33. मानचित्र पर अंकित रेखाएं (Map Lines मानचित्र रेखाएं)

1. मानचित्र पर बनायी गई वे रेखाएँ जो समुद्र से बराबर ऊँचाई वाले स्थानों को मिलाते हैं, क्या कहलाती है?

(a) आइसोबार 

(b) आइसोथर्म

(c) आइसोटोप 

(d) कन्टूर

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. मानचित्र पर समान मात्रा में वर्षा वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं को क्या कहा जाता है?

(a) समताप रेखा 

(b) समदाब रेखा 

(c) समलवण रेखा 

(d) समवर्षा रेखा

3. सामान जनसंख्या घनत्व वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखाएँ है—

(a) आइसोप्रैक्ट 

(b) आइसोडोपेन 

(c) आइसोटैक 

(d) आइसोपाइक्निक

4. महासागरीय एवं सागरीय भागों में लवणता की समान मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा निम्न में से किस नाम से जानी जाती है?

(a) आइसोबाथ 

(b) आइसोहेल 

(c) आइसोसैलाइन

(d) आइसोहैलाइन

5. समान मेघाच्छन्नता को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?

(a) आइसोनिफ 

(b) आइसोनेफ 

(c) आइसोराइम 

(d) आइसोफेन

6. समान चुम्बकीय झुकाव वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?

(a) आइसोबाथ 

(b) आइसोब्राण्ट 

(c) आइसोगोनल 

(d) आइसोक्रोन

7. एक ही तापमान वाले स्थानों को जोड़ने वाले काल्पनिक रेखाएँ कहलाती हैं-

(a) आइसोबार 

(b) आइसोहाइट 

(c) आइसो हैलाइन 

(d) आइसोथर्म

8. समदाब रेखाएँ निम्नलिखित में से किसको प्रदर्शित करती है?

(a) समान आर्द्रता क्षेत्र

(b) समान तापमान

(c) समान वर्षा

(d) समान वायुमण्डलीय दबाव

Map Lines मानचित्र रेखाएं

9. आइसोहेल (Isohel) रेखाओं द्वारा क्या प्रदर्शित किया जाता है?

(a) समान वर्षा 

(b) समान ऊँचाई 

(c) समान धूप 

(d) समान हिमपात

10. एक ही समय, में कम्पन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं की श्रृंखला कहलाती है-

(a) कोसीस्मल लाइन्स

(b) आइसोसीस्मल लाइन्स

(c) होमोसीस्मल लाइन्स

(d) सीस्मोलाइन्स

11. एकसमान समय पर तूफान आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?

(a) आइसोसीस्मल 

(b) आइसोब्राण्ट 

(c) आइसोकाइम 

(d) आइसोक्लाइन

12, समुद्र के अन्दर समान गहराई वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा कहलाती है—

(a) आइसोबार 

(b) आइसोथर्म 

(c) आइसोबाथ 

(d) आइसोक्रोन

Map Lines मानचित्र रेखाएं

13. सूर्यातप के समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?

(a) आइसोहेल 

(b) आइसोक्रोन 

(c) आइसोनिफ 

(d) आइसोहाइप

14. समान हिमपात वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखाएँ क्या कहलाती है ?

(a) आइसोनेफ

(b) आइसोनिफ 

(c) आइसोहाइट 

(d) आइसोब्राण्ट

15. किसी प्रदेश में समान भाषा वाले स्थानों को वर्गीकृत करने वाली सीमा रेखा क्या कहलाती है?

(a) आइसोपाइक्निक 

(b) आइसोडाइन 

(c) आइसोफाइट 

(d) आइसोग्लॉस

16. भूकम्पीय तीव्रता की समानता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?

(a) आइसोगोनल

(b) होमोसिस्मल

(C) आइसोसिस्मल

(d) आइसोकायनेटिक

Map Lines मानचित्र रेखाएं

17. भूकम्प एक ही समय पर आने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?

(a) आइसोसिस्मल 

(b) होमोसिस्मल 

(c) आइसोब्राण्ट 

(d) आइसोगोनल

18. महासागरों व सागरों की लवणीयता को मानचित्र पर प्रदर्शित करने वाली रेखाएँ क्या कहलाती है?

(a) आइसोथर्म 

(b) आइसोबार 

(c) आइसोहेलाइन 

(d) आइसोहाइट

19. आइसोबाथ रेखाएँ प्रदर्शित करती है-

(a) समान वर्षा वाले क्षेत्र

(b) समान बादल वाले क्षेत्र

(c) समान वायुदाब वाले क्षेत्र

(d) समुद्र तल के समान गहराई वाले क्षेत्र

20. समोच्च रेखाएँ कैसे स्थानों को मिलाते हुए खींची जाती हैं?

(a) सम तापमान वाले

(b) माध्य समुद्र तल से सम ऊँचाई वाले

(c) सम वर्षा वाले

(d) सम वायुदाब वाले 

Map Lines मानचित्र रेखाएं

21. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज घटक के समान मान वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं को क्या कहते हैं ?

(a) अनतिक रेखाएँ

(b) समनमन रेखाएँ

(c) समदिकपाती रेखाएँ

(d) समबल रेखाएँ

Map Lines मानचित्र रेखाएं

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  4. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  5. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  6. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  7. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  8. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  9. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  10. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
World Famous Delta डेल्टा
Landlocked Countries स्थलरूध्र देश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *