ मिट्टी

24. काली मिट्टी के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है ?

(a) काली मिट्टी कपास की वृद्धि के लिए आदर्श होती है।

(b) इसमें आर्द्रता को अधिक समय तक धारण करने की क्षमता होती है।

(c) सूखने पर काली मिट्टी में दरारें पड़ जाती है।

(d) इसकी जुताई अधिक करनी पड़ती है।

25. किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखण्डन से हुई है?

(a) काली मिट्टी

(b) लाल मिट्टी

(c) लैटेराइट मिट्टी

(d) जलोढ़ मिट्टी

26. किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है ?

(a) लाल मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) जलोढ़ मिट्टी

(d) लैटेराइट मिट्टी

27. भारत में काली कपासी मिट्टी को किस स्थानीय नाम से जाना जाता है ?

(a) तराई 

(b) बांगर 

(c) खादर 

(d) रेगुड़

28. निम्नलिखित में से किस मिट्टी के बारे में यह कहा जा सकता है इसकी जुताई स्वतः होती रहती है?

(a) लाल मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) लैटराइट मिट्टी

(d) जलोढ़ मिट्टी

29. भारत में लाल मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है-

(a) म०प्र० एवं छत्तीसगढ़ में 

(b) ओडिशा एवं प० बंगाल में

(c) आ० प्र० एवं तमिलनाडु में 

(d) राजस्थान एवं गुजरात में

30. प्रायद्वीपीय भारत में क्षेत्रीय मृदा के निम्न प्रकारों में से कौन-सा है?

(a) जलोढ़ मृदा

(b) लाल और पीली मृदा

(c) वन मृदा

(d) खारी मृदा 

Indian Soils भारतीय मिट्टियाँ

31. तमिलनाडु के दो-तिहाई क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?

(a) लाल मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) लैटेराइट मिट्टी

(d) जलोढ़ मिट्टी

32. लाल मिट्टी के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण इसका रंग लाल होता है।

(b) ये शुष्क और आर्द्र क्षेत्रों में पायी जाती है।

(c) ये अधिकांशतः तमिलनाडु और आन्ध्र प्रदेश में पायी जाती है।

(d) यह मिट्टी नदी-घाटियों में पायी जाती है।

33. लैटेराइट मिट्टी महत्वपूर्ण रूप से पायी जाती है-

(a) मालाबार तटीय क्षेत्र में 

(b) कोरोमण्डल तटीय क्षेत्र में

(c) बुन्देलखण्ड में

(d) बघेलखण्ड में

34. किस मिट्टी में लोहे और ऐलुमिनियम की ग्रन्थियाँ पायी जाती है?

(a) काली 

(b) जलोढ़

(c) लाल 

(d) लैटेराइट

35. लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है-

(a) मालाबार तटीय प्रदेश में

(b) कोरोमण्डल तटीय प्रदेश में

(c) बुन्देलखण्ड में

(d) बघेलखण्ड में 

36. भारत में निम्नलिखित में से कौन मृदा समूह लोहे का अतिरेक होने के कारण अनुर्वर होता जा रहा है-

(a) मरुस्थलीय बालू

(b) जलोढ़क 

(c) पॉडजोलिक 

(d) लैटेराइट

37. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है?

(a) लैटेराइट

(b) काली

(c) लाल

(d) जलोढ़

Indian Soils भारतीय मिट्टियाँ

38. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) लैटेराइट मिट्टी सामान्यतः अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पायी जाती है |

(b) यह एक क्षारीय मिट्टी है।

(c) इस मिट्टी में मुख्यतः मोटे अनाज की खेती की जाती है।

(d) इस मिट्टी में चाय की भी कृषि की जाती है।

39. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) लैटेराइट मिट्टी में सिलिका की अधिकता होती है।

(b) सूख जाने पर यह मिट्टी ईंट की भाँति कठोर हो जाती है।

(c) इस मिट्टी में लोहा एवं ऐलुमिनियम की अधिकता होती है।

(d) इस मिट्टी की उर्वरा शक्ति कम होती है।

40. भारतीय कृषि एवं अनुसंधान परिषद् के अनुसार भारत की लगभग कितनी प्रतिशत भूमि मृदा अपरदन की समस्या से प्रभावित है ?

(a) 30% 

(b) 40% 

(c) 50% 

(d) 60%

41. धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन-सी है?-

(a) लैटेराइट मृदा

(b) लाल मृदा

(c) जलोढ़ मृदा

(d) काली मृदा

42. छोटानागपुर पठार पर अत्यधिक मृदा अपरदन के लिए उत्तरदायी है-

(a) सालोंभर वर्षा

(b) ढीली बलुई मिट्टी

(c) ट्रैक्टरों द्वारा गहरी जुताई 

(d) वृक्षों के बड़े पैमाने पर कटाई

43. मृदा अपरदन रोका जा सकता है-

(a) अति चराई द्वारा

(b) वनस्पति उन्मूलन द्वारा

(c) वन रोपण द्वारा

(d) पक्षी संख्या में वृद्धि द्वारा

44. रेगुड़ मिट्टी का दूसरा नाम है-

(a) लाल मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) ऊसर मिट्टी

(d) मिश्रित लाल-पीली मिट्टी

45. रेगुड़ मिट्टी सबसे ज्यादा है-

(a) महाराष्ट्र में

(b) तमिलनाडु में 

(c) आन्ध प्रदेश में 

(d) झारखण्ड में

46. निक्षालन और ऑक्सीकरण द्वारा निर्मित मृदा कौन-सी होती है ?

(a) पहाड़ी मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) मखरला मिट्टी

(d) लाल मिट्टी

Indian Soils भारतीय मिट्टियाँ

47. निम्नांकित अपरदन के प्रकारों में से किसके कारण चम्बल के खड्ड बने हैं ?

(a) आस्फालन (स्प्लैश)

(b) आस्टर (शीट)

(c) क्षुद्र सरिता (रिल)

(d) अवनालिका (गली)

48. किस किस्म की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग करके उसे फसल उगाने के उपयुक्त बनाया जाता है?

(a) क्षारीय

(b) अम्लीय

(c) जलाक्रान्त

(d) जिस मिट्टी में मटियार (क्ले) की मात्रा अधिक हो

49. किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है?

(a) पीट

(b) काली

(c) लैटेराइट

(d) लाल

50. महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है-

(a) जलोढ़ मिट्टी

(b) काली मिट्टी

(c) मरुस्थलीय मिट्टी

(d) लाल मिट्टी 

51. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की सबसे बड़ी अन्तर्देशीय लवणीय आर्द्र भूमि है?

(a) गुजरात

(b) हरियाणा

(c) मध्य प्रदेश 

(d) राजस्थान

Indian Soils भारतीय मिट्टियाँ

  1. Old Names नगरों उपनाम
  2. Geographical Position Of India
  3. Indian Mountains भारत पर्वत
  4. Indian Passes पर्वतीय दर्रे
  5. Indian Rivers भारत नदियाँ
  6. Cities On Banks किनारे नगर
  7. Indian River Dams नदीबाँध
  8. Indian Lakes भारत झीलें
  9. Indian Waterfalls भारत जलप्रपात
  10. Multipurpose Projects भारत परियोजनाएँ
  11. Indian Climate भारत जलवायु
  12. Indian Forest भारतीय वन
  13. Indian Vegetation भारतीय वनस्पति
  14. National Parks उद्यान अभयारण्य
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
National Parks उद्यान अभयारण्य
Indian Irrigation सिंचाई साधन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *