72. भारत की  परिवहन व्यवस्था (Indian Transportation परिवहन व्यवस्था)

1. विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में का स्थान है-

(a) द्वितीय 

(b) तृतीय 

(c) चतुर्थ 

(d) प्रथम

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. नवीनतम उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार देश में सड़कों की कुल लम्बाई कितनी हैं ?

(a) 22,00,163 किमी०

(b) 23,51,298 किमी०

(c) 24,65,877 किमी०

(d) 46,89,842 किमी०

3. भारत के कुल यात्री परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है ?

(a) 20% 

(b) 40% 

(c) 60% 

(d) 80%

4. पक्की सड़कों की लम्बाई की दृष्टि से भारत के अग्रणी राज्य हैं-

(a) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश 

(b) बिहार एवं प० बंगाल

(c) महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु 

(d) कर्नाटक एवं केरल

5. सड़कों की कुल लम्बाई के आधार पर निम्नलिखित राज्यों का सही अवरोही क्रम है—

(a) महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु

(b) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु

(c) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु

(d) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा

6. निम्नलिखित में से किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों का सबसे बड़ा तंत्र विद्यमान है ?

(a) आ० प्र० 

(b) म०प्र० 

(c) महाराष्ट्र 

(d) उ० प्र०

7. देश में राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्तर्गत सड़कों की कुल लम्बाई है-

(a) 49,585 किमी०

(b) 51,996 किमी०

(c) 70,934 किमी०

(d) 79,116 किमी०

8. देश में सड़कों की कुल लम्बाई में राष्ट्रीय राजमार्ग का योगदान है-

(a) 1.54% 

(b) 1.72% 

(c) 1.98% 

(d) 2:24%

9. राष्ट्रीय राजमार्ग सम्पूर्ण देश के सड़क परिवहन का लगभग कितना प्रतिशत यातायात सम्पन्न कराती है?

(a) 20% 

(b) 40% 

(c) 60% 

(d) 80%

10. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?

(a) NH-1 

(b) NH 2 

(c) NH-8 

(d) NH-7

11. देश में लम्बाई की दृष्टि से सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?

(a) NH-45A

(b) NH447 A

(c) NH-52A

(d) NH-1A

12. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 कितने राज्यों से होकर गुजरती है?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 7

13. कोलकाता और दिल्ली किसके द्वारा जुड़े हुए हैं ?

(a) NH-1

(b) NH42 

(c) NH-9 

(d) NH46

14. भारत में दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?

(a) NH-5 

(b) NH-2 

(c) NH-7 

(d) NH-6

15. राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई की दृष्टि से राज्यों का सही अवरोही क्रम है-

(a) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान

(b) उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश

(c) राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश

(d) राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश

16. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-1 निम्न में से किन-किन नगरों के मध्य है ?

(a) दिल्ली कोलकाता

(b) दिल्ली-मुम्बई

(c) दिल्ली-अमृतसर

(d) आगरा-कोलकाता

17. ग्राण्ड ट्रंक सड़क है-

(a) दिल्ली एवं मुम्बई के बीच 

(b) दिल्ली एवं कोलकाता के बीच

(c) दिल्ली एवं अमृतसर के बीच

(d) अमृतसर एवं कोलकाता के बीच

18. किस राष्ट्रीय राजमार्ग को शेरशाह सूरी राजमार्ग कहते हैं ?

(a) NH-8 

(b) NH47 

(c) NH-1 

(d) NH-3

19. उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे मिलते हैं-

(a) झाँसी में

(b) कानपुर में

(c) लखनऊ में 

(d) वाराणसी में

20. निम्नलिखित राष्ट्रमार्गों में से किसकी सबसे अधिक लम्बाई है?

(a) आगरा – मुम्बई

(b) चेन्नई – थाणे

(c) कोलकाता हजीरा

(d) पुणे – मछलीपत्तनम

Indian Transportation परिवहन व्यवस्था

21. तकनीकि शब्द ‘Golden Quadriangle’ या ‘स्वर्णिम चतुर्भुज’ इंगित करता है-

(a) मिस्र के रेगिस्थान में मिले पिरामिडों के आधार को

(b) कस्टम विभाग द्वारा अभिज्ञात चार समुद्री बन्दरगाहों से जहाँ से स्वर्ण मेट्रो की तस्करी होती है।

(c) चार भारतीय मेट्रो नगरों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (NHDP)से

(d) पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उ० प्र० के समृद्ध गेहूँ उत्पादन क्षेत्र

22. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (NH-2) पर स्थित नहीं है?

(a) औरंगाबाद

(b) सासाराम 

(c) मोहनिया 

(d) पटना

23. निम्नलिखित में से वह शहर कौन-सा है, जो देश की सड़क आधार संरचना के लिए सृजित किए जा रहे ‘गोल्डन चतुर्भुज’ पर नहीं है?

(a) अजमेर

(b) अहमदाबाद 

(c) जबलपुर 

(d) गया

24. निम्नलिखित में से कौन-से दो शहर उत्तर-दक्षिण कोरिडोर से जुड़े हुए हैं?

(a) श्रीनगर और कन्याकुमारी 

(b) मुम्बई और चेन्नई

(c) अमृतसर और कोलकाता 

(d) हैदराबाद और भोपाल

25. उत्तर भारत में जी. टी. रोड के निर्माण का श्रेय किसको जाता है?

(a) शेरशाह सूरी

(b) अकबर

(c) चन्द्रगुप्त मौर्य

(d) ईस्ट इण्डिया कम्पनी 

26. विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति है-

(a) दूसरी 

(b) तीसरी

(c) चौथी

(d) पाँचवीं

27. भारत में सर्वप्रथम रेल किन स्टेशनों के मध्य चली?

(a) मुम्बई-दिल्ली

(b) मुम्बई-पुणे

(c) मुम्बई-थाणे

(d) दिल्ली-थाणे

28. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछायी गई?

(a) लॉर्ड केनिंग 

(b) लॉर्ड कर्जन 

(c) लॉर्ड डलहौजी 

(d) लॉर्ड बैंटिक

29. भारतीय रेलवे की सर्वप्रथम रेलगाड़ी गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में बोरीबंदर (मुम्बई) छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से थाणे के बीच चली-

(a) 16 अप्रैल, 1851 को 

(b) 16 अप्रैल, 1853 को

(c) 15 अगस्त, 1853 को

(d) 15 अगस्त, 1854 को

30. भारत का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है?

(a) मुगलसराय 

(b) खड़गपुर

(c) हावड़ा 

(d) गोरखपुर

31. कोंकण रेलवे जोड़ता है-

(a) मुम्बई से मनमाड को 

(b) रोहा से मंगलुरु को

(c) मंगलुरु से कोच्चि को

(d) मुम्बई से पुणे को 

32. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?

(a) सिक्किम

(b) नगालैंड

(c) मणिपुर

(d) मिजोरम

33. देश की सबसे तेल चलने वाली रेलगाड़ी है-

(a) राजधानी एक्सप्रेस 

(b) शताब्दी एक्सप्रेस

(c) जनशताब्दी एक्सप्रेस

(d) लाइफ लाइन एक्सप्रेस

34. पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन ओडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है?

(a) ओडिशा

(b) उ० प्र० –

(c) महाराष्ट्र 

(d) म०प्र०

35. भारत की कौन-सी रेलगाड़ी अपनी यात्रा में सबसे लम्बी दूरी (4283 किमी०) तय करती है?

(a) विवेक एक्सप्रेस

(b) कोच्चि-गुवाहाटी एक्सप्रेस

(c) गुवाहाटी-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस 

(d) हिमसागर एक्सप्रेस

36. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है-

(a) सदभावना एक्सप्रेस

(b) समझौता एक्सप्रेस

(c) रॉयल ओरियण्ट एक्सप्रेस 

(d) सदा-ए-सरहद

Indian Transportation परिवहन व्यवस्था

37. कोंकण रेलमार्ग निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है ?

(a) पश्चिमी घाट 

(b) पूर्वी घाट 

(c) अरावली 

(d) नीलगिरि

38. कोंकण रेलमार्ग की कुल लम्बाई है-

(a) 650 किमी 

(b) 710 किमी 

(c) 760 किमी

(d) 860 किमी

39. कोंकण रेलमार्ग किन-किन राज्यों से होकर गुजरती है?

(a) केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश

(b) केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र

(c) महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, केरल

(d) महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु 

40. भारतीय रेल की कुल मार्ग लम्बाई का कितना प्रतिशत भाग विद्युतीकृत है?

(a) 16% 

(b) 24% 

(c) 30% 

(d) 40%

41. भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभक्त किया गया है?

(a) 9

(b) 14

(c) 15 

(d) 17

42. दक्षिण-पश्चिम रेलवे (SWR) का मुख्यालय है-

(a) बंगलौर

(b) हुबली 

(c) चेन्नई

(d) जयपुर

43. पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

(a) पटना 

(b) हाजीपुर 

(c) मुजफ्फरपुर 

(d) कटिहार

44. रेलवे के नवगठित जोन उत्तर-पश्चिमी रेलवे (NWR) का मुख्यालय है-

(a) जयपुर

(b) हाजीपुर

(c) इलाहाबाद

(d) जबलपुर

45. भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग हैं?

(a) 2

(b) 3

(c) 4 

(d) 5

46. रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई होती है-

(a) 1-476 मी० 

(b) 1-576 मी०

(c)  1-676 मी० 

(d) 1-776 मी०

47. भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली?

(a) 1925 ई०

(b) 1926 ई०

(c) 1927 ई० 

(d) 1928 ई०

48. भारत की प्रथम विद्युत् संचालित रेलगाड़ी थी-

(a) डक्कन क्वीन 

(b) फेयरी क्वीन 

(c) नाइट क्वीन 

(d) हेवेन क्वीन

49. भारत के किस नगर में दो रेलवे जोन का मुख्यालय है?

(a) हुबली 

(b) नई दिल्ली 

(c) मुम्बई

(d) जबलपुर

50. केन्द्रीय कर्मचारियों का कितना प्रतिशत भारतीय रेलवे में कार्यरत है ?

(a) 25% 

(b) 30% 

(c) 40% 

(d) 50%

51. भारतीय रेलवे के अन्तर्गत रेलमार्ग की कुल लम्बाई है-

(a) 46,807 किमी

(b) 60,097 किमी

(c) 63,140 किमी

(d) 64,600 किमी

Indian Transportation परिवहन व्यवस्था

52. कोंकण रेलमार्ग निम्नांकित में से किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है?

(a) हिमाद्री

(b) पश्चिमी घाट

(c) पूर्वी घाट

(d) नीलगिरि पहाड़ियाँ

53. देश में माल परिवहन के लिये निम्नांकित में से कौन सबसे बड़े माध्यम के रूप में प्रयुक्त होता है?

(a) वायु सेवा

(b) नौ परिवहन सेवा

(c) रेलवे

(d) बस 

54. पहिए और एक्सिल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ अवस्थित है ?

(a) चित्तरंजन 

(b) बंगलुरु

(c) चेन्नई

(d) कानपुर

55. प्रथम सम्पर्क क्रान्ति ट्रेन चली-

(a) दिल्ली—पटना

(b) दिल्ली–बंगलुरु

(c) दिल्ली सिकन्दराबाद 

(d) दिल्ली-चेन्नई

56. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन, भारत की विभिन्न रेलगाड़ियों में प्रावस्था प्रथा में इंटरनेट तथा टेलीफोन सुविधाएँ प्रबन्धित करने से सम्बन्धित है ?

(a) कोंकण रेलवे निगम

(b) कंटनेर निगम

(c) रेल टेल निगम

(d) विदेश संचार निगम

57. कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है-

(a) बेलगाम को 

(b) मडगाँव को 

(c) रत्नागिरि को 

(d) उडुपी को

58. पूर्व रेलवे के बँटवारे के पश्चात् हाजीपुर के आंचलिक कार्यालय का नाम क्या हुआ?

(a) पूर्व-उत्तर रेलवे

(b) पूर्व-मध्य रेलवे

(c) पूर्व-पश्चिम रेलवे

(d) पूर्वी-सीमान्त रेलवे

59. निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है?

(a) हुबली 

(b) हाजीपुर 

(c) बिलासपुर 

(d) अहमदाबाद

60. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह रेल सामग्री नहीं बनायी जाती है?

(a) वाराणसी

(b) कपूरथला

(c) चेन्नई 

(d) मुम्बई

61. निम्नांकित नम्बर की राजधानी ट्रेनों में से कौन-सी एक अधिकतम दूरी तय करती है?

(a) 12429 बंगलुरु सिटी जंक्शन 

(b) 12431 त्रिवेन्द्रम सेन्ट्रल

(c) 12433 चेन्नई सेन्ट्रल

(d) 12435 डिब्रूगढ़ टाऊन

62. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराना भाप इंजन कौन-सा है?

(a) फेयरी क्वीन

(b) ओरिएण्ट एक्सप्रेस

(c) अन्तिम सितारा

(d) रायल ओरिएण्ट

63. भारत में वायु परिवहन का विकास कब प्रारम्भ हुआ?

(a) 1911 ई० 

(b) 1921 ई०

(c) 1931 ई० 

(d) 1941 ई०

Indian Transportation परिवहन व्यवस्था

64. भारत की प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय वायु सेवा प्रारम्भ की गई थी-

(a) करांची एवं मुम्बई के बीच 

(b) करांची एवं कोलकाता के बीच

(c) करांची एवं दिल्ली के बीच 

(d) करांची एवं चेन्नई के बीच

65. विश्व की सर्वप्रथम हवाई डाक सेवा का प्रारम्भ कब हुआ?

(a) 1911 ई० 

(b) 1921 ई०

(c) 1931 ई० 

(d) 1933 ई०

66. विश्व की प्रथम हवाई डाक सेवा की शुरूआत हुई-

(a) इलाहाबाद एवं नैनी के मध्य 

(b) इलाहाबाद एवं लखनऊ के मध्य

(c) लंदन एवं दिल्ली के मध्य 

(d) दिल्ली एवं न्यूयॉर्क के मध्य

67. भारत की अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा है-

(a) इण्डियन एयरलाइन्स

(b) एलायंस एयर

(c) एयर इण्डिया

(d) सहारा एयरवेज

68. इण्डियन एयरलाइन्स का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(a) मुम्बई

(b) दिल्ली 

(c) कोलकाता 

(d) चेन्नई

69. एयर इण्डिया का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(a) मुम्बई 

(b) नई दिल्ली 

(c) कोलकाता 

(d) चेन्नई

70. एलायंस एयर निम्नलिखित में से किसके पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी है ?

(a) इण्डियन एयरलाइन्स

(b) एयर इण्डिया

(c) सहारा एयरवेज

(d) जेट एयरवेज

71. निजी क्षेत्र में देश का पहला अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ निर्माणाधीन है ?

(a) कोच्चि

(b) हैदराबाद

(c) मोपा

(d) गुवाहाटी

72. निम्नलिखित में से कौन-सा हवाई अड्डा समूह भारत के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के सही नामों को प्रकट करता है ?

(a) मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली, भोपाल 

(b) मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई

(c) मुम्बई, दिल्ली, गया, चेन्नई 

(d) दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, पटना

73. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ है ?

(a) मुम्बई 

(b) कोलकाता 

(c) दिल्ली

(d) पटियाला

74. भारत में कितने जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग (National Water Ways) के रूप में अधिसूचित किये जा चुके हैं?

(a) 3

(b) 4 

(c) 6 

(d) 10

75. भारत में अन्तःस्थलीय जलमार्ग की लम्बाई कितनी है?

(a) 14,500 किमी०

(b) 20,000 किमी०

(c) 25,200 किमी०

(d) 10,500 किमी०

76. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय जलमार्ग है-

(a) राष्ट्रीय जलमार्ग-1

(b) राष्ट्रीय जलमार्ग-2

(c) राष्ट्रीय जलमार्ग-3

(d) राष्ट्रीय जलमार्ग-4

77. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 जोड़ता है-

(a) इलाहाबाद-हल्दिया

(b) सादिया-ध्रुबरी

(c) कोल्लम-कोट्टापुरम

(d) काकीनाडा–पुडुचेरी

78. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (राष्ट्रीय जलमार्ग)  सूची-II (कहाँ से कहाँ तक)

A. राष्ट्रीय जलमार्ग-1           1. इलाहाबाद से हल्दिया 

B. राष्ट्रीय जलमार्ग-2            2. सादिया से धुबरी

C. राष्ट्रीय जलमार्ग-3            3. कोल्लम से कोट्टापुरम 

D. राष्ट्रीय जलमार्ग-4            4. काकीनाडा से मरक्कानम

नोट:-सभी समेलित हैं

79. भारत के कुल अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का कितना प्रतिशत भाग समुद्री मार्ग द्वारा होता है?

(a) 70% 

(b) 75% 

(c) 80% 

(d) 98%

80. भारत में कितने मुख्य बंदरगाह हैं ?

(a) 6

(b) 9

(c) 11

(d) 13

Indian Transportation परिवहन व्यवस्था

81. भारत की तट रेखा पर अच्छे पोताश्रय की कमी क्यों है?

(a) तट रेखा कटी फटी है। 

(b) तट रेखा प्रायः सीधी और सपाट

(c) तट रेखा विषुवत रेखा से दूर है। 

(d) उपर्युक्त सभी कारणों से

82. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह पश्चिमी तट पर नहीं स्थित है?

(a) कांडला

(b) मुम्बई 

(c) मंगलौर 

(d) एन्नोर

83. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह पूर्वी तट पर स्थित नहीं है?

(a) कोलकाता 

(b) न्हावाशेवा 

(c) पारादीप 

(d) विशाखापतनम

84. किस बन्दरगाह को भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है ?

(a) मुम्बई 

(b) कांडला

(c) कोलकाता

(d) कोच्चि

85. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन-सा है?

(a) विशाखापतनम

(b) मुम्बई 

(c) तूतीकोरिन 

(d) कांडला

86. वर्तमान मुम्बई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?

(a) एन्नोर 

(b) हल्दिया

(c) पारादीप 

(d) न्हावाशेवा

87. निम्नलिखित बन्दरगाहों में से कौन एक मुक्त व्यापार क्षेत्र है ?

(a) कोच्चि

(b) तूतीकोरिन 

(c) चेन्नई 

(d) काण्डला

88. निम्नलिखित में से कौन एक ज्वारीय बन्दरगाह है ?

(a) मुम्बई 

(b) काण्डला 

(c) विशाखापतनम 

(d) मार्मागाओ

89. स्वतंत्रता के बाद विकसित किया गया पहला पत्तन था-

(a) न्यू मंगलोर 

(b) मुम्बई 

(c) न्हावाशेवा 

(d) काण्डला

90. निम्नलिखित में से कौन-सा बन्दरगाह जुआरी नदी की एश्चुअरी पर स्थित है ?

(a) कोच्चि

(b) मार्मागाओ

(c) पारादीप 

(d) तूतीकोरिन

91. मार्मागाओ पत्तन स्थित है-

(a) आ० प्र० 

(b) महाराष्ट्र 

(c) गोवा

(d) ओडिशा

92. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा एक ओडिशा तट पर अवस्थित है ?

(a) हल्दिया 

(b) मुम्बई

(c) पारादीप 

(d) विशाखपट्टनम

93. पारादीप बन्दरगाह किस राज्य में स्थित है?

(a) प० बंगाल 

(b) ओडिशा 

(c) आ० प्र० 

(d) तमिलनाडु

94. भारत का सबसे गहरा तथा स्थलबद्ध सुरक्षित बंदरगाह कौन-सा है ?

(a) कांडला 

(b) विशाखापतनम 

(c) मुम्बई 

(d) पारादीप

95. डॉल्फिन नोज नामक चट्टान के पीछे कौन-सा बन्दरगाह स्थित है?

(a) चेन्नई 

(b) पारादीप

(c) विशाखापतनम 

(d) तूतीकोरिन

96. भारत का कृत्रिम बंदरगाह है-

(a) काण्डला 

(b) मंगलुरु

(C) चेन्नई

(d) हल्दिया

Indian Transportation परिवहन व्यवस्था

97. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य हैं ?

(a) मुम्बई देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है।

(b) काण्डला एक ज्वारीय बन्दरगाह है।

(c) मार्मागाओ देश का सबसे गहरा बन्दरगाह है।

(d) चेन्नई देश का प्राचीनतम बन्दरगाह है।

98. कौन-सा बन्दरगाह ‘भारतीय सामुद्रिक व्यापार का पूर्वी द्वार’ कहलाता है ?

(a) कोलकाता-हल्दिया

(b) पारादीप

(c) विशाखापतनम

(d) गोपालपुर

99. न्हावाशेवा बन्दरगाह परियोजना कहाँ स्थित है ?

(a) कोलकाता

(b) मुम्बई 

(c) चेन्नई

(d) पारादीप

100. भारत के पारादीप एवं कांडला पत्तन निम्न तट पर स्थित है-

(a) पश्चिमी तट

(b) क्रमशः पूर्वी और पश्चिमी तट

(c) पूर्वी तट

(d) क्रमशः पश्चिमी और पूर्वी तट

101. भारत के पूर्वी तट में सर्वश्रेष्ठ प्राकृतिक बन्दरगाह है-

(a) कोलकाता में

(b) चेन्नई में

(c) तूतीकोरिन में

(d) विशाखापतनम में

102. निम्न में से कौन पोताश्रय नहीं है?

(a) काण्डला

(b) कोच्चि

(c) बंगलुरु

(d) मंगलोर

103. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से कौन-सा एक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में से जाता है ?

(a) NH-4 

(b) NH-5 

(c) NH46 

(d) NH47

104. सेतुसमुद्रम शिप कनाल प्रोजेक्ट से चेन्नई और तूतीकिरन के बीच कितनी समुद्री मील दूरी कम होने की संभावना है ?

(a) 361 

(b) 434 

(c) 243 

(d) 305

105. गंगा नदी के निम्नलिखित में से किस भाग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है?

(a) इलाहाबाद से हल्दिया तक 

(b) हरिद्वार से कानपुर तक

(c) कानपुर से इलाहाबाद तक 

(d) नरौरा से पटना तक

106. निम्नलिखित में से देश का सबसे लम्बा आन्तरिक जलमार्ग कौन-सा है ?

(a) काकीनाडा मरक्कानम 

(b) कोल्लम – कोट्टापुरम

(c) सादिया — धुबरी

(d) इलाहाबाद  — हल्दिया

107. जवाहर लाल नेहरु बंदरगाह कहाँ पर स्थित है ?

(a) पारादीप 

(b) कोच्चि

(c) मुम्बई

(d) कोलकाता

108. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन रेल सेवा से वंचित है?

(a) त्रिपुरा

(b) सिक्किम

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) मिजोरम

109. रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन व्हील्स’ नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी?

(a) 2004 में 

(b) 2005 में 

(c) 2006 में 

(d) 2007 में

110. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है ?

(a) काण्डला

(b) चेन्नई 

(c) पारादीप

(d) मुम्बई

111. सेतुसमुद्रम परियोजना जिन्हें जोड़ती है, वे हैं-

(a) पाक खाड़ी और पाक जलसंधि 

(b) पाक खाड़ी और बंगाल की खाड़ी

(c) कुमारी अन्तरीप और मन्नार की खाड़ी

(d) मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी

112. निम्नलिखित में से कौन-सा गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है ?

(a) जामनगर

(b) ओखा

(c) पोरबन्दर 

(d) वेरावल

Indian Transportation परिवहन व्यवस्था

113. भारत के पूर्वी तट पर स्थित पत्तन हैं-

(a) काण्डला और हल्दिया

(b) हल्दिया और कोच्चि

(c) पारादीप और काण्डला 

(d) पारादीप और हल्दिया

114. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में कौन-सा एक खुला सागरीय बंदरगाह है ?

(a) हल्दिया 

(b) मुम्बई

(c) चेन्नई 

(d) विशाखापट्टनम

115. भारत में अंतःस्थलीय जलमार्ग के लिए प्रयोग की जाने वाली नदी कौन-सी है?

(a) गंगा

(b) कावेरी

(c) माही 

(d) लूनी

116. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारतीय पत्तनों का उत्तर से दक्षिण की ओर सही अनुक्रम है?

(a) हल्दिया- काण्डला – पारादीप – कोच्चि

(b) काण्डला –  हल्दिया – पारादीप – कोच्चि

(c) काण्डला – हल्दिया- कोच्चि पारादीप

(d) कोच्चि – काण्डला – हल्दिया – पारादीप 

117. निम्नलिखित बंदरगाहों पर विचार कीजिए-

1. चेन्नई

2. मच्छलिपट्टनम

3. नागापट्टिम 

4. तूतीकोरीन

इन बंदरगाहों का उत्तर से दक्षिण की ओर सही क्रम है-

(a) 1, 2, 4,3 

(b) 2, 1, 3, 4 

(c) 1, 3, 2,4 

(d) 2, 1, 4, 3

118. यमुना एक्सप्रेस वे है-

(a) नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक 

(b) ग्रेटर नोएडा से आगरा तक

(c) लखनऊ से आगरा तक 

(d) आगरा से इलाहाबाद तक

119. भारत में सड़कों का घनत्व किस राज्य में सर्वाधिक है ?

(a) म० प्र०

(b) केरल

(c) उ० प्र० 

(d) महाराष्ट्र

Indian Transportation परिवहन व्यवस्था

  1. Indian River Dams नदीबाँध
  2. Indian Lakes भारत झीलें
  3. Indian Waterfalls भारत जलप्रपात
  4. Multipurpose Projects भारत परियोजनाएँ
  5. Indian Climate भारत जलवायु
  6. Indian Forest भारतीय वन
  7. Indian Vegetation भारतीय वनस्पति
  8. National Parks उद्यान अभयारण्य
  9. Indian Soils भारतीय मिट्टियाँ
  10. Indian Irrigation सिंचाई साधन
  11. Indian Agriculture भारतीय कृषि
  12. Indian Resources ऊर्जा संसाधन
  13. Mineral Resources भारत खनिज
  14. Indian Industries भारत उद्योग
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Indian Industries भारत उद्योग
Population Urbanization जनसंख्या नगरीकरण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *