27. विधान परिषद्  (Legislative Assembly विधान परिषद्)

1. राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन कौन-सा है?

(a) विधान परिषद्

(b) विधान सभा

(c) राज्यसभा

(d) लोकसभा

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्च सदन कौन-सा है?

(a) विधानपालिका परिषद् 

(b) विधानपालिका समिति

(c) राज्यपाल का कार्यालय 

(d) इनमें से कोई नहीं

3. भारत के कितने राज्यों में द्विसदनात्मक विधानमंडल है?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 12

4. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधानपरिषद् का गठन नहीं किया गया है ?

(a) ओडिशा

(b) बिहार

(c) कर्नाटक

(d) उ० प्र०

5. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद् का गठन किया गया है ?

(a) झारखंड 

(b) ओडिशा

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात

6. निम्नलिखित में से किस राज्य में विसदनात्मक विधानमंडल है ?

(a) उत्तराखंड

(b) हि०प्र० 

(c) महाराष्ट्र

(d) प. बंगाल

7. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान मण्डल का ऊपरी सदन या विधान परिषद् नहीं है?

(a) महाराष्ट्र 

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) प० बंगाल 

(d) बिहार

8. निम्नलिखित राज्यों में कहाँ विधान परिषद् है/हैं?

1. केरल

2. हिमाचल प्रदेश 

3. दिल्ली

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

(a) 1 एवं 4 

(b) 1 एवं 2 

(c) 2 एवं 3 

(d) केवल 4

9. विधान परिषद् की सदस्य संख्या उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की संख्या के कितने से अधिक नहीं हो सकती है?

(a) दो तिहाई 

(b) एक तिहाई 

(c) तीन चौथाई 

(d) एक चौथाई

10. विधान परिषद् की सदस्य संख्या कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?

(a) 40 

(b) 50 

(c) 60 

(d) 75

11. किस राज्य में विधान परिषद् की सदस्य संख्या सर्वाधिक है?

(a) जम्मू कश्मीर 

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) कर्नाटक 

(d) महाराष्ट्र

12. किस राज्य में विधान परिषद् की सदस्य संख्या सबसे कम है?

(a) जम्मू कश्मीर 

(b) मध्य प्रदेश 

(c) महाराष्ट्र

(d) कर्नाटक

13. जम्मू-कश्मीर में विधान परिषद् में सदस्यों की संख्या है-

(a) 36

(c) 40 

(c) 43 

(d) 45

14. बिहार विधान परिषद् में सदस्यों की संख्या कितनी है?

(a) 75

(b) 78 

(c) 96 

(d) 99

15. सुमेलित कीजिए-

सूची-1 (राज्य)   सूची-II (विधान परिषद् की सदस्य संख्या)

A. जम्मू-कश्मीर 1. 36

B. बिहार           2. 75

C. कर्नाटक       3. 75

D. महाराष्ट्र        4. 78

E. उत्तर प्रदेश    5. 99

Legislative Assembly विधान परिषद्

16. भारत के तीन नवगठित राज्यों में से किसमें विधान परिषद् अस्तित्व में है?

(a) छत्तीसगढ़

(b) उत्तराखंड

(c) झारखण्ड

(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं

17. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत विधान परिषद् की स्थापना या समाप्ति की व्यवस्था की गई है?

(a) अनुच्छेद 168

(b) अनुच्छेद 169

(c) अनुच्छेद 170

(d) अनुच्छेद 171 

18. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अब तक विधान परिषद् नहीं है, यद्यपि संविधान (सप्तम संशोधन) अधिनियम, 1956 में उसके लिए उपबन्ध है?

(a) महाराष्ट्र 

(b) बिहार

(c) कर्नाटक

(d) म०प्र० 3

19. किसको समाप्त किया जा सकता है, पर भंग नहीं?

(a) राज्यसभा

(b) नगरपालिका

(c) ग्राम पंचायत

(d) विधानपरिषद् 

20. विधान परिषद् को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन है?

(a) आ० प्र० 

(b) तमिलनाडु 

(c) प. बंगाल 

(d) ओडिशा

21. 1957 में विधान परिषद् का सृजन और 1985 में उत्सादन किया गया-

(a) आ० प्र० 

(b) तमिलनाडु 

(c) पंजाब 

(d) प० बंगाल

22. क्या किसी राज्य के विधान परिषद् के उत्सादन की प्रक्रिया में परिषद् की कोई भूमिका होती है?

(a) हाँ

(b) नहीं

(c) विधानसभा द्वारा अनुमति देने पर 

(d) अस्पष्ट

Legislative Assembly विधान परिषद्

23. क्या किसी राज्य में विधान परिषद् के सृजन अथवा उत्सादन के लिए संवैधानिक संशोधन की आवश्यकता होती है?

(a) हाँ

(b) नहीं

(c) साधारण बहुमत द्वारा

(d) विशेष बहुमत द्वारा

24. किसी राज्य में विधान परिषद् के सृजन अथवा उत्सादन हेतु उस राज्य की विधानसभा एक संकल्प पारित करती है, जिसके अनुसरण में संसद अधिनियम बनाती है। विधान सभा यह संकल्प किस प्रकार पारित करती है?

(a) साधारण बहुमत द्वारा

(b) मतदान करने वाले सदस्याओं के दो तिहाई बहुमत द्वारा

(c) कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

25. विधान परिषद् के सदस्य कितने वर्षों के लिए निर्वाचित होते हैं ?

(a) 3 वर्ष

(b) 4 वर्ष

(c) 5 वर्ष

(d) 6 वर्ष

26. विधान परिषद् का सदस्य होने के लिए कम से कम कितनी आयु सीमा होनी चाहिए?

(a) 21 वर्ष

(b) 25 वर्ष

(c) 30 वर्ष

(d) 35 वर्ष

27. विधान परिषद् के कितने सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं ?

(a) 1/2

(b) 1/3

(c) 1/4

(d) 2/3

28. विधान परिषद् की गणपूर्ति (कोरम) कुल सदस्य संख्या का कितना भाग होता है ?

(a) 1/4

(b) 1/5

(c) 1/9

(d) 1/10

29. विधान परिषद् के बैठक की अंतिम तिथि तथा दूसरी बैठक की प्रथम तिथि के बीच कितने समय से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए?

(a) 1 माह 

(b) 2 माह 

(c) 6 माह 

(d) 3 माह

30. विधान परिषद् की एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बैठकें होना अनिवार्य है ?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

31. किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है-

(a) उस राज्य की विधान सभा द्वारा 

(b) संसद द्वारा

(c) संसद द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर

(d) राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर

32. किसी राज्य में विधान परिषद् का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है-

(a) संसद द्वारा

(b) राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा

(c) मंत्रिपरिषद् की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा

(d) राज्य विधानसभा की तत्संबंधी संकल्प को पारित करने पर संसद द्वारा

33. राज्य विधान परिषद् के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किसके द्वारा किया जाता है ?

(a) परिसीमन आयोग

(b) निर्वाचन आयोग

(c) संसद

(d) राष्ट्रपति

34. राज्य के विधान परिषद् के कितने सदस्य विधानसभा द्वारा चुने जाते हैं ?

(a) 1/6

(b) 1/3

(c) 1/12

(d) 5/6

Legislative Assembly विधान परिषद्

35. भारत में राज्य विधान परिषद् के सदस्यों का कितना हिस्सा स्थानीय निकायों द्वारा चुना जाता है?

(a) एक तिहाई

(b) एक चौथाई

(c) एक छठा भाग

(d) एक बारहवाँ भाग 

36. विधान परिषद् के कितने सदस्य राज्य के राज्यपाल द्वारा मनोनीत किये जाते हैं ?

(a) 1/4

(b) 1/3

(c) 1/6

(d) 1/12

37. राज्यपाल अधिक से अधिक कितने सदस्यों को विधान परिषद् में मनोनीत कर

(a) 5

(b) 10

(c) 15

(d) कोई निश्चित संख्या नहीं

38. विधान परिषद् की कुल सदस्य संख्या का कितना हिस्सा राज्य के विश्वविद्यालयों के स्नातकों द्वारा चुना जाता है ?

(a) 1/4

(b) 1/3

(c) 1/3

(d) 1/12

39. विधान परिषद् की कुल सदस्य संख्या का कितना भाग माध्यमिक स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों द्वारा निर्वाचित होता है ?

(a) 1/3

(b) 1/4

(c) 1/6

(d) 1/12

40. उत्तर प्रदेश विधान परिषद् में राज्यपाल कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ?

(a) 6

(b) 10

(c) 12

(d) 18

41. यदि किसी राज्य विधान परिषद् का सभापति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहे तो वह अपना त्यागपत्र किसको देगा?

(a) मुख्यमंत्री को

(b) राज्यपाल को

(c) उपसभापति को

(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को

Legislative Assembly विधान परिषद्

42. विधान परिषद् साधारण विधेयक को अधिक-से-अधिक-

(a) दो माह तक रोक कर रख सकती है

(b) तीन माह तक रोक कर रख सकती है

(c) चार माह तक रोक कर रख सकती है

(d) छह माह तक रोक कर रख सकती है

43. यदि 14 दिन के अन्दर विधान परिषद् वित्त विधेयक को नहीं लौटाती है, तब-

(a) दोनों सदनों का संयुक्त अधिवेशन आवश्यक है

(b) दोनों सदनों की संयुक्त समिति में विचार होगा

(c) विधान सभा को परिषद् द्वारा सुझाए संशोधनों को मानना होगा

(d) वह दोनों सदनों द्वारा पारित माना जाएगा

44. किसी साधारण विधेयक को विधान परिषद् अधिक-से-अधिक कितने दिनों तक रोककर रख सकती है?

(a) 4 माह

(b) 6 माह 

(c) 1 वर्ष

(d) 2 वर्ष

45. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

(a) कानून बनाने में विधान परिषद् भाग लेती है

(b) मंत्रियों से प्रश्न पूछने का अधिकार विधान परिषद् के सदस्यों को नहीं है

(c) विधान परिषद् मंत्रियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं ला सकती है

(d) धन विधेयक के मामले में विधान परिषद् के अधिकार नहीं के बराबर हैं

46. बिहार विधानमंडल किससे मिलकर बना है?

(a) विधान सभा

(b) विधान सभा एवं विधान परिषद्

(c) विधान परिषद् व राज्यपाल

(d) विधान सभा, विधान परिषद् व राज्यपाल

47. बिहार विधानमंडल में सदस्य होते हैं-

(a) केवल प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित 

(b) केवल अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित

(c) केवल मनोनीत

(d) प्रत्यक्ष निर्वाचित, अप्रत्यक्ष निर्वाचित तथा मनोनीत

48. विधान परिषद् के कार्यों से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन

असत्य है?

(a) प्रशासनिक विषयों पर परिषद् को कुछ शक्तियाँ प्राप्त हैं

(b) परिषद् के सदस्य मंत्रियों से प्रश्न पूछ सकते हैं

(c) यदि परिषद् में किसी प्रस्ताव पर सरकार मतदान में हार जाती है, तो उसे

त्यागपत्र नहीं देना पड़ता है

(d) परिषद् सदन में सरकार की आलोचना मात्र कर सकती है

49. विधान परिषद् का सभापति-

(a) राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है

(b) राज्यपाल (पदेन) होता है

(c) विधान परिषद् के सदस्यों द्वारा अपने बीच से चुना जाता है

(d) विधान सभाध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया जाता है

50. वह राज्य जहाँ विधान परिषद नहीं है, है-

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) महाराष्ट्र 

(c) कर्नाटक

(d) तमिलनाडु

51. संविधान के प्रावधानों के अनुसार निम्नलिखित में से किसको समाप्त किया जा सकता है?

(a) विधान सभा 

(b) विधान परिषद् 

(c) राज्य सभा 

(d) लोक सभा

52. निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) बिहार

(d) कर्नाटक

53. निम्नलिखित में से किस प्रदेश में विधान परिषद् नहीं है ?

(a) उत्तर प्रदेश 

(b) महाराष्ट्र 

(c) बिहार

(d) उत्तराखण्ड

Legislative Assembly विधान परिषद्

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  4. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  5. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  6. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  7. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  8. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  9. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
State Chief Minister मुख्यमंत्री
State Assembly राज्य विधानसभा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *