(III)लोकसभा अध्यक्ष (Loksabha Speaker लोकसभा अध्यक्ष)

1. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है?

(a) लोकसभा के सदस्य

(b) लोकसभा के निर्वाचित सदस्य

(c) संसद के सदस्य

(d) उपरोक्त कोई नहीं

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. लोकसभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है-

(a) संसद के सभी सदस्यों द्वारा 

(b) लोकसभा के सभी सदस्यों द्वारा

(c) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा

(d) लोकसभा में बहुतम दल के सदस्यों द्वारा

3. लोकसभा का अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?

(a) सम्बन्धित सदन द्वारा

(b) निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा

(c) प्रधानमंत्री द्वारा

(d) राष्ट्रपति द्वारा 

4. लोकसभा अध्यक्ष निम्नांकित में से किस रूप में शपथ लेता है ?

(a) लोकसभा अध्यक्ष के रूप में

(b) लोकसभा के आम सदस्य के रूप में

(c) लोकसभा के वरिष्ठ सदस्य के रूप में

(d) इनमें से कोई नहीं

5. लोकसभा अध्यक्ष को पद की शपथ ग्रहण कौन कराता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(c) निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष

(d) शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं होती

6. अस्थायी लोकसभा अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष 

(d) निर्वाचन आयोग

7. जो सदस्य लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करते हैं, वे होते हैं-

(a) पार्लियामेंट के

(b) मंत्रिमण्डल के

(c) राज्यसभा के

(d) लोकसभा के

8. लोकसभा अध्यक्ष अपना पद कब खाली करता है?

(a) लोकसभा भंग हो जाने पर

(b) राष्ट्रपति द्वारा ऐसा कहा जाने पर

(c) अगली लोकसभा के गठन के बाद

(d) राज्यसभा द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव पारित करने पर

9. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको देता है ?

(a) राष्ट्रपति को

(b) उपराष्ट्रपति को

(c) प्रधानमंत्री को

(d) लोकसभा उपाध्यक्ष को

10. लोकसभा के अध्यक्ष को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?

(a) लोकसभा के सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से संकल्प पारित कर

(b) लोकसभा के सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से संकल्प पारित कर

(c) संसद के सदस्यों द्वारा दो तिहाई बहुमत से संकल्प पारित कर

(d) संसद के सदस्यों द्वारा दो तिहाई बहुमत से संकल्प पारित कर

11. लोकसभा अध्यक्ष को प्रतिमाह वेतन के रूप में कितना रुपया मिलता है ?

(a) 80,000

(b) 90,000

(c) 1,00,000

(d) 1,25,000

Loksabha Speaker लोकसभा अध्यक्ष

12. लोकसभा अध्यक्ष के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?

(a) वह राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त पद धारण करता है

(b) यदि वह निर्वाचन के समय सदन का सदस्य न हो तो वह 6 माह के अंदर संसद का सदस्य बन सकता है

(c) यदि सामान्य अवधि से पूर्व सदन को भंग कर दिया जाय तो उसे अपना पद छोड़ना होगा

(d) यदि वह त्यागपत्र देना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र लोकसभा उपाध्यक्ष को देना होगा

13. निर्णायक मत देने का अधिकार है-

(a) राष्ट्रपति को

(b) उपराष्ट्रपति को

(c) प्रधानमंत्री को

(d) लोकसभा अध्यक्ष को

14. लोकसभा के अध्यक्ष को-

(a) सामान्य परिस्थितियों में मत देने का अधिकार नहीं है

(b) केवल टाई रहने पर मत देने का अधिकार है

(c) संसद के अन्य सदस्य की भाँति मत देने का अधिकार है

(d) संसद के सत्र में केवल एक बार मत देने का अधिकार है

15. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है?

(a) भारत के महान्यायवादी को 

(b) भारत के राष्ट्रपति को

(c) लोकसभा उपाध्यक्ष को 

(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश को

16. यदि लोकसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों के पद रिक्त होते हैं, तो सदन के बैठकों की अध्यक्षता कौन करेगा?

(a) सदन द्वारा नामित सदस्य 

(b) लोकसभा का वरिष्ठतम सदस्य

(c) सदन द्वारा अनुमोदित चेयरपर्सन के पैनल से प्रथम सदस्य

(d) राष्ट्रपति द्वारा नाम निर्दिष्ट सदस्य

17. लोकसभा सचिवालय प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण के अधीन है-

(a) गृह मंत्रालय के

(b) संसदीय मंत्रालय के

(c) प्रधानमंत्री कार्यालय के

(d) लोकसभा अध्यक्ष के

18. निम्नलिखित में से कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) राज्यसभा का सभापति

(d) लोकसभाध्यक्ष 

19. लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) वित्त मंत्री

(c) प्रधानमंत्री

(d) लोकसभा अध्यक्ष 

20. निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है ?

(a) प्राक्कलन समिति

(b) लोक लेखा समिति

(c) नियम समिति

(d) विशेषाधिकार समिति

21. लोकसभा में गणपूर्ति (कोरम) पुरा नहीं होने की स्थिति में लोकसभा अध्यक्ष क्या कर सकता है?

(a) सदन का स्थगन

(b) सदन का निलम्बन

(c) उपर्युक्त में से कुछ भी 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Loksabha Speaker लोकसभा अध्यक्ष

22. लोकसभा के महासचिव की नियुक्ति कौन करता है ?

(a) उपाध्यक्ष

(b) अध्यक्ष

(c) राष्ट्रपति

(d) शासक दल का नेता 

23. संसद के संयुक्त अधिवेशन में किसी विधेयक पर निर्णायक मत देने का अधिकार किसे है?

(a) राज्यसभा सभापति

(b) लोकसभा अध्यक्ष

(c) लोकसभा उपाध्यक्ष

(d) प्रधानमंत्री

24. इसका निर्णय कौन करता है कि कोई विधेयक वित्त विधेयक है अथवा नहीं?

(a) लोकसभा के स्पीकर

(b) राज्यसभा के सभापति

(c) राष्ट्रपति

(d) विधि मंत्री 

25. किसी भी विधेयक को धन विधेयक होने का अंतिम निर्णय कौन देता है ?

(a) प्रधानमंत्री

(b) लोकसभा अध्यक्ष

(c) वित्त मंत्री

(d) वित्त सचिव

26. लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्य करता है?

(a) लोकसभा अध्यक्ष

(b) प्रधानमंत्री

(c) गृहमंत्री

(d) संसदीय मामलों का मंत्रालय

27. निम्नलिखित में से कौन-सा लोकसभा अध्यक्ष के अधिकारों में नहीं है ?

(a) यह निश्चय करना कि कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं

(b) सदन की कार्यवाहियों व प्रक्रियाओं का कार्य संचालन करना

(c) वाद-विवाद एवं मतदान में भाग लेना

(d) सदन की समितियों में सदस्यों को नियुक्त करना

28. कोई विधेयक धन विधयेक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ?

(a) राष्ट्रपति

(b) लोकसभा अध्यक्ष

(c) वित्त सचिव

(d) वित्तमंत्री 

29. भारत में लोकसभा का अध्यक्ष-

(a) मनोनीत किया जाता है 

(b) चयनित किया जाता है

(c) निर्वाचित किया जाता है 

(d) नियुक्त किया जाता है

30. लोकसभा के अध्यक्ष को कैसे हटाया जा सकता है?

(a) लोकसभा के उपस्थित सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा

(b) लोकसभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प के द्वारा

(c) प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

31, संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को कौन बुलाता है ?

(a) लोकसभा अध्यक्ष

(b) राष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) राज्यसभा का अध्यक्ष

32. प्रथम लोकसभा के स्पीकर कौन थे?

(a) जी०वी० मावलंकर

(b) गुरदयाल सिंह ढिल्लो

(c) एम० ए० अय्यंगर

(d) इनमें से कोई नहीं 

Loksabha Speaker लोकसभा अध्यक्ष

33. स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?

(a) अनन्तशयनम् आयंगर

(b) गणेश वासुदेव मावलंकर

(c) सरदार हुकुम सिंह

(d) नीलम संजीव रेड्डी

34. भारत के किस राष्ट्रपति ने पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष का पद भी संभाला था?

(a) ज्ञानी जैल सिंह

(b) वी०वी०गिरि

(c) नीलम संजीव रेड्डी

(d) जाकिर हुसैन

35. प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, कौन थे?

(a) बलराम जाखड़

(b) जी०वी० मावलंकर

(c) सरदार हुकुम सिंह

(d) के० एस० हेगड़े

36. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष के पद पर यो अवधियों के लिए निर्वाचित नहीं हुए।

(a) जी० एम० सी० बालयोगी 

(b) एन० संजीवा रेड्डी

(c) बलराम जाखड़

(d) बलिराम भगत 

37. लोकसभा के पिता के रूप में जाने जाते है

(a) जी०वी० मावलंकर

(b) एम० ए० जायंगर

(c) हुकुम सिंह

(d) नीलम संजीव रेड्डी

38. ब्रिटिश परम्पराओं के अनुरूप किस लोकसभा अध्या में सर्वप्रथा अपने दल की सदस्यता त्याग दी थी?

(a) हुकुम सिंह

(b) नीलम संजीव रेड्डी

(c) के० एस० हेगड़े

(d) बलिराम भगत

39. लोकसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?

(a) कृष्णमूर्ति राव

(b) आर० को खाडिलकर

(c) हुकुम सिंह

(d) अनन्त शयनम् आयंगर

40. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा के अध्यया कभी नहीं रहे?

(a) के० बी० के० सुन्दरम् 

(b) जी० एस० किल्लो

(c) बलिराम भगत

(d) हुकुम सिंह 

41. निम्नलिखित लोकसभा अध्यक्षों में से किसका कार्यकाल सबसे लम्बा रहा है?

(a) नीलम संजीव रेड्डी

(b) बलिराम भगत

(c) पी० ए० संगमा

(d) बलराम जाखड़

42, अपने पद पर रहते हुए दिवंगत होनेवाले प्रथम लोकसभा अध्यया ये

(a) जी०वी० मावलंकर

(b) अनंतशयनम् आयंगर

(c) जी० एम० सी० बालयोगी

(d) हुकुम सिंह

43. यदि लोकसभा में मत विभाजन के दौरान पक्ष और विपक्ष में बराबर मत पड़ते हैं तो इस स्थिति में कैसे निर्णय किया जाता है?

(a) पुनः मतदान द्वारा

(b) सिक्का उछालकर

(c) राष्ट्रपति द्वारा अन्तिम निर्णय होता है

(d) लोकसभा अध्यक्ष इस स्थिति में निर्णायक मत देता है

44. लोकसभा का अध्यक्ष सदन में विधेयक या संकल्प पारित होने की प्रक्रिया के दौरान क्या मतदान करता है?

(a) केवल पक्ष में

(b) केवल विपक्ष में

(c) किसी प्रश्न पर पक्ष एवं विपक्ष में समान मतों की स्थिति में निर्णायक मत

(d) उपरोक्त कोई नहीं

45. अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए अध्यक्ष द्वारा कितने सभापतियों की एक नामावली तैयार की जाती है?

(a) 3

(b) 5

(c) 6

(d) 7

46. भारत में लोकसभा अध्यक्ष पद की स्थिति निम्न में से किसके समान है।

(a) इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्षा की तरह

(b) इंग्लैंड के हाउस ऑफ लॉर्डस के अध्यक्ष की तरह

(c) रूस के ड्यूमा के अध्यक्ष की तरह

(d) USA के सीनेट के अध्यक्ष की तरह

Loksabha Speaker लोकसभा अध्यक्ष

47. लोकसभा में विपक्ष के किसी दल के नेता के रूप में मान्यता किसके द्वारा दी जाती है?

(a) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमंत्री

(c) उपराष्ट्रपति

(d) लोकसभा अध्यक्ष

48. राष्ट्रमण्डल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव होता है

(a) लोकसभा अध्यक्षा

(b) लोकसभा अध्यक्ष

(c) सभापति तालिका का वरिष्ठ सदस्य

(d) लोकसभा महासचिव

49. लोकसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज सकता है-

(a) उपाध्यक्ष को

(b) प्रधानमंत्री को

(c) राष्ट्रपति को

(d) संसदीय कार्यमंत्री को

50. निम्नलिखित में से कौन प्रथम जनजातीय लोकसभा अध्यक्ष थे?

(a) जी०वी० मावलंकर

(b) जी० एम० सी० बालयोगी

(c) मनोहर जोशी

(d) पी० ए० संगमा 

51. भारतीय संसद की लोक समिति के अध्यक्ष की कौन मनोनीत करता है ?

(a) लोकसभाध्यक्ष

(b) प्रधानमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) राज्यसभा के सभापति

52. लोकसभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है-

(a) प्रधानमंत्री की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा

(b) यदि लोकसभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे

(c) यदि लोकसभा और प्रधानमंत्री इस प्रकार का निर्णय ले ले

(d) यदि संसद के दोनों सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करे

53. लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है-

(a) राष्ट्रपति द्वारा

(b) प्रधानमंत्री द्वारा

(c) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा 

(d) लोकसभा के सदस्यों द्वारा

54. भारत में किसी विधेयक को धन विधेयक कौन प्रमाणित करता है?

(a) वित्त मंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) लोकसभा का अध्यक्ष

(d) प्रधानमंत्री

55, संविधान का निम्न अनुच्छेद में से कौन एक अबंधित करता है कि मत बराबर होने की दशा में लोकसभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह उसका प्रयोग करेगा?

(a) अनुच्छेद 99

(b) अनुच्छेद 103

(c) अनुच्छेद 100

(d) अनुच्छेद 102 

56. कोई विधेयक धन विधेयक है कि नहीं इसका विनिश्चय अंतिम रूप से कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) लोकसभा अध्यक्ष

(d) वित्त मंत्री

57. लोकसभा का अध्यक्ष-

(a) राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता है लोरम)

(b) प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत किया जाता है के सदस्य

(c) उपराष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किया जाता

(d) इनमें से कोई नहीं

Loksabha Speaker लोकसभा अध्यक्ष

  1. Fundamental Rights मूल अधिकार
  2. Directive Principles नीति-निर्देशक तत्व
  3. Fundamental Duties मूल कर्तव्य
  4. Indian Parliament भारतीय संसद
  5. Indian President भारतीय राष्ट्रपति
  6. Indian Vice-President भारतीय उपराष्ट्रपति
  7. Parliament Rajyasabha संसद राज्यसभा
  8. Parliament Loksabha संसद लोकसभा
  9. Indian Prime-minister भारतीय प्रधानमंत्री
  10. Union Cabinet संघीय मंत्रिपरिषद
  11. Deputy Prime-Minister उप-प्रधानमंत्री
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Deputy Prime-Minister उप-प्रधानमंत्री
Attorney General भारतीय महान्यायवादी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *