16. भारतीय उपराष्ट्रपति (Indian Vice-President भारतीय उपराष्ट्रपति)

01. भारत के उपराष्ट्रपति की स्थिति की तुलना किस देश के उपराष्ट्रपति से की जा सकती है? 

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

(b) फ्रांस 

(c) दक्षिण अफ्रीका

(d) मित्र 

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

02. भारत में उपराष्ट्रपति का पद-

(a) संविधान में प्रारम्भ से ही है 

(b) एक संवैधानिक संशोधन द्वारा सृजित किया गया है 

(c) एक संसदीय अधिनियम द्वारा सृजित किया गया है 

(d) राष्ट्रपति अपने सहायक के रूप में उसकी नियुक्ति करता है 

03. उपराष्ट्रपति पद की अहर्ता के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है-

(a) वह भारत का नागरिक हो 

(b) वह कम-से-कम 35 वर्ष की आयु का हो

(c) राज्यसभा का सदस्य हो 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

04. उपराष्ट्रपति-

(a) लोकसभा का सदस्य होता है 

(b) राज्यसभा का सदस्य होता है 

(c) किसी भी सदन का सदस्य होता है 

(d) सांसद (संसद सदस्य) नहीं होता है 

5. उपराष्ट्रपति के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

(a) वह लोकसभा का पदेन अध्यक्ष होता है (b) वह राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है (c) वह लोकसभा की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है 

(d) वह भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का पदेन अध्यक्ष होता है

6. राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है? 

(a) राष्ट्रपति 

(b) उपराष्ट्रपति 

(c) प्रधानमंत्री 

(d) स्पीकर 

7. उपराष्ट्रपति का चुनाव करने वाली निर्वाचन संस्था के सदस्य कौन होते हैं ? 

(a) लोकसभा और राज्यसभा दोनों के निर्वाचित सदस्य 

(b) संसद के दोनों सदनों के सदस्य

(c) राज्यसभा के सभी निर्वाचित सदस्य 

(d) राज्यसभा के सभी सदस्य

8. उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु कितनी होती है ? 

(a) 65 वर्ष 

(b) 70 वर्ष 

(c) 75 वर्ष 

(d) कोई सीमा नहीं

9 उपराष्ट्रपति का निर्वाचन कैसे होता है? 

(a) प्रत्यक्ष रूप से 

(b) अप्रत्यक्ष रूप से

(c) उपर्युक्त दोनों प्रकार से 

(d) मनोनयन द्वारा

10. उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु कौन-सी पद्धति अपनायी जाती है ? 

(a) सूची पद्धति 

(b) संचयी मत पद्धति 

(c) सापेक्ष बहुमत पद्धति

(d) समानुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय पद्धति

11. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन को निर्वाचक मण्डल के कम-से-कम कितने सदस्यों के द्वारा प्रस्तावित करना आवश्यक है ? 

(a) 5 

(b) 10 

(c) 15 

(d) 20

12. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन की निर्वाचक मण्डल के कम-से-कम कितने सदस्यों का अनुमोदन प्राप्त होना आवश्यक है ? 

(a) 5 

(b) 10 

(c) 15 

(d) 20

13. नामांकन के समय उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जमानत के तौर पर कितना रुपया जमा करना पड़ता है ?

(a) 10,000 रु० 

(b) 15,000 रु० 

(c) 18,000 रु० 

(d) 20,000 रु० 

14. संविधान में उपराष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचन के सम्बन्ध में क्या प्रावधान है ? 

(a) कुछ भी नहीं 

(b) एक से अधिक बार प्रतिबंध

(c) अधिकतम दो बार के लिए पुनर्निर्वाचन

(d) अधिकतम तीन बार के लिए पुनर्निर्वाचन

15. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से सम्बन्धित विवाद को कौन तय करते है / करता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) निर्वाचन आयोग 

(c) सर्वोच्च न्यायालय

(d) राज्यसभा अध्यक्ष

(e) लोकसभा अध्यक्ष 

16. उपराष्ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन मतदान करता है ? 

(a) लोकसभा के सदस्य 

(b) राज्यसभा के सदस्य

(c) लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य 

(d) लोकसभा, राज्यसभा एवं राज्य विधानसभा के सदस्य

Indian Vice-President भारतीय उपराष्ट्रपति

17. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है-

(a) संसद के दोनों सदनों द्वारा 

(b) संसद के दोनों सदनों तथा विधानसभाओं द्वारा 

(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा 

(d) लोकसभा के सदस्यों द्वारा 

18. उपराष्ट्रपति को कौन चुनता है ?

(a) वही निर्वाचक मण्डल जो राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं 

(b) राज्यसभा के सदस्य

(c) संसद के सदस्यों द्वारा बना निर्वाचक मण्डल

(d) संसद के संयुक्त बैठक में 

19. जो सदस्य भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं, वे होते हैं-

(a) संसद के 

(b) लोकसभा के 

(c) राज्यसभा के 

(d) मंत्रिमंडल के

20. मूल संविधान में यह उपबंध था कि उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संयुक्त अधिवेशन में समवेत संसद के दोनों सदनों द्वारा होगा। किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इस संयुक्त अधिवेशन की प्रक्रिया को समाप्त किया गया?

(a) 11वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1961 

(b) 16वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1963 

(c) 23वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1970 

(d) 27वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1971

21. उपराष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि कितने वर्ष की होती है ? 

(a) 4 वर्ष 

(b) 5 वर्ष 

(c) 6 वर्ष

(d) 7 वर्ष

22. उपराष्ट्रपति को पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ? 

(a) राष्ट्रपति 

(b) प्रधानमंत्री 

(c) लोकसभाध्यक्ष 

(d) मुख्य न्यायाधीश (सर्वोच्च न्यायालय)

23. उपराष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करता है? 

(a) राष्ट्रपति 

(b) प्रधानमंत्री 

(c) लोकसभाध्यक्ष 

(d) मुख्य न्यायाधीश (सर्वोच्च न्यायालय)

24. उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के सभापति के रूप में अन्य भत्तों के अलावे कितना वेतन प्राप्त होता है? 

(a) 80,000 रु०

(b) 90,000 रु०

(c) 1,00,000 रु० 

(d) 1,25,000 रु०

25. उपराष्ट्रपति को निम्नलिखित में से किसके समतुल्य वेतन (राज्यसभा के सभापति के रूप में) मिलता है?

(a) राष्ट्रपति 

(b) प्रधानमंत्री 

(c) लोकसभाध्यक्ष

(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

26. भारत के उपराष्ट्रपति को 1,25,000 रु० प्रतिमाह वेतन मिलता है। उन्हें निम्न में से किसके समान भत्ता मिलता है?

(a) राष्ट्रपति 

(b) प्रधानमंत्री 

(c) कैबिनेट मंत्री 

(d) संसद सदस्य 

27. उपराष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाने का अधिकार किसको है?

(a) राज्यसभा

(b) लोकसभा

(c) संसद

(d) सर्वोच्च न्यायालय 

28. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया जा सकता है-

(a) केवल लोकसभा में 

(b) संसद के किसी भी सदन में 

(c) संसद की संयुक्त बैठक में 

(d) केवल राज्यसभा में

29. भारत के उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है?

(a) मंत्रिपरिषद की सलाह से राष्ट्रपति 

(b) राष्ट्रपति की सम्मति से लोकसभा 

(c) लोकसभा की सम्मति से राज्यसभा 

(d) राष्ट्रपति की सम्मति से राज्यसभा

30. उपराष्ट्रपति को कार्यकाल पूरा होने से पूर्व पदच्युत किया जा सकता है-

(a) राष्ट्रपति द्वारा

(b) सर्वोच्च न्यायालय की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा 

(c) राज्यसभा के साधारण बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव जिसकी स्वीकृति लोकसभा करे

(d) राज्यसभा के दो तिहाई बहुमत द्वारा पारित प्रस्ताव जिसकी स्वीकृति लोकसभा करे

31. उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का कार्यभार संभालता है, जबकि राष्ट्रपति-

(a) अनुपस्थित हो 

(b) बीमार हो

(c) अपना कार्य करने में अक्षम हो 

(d) उपर्युक्त सभी मामलों में 

32. जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का कार्यभार संभालता है तो-

(a) वह राज्यसभा के सभापति के रूप में सभी कार्य करता है

(b) उसे राष्ट्रपति पद के सभी विशेषाधिकार और भत्ते प्राप्त होते हैं 

(c) वह राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति दोनों की शक्तियों का प्रयोग करता है 

(d) उपर्युक्त सभी

33. जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के कार्यों को संभालता है तो उस दौरान राज्यसभा के सभापति पद पर कौन कार्य करता है?

(a) वह स्वयं 

(b) नया सभापति 

(c) उपसभापति

(d) इनमें से कोई नहीं 

34. राष्ट्रपति की मृत्यु पर जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति का पद ग्रहण करता है तो-

(a) राष्ट्रपति के कार्यकाल के शेष समय तक पद पर आसीन रहता है। 

(b) अधिकतम 6 माह तक पद पर आसीन रहता है। 

(c) अधिकतम 1 वर्ष तक पद पर आसीन रहता है। 

(d) अधिकतम 1 माह तक पद पर आसीन रहता है।

Indian Vice-President भारतीय उपराष्ट्रपति

35. राज्यसभा के सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति क्या नहीं कर सकता है ? 

(a) राज्यसभा को विघटित कर सकता है

(b) राज्यसभा के सदस्यों के विशेषाधिकारों का संरक्षण करता है 

(c) राष्ट्रपति एवं लोकसभा के समक्ष राज्यसभा का प्रवक्ता होता है

(d) राज्यसभा के बैठकों की अध्यक्षता करता है, और उसके कार्यों का संचालन करता है

36. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?

(a) उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने के लिए महाभियोग की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

(b) उपराष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धी सभी विवादों को निर्वाचन आयोग देखता है 

(c) यदि उपराष्ट्रपति का निर्वाचन अवैध घोषित कर दिया जाता है तो निर्णय के पूर्व उनके द्वारा सम्पन्न कार्य अवैध नहीं होगी। (d) उपर्युक्त सभी

37. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कर समुचित उत्तर की पहचान करें-

1. भारत का उपराष्ट्रपति नियुक्त किये जाने के लिए किसी व्यक्ति में राज्यसभा का सदस्य बनने की योग्यता अवश्य होनी चाहिए।

2. उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष होता है। 

(a) 1 और 2 दोनों सही है 

(b) 1 और 2 दोनों गलत है 

(c) केवल 1 सही है 

(d) केवल 2 सही है

38. भारत के उपराष्ट्रपति के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है ? 

(a) भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एस० राधाकृष्णन थे। 

(b) उपराष्ट्रपति का चुनाव भारत का राष्ट्रपति करता है। 

(c) उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति होता है।

(d) उपराष्ट्रपति की योग्यता प्राप्त करने के लिए प्रत्याशी की आयु कम-से-कम 35 वर्ष की होनी चाहिए। 

39. उपराष्ट्रपति अपने मत का प्रयोग कब करता है ? 

(a) प्रत्येक परिस्थिति में 

(b) मतों के बराबर रहने की स्थिति में 

(c) उसकी इच्छा पर निर्भर है 

(d) कभी भी नहीं करता 

40. कौन राष्ट्रपति के चुनाव में तो मतदान नहीं करते हैं परन्तु उपराष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करते हैं?

(a) संसद के मनोनीत सदस्य 

(b) राज्य विधान परिषद के सदस्य 

(c) राज्यसभा के सदस्य 

(d) उपरोक्त सभी 

41. भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प निम्नलिखित में से कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है ? 

(a) केवल लोकसभा में 

(b) संसद के किसी भी सदन में 

(c) संसद की संयुक्त बैठक में 

(d) केवल राज्य सभा में 

42. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे-

(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन 

(c) गोपाल स्वरूप पाठक

(b) डॉ० जाकिर हुसैन 

(d) जे० बी० कृपलानी

43. भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पूर्व निम्न में से कौन उपराष्ट्रपति नहीं था ? 

(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन 

(b) डॉ० जाकिर हुसैन 

(c) वी०वी० गिरि 

(d) ज्ञानी जैल सिंह

44. किसने दो पूर्ण अवधियों के लिए भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था? 

(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन 

(b) वी० वी० गिरि 

(c) बी० डी० जत्ती 

(d) एम० हिदायतुल्ला

45. निम्नलिखित उपराष्ट्रपतियों में से कौन निर्विरोध नहीं चुने गए? 

(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन 

(b) एम० हिदायतुल्ला 

(c) डॉ० शंकर दयाल शर्मा 

(d) के० आर० नारायणन

40. किस एकमात्र उपराष्ट्रपति की मृत्यु पद पर आसीन रहते हुई ? 

(a) गोपाल स्वरूप पाठक 

(b) बी० डी० जत्ती 

(c) मोहम्मद हिदायदुल्ला 

(d) कृष्णकान्त

47. निम्नलिखित में से किस उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचन में भाग लेने के लिए अपने पद से त्यागपत्र दिया था ? 

(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन 

(b) वी०वी० गिरि 

(c) फखरूद्दीन अली अहमद 

(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

48. निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक समय तक उपराष्ट्रपति पद पर आसीन रहा? 

(a) डॉ० जाकिर हुसैन 

(b) वी० वी० गिरि 

(c) डॉ० एस० राधाकृष्णन 

(d) बी० डी० जत्ती

49. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम समय के लिए उपराष्ट्रपति पद पर आसीन रहा? 

(a) डॉ० जाकिर हुसैन 

(b) वी०वी० गिरि 

(c) बी० डी० जत्ती 

(d) मोहम्मद हिदायतुल्ला

Indian Vice-President भारतीय उपराष्ट्रपति

50. उपराष्ट्रपति को प्राप्त होनेवाले वेतन, भत्ते आदि

(a) उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य करने के लिए प्राप्त होते हैं

(b) राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करने के लिए प्राप्त होते हैं 

(c) उपरोक्त दोनों 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

51. श्री मोहम्मद हामिद अंसारी का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में क्रमांक है-

(a) 10 वां 

(b) 11वां 

(c) 12वां 

(d) 14वां

52. निम्नलिखित में से किस-किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सम्भाला है ? 

1. मोहम्मद हिदायतुल्ला 

2. फखरूद्दीन अली अहमद 

3. नीलम संजीव रेड्डी 

4. शंकर दयाल शर्मा

कूट:

(a) 1, 2, 3 और 4 

(b) 1 और 4 

(c) 2 और 3 

(d) 3 और 4 

53. निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित नहीं है? (a) भारत के राष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते

(b) भारत के उपराष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते

(c) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन एवं भत्ते 

(d) लोकसभा अध्यक्ष का वेतन एवं भत्ते 

54. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है— 

(a) संसद के सदस्यों द्वारा

(b) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा 

(c) संसद के निर्वाचित संदस्यों द्वारा 

(d) संसद और राज्य विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा

55. भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है। 

(a) लोक सभा 

(b) विधान सभा 

(c) राज्य सभा 

(d) इनमें से कोई नहीं

56. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था ? 

(a) डॉ० एस० राधाकृष्णन 

(b) श्री आर. वेंकटरमण 

(c) डॉ० शंकर दयाल शर्मा 

(d) श्री. वी.वी. गिरी

57. उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है ? 

(a) जनता 

(b) संसद 

(c) राष्ट्रपति 

(d) मंत्रिमंडल 

58. अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है? 

(a) राज्य सभा

(b) लोक सभा 

(c) संसद 

(d) उच्चतम न्यायालय

59. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? 

(a) उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 वर्ष की अवधि के लिए होता है 

(b) उपराष्ट्रपति के पद पर चुनाव के लिए व्यक्ति का राज्य सभा का सदस्य होना जरूरी है

(c) उपराष्ट्रपति के चुनाव का निर्वाचक मंडल राष्ट्रपति के चुनावों के निर्वाचक मंडल से भिन्न होता है 

(d) मंत्रिमंडल राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होता है।

Indian Vice-President भारतीय उपराष्ट्रपति

  1. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  2. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  3. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  4. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  5. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  6. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  7. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
  8. Fundamental Rights मूल अधिकार
  9. Directive Principles नीति-निर्देशक तत्व
  10. Fundamental Duties मूल कर्तव्य
  11. Indian Parliament भारतीय संसद
  12. Indian President भारतीय राष्ट्रपति
  13. Indian Vice-President भारतीय उपराष्ट्रपति
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Indian President भारतीय राष्ट्रपति
Parliament Rajyasabha संसद राज्यसभा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *