03. महाजनपद काल (Mahajanpad Period महाजनपद काल)

  1. Indian Ancient History हड़प्पा / सिंधु सभ्यता
  2. Vaidik Sanskriti वैदिक संस्कृति

01. सुमेलित कीजिए- महाजनपद और आधुनिक क्षेत्र

(A) अवंती – मालवा

(B) कौशल – अवध 

(C) वत्स – इलाहाबाद

(D) मगध – पटना व गया के जिले

नोट : सभी सुमेलित है।

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. मगध की राजधानी कौन सी थी?

(A) पाटलिपुत्र

(B) चंपा

(C) वैशाली 

(D) गिरिवृज/राजगृह

3.  किस शासक द्वारा सर्वप्रथम पाटलिपुत्र का राजधानी के रूप में चयन किया गया?

(A) उदयिन द्वारा

(B) कालाशोक द्वारा

(C) अजातशत्रु द्वारा

(D) कनिष्क द्वारा

4. 16 महाजनपदों की सूची किसमें उपलब्ध है?

(A) अंगुत्तरनिकाय में

(B) महाभारत में 

(C) संयुक्त निकाय में 

(D) छांदोग्य उपनिषद में

5. शासक और उनके वंश को सुमेलित कीजिए-

(A) कालाशोक – शिशुनाग वंश

(B) महापद्मनंद – नंद

(C) बिंदुसार – मौर्य

(D) बिंबिसार – हर्यक वंश

नोट : सभी सुमेलित है।

6. सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया?

(A) 326 ई. पू.

(B) 326 ई.

(C) 323 ई. पू.

(D) 323 ई. 

7. हाइडेस्पस या वितस्ता (आधुनिक नाम झेलम) का युद्ध (326 ई. पू.) किन किन शासकों के बीच हुआ?

(A) सिकंदर एवं आंभी भी के मध्य

(B) सिकंदर एवं पोरस के मध्य

(C) सेल्यूकस एवं चंद्रगुप्त मौर्य के मध्य

(D) चंद्रगुप्त मौर्य एवं घनानंद के मध्य

8. प्राचीन भारत में दूसरा विदेशी आक्रमण एवं पहला यूरोपीय आक्रमण किनके द्वारा किया गया?

(A) ईरानियों द्वारा 

(B) कुषाणों द्वारा 

(C) शकों द्वारा

(D) यूनानियों द्वारा

9. ईरान के हखमनी वंश के किस शासक ने भारतीय भू-भाग को जीतने के बाद उसे फारस साम्राज्य का 20वां प्रांत (क्षत्रपी) बनाया?

(A) सायरस 

(B) जेरेसिस/क्षयार्ष

(C) डेरियस/दरायबाहु-I

(D) डेरियस/दरायबाहु-III

Mahajanpad Period महाजनपद काल

10. प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किनके द्वारा किया गया?

(A) ईरानियों द्वारा 

(B) कुषाणों द्वारा 

(C) शकों द्वारा

(D) यूनानियों द्वारा 

11. नंद वंश का संस्थापक कौन था?

(A) कालाशोक 

(B) महापद्मनंद

(C) घनानंद

(D) नागार्जुन

12. ग्रीक/यूनानी लेखकों द्वारा किसे अग्रमीज / जैन्ड्रमीज  कहा गया?

(A) कालाशोक 

(B) महापद्मनंद

(C) घनानंद

(D) अजातशत्रु

13. उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था?

(A) अवंतिका 

(B) कान्यकुब्ज

(C) तक्षशिला 

(D) धान्यकटक

14. पाली ग्रंथों में गांव के मुखिया को क्या कहा गया है?

(A) ग्रामक 

(B) भोजक / ग्राम भोजक

(C) ग्रामपति 

(D) जैष्ठक

15. महाजनपद और उनकी राजधानियों को सुमेलित कीजिए।

(A) कौशल – श्रावस्ती

(B) गंधार – तक्षशिला 

(C) शूरसेन – मथुरा

(D) वत्स – कौशाम्बी

नोट : सभी सुमेलित है।

16. किस शासक ने गंगा एवं सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना की? 

(A) अशोक

(B) अजातशत्रु

(C) धनानंद

(D) उदयिन

17. 323 ईसा पूर्व में सिकंदर की मृत्यु कहां हुई थी?

(A) मेसिडोनिया में 

(B) फारस में

(C) बेबीलोन में

(D) तक्षशिला में

18. सिकंदर महान एवं पोरस (पुरू) की सेनाओं ने निम्नलिखित में से किस नदी के आमने सामने वाले तटों पर पड़ाव डाला हुआ था?

(A) झेलम के

(B) रावी के

(C) सतलज के

(D) चिनाब के

19. किस प्रकार का मृदभांड (पॉटरी) भारत में द्वितीय नगरीकरण / शहरीकरण के प्रारंभ का प्रतीक माना गया?

(A) गेरू रंग वाले मृदभांड 

(B) चित्रित धूसर मृदभांड

(C) उत्तरी काले पॉलिश कृत बर्तन

(D) काले और लाल बर्तन

20. हर्यक वंश के किस शासक को कुणिक कहा जाता था?

(A) अजातशत्रु 

(B) बिंदुसार

(C) उदयिन

(D) इनमें से कोई नहीं

Mahajanpad Period महाजनपद काल

21. शिशुनाग वंश का वह कौन सा शासक था, जिसके समय में वैशाली में द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया? उसे काकवर्ण के नाम से भी जाना जाता है?

(A) शिशुनाग 

(B) कालाशोक

(C) नंदी वर्धन

(D) इनमें से कोई नहीं

22. नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था?

(A) घनानंद

(B) महापद्मनंद

(C) कालाशोक

(D) इनमें से कोई नहीं

23.  वज्जि संघ के विरुद्ध मगध राज्य के किस शासक ने प्रथम बार रथमूसल (एक ऐसा रथ जिसमें गदा जैसा हथियार जुड़ा था) तथा महाशिलाकंटक (पत्थर फेंकने वाला एक युद्ध यंत्र) नामक गुप्त हथियारों का उपयोग किया गया? 

(A) चंद्रगुप्त मौर्य

(B) कालाशोक

(C) अजातशत्रु

(D) उदयिन

24. पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था? 

(A) कोंबिसिस

(B) जेरसिस (क्षयार्ष)

(C) सायरस

(D) डेरियस

25. मगध के राजा अजातशत्रु का सदैव किस गणराज्य के साथ युद्ध रहा?

(A) किसी के साथ नहीं

(B) वज्जि संघ (वैशाली)

(C) पंचाल 

(D) दोनों के साथ

26. अभीलेखीय साक्ष्य से प्रकट होता है की नंद वंश के आदेश से एक नहर खोदी गई थी-

(A) अंग में 

(B) कलिंग में

(C) मगध में

(D) बंग में 

27. प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस सदी में हुआ था?

(A) दूसरी सदी ईसा पूर्व

(B) छठी सदी ईसा पूर्व 

(C) चौथी सदी ईसा पूर्व

(D) पहली सदी ईसा पूर्व

28. भारत में सिकंदर की सफलता के निम्न कारण थे- 

1. भारत में तब कोई केंद्रीय सत्ता नहीं थी

2. उसकी सेना श्रेष्ठ प्रकार की थी

3. उसे देशद्रोही भारतीय शासकों का सहयोग मिला

4. वह एक अच्छा प्रशासक था

(A) 1 तथा 2 

(B) 2, 3 एवं 4

(C) 1, 2 एवं 3

(D) 1, 2, 3 एवं 4

Mahajanpad Period महाजनपद काल

29. राजा एवं उसके राज्य को सही सुमेलित कीजिए।

(A) अजातशत्रु मगध 

(B) प्रसेनजीत – कोशल

(C) उदयिन – वत्स

(D) प्रद्योत – अवंती

नोट : सभी सुमेलित है।

30. निम्नलिखित में से मगध का कौन सा राजा सिकंदर का समकालीन था?

(A) महापद्मनंद

(B) घनानंद

(C) सुकल्प

(D) चंद्रगुप्त मौर्य

31. सिकंदर के आक्रमण के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में से किस एक का शासन था?

(A) नंद वंश 

(B) कण्व वंश

(C) शुंग वंश

(D) मौर्य वंश

32. मगध साम्राज्य के बारे में कौन सही नहीं है?

(A) एवं महाकाव्य के अनुसार इसकी स्थापना बृहद्रथ ने की थी

(B) महापद्मनंद ने इसे सर्वाधिक विस्तार प्रदान किया तथा सर्वक्षत्रांतक (क्षत्रियों का अंत करने वाला) एवं इकराट की उपाधि धारण की 

(C) गिरिवृज, राजगृह, पाटलिपुत्र एवं वैशाली क्रमशः इसकी चार राजधानियां बनी 

(D) इनमें से कोई नहीं

33. काशी और लिच्छवी का विलय मगध साम्राज्य में किसने किया?

(A) अजातशत्रु 

(B) बिंदुसार

(C) उदयिन

(D) इनमें से कोई नहीं

34. शिशुनाग ने किस राज्य का विलय मगध साम्राज्य में नहीं किया?

(A) काशी 

(B) वत्स

(C) a एवं b दोनों

(D) अवंती

35. किस मगध सम्राट ने अंग का विलय अपने राज्य में कर लिया?

(A) अजातशत्रु 

(B) बिंदुसार

(C) उदयिन 

(D) बिंबिसार

36. किस शासक ने अवंती को जीतकर मगध का हिस्सा बना दिया?

(A) अजातशत्रु 

(B) बिंदुसार

(C) उदयिन

(D) शिशुनाग

37. मगध सम्राट बिंबिसार ने अपने राजवैद्य जीवक को किस राज्य के राजा की चिकित्सा के लिए भेजा था?

(A) अवंती

(B) वैशाली 

(C) कौशल

(D) अंग

38. छठी सदी ईसा पूर्व के दौरान बड़े राज्यों के उदय का मुख्य कारण क्या था?

(A) व्यापार एवं वाणिज्य का उल्लेखनीय विकास 

(B) जनजातीय समाज में अधिक व्यवस्थित जीवन का मार्ग प्रशस्त किया

(C) उत्तर प्रदेश और बिहार में व्यापक पैमाने पर लोहे का उपयोग

(D) इनमें से कोई नहीं

39. निम्न राजाओं पर विचार कीजिए-

1. अजातशत्रु

2. बिंदुसार

3. प्रसेनजीत

इनमें से कौन-कौन बुद्ध के समकालीन थे?

(A) केवल 1

(B) 2 और 3

(C) 1 और 3

(D) 1, 2 और 3

40. भारत में सिक्कों / मुद्रा का प्रचलन कब हुआ? 

(A) अशोक के शासनकाल में

(B) 600 ईसा पूर्व में

(C) कनिष्क के शासन काल में

(D) 300 ईसा पूर्व में

41. छठी शताब्दी ईसा पूर्व का मत्स्य महाजनपद स्थित था-

(A) राजस्थान में

(B) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में

(C) बुंदेलखंड में 

(D) रूहेलखंड में

Mahajanpad Period महाजनपद काल

42. निम्न में से कौन एक बौद्ध ग्रंथ सोलह महाजनपदों का उल्लेख करता है?

(A) दीर्घ निकाय 

(B) खुद्दक निकाय 

(C) मज्जिम निकाय

(D) अंगुत्तरनिकाय

43.  महाजनपद और उनकी राजधानी को सुमेलित कीजिए।

(A) पांचाल – अहिच्छत्र

(B) कौशल – साकेत 

(C) कुरु – इंद्रप्रस्थ

(D) वत्स – कौशांबी

नोट : सभी सुमेलित है।

44. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया? 

(A) मौर्य

(B) लिच्छवी

(C) गुप्त

(D) नंद

45. मगध के किस प्रारंभिक शासक ने राज्यारोहण के लिए अपने पिता की हत्या की एवं इसी कारणवश अपने पुत्र द्वारा मारा गया?

(A) अजातशत्रु 

(B) नागदशक 

(C) बिंबिसार

(D) उदयिन

46. सूची सुमेलित कीजिए।

(A) महामात्र – उच्चकोटि के अधिकारी 

(B) बलीसाधक – किसानों से कर वसूलने वाला अधिकारी 

(C) शोल्किक / शुलकाध्यक्ष – शिल्पी एवं व्यापारियों से शुल्क या चुंगी वसूलने वाला अधिकारी

(D) अष्टकुलक – परामर्शदायी संस्था

नोट : सभी सुमेलित है।

47. गृहपति का अर्थ-

(A) धनी व्यक्ति

(B) धनी व्यापारी

(C) धनी किसान

(D) इनमें से कोई नहीं

48. महाजनपद काल में श्रेणियों के संचालक को क्या कहा जाता था? 

(A) श्रेष्ठिन

(B) जैश्ठक

(C) सेठ 

(D) ग्राम भोजक

49. निम्नलिखित में से कौन सिकंदर के साथ भारत आने वाला इतिहासकार नहीं था?

(A) हेरोडोटस

(B) एनासिक्रिटिस

(C) नियार्कस

(D) एरिस्टोबुलस 

50. डेरियस-I (दरायबाहू) ने 516 B. C. में सिंधु के तटवर्ती भूभाग को जीतकर उसे ईरान का 20वां क्षत्रपी / प्रांत बनाया। उससे कितना राजस्व प्राप्त होता था?

(A) 360 टैलेंट

(B) 370 टैलेंट

(C) 260 टैलेंट

(D) 270 टैलेंट

51. निम्नलिखित में से किसे उग्रसेन (भयानक सेना का स्वामी) कहा जाता था?

(A) शिशुनाग 

(B) बिंबिसार

(C) महापद्मनंद

(D) घनानंद

52. निम्नलिखित में से किसे सेनिया (नियमित और स्थाई सेना) रखने वाला कहा जाता था?

(A) शिशुनाग 

(B) बिंबिसार

(C) महापद्मनंद

(D) अजातशत्रु

53. निम्न में से कौन सा एक सिकंदर के आक्रमण का प्रभाव नहीं था?

(A) उसने भारत को यूनान की रियासत बनाया

(B) इस आक्रमण ने भारत और यूनान के बीच प्रत्यक्ष संपर्क स्थापित करवाया 

(C) इस आक्रमण ने पश्चिमोत्तर भारत में यूनानीयों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया 

(D) सिकंदर अनेक उपनिवेशों की स्थापना के लिए उत्तरदाई था

Mahajanpad Period महाजनपद काल

54. निम्नलिखित में से किस राज्य में गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था नहीं थी?

(A) मगध

(B) कुशीनगर के मल्ल 

(C) वैशाली के लिच्छवी 

(D) कपिलवस्तु के शाक्य

55. निम्नलिखित में से कौन-कौन से भारत पर ईरानी आक्रमण के प्रभाव के रूप में माना जाता है? 

1. खरोष्ठी लिपि का प्रचार 

2. अभिलेख उत्कीर्ण करने की कला का प्रचार 

3. ईरानियों की क्षत्रप प्रणाली का प्रचार 

4. घंटा आकार के गुंबज की कला का प्रचार 

5. स्त्री अंग रक्षकों की नियुक्ति

(A) 1, 2, 3, 4

(B) 1, 2, 3, 5

(C) 1, 3, 4, 5

(D) 1, 2, 3, 4, 5

56. निम्नलिखित में से कौन सा एक, ईसा पूर्व छठी सदी के प्रारंभ में भारत का सर्वाधिक शक्तिशाली नगर राज्य था?

(A) मगध

(B) काशी 

(C) कंबोज

(D) गांधार

Mahajanpad Period महाजनपद काल

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  4. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  5. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  6. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  7. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  8. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  9. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  10. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Vaidik Sanskriti वैदिक संस्कृति
Religious Movement धार्मिक आंदोलन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *