11. भारत के मन्दिर, मस्जिद एवं गुरुद्वारे (Indian Temples मन्दिर गुरुद्वारे)

1. ‘सप्तरथ मन्दिर’ कहाँ अवस्थित है?

(a) महाबलीपुरम् 

(b) कांचीपुरम् 

(c) मदुरै 

(d) पुरी

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. स्वामीनारायण मन्दिर (अक्षरधाम) कहाँ स्थित है?

(a) द्वारिका 

(b) पुरी

(c) मथुरा

(d) गाँधीनगर

3. ब्लैक पैगोडा (Black Pagoda) के नाम से कौन-सा मन्दिर प्रसिद्ध है ?

(a) कोणार्क का सूर्य मन्दिर 

(b) मार्तण्ड का सूर्य मन्दिर

(c) मोधरा का सूर्य मन्दिर 

(d) होयसलेश्वर का मन्दिर

4. खजुराहो के मन्दिर किस राज्य में है ?

(a) उ० प्र० 

(b) म० प्र० 

(c) छत्तीसगढ़ 

(d) ओडिशा

5. किस नगर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है?

(a) जयपुर 

(b) इलाहाबाद 

(c) जौनपुर

(d) अजमेर

6. तिरूपति मन्दिर किस राज्य में स्थित है?

(a) तमिलनाडु 

(b) आन्ध्र प्रदेश 

(c) महाराष्ट्र

(d) कर्नाटक

7. दिलवाड़ा मन्दिर कहाँ स्थित है?

(a) हम्पी

(b) माउण्ट आबू 

(c) द्वारिका 

(d) पुरी

8. होयसलेश्वर का प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ स्थित है?

(a) तंजौर

(b) मैसूर 

(c) मदुरै

(d) हेलविड

9. कोणार्क, जिसमें हिन्दू वास्तुकला के अद्भुत नमूनों वाला प्रसिद्ध ‘सूर्य देवता का मन्दिर’ है, किस राज्य में है ?

(a) ओडिशा

(b) गुजरात

(c) कर्नाटक 

(d) मध्य प्रदेश

10. कोणार्क का काला पैगोडा किस देवता को समर्पित है?

(a) जगन्नाथ

(b) शिव

(c) सूर्य 

(d) महावीर

11. हिन्दुओं के चार तीर्थ जिन्हें धाम कहा जाता है, कौन से हैं ?

(a) बद्रीनाथ, द्वारिका, पुरी, रामेश्वरम्

(b) हरिद्वार, नासिक, प्रयागराज, उज्जैन

(c) अमरनाथ, कैलाश, मीनाक्षी, रामेश्वरम्

(d) बालाजी, कन्याकुमारी, मीनाक्षी, वाराणसी

12. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (पीठ)     सूची-II (स्थान)

A. ज्योतिष पीठ    1. बद्रीनाथ (उत्तराखंड)

B. गोवर्द्धन पीठ   2. पुरी (ओडिशा)

C. शारदा पीठ     3. द्वारिका (गुजरात)

D. शृंगेरी पीठ      4. मैसूर (कर्नाटक)

13. चूहों के मन्दिर के नाम से विख्यात मन्दिर है-

(a) करणीमाता का मन्दिर

(b) लिंगराज मन्दिर

(c) वृहदेश्वर मन्दिर

(d) राजारानी मन्दिर

14. शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ पर है?

(a) अजमेर

(b) फतेहपुर सीकरी

(c) आगरा 

(d) बिहारशरीफ

15. अढ़ाई दिन का झोपड़ा कहाँ स्थित है ?

(a) अजमेर

(b) दिल्ली

(c) फतेहपुर सीकरी

(d) आगरा

16. सूर्य मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(a) कोणार्क

(b) पुरी

(c) सोमनाथ 

(d) अमरनाथ

17. भारत का सबसे बड़ा हिन्दू मन्दिर ‘श्रीरंगा मन्दिर’ कहाँ स्थित है?

(a) कटक

(b) खजुराहो

(c) पुरी

(d) तिरूचिरापल्ली

18. मार्तण्ड सूर्य मन्दिर किस राज्य में स्थित है ?

(a) गुजरात

(b) ओडिशा 

(c) जम्मू-कश्मीर 

(d) तमिलनाडु

Indian Temples मन्दिर गुरुद्वारे

19. खजुराहो के मन्दिर का सम्बन्ध किस धर्म से है ?

(a) बौद्ध धर्म

(b) जैन धर्म

(c) हिन्दू धर्म

(d) हिन्दू धर्म तथा जैन धर्म

20. दिलवाड़ा का जैन मन्दिर किस राज्य में स्थित है?

(a) असम 

(b) उ० प्र० 

(c) राजस्थान 

(d) म० प्र०

21. कामख्या मंदिर भारत के किस आधुनिक राज्य में स्थित है ?

(a) मेघालय

(b) मणिपुर 

(c) बिहार 

(d) असम

22. द्वारिकाधीश मन्दिर स्थित है-

(a) भोपाल में

(b) झांसी में

(c) मथुरा में

(d) कानपुर में

23. कौन-सा मन्दिर माउण्ट आबू पर्वत पर स्थित नहीं है ?

(a) विमल मन्दिर

(b) तेजपाल मन्दिर

(c) विश्वनाथ मन्दिर

(d) वास्तुपाल मन्दिर

24. श्रीवर्दराजन का मन्दिर (कांचीपुरम्) किस देवता को समर्पित है ?

(a) शिव

(b) विष्णु 

(c) ब्रह्मा 

(d) सूर्य

25. भोजशाला मन्दिर की अधिष्ठात्री देवी हैं-

(a) भगवती दुर्गा

(b) भगवती पार्वती

(c) भगवती लक्ष्मी

(d) भगवती सरस्वती 

26. चित्रगुप्त स्वामी मन्दिर जिसे चित्रगुप्त का एकमात्र मन्दिर माना जाता है, स्थित है-

(a) कांची में

(b) मथुरा में 

(c) पुरी में 

(d) उज्जैन में

27. भारत में ब्रह्मा का केवल एक ही मन्दिर है, वह मन्दिर कहाँ स्थित है?

(a) पुष्कर

(b) उज्जैन

(c) द्वारिका 

(d) केदारनाथ

28. अंगकोरवाट मन्दिर में स्थापित मूर्तियाँ हैं-

(a) बुद्ध की

(b) तीर्थंकरों की

(c) हिन्दू देवताओं की

(d) कम्बोडियन नरेशों की

29. जगन्नाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है?

(a) असम 

(b) प. बंगाल 

(c) ओडिशा

(d) उत्तर प्रदेश

30. वह त्रिमूर्ति जिसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेष तीनों की मुखाकृति उत्कीर्ण है, कहाँ स्थित है?

(a) अजन्ता की गुफाओं में

(b) एलोरा की गुफाओं में

(c) एलीफेन्टा की गुफाओं में

(d) बाघ की गुफाओं में

31. भारत के चार विख्यात सूर्य मन्दिरें मोधरा (गुजरात) कोणार्क (ओडिशा) सूर्यनकोविल (तमिलनाडु) तथा मार्तण्ड हैं। अंतिम सूर्य मन्दिर निम्न में से किस प्रदेश में अवस्थित है?

(a) केरल

(b) असम

(c) बिहार

(d) जम्मू कश्मीर

Indian Temples मन्दिर गुरुद्वारे

32. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सूर्य मन्दिर नहीं स्थित है ?

(a) मार्तण्ड (जम्मू-कश्मीर) 

(b) मोधरा (गुजरात)

(c) सूर्यनकोविल (तमिलनाडु) 

(d) पाटलिपुत्र (बिहार)

33. प्रसिद्ध शिलोत्कर्ण कैलाश मन्दिर कहाँ स्थित है ?

(a) अजन्ता में

(b) एलोरा में

(c) वादामी में

(d) एलीफेन्टा में

34. भारत के किस राज्य में पवित्र तीर्थस्थल ‘अमरनाथ’ एवं ‘वैष्णो देवी’ स्थित है ?

(a) उत्तराखंड 

(b) हि० प्र० 

(c) जम्मू-कश्मीर 

(d) सिक्किम

35. विश्वप्रसिद्ध ‘दांत का मन्दिर’ कहाँ स्थित है?

(a) बोधगया 

(b) रंगून

(c) कैंडी

(d) कोलम्बो

36. एलोरा स्थित गुफाएँ एवं शैलकृत मन्दिर किससे सम्बन्धित है ?

(a) बौद्धों से

(b) जैनों से

(c) हिन्दुओं से

(d) इनमें से सभी से

37. बद्रीनाथ धाम किस देवता की समर्पित है?

(a) शिव

(b) विष्णु 

(c) ब्रह्मा 

(d) कृष्ण

38. माउण्ट आबू में दिलवाड़ा मन्दिर है-

(a) बौद्ध मन्दिर 

(b) जैन मन्दिर 

(c) सिख मन्दिर 

(d) हिन्दू मन्दिर

39. धार्मिक स्थल बोधगया स्थित है-

(a) म०प्र० में

(b) उ० प्र० में

(c) बिहार में

(d) प० बंगाल में

40. अमरनाथ गुफा स्थित है-

(a) उत्तराखंड में

(b) हि० प्र० में

(c) जम्मू-कश्मीर में

(d) असम में

41. सूर्य मन्दिर स्थित है-

(a) पुरी में 

(b) सोमनाथ में 

(c) अमरनाथ में 

(d) कोणार्क में

42. नटराज मन्दिर अवस्थित है-

(a) चिदम्बरम् में 

(b) रामेश्वरम् में 

(c) मदुरै में 

(d) तंजावूर में

43. विख्यात कन्दारिया महादेव मन्दिर स्थित है-

(a) तंजावूर में 

(b) कालपी में

(c) रामेश्वरम् में 

(d) खजुराहो में

44. रथ मन्दिर स्थित है-

(a) तंजावूर में 

(b) मामल्लपुरम् में 

(c) रामेश्वरम् में 

(d) मदुरै में

45. वृहदेश्वर मन्दिर स्थित है-

(a) तंजावूर में 

(b) मदुरै में 

(c) रामेश्वरम् में 

(d) चिदम्बरम् में

46. महाबोधि मन्दिर स्थित है-

(a) पटना में 

(b) गया में

(c) बोधगया में 

(d) पावापुरी में

47. रघुनाथ मन्दिर स्थित है-

(a) श्रीनगर में 

(b) जम्मू में 

(c) अहमदाबाद में 

(d) गाँधीनगर में

48. चौंसठ योगिनी मन्दिर स्थित है-

(a) उज्जैन में

(b) खजुराहो में 

(c) इन्दौर में 

(d) भोपाल में

Indian Temples मन्दिर गुरुद्वारे

49. सास बहू मन्दिर स्थित है-

(a) उदयपुर में

(b) चित्तौड़गढ़ में 

(c) माउण्ट आबू में 

(d) पुष्कर में

50. महाकालेश्वर मन्दिर स्थित है-

(a) उज्जैन में

(b) भुवनेश्वर में 

(c) तंजावूर में 

(d) नासिक में

51. जगन्नाथ मन्दिर स्थित है-

(a) पुरी में 

(b) भुवनेश्वर में 

(c) मदुरै में 

(d) तंजावूर में

52. हरमन्दिर अवस्थित है-

(a) अमृतसर

(b) आनन्दपुर साहिब

(c) पटना साहिब

(d) ननकाना साहिब

53. निम्नलिखित में से कौन-सा मन्दिर खजुराहो में स्थित नहीं है?

(a) पार्श्वनाथ मन्दिर

(b) विश्वनाथ मन्दिर

(c) कन्दारिया महादेव मन्दिर

(d) लिंगराज मन्दिर

54. निम्नलिखित में से कौन-सा मन्दिर ओडिशा में स्थित नहीं है?

(a) जगन्नाथ मन्दिर

(b) विश्वनाथ मन्दिर

(c) सूर्य मन्दिर

(d) लिंगराज मन्दिर

55. हजरतबल दरगाह स्थित है-

(a) मक्का में

(b) मदीना में 

(c) अजमेर में 

(d) श्रीनगर में

56. अमरनाथ मन्दिर स्थित है-

(a) हि० प्र० में

(b) जम्मू कश्मीर में

(c) उत्तराखंड में

(d) उत्तर प्रदेश में

57. होयसल स्मारक (मन्दिर) पाये जाते हैं-

(a) हम्पी तथा हास्पेट में 

(b) हेलिविड तथा बेलूर में

(c) मैसूर तथा बंगलौर में

(d) शृंगेरी तथा धारवाड़ में

58. किस सूफी संत की दरगाह अजमेर में है ?

(a) हजरत निजामुद्दीन

(b) शेख सलीम चिश्ती

(c) बाबा फरीद

(d) मुईनुद्दीन चिश्ती

59. बद्रीनाथ धाम कहाँ अवस्थित है?

(a) हिमाचल प्रदेश 

(b) उत्तराखंड में 

(c) जम्मू-कश्मीर 

(d) उ० प्र० में

60. वैष्णो देवी मन्दिर किस राज्य में स्थित है?

(a) हिमाचल प्रदेश 

(b) उत्तराखंड 

(c) जम्मू कश्मीर 

(d) गुजरात

61. उत्तरी धाम कहलाता है-

(a) बद्रीनाथ

(b) पुरी 

(c) द्वारिका 

(d) मैसूर

62. पूर्वी धाम कहलाता है-

(a) बद्रीनाथ

(b) पुरी

(c) द्वारिका

(d) मैसूर

63. ज्योतिष्पीठ कहाँ अवस्थित है?

(a) बद्रीनाथ 

(b) पुरी 

(c) द्वारिका 

(d) मैसूर

64. शृंगेरी पीठ कहाँ अवस्थित है?

(a) बद्रीनाथ

(b) पुरी 

(c) द्वारिका 

(d) मैसूर

65. गोवर्द्धन पीठ कहाँ अवस्थित है?

(a) बद्रीनाथ

(b) पुरी

(c) द्वारिका 

(d) मैसूर

Indian Temples मन्दिर गुरुद्वारे

66. शारदा पीठ कहाँ अवस्थित है?

(a) बद्रीनाथ 

(b) पुरी

(c) द्वारिका 

(d) मैसूर

67. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (मन्दिर)          सूची-II (स्थान)

A. दिलवाड़ा मन्दिर     1. माउण्ट आबू 

B. लिंगराज मन्दिर       2. भुवनेश्वर 

C. मीनाक्षी मन्दिर       3. मदुरै 

D. महाबोधि मन्दिर     4. बोधगया 

68. सुमेलित कीजिए-

सूची-1             सूची-11

A. रामेश्वरम्       1. तमिलनाडु

B. द्वारिका         2. गुजरात 

C. सारनाथ        3. उत्तर प्रदेश 

D. महाकाल मन्दिर  4. मध्य प्रदेश

69. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है ?

(a) गोमतेश्वर मूर्ति  — श्रवणबेलगोला

(b) अग्रनरसिंह मूर्ति  — हम्पी

(c) महाकालेश्वर मन्दिर — उज्जैन

(d) वृहदेश्वर मन्दिर   — कोणार्क

70. मीनाक्षी मन्दिर कहाँ अवस्थित है?

(a) कांचीपुरम् में 

(b) तिरूपति में 

(c) मदुरै में

(d) खजुराहो में

71. महावीर के ज्ञानोपलब्धि स्थल के निकट एक पहाड़ी गुफा है जो जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यह कहाँ स्थित है ?

(a) माउण्ट आबू 

(b) पारसनाथ 

(c) कामख्या

(d) राजगृह

72. सम्मेद शिखर किस धर्म का तीर्थस्थल है?

(a) बौद्ध

(b) जैन

(c) हिन्दू

(d) सिक्ख

73. देवघर स्थित प्रसिद्ध शिव मन्दिर का निर्माण किस शासक द्वारा कराया गया था?

(a) राजा फणिमुकुट राय 

(b) राजा पूरनमल

(c) शिव बालक

(d) रूद्रप्रताप 

74. महाबलीपुरम् के रथ मंदिरों का निर्माण कराया गया था-

(a) चोलों द्वारा

(b) पल्लवों द्वारा

(c) चेदियों द्वारा

(d) चालुक्यों द्वारा 

75. एलोरा में कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया?

(a) राजेन्द्र-I

(b) महेंद्रवर्मन-I 

(c) कृष्णा-I

(d) गोविन्दा-1

76. खजुराहो स्थित मन्दिर के निर्माण का श्रेय किसको जाता है ?

(a) चालुक्यों को 

(b) चन्देलों को 

(c) राष्ट्रकूटों को 

(d) पालों को

77. अढ़ाई दिन का झोपड़ा का निर्माण किसने कराया?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक

(b) इल्तुतमिश

(c) बलबन

(d) रजिया सुल्तान

78. महाबलीपुरम का रथ मन्दिर किसने बनवाया ?

(a) नरसिंह वर्मन

(b) पुलकेशिन द्वितीय

(c) विक्रम द्वितीय

(d) पृथ्वीराज चौहान

79. एलोरा के पहाड़ी मन्दिर किसने बनवाए?

(a) चालुक्यों ने 

(b) पल्लवों ने 

(c) राष्ट्रकूटों ने 

(d) चोलों ने

80. खजुराहो का कन्दारिया महादेव मन्दिर किसने बनवाया?

(a) परमार

(b) चेदि

(c) राष्ट्रकूट

(d) चन्देल

81. मैसूर के श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की विशाल प्रतिमा किसने स्थापित की?

(a) भरत राय ने 

(b) ऋषभ ने 

(c) हरि राय ने 

(d) चामुण्ड राय ने

82. कश्मीर का मार्तण्ड मन्दिर (सूर्य मन्दिर) का निर्माण किस शासक द्वारा कराया गया?

(a) बालादित्य

(b) हर्ष

(c) ललितादित्य 

(d) दिद्दा

83. हम्पी के विट्ठलस्वामी मन्दिर का निर्माण किसने कराया ?

(a) हरिहर प्रथम ने

(b) देवराय प्रथम ने

(c) कृष्णदेव राय ने

(d) विजयराय द्वितीय ने

84. निम्नलिखित में किस मन्दिर का निर्माण चन्देल शासकों ने कराया?

(a) खजुराहो 

(b) मीनाक्षी 

(c) सूर्य 

(d) तिरूपति

85. कोणार्क मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था?

(a) चालुक्य

(b) होयसल

(c) पूर्वी गंग

(d) शुंग

86. एलोरा के कैलाश मन्दिर के निर्माण में किस वंश के शासक ने पत्थरों की कटाई कराकर बनाया?

(a) चोल

(b) चालुक्य

(c) पल्लव 

(d) राष्ट्रकूट

Indian Temples मन्दिर गुरुद्वारे

87. अमृतसर स्थित स्वर्ण मन्दिर किसने बनाया?

(a) अर्जुन देव

(b) रामदास 

(c) हरगोविन्द

(d) तेग बहादुर

88. किस मन्दिर को द्रविड़-चोल कला शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता है ?

(a) वृहदेश्वर मन्दिर

(b) चोलेश्वर मन्दिर

(c) कोरंगनाथ मन्दिर

(d) उपर्युक्त सभी

89. मन्दिरों की उत्तरी शैली किस नाम से जानी जाती है?

(a) द्रविड़

(b) नागर

(c) बेसर

(d) इनमें से कोई नहीं

90. चामुण्डा माता मन्दिर कहाँ स्थित है?

(a) हिमाचल प्रदेश 

(b) जम्मू-कश्मीर 

(c) राजस्थान

(d) उत्तर प्रदेश

91. बद्रीनाथ धाम किस शहर में स्थित है?

(a) देहरादून 

(b) रूद्रप्रयाग

(c) पौड़ी

(d) चमोली

92. हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी का निर्माण कराया था-

(a) राजा मंगलसेन ने

(b) राजा विक्रमादित्य ने

(c) राजा अशोक ने

(d) राजा हरपाल ने

93. कोणार्क के सूर्य मन्दिर का निर्माता कौन है ?

(a) राजेन्द्र चोल

(b) राजराज प्रथम

(c) नरसिंह देव द्वितीय

(d) कृष्णदेव राय

94. नागर एवं द्रविड़ हैं-

(a) भारत में प्रचलित दो प्रमुख संगीत घराने

(b) भारतीय मंदिर स्थापत्य की दो प्रमुख शैलियाँ

(c) भारत के दो प्रमुख भाषा वैज्ञानिक प्रभाग

(d) भारतीय उपमहाद्वीप के दो मुख्य जातीय समूह [Cg TET 2008]

95. भारत में सबसे पहले निर्मित सिनागॉग किस राज्य में स्थित है ?

(a) महाराष्ट्र 

(b) पश्चिम बंगाल 

(c) तमिलनाडु 

(d) केरल

96. एलोरा में गुफाएँ और शैलकृत मन्दिर हैं-

(a) बौद्ध और हिन्दू

(b) बौद्ध और जैन

(c) हिन्दू और जैन

(d) हिन्दू, बौद्ध और जैन

97. बेलूर और हेलविड में निर्मित मन्दिर……… के हैं।

(a) 8वीं शताब्दी

(b) 12वीं शताब्दी

(c) 13वीं शताब्दी

(d) 16वीं शताब्दी

98. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मन्दिर जिसमें भरत नाट्य शिल्पकला है, में स्थित है।

(a) तिरूवण्णामलै 

(b) मदुरै

(c) चिदम्बरम 

(d) मैसूर

99. दक्षिणेश्वर मन्दिर कहाँ स्थित है?

(a) कोलकाता 

(b) हैदराबाद

(c) चेन्नई 

(d) मैसूर

100. लिंगराज मन्दिर की नींव डाली थी-

(a) जजाति केसरी ने

(b) लालातेन्दु केसरी ने

(c) नरसिंहदेव द्वितीय ने

(d) प्रताप रूद्रदेव ने

101. माउण्ट आबू का दिलवाड़ा मन्दिर किसको समर्पित है ?

(a) भगवान विष्णु

(b) भगवान शिव

(c) भगवान बुद्ध

(d) जैन तीर्थंकर

102. बोधगया स्थित प्रसिद्ध महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस शासक ने कराया था?

(a) अजातशत्रु 

(b) अशोक

(c) देवपाल

(d) धर्मपाल

103. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का निर्माण किसने कराया था?

(a) अकबर 

(b) शाहजहाँ

(c) शेरशाह 

(d) हुमायूँ

104. दिल्ली स्थित लोटस टेम्पल किस धर्म से सम्बन्धित है?

(a) यहूदी 

(b) पारसी

(c) बहाई

(d) हिन्दू

Indian Temples मन्दिर गुरुद्वारे

105. प्रसिद्ध तिरुपाल मन्दिर कहाँ अवस्थित है?

(a) भद्राचलम

(b) चिदम्बरम

(c) हम्पी

(d) श्रीकालहस्ती

106. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (प्रसिद्ध मन्दिर)     सूची-II (शहर)

A. कैलाश नाथ      1. कांचीपुरम 

B. लिंगराज           2. भुवनेश्वर 

C. कन्दारिया महादेव  3. खजुराहो

D. दिलवाड़ा           4. माउन्ट आबू 

107. साँची का महान स्तूप है-

(a) उत्तर प्रदेश में

(b) मध्य प्रदेश में

(c) अरुणाचल प्रदेश में

(d) आन्ध्र प्रदेश में

108. तंजाबूर में वृहदेश्वर मन्दिर के विषय में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) मन्दिर चोल वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है।

(b) इसे सम्राट राजराज द्वारा बनवाया गया था।

(c) मन्दिर ग्रेनाइट से निर्मित है

(d) मन्दिर भगवान विष्णु को समर्पित स्मारक है।

109.निम्नलिखित स्थानों में से किस एक में राष्ट्रकूटों द्वारा एलोरा पहाड़ियों में निर्मित गुफा मन्दिर स्थित है?

(a) औरंगाबाद

(b) नासिक

(c) ग्वालियर 

(d) गोलकुण्डा

110. निम्नलिखित में से किसे शैलकृत्य स्थापत्य का आश्चर्य माना जाता है?

(a) वृहदेश्वर मंदिर  —  तंजावूर

(b) लिंगराज मंदिर  — भुवनेश्वर

(c) कैलाश मंदिर  — एलोरा

(d) कन्दारिया महादेव मंदिर  — खजुराहो

111. निम्नलिखित नगरों में से किस एक के निकट पालिताणा मंदिर स्थित है?

(a) भावनगर

(b) माउण्ट आबू

(c) नासिक

(d) उज्जैन

112. प्रसिद्ध विजय विठ्ठल मन्दिर, जिसके 56 तक्षित स्तम्भ संगीतमय स्तर निकालते हैं, कहाँ अवस्थित है?

(a) बेलूर 

(b) भद्राचलम

(c) हम्पी

(d) श्रीरंगम

113. कौन-सा वृहद मन्दिर के प्रारम्भिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन के राज्यकाल के दौरान हुए?

(a) श्री मरियम्मन मंदिर

(b) अंगकोरवाट मंदिर

(c) बाटुकेब्ज मंदिर

(d) कामख्या मंदिर 

114. श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने कराया था?

(a) चन्द्रगुप्त मौर्य 

(b) खारवेल 

(c) अमोघवर्ष 

(d) चामुण्ड राय

115. नागर, द्रविड़ और बेसर है-

(a) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह

(b) तीन मुख्य भाषा वर्ग जिनमें भारत की भाषाओं को विशाक्त किया जा सकता है।

(c) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ

(d) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने

116. मामा-भाँजा का मन्दिर कहाँ स्थित है?

(a) बारसूर

(b) ताला 

(c) औरंग

(d) रतनपुर

117.ढ़ाई दिन का झोपड़ा क्या है ?

(a) मस्जिद

(b) मंदिर

(c) संत की झोपड़ी

(d) मीनार

118. गोमतेश्वर मूर्ति …………में स्थित है।

(a) सुब्रह्मण्यम रोड

(b) श्रवणबेलगोला

(c) एलोरा

(d) कोलकाता

119. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (मन्दिर)        सूची-II (राज्य)

A. वृहदेश्वर मंदिर     1. तमिलनाडु 

B. दिलवाड़ा मंदिर   2. राजस्थान

C. लिंगराज मंदिर    3. ओडिशा

D. हम्पी ग्रूप ऑफ मॉन्यूमेंट्ष मंदिर 4. कर्नाटक

120. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) धंकर मठ—हि.प्र.

(b) रुमटेक मठ–-सिक्किम

(c) ताबो मठ– -हि.प्र.

(d) काई मठ––अरुणाचल प्रदेश

121. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?

(a) वृन्दावन मन्दिर-मथुरा 

(b) जे०के० मन्दिर-लखनऊ

(c) विश्वनाथ मन्दिर-वाराणसी 

(d) देवी पाटन मन्दिर-तुलसीपुर

Indian Temples मन्दिर गुरुद्वारे

122. मोढ़रा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है ?

(a) बिहार

(b) गुजरात

(c) ओडिशा 

(d) बंगाल

123. भगवान शिव की प्रतिष्ठा में कितने ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं ?

(a) 8 

(b) 12 

(c) 24 

(d) 18

124. कश्मीर के मार्तण्ड मन्दिर का निर्माण किसने कराया था ?

(a) चन्द्रापीड 

(b) ललितादित्य 

(c) अवन्तिवर्मन 

(d) दिद्दा

125. निम्नलिखित में कहां स्तूप नहीं है ?

(a) सांची

(b) भरहुत

(c) धमेख

(d) रांची

Indian Temples मन्दिर गुरुद्वारे

  1. Classic Dancers शास्त्रीय नर्तक
  2. Folk Arts लोक कला-नृत्य
  3. Classic Music शास्त्रीय संगीत
  4. Music Instruments वाद्ययंत्र वादक
  5. Paintings Sculpture चित्रकला मूर्तिकला
  6. World Religions प्रमुख धर्म
  7. Indian Philosophy भारतीय दर्शन
  8. Indian Festivals प्रमुख पर्व-त्योहार
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Indian Festivals प्रमुख पर्व-त्योहार
Historical Places दर्शनीय स्थल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *