8. परिवहन एवं संचार Indian Transportation And Communication
1. भारत में प्रथम रेलवे लाइन कब बिछायी गई थी?
(a) 1835 ई०
(b) 1851 ई०
(c) 1853 ई०
(d) 1854 ई०
2. भारत में प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण कहाँ हुआ था ?
(a) मुम्बई और थाणे के बीच
(b) हावड़ा और सेरामपुर के बीच
(c) चेन्नई और गुन्टूर के बीच
(d) दिल्ली और आगरा के बीच
3. भारतीय रेलवे कितने जोन में विभाजित है ?
(a) 6
(b) 9
(c) 16
(d) 17
4. भारतीय रेलवे किस प्रकार के रेलवे लाईन का प्रयोग करती है?
(a) ब्रॉड गेज
(b) मीटर गेज
(c) नैरो गेज
(d) इनमें से सभी
5. भारतीय रेलवे का एशिया में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
6. विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति है-
(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) पाँचवीं
7. भारतीय रेलवे को सर्वाधिक राजस्व किससे प्राप्त होती है ?
(a) यात्री किराये से
(b) माल ढुलाई से
(c) पथ कर से
(d) यात्री कर से
8. ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ गाड़ी का नाम किसकी शतवार्षिकी को सम्बोधित करता
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) महात्मा गाँधी
(c) भारत का स्वतंत्रता युद्ध
(d) जवाहरलाल नेहरू
9. कोंकण रेलवे जोड़ता है-
(a) मुम्बई से मनमाड को
(b) रोहा से मंगलुरु को
(c) मंगलुरु से कोच्चि को
(d) मुम्बई से पुणे को
10. विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है ?
(a) मास्को में
(b) न्यूयॉर्क में
(c) गोरखपुर में
(d) टोरन्टो में
11. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन रेल सेवा से वंचित है?
(a) त्रिपुरा
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
12. विश्व में सर्वाधिक तेज गति से रेलगाड़ी चलाने का श्रेय किस देश को प्राप्त है?
(a) चीन
(b) द०कोरिया
(c) स्विट्जरलैंड
(d) फ्रांस
13. कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है-
(a) बेलगाम को
(b) मडगाँव को
(c) रत्नागिरि को
(d) उडुपी को
14. बिना विराम चलने वाली पहली वातानुकूलित रेलगाड़ी ‘दूरन्तो’ निम्नलिखित में से किन स्थानों के बीच चलायी गई?
(a) सियालदह-नई दिल्ली
(b) मुम्बई-हावड़ा
(c) बंगलुरु-हावड़ा
(d) चेन्नई-नई दिल्ली
15. रेल किराये भाड़े पर सुझाव देने के लिए कौन-सी समिति गठित की गई थी?
(a) नन्जुनदप्पा समिति
(b) रेखी समिति
(c) राकेश मोहन समिति
(d) सरकारिया समिति
16. भारत एवं पाकिस्तान के मध्य चलने वाली ‘समझौता एक्सप्रेस’ चलती है-
(a) दिल्ली-लाहौर के बीच
(b) अमृतसर-लाहौर के बीच
(c) अटारी-लाहौर के बीच
(d) अटारी-करांची के बीच
17. विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग है-
(a) ब्यूनस आयर्स-वाल पैरासो
(b) लेनिनग्राड-ब्लाडीवोस्टोक
(c) लेनिनग्राड-वोल्गोग्राड
(d) केपटाऊन-काहिरा
18. पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन आडिसी’ मुख्यतः किस राज्य में चलती है?
(a) तमिलनाडु
(b) उड़ीसा
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
Indian Transportation And Communication
19. भारत के रेल मंत्रालय की बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है-
(a) मुम्बई-अहमदाबाद के बीच
(b) मुम्बई-हैदराबाद के बीच
(c) मुम्बई-नई दिल्ली के बीच
(d) मुम्बई-पुणे के बीच
20. हावड़ा से हुगली के मध्य प्रथम रेलगाड़ी कब चली थी?
(a) 1 अप्रैल, 1851 ई०
(b) 14 अप्रैल, 1853 ई०
(c) 16 अगस्त, 1854 ई०
(d) 16 अगस्त, 1856 ई०
21. निम्नलिखित में वह परिवहन तंत्र कौन-सा है जो एक वर्ष में भारत में सर्वाधिक यात्रियों को ले जाता है?
(a) अन्तर्देशीय जल परिवहन
(b) भारतीय रेलवे
(c) इण्डियन एयरलाइन्स
(d) टेल्को बसें
22. किस नगर में दो रेलवे जोन का मुख्यालय है ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) कोलकाता व मुम्बई दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. भारत में यात्री यातायात में सड़क यातायात का हिस्सा लगभग कितना है ?
(a) 20%
(b) 40%
(c) 60%
(d) 85%
24. भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है-
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग से
(b) राजकीय राजमार्ग से
(c) जिला मार्ग से
(d) ग्रामीण सड़कों से
25. राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल सड़क आवागमन का 40% यातायात होता है जबकि राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई कुल सड़क मार्ग का कितना है ?
(a) 2%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 10%
26. राज्यों में सड़क मार्ग की लम्बाई में प्रथम स्थान किसका है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उ० प्र०
(c) म० प्र०
(d) राजस्थान
27. पिछले चार दशकों में माल परिवहन में सड़क परिवहन का हिस्सा-
(a) घटा है
(b) बढ़ा है
(c) स्थिर बना हुआ है
(d) कभी बढ़ा तथा कभी कम हुआ है
28) राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत प्रस्तावित स्वार्णिम चतुर्भुज के मार्ग में कौन-सा शहर नहीं है?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) विजयवाड़ा
(d) बेलगाँव
29. निम्नलिखित में कौन-सा नगर स्वर्णिम चतुर्भुज पर नहीं है ?
(a) अजमेर
(b) जबलपुर
(c) अहमदाबाद
(d) गया
30. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी को कन्याकुमारी से जोड़ता है ?
(a) NH-6
(b) NH-7
(c) NH-46
(d) NH-47
31. उत्तर-दक्षिण गलियारा परियोजना किन्हें आपस में जोड़ेगी?
(a) दिल्ली को मदुरै से
(b) दिल्ली को कन्याकुमारी से
(c) श्रीनगर को कन्याकुमारी से
(d) श्रीनगर को तिरूअनंतपुरम से
32. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?
(a) 1999 में
(b) 2000 में
(c) 2001 में
(d) 2002 में
Indian Transportation And Communication
33. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी लम्बाई सबसे अधिक है?
(a) आगरा-मुम्बई
(b) चेन्नई-थाणे
(c) कोलकाता-हजीरा
(d) पुणे-मछलीपत्तनम
34. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना क्या है ?
(a) यह विश्व के चार महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्रों को वायु-मार्ग से जोड़ने की योजना है।
(b) यह देश के चार केन्द्रों को विकसित करने की योजना है जिससे कि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।
(c) यह देश के चार महत्वपूर्ण महानगरों को द्रुतगामी चार लेन वाले मार्ग से जोड़ने की योजना है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. सड़कों की कुल लम्बाई के हिसाब से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
36. भारत में सड़कों के जाल की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 23.5 लाख किमी०
(b) 29.3 लाख किमी०
(c) 33.7 लाख किमी०
(d) 46.9 लाख किमी०
37. उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व पश्चिम गलियारे मिलते हैं-
(a) झांसी में
(b) कानपुर में
(c) लखनऊ में
(d) वाराणसी में
38. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (NHDP) के तहत कितने महानगरों को
आपस में जोड़ने की योजना है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
39. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख स्रोत है-
(a) उपकर (cess)
(b) विदेशी सहायता
(c) बाजार से ऋण उगाही
(d) संघ सरकार के बजट में अनुदान
40. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत कितने राज्यों की राजधानियों को जोड़ा जाना है?
(a) 13
(b) 16
(c) 25
(d) 28
41. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (NHDP) के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. बेलगाम और नेल्लौर स्वर्णिम चतुर्भुज पर स्थित है
2. बड़ौदरा और झांसी पूर्व-पश्चिम कॉरीडोर पर स्थित है
3. अम्बाला और कानपुर उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर पर स्थित है
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है | हैं?
(a) 1,2 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 2
(d) केवल 1
Indian Transportation And Communication
42. भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 43125km
(b) 49,167 km
(c) 76,818km
(d) 79,116 km
43. देश में राष्ट्रीय नई सड़क नीति कब बनायी गई?
(a) 1995 ई०
(b) 1997 ई०
(c) 1999 ई०
(d) 2000 ई०
44. दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता को जोड़ने वाला स्वर्ण चतुर्भुज कहां-कहां से गुजरता है?
(a) अमृतसर-अहमदाबाद-पुणे- पटना
(b) जयपुर-पोरबन्दर – हैदराबाद-वाराणसी
(c) वडोदरा-पुणे-विशाखापट्टनम – वाराणसी
(d) नागपुर-भोपाल – सूरत – अमृतसर
45. खुली आकाश नीति क्या है?
(a) नगर विमानन मंत्रालय द्वारा निर्यात संवर्द्धन के लिए प्रारम्भ की गई योजना
(b) मुक्त अर्थव्यवस्था की नीति
(c) कर मुक्त नीति
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
46. 1990 ई० में प्रारम्भ की गई एयर टैक्सी सेवा किसके द्वारा उपलब्ध करायी जाती है?
(a) निजी क्षेत्र द्वारा
(b) सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा
(c) उपर्युक्त दोनों द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
47. किस हवाई अड्डे के मार्ग से 1994-95 के दौरान सर्वाधिक मात्रा में स्वर्ण आयात होने के कारण उसे ‘स्वर्णिम द्वार’ कहा गया?
(a) नई दिल्ली
(b) कोझीकोड
(c) चेन्नई
(d) तिरूअनन्तपुरम्
48. इण्डियन एयरलाइन्स की अनुषंगी कम्पनी है-
(a) एयर सहारा
(b) एयर इण्डिया
(c) एलायंस एयर
(d) ट्रान्स एलायंस
49. किस विमान सेवा कम्पनी ने घरेलू उड़ानों के लिए सबसे कम किराये की घोषणा करके इस क्षेत्र में ‘प्राइस वार’ की स्थिति उत्पन्न कर दी है?
(a) एयर सहारा
(b) जेट एयरवेज
(c) एयर डक्कन
(d) एलायंस एयर
50. स्वदेश निर्मित प्रथम बहुउद्देश्यीय यात्री विमान है-
(a) जगुआर
(b) नागार्जुन
(c) सारस
(d) त्रिशूल
51. दिसम्बर 2003 में एयर इण्डिया ने किस देश के लिए नियमित उड़ान सेवा आरम्भ की?
(a) कनाडा
(b) चीन
(c) अफगानिस्तान
(d) इराक
52. भारत की निजी विमान सेवा कम्पनियों ने सर्वप्रथम किस देश के लिए उड़ाने प्रारम्भ की है?
(a) पाकिस्तान
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
53. एयर इण्डिया इन्टरनेशनल लिमिटेड का सार्वजनिक क्षेत्र निगम के रूप में राष्ट्रीयकरण हुआ था?
(a) 29 जुलाई, 1946 को
(b) 1 अगस्त, 1948 की
(c) 1 अगस्त, 1953 को
(d) 2 अक्टूबर, 1959 को
54. नागरिक विमान ‘एयरबस’ बनाने वाली कम्पनी किस देश की है।
(a) सं०रा०अ०
(b) यू० के०
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
Indian Transportation And Communication
55. भारत में राष्ट्रीय जलमागों की संख्या कितनी है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
56. भारत में बड़े बन्दरगाहों की संख्या है-
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 15
57. रासायनिक उत्पादों के आयात निर्यात हेतु भारत का प्रथम रसायन बंदरगाह कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(a) गोपालपुर
(b) काकीनाडा
(c) दाहेज
(d) सिक्का
58. एन्नौर बन्दरगाह का विकास किस बन्दरगाह पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिये किया गया है?
(a) कोच्चि
(b) काण्डला
(c) चेन्नई
(d) विशाखापत्तनम
59. किस बन्दरगाह पर कोयले के लदान हेतु यन्त्रीकृत सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है?
(a) विशाखापत्तनम
(b) पारादीप
(c) मारमुगाओ
(d) एन्नोर
60. बेलाडीला से प्राप्त होने वाला लौह-अयस्क किस बन्दरगाह से निर्यात किया जाता है?
(a) पारादीप
(b) कोलकाता
(c) विशाखापत्तनम
(d) चेन्नई
61. जवाहरलाल नेहरू बन्दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) काण्डला
62. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है-
(a) विशाखापत्तनम
(b) मुम्बई
(c) तूतीकोरिन
(d) काण्डला
63. कोच्चि बंदरगाह स्थित है-
(a) कोंकण तट पर
(b) उत्तरी सरकार तट पर
(c) मालावार तट पर
(d) कोरोमण्डल तट पर
64. पारादीप बन्दरगाह का विकास किस बंदरगाह का भार कम करने के लिए किया
गया है?
(a) कोलकाता—विशाखापत्तनम
(b) कोलकाता—मुम्बई
(c) विशाखापत्तनम-कोच्चि
(d) चेन्नई—विशाखापत्तनम
65. भारत में सूती वस्त्र एवं मशीनरी का सर्वाधिक निर्यात निम्न में से किस बन्दरगाह से होता है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) काण्डला
(d) चेन्नई
66. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) मुम्बई देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है।
(b) काण्डला एक ज्वारीय बन्दरगाह है।
(c) मारमुगाओ देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है।
(d) चेन्नई देश का सबसे प्राचीन बन्दरगाह है।
67. निम्नलिखित में से कौन सा एक कृत्रिम पोताचय है ? १६२
(a) कोच्चि
(b) कोलकाता
(c) काण्डला
(d) चेन्नई
68. देश का सबसे गहरा बन्दरगाह है-
(a) काण्डला
(b) कोच्चि
(c) कोलकाता
(d) विशाखापत्तनम
69. कोझीकोड बन्दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) आ० प्र०
(d) तमिलनाडु
70. रसायनों के माँग-आपूर्ति हेतु स्थापित किया गया बन्दरगाह है-
(a) दाहेज
(b) पारादीप
(c) एन्नौर
(d) काण्डला
Indian Transportation And Communication
71.) उत्तर से दक्षिण की ओर चलते हुए निम्नलिखित बन्दरगाहों में कौन-सा समूह सही क्रम में है?
(a) चेन्नई, तूतीकोरिन, विशाखापत्तनम, पारादीप
(b) पारादीप, चेन्नई, विशाखापत्तनम, तूतीकोरिन
(c) विशाखापत्तनम, पारादीप, चेन्नई, तूतीकोरिन
(d) पारादीप, विशाखापत्तनम, चेन्नई, तूतीकोरिन
72. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा माल भारक पत्तन है-
(a) कोलम्बो
(b) करांची
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता
73. वह पत्तन जिसे देश का पहला कार्पोरेट पत्तन का दर्जा प्रदान किया गया है, है-
(a) मुम्बई पत्तन
(b) पारादीप पत्तन
(c) तूतीकोरिन पत्तन
(d) एन्नौर पत्तन
74. टेलीफोन नेटवर्क की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
75. टेलीफोन सेवा कम्पनियों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए संशोधित ऊपरी सीमा निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) 49%
(b) 51%
(c) 74%
(d) 100%
76. देश-विदेश के टेलीफोन ट्रैफिक के बेहतरीन संचालन के लिए देश का पहला टेलीपोर्ट (Teleport) कहाँ स्थापित किया गया है ?
(a) कोलकाता
(b) हैदराबाद
(c) बंगलुरु
(d) चेन्नई
77. मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या किस देश में है?
(a) चीन
(b) सिंगापुर
(c) अमेरिका
(d) भारत
78. विश्व में प्रति हजार व्यक्तियों पर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की सर्वाधिक संख्या पायी जाती है-
(a) हांगकांग में
(b) सिंगापुर में
(c) लक्जमबर्ग में
(d) द० कोरिया में
79. विश्व में सेलफोन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) सं० रा० अ०
(b) चीन
(c) जापान
(d) द० कोरिया
80. भारत में सभी 23 दूरसंचार सर्किलों में मोबाइल फोन सेवा उपलब्ध कराने वाली प्रथम कम्पनी है-
(a) भारती एयरटेल
(b) रिलायंस इन्फोकॉम
(c) एस्कोटेल
(d) बी एस एन एल
81. भारत का पहला ग्लोबल टेलीकॉम सिटी (Global Telecom City) कौन है?
(a) नई दिल्ली
(b) नोएडा
(c) बंगलुरु
(d) हैदराबाद
82. निम्नलिखित में वह मोबाइल नेटवर्क कौन-सा है जो GSM टेक्नॉलॉजी पर आधारित नहीं है?
(a) आइडिया
(b) बी० एस० एन० एल०
(c) एयरटेल
(d) रिलायंस (RIM)
83. विश्व में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस देश में है ?
(a) सं० रा० अ०
(b) चीन
(c) भारत
(d) सिंगापुर
84. World Wide Web को सृजित करने का श्रेय किसे है ?
(a) बॉब काहन
(b) टिम बरनर्स ली
(c) रॉबर्ट मॉरिस
(d) माइकल डेरटूअस
85. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम है-
(a) भारतीय रेलवे
(b) भारतीय वाणिज्य बैंकिंग तंत्र
(c) भारतीय विद्युत् क्षेत्र
(d) भारतीय दूरसंचार तंत्र
86. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में पहली टेलीग्राफ लाइन कोलकाता (पूर्व का कलकत्ता) और डायमण्ड हार्बर के बीच डाली गई थी।
2. भारत में पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र काण्डला में स्थापित किया गया था ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है | हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Indian Transportation And Communication
87. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 नहीं गुजरता है-
(a) मध्य प्रदेश से
(b) कर्नाटक से
(c) महाराष्ट्र से
(d) केरल से
88. भारत में अन्तःस्थलीय जलमार्ग के लिए प्रयोग की जाने वाली नदी कौन-सी है?
(a) गंगा
(b) कावेरी
(c) माही
(d) लूनी
89. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा एक ओडिशा तट पर स्थित है?
(a) हल्दिया
(b) मुम्बई
(c) पारादीप
(d) विशाखापतनम
90. निम्नलिखित में से कौन-सा गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है ?
(a) जामनगर
(b) ओखा
(c) पोरबंदर
(d) वेरावल
91. राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है-
(a) पटना में
(b) कोलकाता में
(c) गोवा में
(d) गोमुख में
92. निम्नलिखित में से देश का सबसे लम्बा आन्तरिक जलमार्ग कौन-सा है?
(a) काकीनाड़ा-मरक्कम
(b) कोल्लम-कोट्टापुरम
(c) सादिया-धुबरी
(d) इलाहाबाद-हल्दिया
93. वर्तमान मुम्बई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?
(a) एन्नोर
(b) हल्दिया
(c) पारादीप
(d) न्हावाशेवा
94. निम्नलिखित में से गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है?
(a) इलाहाबाद से हल्दिया
(b) हरिद्वार से कानपुर तक
(c) कानपुर से इलाहाबाद तक
(d) नरोरा से पटना तक
95. कुरियर सेवा से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरम्भ कब किया?
(a) 1988
(b) 1987
(c) 1989
(d) 1986
96. ‘प्रोजेक्ट एरो’ का संबंध निम्नलिखित में से किसके आधुनिकीकरण से है?
(a) विमानपत्तन
(b) डाकघर
(c) सड़क परिवहन
(d) रेलवे
भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू
भारत की राष्ट्रीय आय
मुद्रा एवं बैंकिंग
भारत के खनिज संसाधन
भारत के ऊर्जा संसाधन
भारत के उद्योग और औद्योगिक नीति
भारतीय कृषि
Indian Transportation And Communication
8. परिवहन एवं संचार Indian Transportation And Communication
1. भारत में प्रथम रेलवे लाइन कब बिछायी गई थी?
(a) 1835 ई०
(b) 1851 ई०
(c) 1853 ई०
(d) 1854 ई०
2. भारत में प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण कहाँ हुआ था ?
(a) मुम्बई और थाणे के बीच
(b) हावड़ा और सेरामपुर के बीच
(c) चेन्नई और गुन्टूर के बीच
(d) दिल्ली और आगरा के बीच
3. भारतीय रेलवे कितने जोन में विभाजित है ?
(a) 6
(b) 9
(c) 16
(d) 17
4. भारतीय रेलवे किस प्रकार के रेलवे लाईन का प्रयोग करती है?
(a) ब्रॉड गेज
(b) मीटर गेज
(c) नैरो गेज
(d) इनमें से सभी
5. भारतीय रेलवे का एशिया में कौन-सा स्थान है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
6. विश्व में भारतीय रेलवे नेटवर्क की स्थिति है-
(a) दूसरी
(b) तीसरी
(c) चौथी
(d) पाँचवीं
7. भारतीय रेलवे को सर्वाधिक राजस्व किससे प्राप्त होती है ?
(a) यात्री किराये से
(b) माल ढुलाई से
(c) पथ कर से
(d) यात्री कर से
8. ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ गाड़ी का नाम किसकी शतवार्षिकी को सम्बोधित करता
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) महात्मा गाँधी
(c) भारत का स्वतंत्रता युद्ध
(d) जवाहरलाल नेहरू
9. कोंकण रेलवे जोड़ता है-
(a) मुम्बई से मनमाड को
(b) रोहा से मंगलुरु को
(c) मंगलुरु से कोच्चि को
(d) मुम्बई से पुणे को
10. विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है ?
(a) मास्को में
(b) न्यूयॉर्क में
(c) गोरखपुर में
(d) टोरन्टो में
11. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से कौन रेल सेवा से वंचित है?
(a) त्रिपुरा
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
12. विश्व में सर्वाधिक तेज गति से रेलगाड़ी चलाने का श्रेय किस देश को प्राप्त है?
(a) चीन
(b) द०कोरिया
(c) स्विट्जरलैंड
(d) फ्रांस
13. कोंकण रेलमार्ग नहीं जोड़ता है-
(a) बेलगाम को
(b) मडगाँव को
(c) रत्नागिरि को
(d) उडुपी को
14. बिना विराम चलने वाली पहली वातानुकूलित रेलगाड़ी ‘दूरन्तो’ निम्नलिखित में से किन स्थानों के बीच चलायी गई?
(a) सियालदह-नई दिल्ली
(b) मुम्बई-हावड़ा
(c) बंगलुरु-हावड़ा
(d) चेन्नई-नई दिल्ली
15. रेल किराये भाड़े पर सुझाव देने के लिए कौन-सी समिति गठित की गई थी?
(a) नन्जुनदप्पा समिति
(b) रेखी समिति
(c) राकेश मोहन समिति
(d) सरकारिया समिति
16. भारत एवं पाकिस्तान के मध्य चलने वाली ‘समझौता एक्सप्रेस’ चलती है-
(a) दिल्ली-लाहौर के बीच
(b) अमृतसर-लाहौर के बीच
(c) अटारी-लाहौर के बीच
(d) अटारी-करांची के बीच
17. विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग है-
(a) ब्यूनस आयर्स-वाल पैरासो
(b) लेनिनग्राड-ब्लाडीवोस्टोक
(c) लेनिनग्राड-वोल्गोग्राड
(d) केपटाऊन-काहिरा
18. पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन आडिसी’ मुख्यतः किस राज्य में चलती है?
(a) तमिलनाडु
(b) उड़ीसा
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
Indian Transportation And Communication
19. भारत के रेल मंत्रालय की बुलेट ट्रेन चलाने की योजना है-
(a) मुम्बई-अहमदाबाद के बीच
(b) मुम्बई-हैदराबाद के बीच
(c) मुम्बई-नई दिल्ली के बीच
(d) मुम्बई-पुणे के बीच
20. हावड़ा से हुगली के मध्य प्रथम रेलगाड़ी कब चली थी?
(a) 1 अप्रैल, 1851 ई०
(b) 14 अप्रैल, 1853 ई०
(c) 16 अगस्त, 1854 ई०
(d) 16 अगस्त, 1856 ई०
21. निम्नलिखित में वह परिवहन तंत्र कौन-सा है जो एक वर्ष में भारत में सर्वाधिक यात्रियों को ले जाता है?
(a) अन्तर्देशीय जल परिवहन
(b) भारतीय रेलवे
(c) इण्डियन एयरलाइन्स
(d) टेल्को बसें
22. किस नगर में दो रेलवे जोन का मुख्यालय है ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) कोलकाता व मुम्बई दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. भारत में यात्री यातायात में सड़क यातायात का हिस्सा लगभग कितना है ?
(a) 20%
(b) 40%
(c) 60%
(d) 85%
24. भारत का 40 प्रतिशत सड़क परिवहन होता है-
(a) राष्ट्रीय राजमार्ग से
(b) राजकीय राजमार्ग से
(c) जिला मार्ग से
(d) ग्रामीण सड़कों से
25. राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल सड़क आवागमन का 40% यातायात होता है जबकि राष्ट्रीय राजमार्गों की लम्बाई कुल सड़क मार्ग का कितना है ?
(a) 2%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 10%
26. राज्यों में सड़क मार्ग की लम्बाई में प्रथम स्थान किसका है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) उ० प्र०
(c) म० प्र०
(d) राजस्थान
27. पिछले चार दशकों में माल परिवहन में सड़क परिवहन का हिस्सा-
(a) घटा है
(b) बढ़ा है
(c) स्थिर बना हुआ है
(d) कभी बढ़ा तथा कभी कम हुआ है
28) राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत प्रस्तावित स्वार्णिम चतुर्भुज के मार्ग में कौन-सा शहर नहीं है?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) विजयवाड़ा
(d) बेलगाँव
29. निम्नलिखित में कौन-सा नगर स्वर्णिम चतुर्भुज पर नहीं है ?
(a) अजमेर
(b) जबलपुर
(c) अहमदाबाद
(d) गया
30. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी को कन्याकुमारी से जोड़ता है ?
(a) NH-6
(b) NH-7
(c) NH-46
(d) NH-47
31. उत्तर-दक्षिण गलियारा परियोजना किन्हें आपस में जोड़ेगी?
(a) दिल्ली को मदुरै से
(b) दिल्ली को कन्याकुमारी से
(c) श्रीनगर को कन्याकुमारी से
(d) श्रीनगर को तिरूअनंतपुरम से
32. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी?
(a) 1999 में
(b) 2000 में
(c) 2001 में
(d) 2002 में
Indian Transportation And Communication
33. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी लम्बाई सबसे अधिक है?
(a) आगरा-मुम्बई
(b) चेन्नई-थाणे
(c) कोलकाता-हजीरा
(d) पुणे-मछलीपत्तनम
34. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना क्या है ?
(a) यह विश्व के चार महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्रों को वायु-मार्ग से जोड़ने की योजना है।
(b) यह देश के चार केन्द्रों को विकसित करने की योजना है जिससे कि पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।
(c) यह देश के चार महत्वपूर्ण महानगरों को द्रुतगामी चार लेन वाले मार्ग से जोड़ने की योजना है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. सड़कों की कुल लम्बाई के हिसाब से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
36. भारत में सड़कों के जाल की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 23.5 लाख किमी०
(b) 29.3 लाख किमी०
(c) 33.7 लाख किमी०
(d) 46.9 लाख किमी०
37. उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व पश्चिम गलियारे मिलते हैं-
(a) झांसी में
(b) कानपुर में
(c) लखनऊ में
(d) वाराणसी में
38. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (NHDP) के तहत कितने महानगरों को
आपस में जोड़ने की योजना है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
39. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वित्त का प्रमुख स्रोत है-
(a) उपकर (cess)
(b) विदेशी सहायता
(c) बाजार से ऋण उगाही
(d) संघ सरकार के बजट में अनुदान
40. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत कितने राज्यों की राजधानियों को जोड़ा जाना है?
(a) 13
(b) 16
(c) 25
(d) 28
41. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (NHDP) के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. बेलगाम और नेल्लौर स्वर्णिम चतुर्भुज पर स्थित है
2. बड़ौदरा और झांसी पूर्व-पश्चिम कॉरीडोर पर स्थित है
3. अम्बाला और कानपुर उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर पर स्थित है
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है | हैं?
(a) 1,2 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 2
(d) केवल 1
Indian Transportation And Communication
42. भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?
(a) 43125km
(b) 49,167 km
(c) 76,818km
(d) 79,116 km
43. देश में राष्ट्रीय नई सड़क नीति कब बनायी गई?
(a) 1995 ई०
(b) 1997 ई०
(c) 1999 ई०
(d) 2000 ई०
44. दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता को जोड़ने वाला स्वर्ण चतुर्भुज कहां-कहां से गुजरता है?
(a) अमृतसर-अहमदाबाद-पुणे- पटना
(b) जयपुर-पोरबन्दर – हैदराबाद-वाराणसी
(c) वडोदरा-पुणे-विशाखापट्टनम – वाराणसी
(d) नागपुर-भोपाल – सूरत – अमृतसर
45. खुली आकाश नीति क्या है?
(a) नगर विमानन मंत्रालय द्वारा निर्यात संवर्द्धन के लिए प्रारम्भ की गई योजना
(b) मुक्त अर्थव्यवस्था की नीति
(c) कर मुक्त नीति
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
46. 1990 ई० में प्रारम्भ की गई एयर टैक्सी सेवा किसके द्वारा उपलब्ध करायी जाती है?
(a) निजी क्षेत्र द्वारा
(b) सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा
(c) उपर्युक्त दोनों द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
47. किस हवाई अड्डे के मार्ग से 1994-95 के दौरान सर्वाधिक मात्रा में स्वर्ण आयात होने के कारण उसे ‘स्वर्णिम द्वार’ कहा गया?
(a) नई दिल्ली
(b) कोझीकोड
(c) चेन्नई
(d) तिरूअनन्तपुरम्
48. इण्डियन एयरलाइन्स की अनुषंगी कम्पनी है-
(a) एयर सहारा
(b) एयर इण्डिया
(c) एलायंस एयर
(d) ट्रान्स एलायंस
49. किस विमान सेवा कम्पनी ने घरेलू उड़ानों के लिए सबसे कम किराये की घोषणा करके इस क्षेत्र में ‘प्राइस वार’ की स्थिति उत्पन्न कर दी है?
(a) एयर सहारा
(b) जेट एयरवेज
(c) एयर डक्कन
(d) एलायंस एयर
50. स्वदेश निर्मित प्रथम बहुउद्देश्यीय यात्री विमान है-
(a) जगुआर
(b) नागार्जुन
(c) सारस
(d) त्रिशूल
51. दिसम्बर 2003 में एयर इण्डिया ने किस देश के लिए नियमित उड़ान सेवा आरम्भ की?
(a) कनाडा
(b) चीन
(c) अफगानिस्तान
(d) इराक
52. भारत की निजी विमान सेवा कम्पनियों ने सर्वप्रथम किस देश के लिए उड़ाने प्रारम्भ की है?
(a) पाकिस्तान
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
53. एयर इण्डिया इन्टरनेशनल लिमिटेड का सार्वजनिक क्षेत्र निगम के रूप में राष्ट्रीयकरण हुआ था?
(a) 29 जुलाई, 1946 को
(b) 1 अगस्त, 1948 की
(c) 1 अगस्त, 1953 को
(d) 2 अक्टूबर, 1959 को
54. नागरिक विमान ‘एयरबस’ बनाने वाली कम्पनी किस देश की है।
(a) सं०रा०अ०
(b) यू० के०
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
Indian Transportation And Communication
55. भारत में राष्ट्रीय जलमागों की संख्या कितनी है?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
56. भारत में बड़े बन्दरगाहों की संख्या है-
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 15
57. रासायनिक उत्पादों के आयात निर्यात हेतु भारत का प्रथम रसायन बंदरगाह कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(a) गोपालपुर
(b) काकीनाडा
(c) दाहेज
(d) सिक्का
58. एन्नौर बन्दरगाह का विकास किस बन्दरगाह पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिये किया गया है?
(a) कोच्चि
(b) काण्डला
(c) चेन्नई
(d) विशाखापत्तनम
59. किस बन्दरगाह पर कोयले के लदान हेतु यन्त्रीकृत सुविधाएँ उपलब्ध करायी जा रही है?
(a) विशाखापत्तनम
(b) पारादीप
(c) मारमुगाओ
(d) एन्नोर
60. बेलाडीला से प्राप्त होने वाला लौह-अयस्क किस बन्दरगाह से निर्यात किया जाता है?
(a) पारादीप
(b) कोलकाता
(c) विशाखापत्तनम
(d) चेन्नई
61. जवाहरलाल नेहरू बन्दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) काण्डला
62. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है-
(a) विशाखापत्तनम
(b) मुम्बई
(c) तूतीकोरिन
(d) काण्डला
63. कोच्चि बंदरगाह स्थित है-
(a) कोंकण तट पर
(b) उत्तरी सरकार तट पर
(c) मालावार तट पर
(d) कोरोमण्डल तट पर
64. पारादीप बन्दरगाह का विकास किस बंदरगाह का भार कम करने के लिए किया
गया है?
(a) कोलकाता—विशाखापत्तनम
(b) कोलकाता—मुम्बई
(c) विशाखापत्तनम-कोच्चि
(d) चेन्नई—विशाखापत्तनम
65. भारत में सूती वस्त्र एवं मशीनरी का सर्वाधिक निर्यात निम्न में से किस बन्दरगाह से होता है?
(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) काण्डला
(d) चेन्नई
66. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) मुम्बई देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है।
(b) काण्डला एक ज्वारीय बन्दरगाह है।
(c) मारमुगाओ देश का सबसे बड़ा बन्दरगाह है।
(d) चेन्नई देश का सबसे प्राचीन बन्दरगाह है।
67. निम्नलिखित में से कौन सा एक कृत्रिम पोताचय है ? १६२
(a) कोच्चि
(b) कोलकाता
(c) काण्डला
(d) चेन्नई
68. देश का सबसे गहरा बन्दरगाह है-
(a) काण्डला
(b) कोच्चि
(c) कोलकाता
(d) विशाखापत्तनम
69. कोझीकोड बन्दरगाह कहाँ स्थित है?
(a) ओडिशा
(b) केरल
(c) आ० प्र०
(d) तमिलनाडु
70. रसायनों के माँग-आपूर्ति हेतु स्थापित किया गया बन्दरगाह है-
(a) दाहेज
(b) पारादीप
(c) एन्नौर
(d) काण्डला
Indian Transportation And Communication
71.) उत्तर से दक्षिण की ओर चलते हुए निम्नलिखित बन्दरगाहों में कौन-सा समूह सही क्रम में है?
(a) चेन्नई, तूतीकोरिन, विशाखापत्तनम, पारादीप
(b) पारादीप, चेन्नई, विशाखापत्तनम, तूतीकोरिन
(c) विशाखापत्तनम, पारादीप, चेन्नई, तूतीकोरिन
(d) पारादीप, विशाखापत्तनम, चेन्नई, तूतीकोरिन
72. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा माल भारक पत्तन है-
(a) कोलम्बो
(b) करांची
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता
73. वह पत्तन जिसे देश का पहला कार्पोरेट पत्तन का दर्जा प्रदान किया गया है, है-
(a) मुम्बई पत्तन
(b) पारादीप पत्तन
(c) तूतीकोरिन पत्तन
(d) एन्नौर पत्तन
74. टेलीफोन नेटवर्क की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
75. टेलीफोन सेवा कम्पनियों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए संशोधित ऊपरी सीमा निम्नलिखित में से क्या है ?
(a) 49%
(b) 51%
(c) 74%
(d) 100%
76. देश-विदेश के टेलीफोन ट्रैफिक के बेहतरीन संचालन के लिए देश का पहला टेलीपोर्ट (Teleport) कहाँ स्थापित किया गया है ?
(a) कोलकाता
(b) हैदराबाद
(c) बंगलुरु
(d) चेन्नई
77. मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या किस देश में है?
(a) चीन
(b) सिंगापुर
(c) अमेरिका
(d) भारत
78. विश्व में प्रति हजार व्यक्तियों पर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों की सर्वाधिक संख्या पायी जाती है-
(a) हांगकांग में
(b) सिंगापुर में
(c) लक्जमबर्ग में
(d) द० कोरिया में
79. विश्व में सेलफोन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है-
(a) सं० रा० अ०
(b) चीन
(c) जापान
(d) द० कोरिया
80. भारत में सभी 23 दूरसंचार सर्किलों में मोबाइल फोन सेवा उपलब्ध कराने वाली प्रथम कम्पनी है-
(a) भारती एयरटेल
(b) रिलायंस इन्फोकॉम
(c) एस्कोटेल
(d) बी एस एन एल
81. भारत का पहला ग्लोबल टेलीकॉम सिटी (Global Telecom City) कौन है?
(a) नई दिल्ली
(b) नोएडा
(c) बंगलुरु
(d) हैदराबाद
82. निम्नलिखित में वह मोबाइल नेटवर्क कौन-सा है जो GSM टेक्नॉलॉजी पर आधारित नहीं है?
(a) आइडिया
(b) बी० एस० एन० एल०
(c) एयरटेल
(d) रिलायंस (RIM)
83. विश्व में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस देश में है ?
(a) सं० रा० अ०
(b) चीन
(c) भारत
(d) सिंगापुर
84. World Wide Web को सृजित करने का श्रेय किसे है ?
(a) बॉब काहन
(b) टिम बरनर्स ली
(c) रॉबर्ट मॉरिस
(d) माइकल डेरटूअस
85. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम है-
(a) भारतीय रेलवे
(b) भारतीय वाणिज्य बैंकिंग तंत्र
(c) भारतीय विद्युत् क्षेत्र
(d) भारतीय दूरसंचार तंत्र
86. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में पहली टेलीग्राफ लाइन कोलकाता (पूर्व का कलकत्ता) और डायमण्ड हार्बर के बीच डाली गई थी।
2. भारत में पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र काण्डला में स्थापित किया गया था ।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है | हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Indian Transportation And Communication
87. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-7 नहीं गुजरता है-
(a) मध्य प्रदेश से
(b) कर्नाटक से
(c) महाराष्ट्र से
(d) केरल से
88. भारत में अन्तःस्थलीय जलमार्ग के लिए प्रयोग की जाने वाली नदी कौन-सी है?
(a) गंगा
(b) कावेरी
(c) माही
(d) लूनी
89. भारत के निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन-सा एक ओडिशा तट पर स्थित है?
(a) हल्दिया
(b) मुम्बई
(c) पारादीप
(d) विशाखापतनम
90. निम्नलिखित में से कौन-सा गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है ?
(a) जामनगर
(b) ओखा
(c) पोरबंदर
(d) वेरावल
91. राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है-
(a) पटना में
(b) कोलकाता में
(c) गोवा में
(d) गोमुख में
92. निम्नलिखित में से देश का सबसे लम्बा आन्तरिक जलमार्ग कौन-सा है?
(a) काकीनाड़ा-मरक्कम
(b) कोल्लम-कोट्टापुरम
(c) सादिया-धुबरी
(d) इलाहाबाद-हल्दिया
93. वर्तमान मुम्बई बंदरगाह के दबाव को कम करने के लिए कौन-से पत्तन का निर्माण किया गया?
(a) एन्नोर
(b) हल्दिया
(c) पारादीप
(d) न्हावाशेवा
94. निम्नलिखित में से गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है?
(a) इलाहाबाद से हल्दिया
(b) हरिद्वार से कानपुर तक
(c) कानपुर से इलाहाबाद तक
(d) नरोरा से पटना तक
95. कुरियर सेवा से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने ‘द्रुत डाक सेवा’ का आरम्भ कब किया?
(a) 1988
(b) 1987
(c) 1989
(d) 1986
96. ‘प्रोजेक्ट एरो’ का संबंध निम्नलिखित में से किसके आधुनिकीकरण से है?
(a) विमानपत्तन
(b) डाकघर
(c) सड़क परिवहन
(d) रेलवे
भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण पहलू
भारत की राष्ट्रीय आय
मुद्रा एवं बैंकिंग
भारत के खनिज संसाधन
भारत के ऊर्जा संसाधन
भारत के उद्योग और औद्योगिक नीति
भारतीय कृषि
Indian Transportation And Communication
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693